#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (19 जनवरी 2021) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Tuesday, January 19, 2021

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (19 जनवरी 2021)

 


मुख्य खबरे

रामगढ़ खबर

  • दुलमी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में हुआ कैंप का आयोजन
  • समाहरणालय सभागार में हुई परीक्षा से संबंधित बैठक
  • छात्राओं व महिलाओं पर अत्याचार कदापि बर्दाश्त नहीं करेगी : आजसू छात्र संघ 
  • जिला परिवहन पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक
  • बदहाल स्वास्थ्य वयवस्था को लेकर आंदोलन होगा : पंकज महतो
  • नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक

गोला खबर

  • सडक़ हादसे में घायल की ईलाज के दौरान मौतएक गंभीर
  • खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है : रामविनय महतो

चितरपुर खबर

  • अपहरण किए गए सात वर्षीय ओम कुमार को चंगुल से छूड़ा

दुलमी खबर

  • ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा से आत्मविश्वास बढ़ाता सुधीर मंगलेश

अरगड्डा खबर

  • अरगड्डा बिरसा लाल चौक में भारी पुलिस बल की तैनाती

खबरे विस्तार से

 

दुलमी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में हुआ कैंप का आयोजन

रामगढ़। मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत दुलमी प्रखंड अंतर्गत सोसो, पोटमदगा एवं सिकनी में मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी सामाजिक सुरक्षा शाखा रजनी रेजिना इंदवार, प्रखंड विकास पदाधिकारी दुलमी विजय मिश्रा एवं अंचल अधिकारी दुलमी किरण सोरेंग के द्वारा लोगों को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान उनके द्वारा प्रखंड के अलग-अलग क्षेत्रों से आये 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों द्वारा मुख्यमंत्री राज्य बृद्धा अवस्था पेंशन योजना का लाभ लेने के उद्देश्य से दिए गए आवेदनो को प्राप्त किया गया। जिसमे वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति जिनके पास किसी भी तरह का राशन कार्ड हो अथवा बीपीएल धारी हो वे आधार कार्ड की छाया प्रति, बैंक खाता पासबुक की छायाप्रति, राशन कार्ड अथवा बीपीएल कार्ड की छाया प्रति एवं घोषणा पत्र के साथ नजदीकी अंचल अथवा प्रखंड कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं।

=========================================

समाहरणालय सभागार में हुई परीक्षा से संबंधित बैठक

रामगढ़। मंगलवार को जिला समाहरणालय सभागार में विधायक बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र अंबा प्रसाद एवं उपायुक्त संदीप सिंह द्वारा वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा से संबंधित बैठक की गई। बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक सुशील कुमार द्वारा विधायक एवं उपायुक्त को बताया गया कि वर्ष 2020 में वार्षिक मैट्रिक परीक्षा हेतु कुल 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।  जिनमें 13019 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। वही इंटरमीडिएट परीक्षा हेतु 22 केंद्र बनाए गए थे। जिनमें 8805 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। इस वर्ष कोरोना काल को देखते हुए सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुसार वर्ष 2021 में वार्षिक मैट्रिक परीक्षा के लिए 62 केंद्रों का निर्माण किया जाना है। जिनमें 12441 बच्चे परीक्षा में भाग लेंगे एवं इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के लिए 62 केंद्र बनाए जाने हैं जिनमें 12655 बच्चे परीक्षा में भाग लेंगे। इस दौरान विधायक एवं उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं परीक्षा समिति के सदस्यों के साथ विद्यार्थियों को सुविधा अनुसार कम दूरी पर परीक्षा केंद्र उपलब्ध हो इसके संबंध में गहन चर्चा करते हुए कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, विधायक प्रतिनिधि मांडू, परीक्षा समिति के सदस्यों सहित अन्य उपस्थित थे।

=========================================

छात्राओं व महिलाओं पर अत्याचार कदापि बर्दाश्त नहीं करेगी : आजसू छात्र संघ 

रामगढ़। वर्तमान समय में घट रहे दुष्कर्म,हिंसा,और अपराध के विरुद्ध आजसू छात्र संघ द्वारा विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो के नेतृत्व में मंगलवार को रामगढ़ अनुमंडल कार्यालय परिसर के समीप सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया गया। जिसकी संचालन विभावि उपाध्यक्ष अनुराग भारद्वाज ने किया। इस दौरान राजेश कुमार महतो ने कहा कि वर्तमान सरकार के हाथ से कानून व्यवस्था निकल चुकी है। अपराधी इंसान इंसानियत भूल हैवानियत पर आमादा है। बीते दिनों मेडिकल छात्रा की हुई संदेहास्पद मौत, ओरमांझी निर्भया कांड सरकार की विफलताओं की पोल खोलती है। आजसू छात्र संघ आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के निर्देशन में सदैव छात्रहित और जनहित में आंदोलनरत है। आजसू छात्र संघ छात्राओं व महिलाओं पर अत्याचार कदापि बर्दाश्त नहीं करेगी। इस दौरान आजसू छात्र संघ ने महिला विशेष सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा राज्यपाल को आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा। मौके पर महेश्वर साहू,  महेन्द्र मोदी, अर्चना महतो, सुशीला देवी, ममता सोनी, अनुपमा सिंह, ममता कुमारी, सिमरन कुमारी,सीमा कुमारी, देवा महतो, सुबीन तिवारी, ,मनोज कुमार, उमेश कुमार, अमित कुमार, नीतीश निराला, रोहित सोनी, करण कुमार महतो, खेमलाल महतो, बालदेव कुमार, रविन्द्र कुमार, विशु रजवार, प्रशांत तिवारी, कुंदन कुमार, जुगल महतो, संजय कुमार,रवि कुमार, राहुल सिंह, संतोष कुमार,प्रियांशु नायक,अरुण कुमार,सुरज पोद्दार, प्रवीण कुमार, सुमंत चौधरी,टेकलाल महतो, आदित्य कुमार,बबलू कुमार, रंजीत कुमार,आदि आजसू छात्र संघ के सदस्य मौजूद रहे।

=========================================

जिला परिवहन पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक

रामगढ़। मंगलवार को जिला परिवहन पदाधिकारी सौरभ प्रसाद की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में जिले के विभिन्न पेट्रोल पंप एवं वाहन शोरूम के प्रतिनिधियों के साथ 32 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत बैठक की गई। बैठक के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी ने सभी प्रतिनिधियों को बताया कि इस वर्ष 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक मनाया जा रहा है जिसका थीम सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा रखा गया है। इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी ने सभी पेट्रोल पंप प्रतिनिधियों से बिना हेलमेट एवं मास्क लगाएं पेट्रोल पंप पर आए किसी भी व्यक्ति को पेट्रोल ना देने एवं पेट्रोल पंप पर सड़क सुरक्षा से संबंधित पोस्टर बैनर आदि के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की। बैठक के दौरान सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी बिजनेस एनालिस्ट सड़क सुरक्षा उज्जवल कुमार, मनीष कुमार तकनीकी विशेषज्ञ, विभिन्न पेट्रोल पंप वाहन शोरूम के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।

=========================================

बदहाल स्वास्थ्य वयवस्था को लेकर आंदोलन होगा : पंकज महतो

रामगढ़। मंगलवार को पतरातू प्रखंड के सुदरवर्ती प्रभावित एत्यातू में जाकर किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय संयोजक पंकज महतो ने नरेश बेदिया की पत्नी स्वर्गीय अनीता देवी के श्राद्ध कर्म में आटा चावल अन्य खाद्य सामग्री सहयोग दिया। इस दौरान पंकज महतो ने कहा की बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा बदहाल है, नरेश बेदिया की पत्नी स्वर्गीय सुनीता देवी इलाज के अभाव में काल के गाल समा गई क्षेत्र के विधायक अंबा प्रसाद इसकी सुध भी लेना उचित नहीं समझती आने वाले दिन में  बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर जोरदार आंदोलन किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग सिर्फ खानापूर्ति करने में लगा हुआ है। मौके पर कोलेश्वर कुशवाहा गजानंद मुंडा ,बबलू साहू ,तपेश बेदिया सुभाष बेदिया दीपक बेदिया, दिनेश करमाली ,गौतम करमाली ,रवि बेदिया , गुरदीप बेदिया,सुनीता देवी, संदीप बेदिया रुपेश करमाली ,अर्जुन बेदिया,सुशीला देवी सविता कुमारी ,रीता देवी ,संगीता देवी सरिता देवी, कौशल्या देवी आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

=========================================

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक

रामगढ़। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला जनसंपर्क कार्यालय रामगढ़ द्वारा विभिन्न माध्यमों का उपयोग करते हुए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान मंगलवार को रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखण्ड अन्तर्गत बुधबाजार चीफहाउस एवं लबगा, चितरपुर प्रखण्ड अन्तर्गत कोयहरा,बड़कीपोना, माण्डू प्रखण्ड अन्तर्गत कुजू बारूघुटू, गोला प्रखण्ड अन्तर्गत चोकाद, कोराम्बे, रामगढ़ प्रखण्ड अन्तर्गत दोहाकातु, दुलमी प्रखण्ड अन्तर्गत सोसो में जिले के विभिन्न कला दलों के द्वारा लोगों को कोरोना से बचाव के उपायों, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, झारखंड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना, धान अधिप्राप्ति हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया, तंबाकू नियंत्रण एवं तंबाकू के इस्तेमाल से स्वास्थ्य संबंधित दुष्परिणामों आदि के प्रति जागरूक किया गया।

=========================================

सडक़ हादसे में घायल की ईलाज के दौरान मौतएक गंभीर

गोला। कुम्हारदगा हुल्लू मार्ग में बीती रात हुई एक सड़क दुर्घटना में ग्राम बीसा निवासी 27 वर्षीय गुलाब महतो पिता नेमधर महतो की मौत हो गई। साथ ही ग्राम हुल्लू निवासी आसाराम महतो गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना के संबंध में बताया जाता है कि आसाराम महतो और गुलाब महतो दोनों बाइक में सवार होकर अपने गांव जा रहे थे। इस दौरान सड़क पर पडा पत्थर से टकराकर गिर गया। इस दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवक गुलाब महतो और आसाराम महतो गंभीर रूप से घायल हो गए । घायल आसाराम महतो और गुलाब महतो का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में प्राथमिक उपचार के बाद उचित इलाज के लिए रिम्स रांची भेज दिया गया। रांची जाने के दौरान युवक गुलाब महतो की मौत हो गई। घायल आसाराम महतो का इलाज कराया जा रहा है। 

=========================================

खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है : रामविनय महतो

गोला। प्रखंड क्षेत्र के बेटुलकला में चल रहे चैंपियन प्रीमीयर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के दुसरा मैच मंगलवार को कुस्टेगाढ़ा  बनाम भूचुंगडिह के बीच खेला गया। इस दौरान खेल मे पहले बल्लेबाजी करते हुए भूचुंगडिह के टीम ने 115 रन बनाया। जवाबी पारी खेलने उतरी विपक्षी टीम बे बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर में 70 रन बना कर सिमट गई। इस तरह भुचंगडीह  की टीम मैच में विजेता बनी। इससे पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद  कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राम विनय महतो व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड युवा उपाध्यक्ष मेहता मुरली ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि  का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत कमिटी की ओर से किया गया।  अतिथियों ने कहा की युवाओं को पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी रुचि लेनी चाहिए, क्योंकि खेल से शारीरिक और मानसिक बौद्धिक विकास में प्रगति होती है। सम्मानित अतिथि के रूप में राजेश महथा, सुकर महतो एवं कमेटी के सदस्य तबरेज आलम  कौशर राजा तारकेश्वर महतो तसव्वर हुसैन हदीस गुलाम मखदूम जियारत  सरजू महतो, शक्ल महतो , हुसैन मोहित आलम, कमर तमिल रजाउल्लाह,दीपक जावेद  शक्ति उमर आदि सभी खिलाड़ी गण उपस्थित थे।

=========================================

अपहरण किए गए सात वर्षीय ओम कुमार को चंगुल से छूड़ा

चितरपुर। चतरा जिले के टंडवा स्थित तेलियाडीह से 18 जनवरी 2021को सुबह नौ बजे अपहरण किए गए सात वर्षीय ओम कुमार पिता हुलास साव को रजरप्पा पुलिस ने घटना के 12 घंटे बाद ना सिर्फ अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूड़ा लिया, बल्कि बच्चे को भी सकुशल बरामद करने में सफलता अर्जित किया है। बच्चे को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाने के बाद इसकी जानकारी टंडवा पुलिस के साथ परिजनों को दे दिया गया है  बच्चा बरामदगी के बाद उसे रजरप्पा थाना में रखा गया है। रजरप्पा थाना के सहायक अवर निरीक्षक अजीत कुमार सिंह ने बताया कि उनका अपहरण उस समय कर लिया गया था जब वह सुबह अपने घर से स्कूल के लिए जा रहा था। कक्षा तीसरी का छात्र है। अपहरणकर्ताओं ने अपहरण के बाद उसे रजरप्पा मंदिर ले आया। घटना की जानकारी उनके पिता ने टंडवा थाने को दी  इसके बाद जिले के एसपी ने टेक्निकल सेल के सहयोग से अपहरणकर्ता का लोकेशन रजरप्पा मंदिर पाया। इसकी सूचना मिलने के बाद रात 8:00 बजे के करीब रजरप्पा के अवर निरीक्षक रघुनाथ सिंह और सहायक अवर निरीक्षक अजीत कुमार सिंह रजरप्पा मंदिर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने यहां एक घंटे के अंदर बच्चे के साथ अपहरणकर्ता हेमराज साव को धर दबोचा। पुलिस ने जब कढ़ाई बरती तो हेमराज ने अपना जुर्म कबूल किया। इससे पूर्व, अपहरणकर्ता ने उनके पिता से फिरौती के रूप में आठ लाख रुपए की मांग किया था। पिता हेमराज  ओम के पिता  खुलासा के पड़ोसी हैं। पुलिस के अनुसार ओम के पिता टंडवा के व्यवसायी हैं।  वहां उनका मोबाइल का दुकान है। ओम की बरामदगी की सूचना के बाद उनके पिता और परिजन रजरप्पा थाना पहुंच गए है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

=========================================

ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा से आत्मविश्वास बढ़ाता सुधीर मंगलेश

दुलमी। दुलमी प्रखंड के कुल्ही पंचायत  के उरबा स्कूल परिसर में ओलंपियाड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली राजकीय प्रथामिक विद्यालय उरबा चार छात्रों को मंगलवार को सम्मानित किया गया। इस परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन करने वाले इन चारो छात्राओं को कांग्रेस नेता सुधीर मंगलेश ने प्रश्स्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर कोमल कुमारी, लीलावती कुमारी व लक्ष्मण कुमार, अमर कुमार सामान पाकर बेहद प्रसंन्न दिखी। वहीं कांग्रेस नेता सुधीर मंगलेश ने कहा कि प्रतिवर्ष ओलंपियाड का आयोजन बच्चों में प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर आत्मविश्वास बढ़ाता है। और स्कूली विद्यार्थियों के मन से परीक्षा के तनाव को कम करता है। प्रतियोगिता परीक्षा के पैर्टन पर आयोजित ओलंपियाड बच्चों के भविष्य संवारने में बेहद कारगार पहल है। 2019 के ओलंपियाड में दुलमी प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के कई विद्यार्थी परीक्षा में सम्मलित हुये थे। मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक छकन महतो, शिक्षक महेंद्र महतो, तपेश्वर भोक्ता, मुकेश कुमार, रुकेश कुमार, उतम कुमार, रजीत कुमार, विनय कुमार आदि मौजूद रहे।  

=========================================

अरगड्डा बिरसा लाल चौक में भारी पुलिस बल की तैनाती

अरगड्डा। अरगड्डा स्थित बिरसा लाल चौक में युवा समाजसेवी क्षेत्र में व्याप्त प्रदूषण की समस्या और फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों की मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बीते 14 दिनों से बैठे हैं। भूख हड़ताल के 13 वें दिन सोमवार के मध्य रात्रि में पुलिस प्रशासन स्थल पर पहुंचकर आंदोलनरत साहनी को उठाकर ले गई। जानकारी के मुताबिक पुलिस बल के पहुंचने पर साहनी के कई समर्थक वहां पहुंच गए। परंतु पुलिस बल द्वारा सबको वहां से खदेड़ दिया गया। जानकारी  के मुताबिक पुलिस सहानी को सदर अस्पताल रामगढ़ में भर्ती करा दिया। इस दौरान इधर पुलिस प्रशासन द्वारा अरगड्डा बिरसा चौक में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। भारी पुलिस बल की तैनाती से चौक पर सुबह से ही सन्नाटा पसरा है। गिद्दी रामगढ़ मार्ग से आवागमन करने वाले वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ रह है। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा साहनी को आंदोलन स्थल से उठाए जाने को लेकर उनके समर्थकों में रोष व्याप्त है। मौके पर  तिवारी महतो ने पुलिस के इस कार्रवाई  पर रोष जताया है। कि झारखंड सरकार द्वारा मजदूरों के आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। यह कार्रवाई लोकतंत्र पर प्रशासन का प्रहार है। पुलिस द्वारा आंदोलनकारी को मध्य रात्रि में उठाना और समर्थकों पर लाठी भांजना निंदनीय कार्य है।

 

Posted By:

Mahavir Mahto

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us