मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- रामभक्तों को शास्त्री नगर के निवासियों ने फूल माला पहनाकर किया स्वागत
- भाकपा माले लिबरेशन से जुड़े लोगो ने किया श्रद्धांजलि अर्पित
- आजसू छात्र संघ का धरना 19 जनवरी को
- ऑल इंडिया एससी,एसटी व ओबीसी के बैठक में कमेटी का गठन
- झामुमों प्रखंड अध्यक्ष ने कंबलों का किया वितरण
- रोटरी का मूल उद्देश्य ही समाज सेवा है। जिला पाल राजन गंडोत्रा
- प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया सरगडीह पंचायत का दौरा
- बाबूलाल मरांडी के 22 जनवरी रामगढ़ आगमन को लेकर बैठक
- वेक्सीन टीकाकरण का शुभारम्भ
- विनोब भावे विश्वविद्यालय में 25 फीसदी शुल्क हुई माफ
- रामगढ़ पहुंचे डीजीपी पुलिस अधिकारियों के संग की बैठक
- रामगढ़ जिले में कोरोना टीकाकरण का उपायुक्त ने किया शुभारंभ
- साध संगत कर निशान साहिब की अगुवाई में निकला प्रभात फेरी
गोला खबर
- भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय में किया धरना प्रदर्शन
- बीडीओ ने किया संचालित योजनाओं का निरिक्षण
बरकाकाना खबर
- शिशु ज्ञान निकेतन विद्यालय में स्कूली बच्चों के बीच कपड़ो का वितरण
खबरे विस्तार से
रामभक्तों को शास्त्री नगर के
निवासियों ने फूल माला पहनाकर किया स्वागत
रामगढ़। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि
संग्रह के लिए निकले रामभक्तों को शास्त्री नगर के निवासियों ने लोगों को फूल माला
पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज महसूस हुआ कि आराध्य श्रीराम जी
टेंट से निकल कर अपने घर में विराजित होंगे। जिसमे एक भव्य मंदिर के रूप में
दुनियां भर में प्रसिद्ध होगा। इस दौरान रामभक्तो
को स्वागत करते हुए एक वृद्ध महिला ने कहा कि हमने तो आशा ही छोड़ दी थी। कि हमारे
जीते जी हम राममंदिर को बनते हुए कभी देख पाएंगे। की नही वो तो धन्य है। की इन
रामभक्तो की लगन और सुप्रीमकोर्ट का निर्णय जो आज श्रीराम जी का मंदिर बनाने का मार्ग
प्रशस्त करते हुए एक भव्य मंदिर का निर्माण की शुरुआत कर चुके हैं। वहीं
अपने स्वेक्षा से राम मंदिर के लिए निधि समर्पित करते हुए एक गृहणी ने रामभक्तो को
माला पहनाते हुए कहा कि खुशनसीब हैं। जो आज आप हमारे घर आकर हमें ये सम्मान और
पुण्य का भागी बनने का मौका दिया। मौके पर निधि संग्रह टोली में अभिनव कुमार, शंकर
झा, सुमन सिंह, अजय
कुमार राम, भोला बेदिया, बबलू
रजक, रामप्रसाद मुखर्जी, सुजीत
रजक, विक्क सहानी इत्यादि मौजूद थे।
======================================
भाकपा माले लिबरेशन से जुड़े लोगो ने किया
श्रद्धांजलि अर्पित
रामगढ़। कामरेड महेंद्र सिंह कि 16वीं शहादत दिवस पर
भाकपा माले लिबरेशन से जुड़े सैकड़ों लोगों ने लक्ष्मण बेदिया के नेतृत्व में
मिलकर एक संकल्प सभा आयोजित किया। जिसमे क्रांतिवीर को क्रांतिकारी सलाम पेश करते
हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। साथ ही दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे
किसान आंदोलन में शहीद हुए सभी किसानों को भी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते
हुए सुभाष चौक तक पैदल मार्च कर किसान आंदोलन के समर्थन में नारेबाजी किया गया। इस
दौरान संबोधित करते हुए बबलू सिंह ने
अन्नदाताओं के इस एतिहासिक आंदोलन को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की मूल भावना से
प्रेरित एक जनांदोलन बताया की महेंद्र सिंह जिन संघर्षों को अपने खून से सींचते
हुए आम अवाम के हक अधिकार के लिए शहीद हो गए परन्तु उनके सामाजिक जन सरोकार के
मुद्दों और संसदीय राजनीति में दिए योगदान आज भी आंदोलनकारियों के लिए
प्रेरणास्रोत है। मौके पर चंद्रिका राम, राजू
विश्वकर्मा, लाल कुमार बेदिया, इस्तिफाक
खान, लाल मोहन मुंडा, फूलचंद
बेदिया, करमचंद उरांव, लालदेव
करमाली, निर्मल पटेल, निकू
सरदार, कपील यादव, राजकुमार
सिंह, कामेश्वर महतो, चेतलाल
बेदिया, अनोद बेदिया, खिलेसर
बेदिया, चमरू बेदिया, धनेसर
बेदिया, लाला बेदिया, रशीद
अंसारी, तन्नू राम, रतन
बेदिया, दिलीप राम, शांति
देवी, कमला देवी, शकुंतला
देवी, अनीता देवी, पारो
देवी, सविता देवी, राधिका
देवी, निलम देवी सहित दर्जनों महिलाओं मौजूद रही।
======================================
आजसू छात्र संघ का धरना 19 जनवरी को
रामगढ़। झारखंड राज्य में वर्तमान समय में हो
रहे दुष्कर्म, हत्या जैसी अपराधिक घटनाओं से आक्रोशित
आजसू छात्र संघ ने झारखंड सरकार की विफलता के विरुद्ध आगामी 19 जनवरी को रामगढ़ अनुमंडल परिसर के
समीप एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करेगी। उक्त जानकारी विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो
ने आजसू पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। पत्रकार
वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राजेश कुमार महतो ने कहा कि सरकार के
कार्यकाल में शासन नहीं शोषण चल रहा है। कानून व्यवस्था चरमरा गई है। नित दिन
दुष्कर्म, हत्या जैसी अपराधिक घटनाओं से मानवता
शर्मसार हो रही है। बीते दिनों पतरातु डैम से मेडिकल छात्रा की संदेहास्पद अवस्था
में शव बरामदगी, ओरमांझी निर्भया कांड की ह्दय विदारक
घटना सरकार की नाकामियों की पोल खोलती है। आजसू छात्र संघ आगामी 19 जनवरी को सरकार
के विरुद्ध रामगढ़ अनुमंडल कार्यालय के समीप एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करेगी।
पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से वि भा वि वरीय उपाध्यक्ष देवा महतो,उपाध्यक्ष
मनोज कुमार ,प्रवक्ता उमेश कुमार ,अमित
कुमार दास ,इंदरजीत राम ,छोटेलाल
महतो ,पंकज कुमार ,अजय
आस्था, बीरा कुमार,मंटु
महतो आदि लोग उपस्थित थे।
======================================
ऑल इंडिया एससी,एसटी
व ओबीसी के बैठक में कमेटी का गठन
रामगढ़। अरगड़ा महाप्रबंधक कार्यालय स्थित स्टाफ
क्लब में शनिवार को ऑल इंडिया एससी ,एसटी
व ओबीसी की बैठक हुई । इसकी अध्यक्षता माथुर राम व संचालन बंशी बेदिया ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष कुंजलाल प्रजापति मौजूद थे। बैठक में
संगठन की मजबूती पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से जीएम युनिट
शाखा का कमेटी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष देव कुमार बेदिया, उपाध्यक्ष
पंकज आईन, संदीप कुमार, सचिव
सुनील बेदिया, सहसचिव विनय राम, कोषाघ्यक्ष
रेखा राम व संगठन सचिव माना राम मांझी को बनाया गया।
======================================
झामुमों प्रखंड अध्यक्ष ने कंबलों का
किया वितरण
रामगढ़। झारखंङ मुक्ति मोर्चा रामगढ़ प्रखंड
समिति के तत्वाधान में शनिवार को सिरका प्रखंड पार्टी कार्यालय में झामुमो प्रखंड
अध्यक्ष कुंवर महतों ने गरीब ,असहाय
,व जरूरतमंदो के बीच 1O1 कंबलों का वितरण किया। साथ ही उन्होने कहा कि
इधर दो तीन दिन से लगातार बढ़ते ठंढ के कारण गरीब तवके के लोगों को कंबल दिया गया
है। मौके पर मोहमद लहवर, रूस्तम
खान, रंजीत चौहान, विनोद गुप्ता, सुरेश
करमाली, त्रिवेणी
प्रजापति, इरफान, सुनील कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
======================================
रोटरी का मूल उद्देश्य ही समाज सेवा है। जिला पाल राजन गंडोत्रा
रामगढ़। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के जिलापाल राजन गंडोत्रा अधिकारिक दौरे पर रामगढ़
पहुंचे जहां रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़ के कार्यों का जायजा लिया। साथ ही क्लब के सदस्यों
से जिले में किए जा रहे जन सेवा के कार्यों और कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी
ली। तत्पश्चात राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य/ उच्च विद्यालय मनुआ स्थित खुशी विद्यालय
ले गया जहां शिक्षक शिक्षिकाओं संग विद्यालय के बच्चों ने आए हुए अतिथियों का
स्वागत दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान विद्यालय में रोटरी क्लब रामगढ़ के
द्वारा प्रदान किए हुए हैंड वॉश यूनिट का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजन गंडोत्रा वं धर्मपत्नी
अंजू गंडोत्रा ने किया। इस दौरान बच्चों के बीच अनेकों समान जिलापाल एवं उपस्थित
रोटेरियनो के द्वारा छात्र छात्राओं को बीच बांटा गया। वही क्लब के अध्यक्ष
रोटेरियन विजय कुमार ने रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़ के भावी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए
जिला पाल को बताया कि हमारा क्लब लगातार सालों भर अस्पताल, सहेली सेंटर,खुशी
विद्यालय के साथ-साथ अनेकों समाज सेवा के कार्य चला रह है। रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़
दिन प्रतिदिन अपने प्रयास से जिले में एक नया आयाम स्थापित कर रहा है। खासकर
शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस दौरान अंजू गंडोत्रा ने
अध्यक्ष रो० विजय कुमार को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल
बनाने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र गुप्ता, उप प्रधानाध्यापक किशोरी
साहू, शिक्षक अजीत कुमार,संदीप कुमार, राजकुमार, मुकेश कुमार शिक्षिका अनिता कुमारी, सुनीता कुमारी, शबनम आरा, रूबी
कुमारी मुकेश अग्रवाल, विवेक
अग्रवाल, सुरेश
बागड़िया,
प्रदीप सिंह, कमलेश्वर
सिंह, नीलांजन दत्ता, राजेश कुमार, संजीव
सिंह संजू, आलोक
रतन चौधरी, सुरेश
बौंदिया, अमरेश
गणक, कांता सोबती, रेनू सिंह,
निर्मला नाग, मदन
महेश्वरी,
बबलू सैनी, सीमा कुमारी, इब्राहिम अंसारी, पीहू कुमारी, पलक कुमारी, सहित सैकड़ों
छात्र-छात्राएं मौजूद रही।
======================================
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया सरगडीह
पंचायत का दौरा
रामगढ़। प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार रजक
ने गोला प्रखंड स्थित सरगडीह पंचायत अंतर्गत हो रहे विकास कार्यो का निरीक्षण
किया। इस दौरान उन्होंने 14वें वित्त आयोग एवं मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों का
जायजा लिया। तथा कई महत्वपूर्ण निर्देश दे दिए। साथ ही उन्होंने एसबीएम, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, अंबेडकर आवास योजना एवं रजिस्टर 7 अदि का
निरीक्षण किया। तथा इन कार्यों में आ रहे समस्या एवं त्रुटियों के निराकरण करने के
निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार रजक व अन्य
उपस्थित थे।
======================================
बाबूलाल मरांडी के 22 जनवरी रामगढ़
आगमन को लेकर बैठक
रामगढ़। झारखंड प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री व भाजपा के
विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के 22 जनवरी रामगढ़ आगमन को लेकर बैठक हथमारा
स्थित भाजपा जिला कार्यालय में शनिवार को जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रवीण मेहता
की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान प्रवीण मेहता ने कहा कि बाबूलाल मरांडी रामगढ़
अनुसूचित जाति मोर्चा रामगढ़ जिला सम्मेलन , भारतीय
जनता पार्टी रामगढ़ जिला कार्यसमिति के विशेष बैठक में भाग लेने के साथ साथ
प्रबुद्ध जनों के साथ संवाद करने का कार्यक्रम भी
सुनिश्चित है। इस निमित्त आज की बैठक में भाजपा के पदाधिकारियों के बीच कार्यक्रम
के कई बिन्दुओं पर चर्चा किया गया। चर्चा में कार्यकर्ताओं के बीच कार्य विभाजन कर
प्रभारी एवं सहभारी के दायित्व का बंटवारा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से जिला
उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी, बलराम
महतो, अखिलेश प्रसाद , सरिता ठाकुर,महामंत्री
खिरोधर साहु, रंजन
फौजी, जिला मंत्री राजू कुशवाहा, दिलीप सिंह, रमेश
वर्मा, किरण देवी, स्नेहलता चौधरी,
जिला कोषाध्यक्ष दीनदयाल कुमार, सोशल
मीडिया के जिला संयोजक संतोष शर्मा , आईटी
सेल के जिला संयोजक प्रवीण कुमार सोनु उपस्थित थे।
======================================
वेक्सीन टीकाकरण का शुभारम्भ
रामगढ़। विश्व की सबसे बड़ी टीकाकरण का शुभारम्भ
आज झारखंड सहित देश के कई राज्यो में किया गया। रामगढ़ जिले के सदर अस्पताल में महिलाशक्ति
ने आगे आकर दिखाया दम। जिले के सफाई कर्मी लख्मी देवी नामक महिला ने आगे आकर लगाया
पहला वेक्सीन। जिसके बाद रामगढ जिला में टीकाकरण की शुरुआत हुई, प्रथम चरण में सदर अस्पताल सहित मांडु के
स्वाथ्य केंद्र में टीकाकरण की शुरुवात की गई। वायरस के खात्मे को लेकर पूरे देश
में टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी से हो गई है। जिसमें रामगढ जिले में भी
कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई। वही टीकाकरण अभियान को लेकर रामगढ़ सिविल
सर्जन नीलम चौधरी ने बताया कि इस टीकाकरण अभियान के शुरुवात में लोग सेन्टर में
पहुँच कर खुशी खुशी टिका लगवा रहे है।
======================================
विनोब भावे विश्वविद्यालय में 25 फीसदी
शुल्क हुई माफ
रामगढ़। कोरोना महामारी के दौरान जारी देशव्यापी
लॉकडाउन की अवधि के दौरान गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व समाजसेवी सुनीता
चौधरी के निर्देशानुसार आजसू छात्र संघ ने विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो के
नेतृत्व में विनोबा भावे विश्वविद्यालय अंगीभूत शुल्क माफी की मांग राज्यपाल, मुख्यमंत्री,
शिक्षा मंत्री , विनोबा
भावे विश्वविद्यालय कुलपति व जिला उपायुक्त से प्रमुखता से की थी। वर्तमान में
विनोबा भावे विश्वविद्यालय कुलपति के आदेशानुसार विश्वविद्यालय अंगीभूत सभी
महाविद्यालयों में स्वपोषित पाठ्यक्रम में 25 फीसद शुल्क माफी का प्रावधान किया
गया है। इस दौरान आजसू छात्र संघ के इस
छात्र हित प्रयास के सफल होने से हर्षित आजसू छात्र संघ पदाधिकारियों व छात्रों ने
रामगढ़ सुभाष चौक जमकर आतिशबाजी की मिठाई बांटी ,रंग
गुलाल लगा खुशीयां मनाते हुए । इस अवसर पर विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो ने कहा
कि कोरोना काल में लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। जीविका पर सकंट के बादल मंडरा
रहे थे। ऐसे में अभिभावक छात्र, छात्राओं
के शैक्षणिक शुल्क वहन में असमर्थ थे। इस दौरान शुल्क माफी से छात्रों व अभिभावकों
में हर्ष है। उन्होंने शुल्क माफी को लेकर कुलपति महोदय का आभार व्यक्त किया। इस
अवसर पर विभावि वरीय उपाध्यक्ष देवा महतो, उपाध्यक्ष
मनोज कुमार, सचिव
अमित कुमार, रामगढ़
कॉलेज अध्यक्ष रोहित सोनी, नीतीश
निराला, सूरज
सोनी, कैलाश शर्मा,अमरदीप कुमार,
लालकेश्वर महतो,आकाश
यादव,अनिल पटेल, छोटेलाल महतो,
अमरजीत राम,अजय
आस्था, आदि उपस्थित थे।
======================================
रामगढ़ पहुंचे डीजीपी पुलिस अधिकारियों
के संग की बैठक
रामगढ। डीजीपी एमबी राव शनिवार को रामगढ़
पहुंचे। रामगढ़ पहुंचने पर एसपी कार्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनका स्वागत
किया गया। डीआईजी एवी होमकर, रामगढ़
एसपी, हजारीबाग एसपी के साथ गहन मंथन करते
हुए हाल के दिनों में हुई कई घटनाओं पर विस्तार से चर्चा किया। डीजीपी एम बी राव
पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि मेडिकल की छात्रा पतरातू डैम में मिली शाव
पर भी गहन मंथन किया गया। और अपराधियों तक पहुंचने के लिए रणनीति बनाई गई। पत्रकारों
से वार्ता करते हुए डीजीपी ने कहा कि जल्दी मेडिकल छात्रा की हत्यारों तक पुलिस
पहुंच जाएगी और हत्यारों को खोजने में कामयाब रहेगी। साथी और अपराधिक घटनाओं
ट्रांसपोरटीग, रंगदारी
अपराधिक गुंडागर्दी के मामले में लगाम
लगाने के लिए रामगढ एवं हजारीबाग एसपी को दिशा निर्देश दिए। राज्य में शांति
व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस हमेशा तत्पर रहेगी। इस अवसर पर डीआईजी एवी होमकर ,रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ,हजारीबाग एस कार्तिकेय पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
======================================
रामगढ़ जिले में कोरोना टीकाकरण का
उपायुक्त ने किया शुभारंभ
रामगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीकाकरण
अभियान शुरू करने के उपरांत शनिवार को रामगढ़ जिले के सदर अस्पताल से उपायुक्त संदीप
सिंह द्वारा टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान सबसे पूर्व सिविल सर्जन
कार्यालय रामगढ़ में कार्यरत सफाई कर्मी को कोरोना का टीका लगाया गया। टीकाकरण का
शुभारंभ करते हुए उपायुक्त ने टीकाकरण स्थल पर कार्यरत चिकित्सकों, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों आदि से पूरी
प्रक्रिया के विस्तार से जानकारी लेते हुए कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। मौके
पर प्रेस प्रतिनिधियों से बात करते हुए उपायुक्त ने कहा कि पहले दिन टीकाकरण हेतु
दो स्थलों सदर अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र माण्डु का चयन किया गया है
एवं जिन लोगों को कोरोना का टीका दिया जाना है उनकी सुची स्वाथ्य विभाग रामगढ़
द्वारा तैयार कर ली गई है। टीकाकरण का कार्य ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जा
रहा है एवं जिले में कोरोना का सबसे पहले टीका सिविल सर्जन कार्यालय रामगढ़ में
कार्यरत एक सफाई कर्मी को लगाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले के सभी
केंद्रों पर टीकाकरण हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई
है। टीकाकरण अभियान के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामगढ़ डॉ ठाकुर
मृत्युंजय कुमार सिंह, प्रभारी
चिकित्सा पदाधिकारी मांडू डॉ अशोक राम सहित कई चिकित्सकों ने भी कोरोना वैक्सीन का
पहला डोज लिया। इस दौरान उन्होंने सभी से कोरोना वैक्सीन को लेकर किसी भी अफवाह से
बचने एवं जागरूक रहने की अपील की।मौके पर टीकाकरण के शुभारंभ के दौरान उप विकास
आयुक्त, अपर
समाहर्ता, अनुमंडल
पदाधिकारी विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, चिकित्सक सहित अन्य उपस्थित थे।
======================================
साध संगत कर निशान साहिब की अगुवाई में
निकला प्रभात फेरी
रामगढ़। शनिवार को कड़ाके की ठंड व धुंध के
बावजूद साध संगत कर गुरुद्वारा श्रीगुरु
सिंह सभा में निशान साहिब की अगुवाई में प्रभात फेरी को लेकर किला
मंदिर चट्टी बाजार चौक होते हुए गुरुद्वारा साहिब पहुंची। जहां अरदास उपरांत महाप्रबंधक
कमेटी की ओर से चाय नाश्ते का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से प्रधान
रविंद्र सिंह गांधी, महासचिव जगदीश सिंह सोनी, इंद्रपाल सिंह सोनी, सुरजीत सिंह
छाबड़ा, हरजीत सिंह छाबड़ा, राजू जैसल, त्रिलोचन सिंह, जसोल दलजीत सिंह छाबड़ा,
रविंद्र सिंह सोनू, जसप्रीत कौर जौली, रोभी छाबड़ा, निक्की छाबड़ा, लवली छाबड़ा,
जसबीर कौर छाबड़ा, चरणजीत कौर जौली अदि अन्य मौजूद रहे।
======================================
भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने प्रखंड
कार्यालय में किया धरना प्रदर्शन
गोला।
भाकपा माले प्रखंड कमेटी के द्वारा शंकर मुंडा, तेजपाल
महतो, जीतू बेदिया, रंजीत
बेदिया, सुरेश मुंडा, अकेली
देवी, के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय परिसर में किया
धरना प्रदर्शन। इससे पूर्व किसानों ने
कामरेड महेंद्र सिंह की सोलवीं शहादत दिवस के अवसर पर एक रैली निकाल प्रखंड
मुख्यालय पहुंचे। जहां सर्वप्रथम कामरेड महेंद्र सिंह के चित्र पर माल्यार्पण
किया। साथ ही एक मिनट का मौन धारण कर सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रखंड़
मुख्यालय के समक्ष धरना प्रर्दशन के माध्यम से भाकपा-माले के प्रतिनिधि मंडल के
द्वारा 13 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। धरना से पूर्व गोला डभातू हरिमंदिर से एक
रैली निकाली गई। जो एक किलोमीटर मेन रोड में जुलूस करते हुए नारे लगा रहे थे। कि
तीनों कृषि काले कानून को वापस लो,अडाणी
अंबानी का कंपनी राज मुर्दाबाद, अडानी अंबानी से यारी और किसानों से
गद्दारी नहीं चलेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवकी नंदन बेदिया मौजूद थे।
कार्यक्रम को अकली देवी, सरस्वती देवी, रामकुमार
प्रजापति, जीतू बेतिया, रंजीत
बेदिया, सुरेश मंडा, शंकर
मुंडा एवं तेजपाल महतो ने संबोधन करते हुए अधिकारियों से कहा कि जो मांग पत्र दिया जा रहा है। उसे तत्काल
गंभीरता पूर्वक हल करें। अन्यथा हमारी पार्टी भाकपा माले आंदोलन करने के लिए बाध्य
होगी। धरना प्रदर्शन में भूषण मुंडा, रामकिशोर मुंडा, पाचा
मुंडा, जगन मुंडा जगन मुंडा, ठाकुर
मुंडा, झुमलाल मुंडा, हरिलाल
मुंडा, कर्मु मुंडा, तुलसी
मुंडा विनोद मुंडा, छोटेलाल मुंडा, संजय
मुंडा आदि मौजूद रहे।
======================================
बीडीओ ने किया संचालित योजनाओं का
निरिक्षण
गोला। प्रखंड क्षेत्र के सरगड़ीह पंचयात में
संचालित विभिन्न योजनाओं का निरिक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार रजक ने
किया। पंचायत में चल रहे 14 वें वित्त आयोग, मनरेगा, प्रधानमंत्री
आवास योजना, अम्बेडकर आवास समेत कई योजनाओं का
निरिक्षण कर रजिस्टर का भी जांच किया। इस दौरान उन्होने कहा कि लाभूक सभी योजनाओं
को ससमय पुरा करने का काम करें। इसके संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी कार्य को
गुणवत्तापूर्ण व तेजी करने को लेकर सहयोग करने की बात कही।
======================================
शिशु ज्ञान निकेतन विद्यालय में स्कूली
बच्चों के बीच कपड़ो का वितरण
बरकाकाना। रोटरी सामुदायिक संगठन बरकाकाना वं
रोटरी रामगढ़ सेंट्रल के संयुक्त तत्वावधान में नया घुटुवा के शिशु ज्ञान निकेतन
विद्यालय में स्कूली बच्चों के बीच कपड़ो का वितरण आयोजित की गई। जिसमे मुख्य अतिथि
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के जिलापाल राजन गंडोत्रा मौजूद रहे। जिसका संचालन आरसीसी संस्थापक अध्यक्ष सुनील कुमार ने
किया। इस दौरान आरसीसी सदस्यों के द्वारा जिलापाल का स्वागत किया। कार्यक्रम में
उपस्थित स्कूली बच्चों ने स्वच्छता अभियान के दौरान साबुन से हाथ धोने के तरीकों
को प्रस्तुत किया जिसे रोटरी पदाधिकारियों ने खूब सराहा किया। इस दौरान आरसीसी
अध्यक्ष विश्वजीत साह ने पिछले छः महीने में किये गए कार्यो का विवरण प्रस्तुत
किया। जिसमें कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान किये गए सामुदायिक किचन में सहयोग
को जिलापाल ने काफी सराहना की। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन
में कहा आरसीसी रोटरी का बुनियादी स्तंभ है जो सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में
जरूरतमंद की मदद करता है। मौके पर रोटरी रामगढ़ सेंट्रल के अध्यक्ष विवेक अजमेरा, डॉ
अनूप कुमार, रोटेरियन मुकेश अग्रवाल, विवेक
अग्रवाल, उमेश अग्रवाल,वार्ड
पार्षद प्रदीप शर्मा, आरसीसी सचिव दिनेश यादव, मनोज
कुमार, सुमीत सिंह,हरीश
बेदिया, सुरेंद्र पांडेय अदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment