मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण का पहला कूपन सहयोग
- आदिवासी प्रार्थना सभा का अरगड्डा में मिलन समारोह
- अरगड्डा चपरी मोड़ में दशवा दिन भी भूख हड़ताल पर रहे साहनी
- गोला बीडीओ ने किया पुरबडीह पंचायत का किया निरीक्षण
- रोटरी दामोदर वैली का 40वा कार्यक्रम संपन्न
- रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने सौंपा एसपी को ज्ञापन
- व्यापार हिंदुओं की रीढ़ की हड्डी है - सिसोदिया
- कोरोना टीकाकरण अभियान को सफल बनाने हेतु उपायुक्त ने की प्रेस वार्ता
- सहयोग राशि कूपन का पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा का पाठ किया
गोला खबर
- किसान उत्थान समिति के संयोजक बने : बिनू
- राजभवन घेराव को लेकर रवाना होने से पुर्व विधायक व अन्य
चितरपुर खबर
- मालाशिली पर्वत में हुई गंगा देवी की पूजा अर्चना
- चंद्रप्रकाश ने कुंदरू कला में नवनिर्मित बगलामुखी मंदिर का उद्घाटन
बरकाकाना खबर
- हर्ष के परिजनों ने किया सीआईडी जांच की मांग
- टेम्पो किराया बढ़ोतरी का इंकलाबी नौजवान सभा ने किया बिरोध
खबरे विस्तार से
भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण का पहला कूपन सहयोग
रामगढ़। रामगढ़ के वाल्मीकि समाज के लोगों के पांव पखार कर उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया और इसके बाद भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण का पहला कूपन देकर उनसे सहयोग राशि ली गई। कार्यक्रम से पूर्व शुक्रवार को सुबह में थाना चौक स्थित बजरंगबली के मंदिर में सभी कूपनो की पूजा की गई। इसके बाद छावनी परिषद के पीछे कि कॉलोनी में रह रहे वाल्मीकि समाज के पास जाकर सबसे पहला कूपन वहां मौजूद बाल्मीकि राम, राम जी राम, छोटेलाल राम , कोका राम और दिलीप राम के पांव धोने के बाद उन्हें अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। वहां मौजूद लोगों ने इस अभियान में अपना तन मन धन देने की बात कही। कहां की भगवान राम उनके आत्मा में बसते हैं इसलिए उनकी ओर से जितना भी सहयोग हो सके करेंगे। इसके बाद उनसे सहयोग राशि लिया गया। और रामगढ़ शहर में धन संग्रह अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान मौके पर एकल अभियान के राष्ट्रीय संरक्षक ज्ञान ब्रह्म पाठक, आरएसएस के जिला संघ चालक शत्रुघ्न प्रसाद, जिला सहकारी वाह सुमित कुमार, छोटू वर्मा, सतीश सिंह, सत्यजीत चौधरी, धर्मेंद्र साव भोपाली, पप्पू यादव, संतोष सिंह, मनोज सिंह, राजेश ठाकुर, ब्रजेश पाठक, विग्नेश दुबे, आनंद पांडे, यश वर्मा, विक्की बाबा सहित कई लोगों ने इस अभियान में अपनी भूमिका निभाई।
====================================
आदिवासी प्रार्थना सभा का अरगड्डा में
मिलन समारोह
रामगढ़। आदिवासी प्रार्थना सभा के तत्वावधान में
शुक्रवार को अरगड्डा झोपड़ी में मिलन समारोह
शह वनभोज का आयोजन किया गया। मिलन
समारोह में प्रार्थना सभा की मजबूती पर चर्चा की गयी। इसके अलावा जल जंगल जमीन की
रक्षा करने, समाज
को जागरूक करने, नशा
मुक्त समाज का निर्माण करने का संकल्प लिया। मौके पर दीपक उरांव, राजू करमाली,
रथु उरांव, बेचन
सहित कई उपस्थित थे।
====================================
अरगड्डा चपरी मोड़ में दशवा दिन भी भूख
हड़ताल पर रहे साहनी
रामगढ। मज़दूरों की न्यूनतम मजदूरी व प्रदूषण की
समस्या को लेकर अरगड्डा चपरी मौड में समाजसेवी अभय साहनी लगातार 10 दिन से भूख हड़ताल
पर है। हड़ताल के दशवे दिन गुरुवार को रामगढ़ श्रम अधीक्षक दिगंबर महतो जांच के लिए
अरगड्डा पहूंचे। श्रम अधीक्षक ने भूख हड़ताल में बैठे अभय साहनी उनकी मांगों को
लेकर बात की। मौके पर मज़दूरों ने अपनी मांगों को श्रम अधीक्षक के सामने रखा और कहा कि हम सभी मज़दूर फैक्ट्री में
वर्षो से कार्य कर रहे है। लेकिन नियुन्तम मज़दूरी नही मिलती है। फैक्ट्री के
प्रदूषण से सभी ग्रामीण परेशान है। मजदूरों एवं ग्रामीणों की बात सुनने के बाद
श्रम अधीक्षक ने कहा कि फैक्ट्री प्रबंधन एवं उच्च अधिकारियों से आपकी समस्याओं को
अवगत करूंगा। आपकी समस्याओं का उच्च अधिकारियों से विचार विमर्श कर बहुत जल्द ही
समस्या का समाधान कराने का कोशिश करूंगा। मौके पर रिकी पासवान, सीखी पासवान, सूरज कुमार आदि दर्जनों उपस्थित थे।
====================================
गोला बीडीओ ने किया पुरबडीह पंचायत का
किया निरीक्षण
रामगढ़। शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय
कुमार रजक ने गोला प्रखंड स्थित पूरबडीह पंचायत का दौरा किया। दौरे के दौरान रजक
ने पूरबडीह पंचायत में चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत नव निर्मित
मकानों का निरीक्षण कर महीने के अंतिम तक भवन निर्माण पूर्ण करने का निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने जल मीनार एवं सरकार द्वारा चलाये जा रहे अन्य योजनाओं का जायजा
लिया साथ ही ग्रामीणों को जल मीनार के आसपास साफ सफाई रखने का भी निर्देश दिए। वही
पंचायत भवन का औचक निरीक्षण किया गया। जहाँ पंचायत भवन बन्द पाया गया। पुरबडीह के
पंचायत सेवक राजेंद्र प्रसाद मेहता व जनसेवक उपेन्द्र कुमार को काम में लापरवाही
देखे जाने पर बीडीओ ने शोकॉज कर दिया है। उक्त मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय
कुमार रजक सहित अन्य लोग मौजूद थे।
====================================
रोटरी दामोदर वैली का 40वा कार्यक्रम संपन्न
रामगढ़। शुक्रवार को द टेंपल ऑफ वारियस में
आयोजित भव्य कार्यक्रम में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के जिलापाल आधिकारिक दौरे पर
रामगढ़ पहुंचने पर रोटरी दामोदर वैली के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। जिसमें कार्यक्रम
का उद्घाटन राजन गंडोत्रा वं धर्मपत्नी अंजू गंडोत्रा के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित
कर किया गया। इस दौरान राजन गंडोत्रा वं अंजू गंडोत्रा ने गरीब महिलाओं एवं
पुरुषों के बीच कंबल का वितरण किया। मौके पर अमित साहू ने बताया कि पिछले छः माह
के दौरान किए गए कार्यों का विवरण प्रोजेक्टर के माध्यम से राजन गंडोत्रा एवं सभी
सदस्यों को दिखाया गया था। जिसमे कार्यक्रम में रामगढ़ के कई समाजसेवियों को समाज
में अग्रणी से सेवा करने हेतु सम्मानित सभी अतिथियों को पगड़ी बनाकर अंग वस्त्र
देकर पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोटरी दामोदर
वैली के सचिव रामप्रवेश गुप्ता, उपाध्यक्ष विकास जैन, कोषाध्यक्ष निलेश गुप्ता,
पूर्व अध्यक्ष नीरज चौधरी, सुभाष जैन, आनंद सर्राफ, अर्चना महतो, गोपाल कुमार,
इनकमिंग प्रेसिडेंट देवांशु शाहा, समाजसेवी राजेश कुमार, नेगी शशि पांडे, पुष्पा
पांडे, पंकज बरनवाल, विनोद जयसवाल, जितेंद्र पटेल, चंपा सिंह, प्रियंका देवी,
रिंकी देवी, राहुल पांडे, समेत महिला पुरुष समेत सैकड़ों मौजूद थे।
====================================
रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज
ने सौंपा एसपी को ज्ञापन
रामगढ़। रामगढ़ शहर के बीचो-बीच सुभाष चौक के
समीप यातायात पुलिस के द्वारा रोजाना किए जा रहे हेलमेट व दो पहिया वाहनों की जांच
को बंद करने को लेकर रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष
विमल बुधिया के नेतृत्व में रामगढ़ के एसपी प्रभात कुमार को ज्ञापन सौंपा। जिसमे ज्ञापन
में चेंबर के द्वारा आग्रह किया है, कि शहर के बीचोबीच सुभाष चौक यातायात पुलिस के
द्वारा रोजाना किए जा रहे हेलमेट चेकिंक को बंद करके शहर में बाहर जाने वाले जगहों
पर चेकिंग लगाएं। बाजार के बीच में हेलमेट व दोपहिया वाहनों की चेकिंग करने से
व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सबसे बड़ी बात यह है, की हेलमेट
पहने हुए ग्राहक दुकान के अंदर चले आते हैं। हेलमेट पहने रहने से उनकी पहचान नहीं
हो पाती है। इसका फायदा उठाकर अपराधी कभी भी किसी आपराधिक घटना को अंजाम दे सकते
हैं। इस दौरान एसपी से यह भी मांग की गई है, कि रांची रोड रेलवे ब्रिज एवं
बिजोलिया रेलवे ब्रिज पर लगातार लगने वाले जाम से लोगों को छुटकारा मिल सके। इसके
लिए उक्त स्थानों पर भी यातायात पुलिस के जवानों को भी तैनात किया जाए। ज्ञापन
देने में चेंबर अध्यक्ष विमल बुधिया, पंकज
तिवारी, प्रदीप सिंह, अनूप, बाबू साहब, चेंबर के यातायात के उप समिति के प्रभारी
महावीर अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य मुरारी लाल अग्रवाल, वं पदाधिकारी मौजूद थे।
====================================
व्यापार हिंदुओं की रीढ़ की हड्डी है -
सिसोदिया
रामगढ़। विधानसभा के सिरका में आज पुरोबी किराना
स्टोर का उद्घाटन हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक सिसोदिया पूजा
अर्चना करने के बाद फीता काट कर के किया।
मौके पर हिंदू समाज पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। मौके पर दीपक
सिसोदिया ने कहा कि व्यापार हिंदुओं का रीड की हड्डी है। और जिस तरह से वर्तमान
में हिंदुओं का व्यापार में इस तरह से कमी आई है। यह अच्छी संकेत नहीं है। इसलिए हर
हिंदू खुद में मजबूत बने और व्यापार क्षेत्र में अपना मजबूती प्रदान करें। मौके पर
उपस्थित जितेंद्र मिश्रा, संदीप साहू, रणधीर सिंह ,सोनू गुप्ता, राम आशीष प्रजापति
आदि उपस्थित थे।
====================================
कोरोना टीकाकरण अभियान को सफल बनाने हेतु उपायुक्त ने की प्रेस वार्ता
रामगढ़। उपायुक्त, रामगढ़ की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को प्रेस वार्ता का आयोजन
किया गया। इस दौरान उपायुक्त संदीप सिंह ने मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए
बताया कि कोरोना टीकाकरण 16
जनवरी 2021 से
पूरे देश में शुरू किया जा रहा है। मौके
पर सिंह ने बताया कि टीकाकरण के लिए रामगढ़ जिले में दो पॉइंट चिन्हित किए गए हैं
जिनमें एक सदर अस्पताल रामगढ़ तथा दूसरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांडू है। उन्होंने
बताया कि पहले दिन दोनों चिन्हित स्थानों पर 100
लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।इस दौरान उपायुक्त ने कहा की कोरोना
टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी तरह से एक
ऑनलाइन प्रक्रिया है जिसमें पहला कोविड ऍफ़ जो कि एक मोबाइल ऐप है तथा दूसरा कोविड
पोर्टल
है तथा इन्हीं के माध्यम से कोरोना टीकाकरण की
प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी। इस उपायुक्त सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि
कोरोना वैक्सीन भारत सरकार द्वारा सभी चरणों को पूरा करने के बाद आम जनों को दिया
जा रहा है। किसी भी तरह की गलत सूचना या अफवाह से बचें। यदि किसी तरह की आशंका हो
तो वह सदर अस्पताल में आकर सही जानकारी ले सकते हैं। तथा यह भी अपील की कि सोशल
मीडिया या अन्य माध्यमों से किसी भी तरह के भ्रांति या अफवाह ना फैलाएं या उसे
बढ़ावा ना दें। उक्त मौके पर सिविल सर्जन रामगढ़,
नीलम चौधरी, डीपीएम
देवेंद्र श्रीवास्तव, जिला
जनसंपर्क पदाधिकारी रामगढ़, रजनी
रेजिना इंदवार, जिला
जनसंपर्क कार्यालय से नितीश कुमार पासवान तथा मजहरूल हक के साथ सभी मीडिया के
प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
====================================
सहयोग राशि कूपन का पूजा अर्चना कर
हनुमान चालीसा का पाठ किया
रामगढ़। शहर के थाना चौक पर स्थित महावीर मंदिर
में रामभक्तों ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास समिति के लोग सहयोग राशि
कूपन को बजरंग बली के चरणों में रख विधिवत पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा का पाठ
किया। इस दौरान छोटू वर्मा ने बताया कि किसी भी शुभ काम को शुरू करने से पहले
भगवान से उसकी आज्ञा आज्ञा ली जाती है। इसी क्रम में यह पूजा अर्चना की गई। मौजूद
लोगों ने बताया कि इस कार्यक्रम के बाद समिति द्वारा घोषित टोली द्वारा शहर के
विभिन्न क्षेत्रों में अयोध्या में बन रहे भगवान राम के भव्य मंदिर हेतु
सहयोग लेने का कार्य शुरू करेगी। बताया गया कि ये कार्यक्रम आज से 27 फरवरी तक
पूरे देश में चलेगा। मौके पर दीपक मिश्रा ने कहा कि इस शुभ अवसर का इंतजार रामगढ़
सहित पूरा देश कर रहा था । यह घड़ी लोगों के लिए बहुत ही अहम है। और समाज के बीच जाकर सिर्फ धन संग्रह नहीं बल्कि जन संग्रह भी करना है।
सत्यजीत चौधरी ने कहा कि कोई घर छूटे नहीं
कोई हिन्दू टूटे नही का एकमात्र मंत्र ही इस कार्यक्रम का स्तम्भ है। इसी के लिए
हम हर घर और व्यक्ति तक पहुंच कर उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए चुने गए हैं।
जिससे पूरा देश और देश की जनता राममंदिर के निर्माण से खुद को जुड़ा महसूस करे।मौके
पर नगर संयोजक छोटू वर्मा,दीपक
मिश्रा, सहसंयोजक सत्यजीत चौधरी, धर्मेंद्र साव भोपाली, पप्पू यादव,संतोष
सिंह,मनोज सिंह,राजेश ठाकुर, ब्रजेश
पाठक, विग्नेश दुबे,पीआनंद पांडेय,
यस वर्मा, विक्की
बाबा इत्यादि दर्जनों लोग मौजूद थे।
====================================
किसान उत्थान समिति के संयोजक बने
: बिनू
गोला।
झारखंड किसान उत्थान समिति की गोला में बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता
अहसानुल हक वं संचालन संतोष कुशवाहा ने किया। जिसमें सर्व समिति से झारखंड किसान
उत्थान समिति का जिला संयोजक बिनू कुमार
महतो युवा टाइगर को बनाया गया। यहां मुख्य रूप से उत्तम कुमार कुशवाहा शामिल थे। झारखंड उत्थान बताया गया कि समिति का उद्देश्य है किसानों को कैसे प्रगति की ओर ले जाया जाए, जिससे
किसान स्वावलंबी बने। बिनू कुमार महतो युवा टाइगर ने कहा कि दायित्वों को पूरी
ईमानदारी व निष्ठा पुर्वक तन मन धन से निभाने का काम करूंगा। साथ ही किसानों को सम्मान करते हुए शिक्षा की
ओर अग्रसर किया जाएगा। जिससे किसान का बेटा डॉ इंजीनियर बन सके, सिर्फ
खेती करने से किसानों का उत्थान नहीं हो सकता है।
किसानों को दूसरे कार्यों में भी काम करना पड़ेगा जिससे किसान आगे
बढ़-चढ़कर अपना नाम उज्जवल कर सकते हैं। उत्थान समिति खेती-बाड़ी के साथ शिक्षा
व खेलकूद पर भी काम कर रही है। उत्थान
समिति का उद्देश्य सबका साथ सबका विकास है। मौके पर संतोष कुशवाहा, संदीप
कुशवाहा, लखन कुशवाहा, अमर
लाल महतो, सुलेंद्र कुमार महतो, दिलीप कुमार, ग्रीस
महतो, अजय महतो, घनश्याम
महतो, महेंद्र महतो, रचिया
महतो, प्रदीप महतो, कारु
मुंडा इत्यादि बैठक में शामिल थे।
====================================
राजभवन घेराव को लेकर रवाना होने से
पुर्व विधायक व अन्य
गोला। डीवीसी चौक से सैकड़ो लोगों के साथ किसान
अधिकार दिवस राजभवन घेराव के लिए
कार्यकर्ताओं के संग रांची के लिए
रवाना हुई स्थानीय विधायक ममता देवी, विधायक प्रतिनिधि अमित महतो, कमलेश कुमार,
प्रखंड अध्यक्ष राम विनय महतो, अंदु महतो, भोला दांगी, अनिल मुंडा, मुरली, मुकेश
महतो, अरुण दिवान, गौरी शंकर, मनिक पटेल,
डब्लू, लखेश्वर महतो, अमर उपाध्याय, हेमंत चौधरी, पवन महतो, मुरली शक्ति मुंडा,
मनोज करमाली, राजू महतो, हीरालाल महतो, दिगम्बर जेके अग्रवाल, प्रदीप महतो, अनिल
मुंडा, रोहित, शैल देवी, अनीता देवी, अमित कुमार, मेहताब, छोटन, विकाश आदि हज़ारों
के संख्या में उपस्थित थे।
====================================
मालाशिली पर्वत में हुई गंगा देवी की
पूजा अर्चना
चितरपुर। रामगढ़ विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी सह
समाज सेवी सुनीता चौधरी शुक्रवार को होन्हे गाँव स्थित मालाशिली पहाड़ पहुंच कर
गंगा देवी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की अमन और खुशहाली की कामना की। इस दौरान
उन्होंने कहा कि कोविड19 के कारण मेला नही लगा। लेकिन लोगो की आस्था इस पर्व से आज
भी जुड़ा है। इस क्षेत्र के समुचित विकास के लिए जन सामान्य के साथ हमेशा रिश्ता
बना रहे। विशिष्ट अतिथि जीप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने कहा कि पूर्व मंत्री
चन्द्रप्रकाश चौधरी के प्रयास से इस क्षेत्र का कायाकल्प होगा। जिसका डीपीआर बन
चुका है। हमारा प्रयास होगा, कि इस क्षेत्र को पर्यटन के क्षेत्र में अलग पहचान
मिलेगी। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का जोरदार स्वागत
किया। मौके पर आजसू दुलमी प्रखण्ड अध्यक्ष बलराम महतो, आयोजन समिति के बिजय महतो, मन्शु महतो, कमल
महतो, छोटेलाल महतो, विक्की वर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
====================================
चंद्रप्रकाश ने कुंदरू कला में
नवनिर्मित बगलामुखी मंदिर का उद्घाटन
चितरपुर। रामगढ़ प्रखंड के कुंदरू कला पंचायत
अंतर्गत दामोदर नदी के तट पर नवनिर्मित बगलामुखी मंदिर का उद्घाटन गिरिडीह सांसद
चंद्र प्रकाश चौधरी व धर्मपत्नी सुनीता चौधरी ने किया। इस दौरान सांसद ने कहा कि
दामोदर नदी से सटे प्रकृति के द्वारा दी गई अनुपम उपहार नदी के किनारे मंदिर
निर्माण होने से हजारों धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं के लिए एक आस्था का केंद्र है।
नदी के किनारे होने के वजह से हर रोज श्रद्धालु मां बगलामुखी भगवती की पूजा अर्चना
कर सकते हैं। एक आस्था का केंद्र है और धर्म के प्रति लोग जागरूक होंगे। इस दौरान झारखंड
सरकार के पूर्व पुलिस महानिदेशक डॉ डीके पांडे ने बगलामुखी मंदिर पहुंचे जहां पर
नवनिर्मित मंदिर उद्घाटन समारोह में शामिल हुए और मंदिर का दर्शन कर पूजा अर्चना
किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह आस्था का केंद्र है। और मां भगवती के मंदिर में
ग्रामीणों का साथ और जन सहयोग से ही इस मंदिर क्षेत्र का विकास संभव हो पाएगा तथा
इसे पर्यटक स्थल के रूप में बेहतरीन तरीके से विकसित किया जा सकता है। इस मौके पर
मुखिया शीला देवी, मुखिया कलावती देवी, धनेश्वर महतो, मुखिया प्रतिनिधि किशुन राम
मुंडा, पन्ना लाल महतो, संदीप कुमार, जगदीश
महतो, लाल किशुन महतो, प्रियंका देवी, अनोखी देवी, उमाकांत महतो, शैलेंद्र महतो,
प्रदीप नायक, विजय केसरी, दीपक नायक, सहित ग्रामीण मौजूद थे।
====================================
हर्ष के परिजनों ने किया सीआईडी जांच
की मांग
बरकाकाना। 25 दिन पूर्व हुए 10 वर्षीय हर्ष के
मृत्यु की घटना से पुलिस प्रशासन के कारवाई से असंतुष्ट हर्ष के पिता जितेंद्र
करमाली ने प्रेस बयान जारी कर कहा है। कि मेरे पुत्र हर्ष करमाली की हत्या कर घर
के बगल वाले कुएं
में लाश मिली थी। हत्या की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी पुलिस के चंगुल से बाहर
है। मेरे पुत्र की हत्या की जांच सही ढंग से करने में रुचि नहीं ले रहे हैं। इसलिए
सीआईडी जाँच की मांग करता हूँ। जिससे मेरे पुत्र की हत्या की घटना में शामिल लोगों
की पहचान हो सके। एव कड़ी से कड़ी सजा मिल सके। बताते चलें कि 25 दिन पूर्व हर्ष का
शव घर के ही समीप कुँवा से बरामद हुआ था। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा पोचरा
ओवरब्रिज के समीप रामगढ़ भुरकुंडा मुख्य मार्ग को लगभग छह घंटे जाम कर दिया गया था। रामगढ़ पुलिस
अधीक्षक प्रभात कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवारों से मिलकर कहा था। कि पुलिस द्वारा अगर
जांच में संतुष्ट नहीं पाये जातें हैं तो हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए सीआईडी जांच कराई जाएगी। 25 दिन बीत
जाने के बाद भी पुलिस कोई सुराग नहीं खोज पाई है। वही पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने में
आनाकानी कर रही है ।वहीं परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है। कि मेरे पुत्र की
जांच में प्रशासन द्वारा कोताही बरती जा रही है। पुलिस अधीक्षक के बुलावे पर
पहुंचे परिजनों से पुलिस अधीक्षक का नही मिलना परिजनों को उनके प्रति शंका जाहिर
करता है।
====================================
टेम्पो किराया बढ़ोतरी का इंकलाबी
नौजवान सभा ने किया बिरोध
बरकाकाना। रामगढ़ टैक्सी मेन्स यूनियन रामगढ़ के
द्वारा रामगढ़ से बरकाकाना, घुटुवा
के टेम्पो किराया में बढ़ोतरी का इंकलाबी नौजवान सभा ने किया बिरोध।इंकलाबी नौजवान सभा रामगढ़ के जिला अध्यक्ष पवन कुमार
यादव ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि रामगढ़ जिले में की गई टेम्पो किराया वृद्धि का
इंकलाबी नौजवान सभा कड़ी निंदा करती है।बरकाकाना से रामगढ़ का किराया पहले से ही
ज्यादा है,तत्काल
प्रभाव से किराया में बढ़ोतरी आम यात्रियों पर शोषण करने जैसा है।उन्होंने कहा कि
कोरोना काल से जूझते आम लोग अभी स्थिर भी नहीं हुए हैं और रामगढ़ टेक्सी मेंस यूनियन द्वारा किराया में बढ़ोतरी आम लोगों
पर बोझ डालने का काम कर रहा है। इंकलाबी नौजवान सभा मांग करती है कि पहले से
निर्धारित भाड़ा मूल यथावत रखा जाए क्योंकि पहले से ही भाड़ा मूल्य वृद्धि किया
गया था,अन्यथा
इंकलाबी नौजवान सभा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
No comments:
Post a Comment