#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (20 जनवरी 2021) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Wednesday, January 20, 2021

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (20 जनवरी 2021)

 


मुख्य खबरे

रामगढ़ खबर

  • उपायुक्त ने किया कोषागार रामगढ़ का निरीक्षण
  • उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जीआरएम सेल की बैठक
  • राजस्व शिविर का आयोजन
  • उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला कृषि समन्वय समिति की बैठक
  • कार्यकर्ता मिलन समारोह स्थल का जायजा लेने पहुचे - पार्टी के सदस्य
  • बच्चों के साथ केक काट कर मिठाइयां बांटी और खुशियां मनाई
  • खेलों से होता है शारीरिक व मानसिक विकास : नंदू
  • दीवानों की समाप्ति पर गुरुद्वारा में लंगर का किया वितरण
  • स्वास्थ्यकर्मियों के वेतन भुगतान को लेकर सिविल सर्जन को सौंपा ज्ञापन
  • रामगढ़ पुलिस ने अधिकारों व बल का दुरुपयोग किया  - सिसोदिया

चितरपुर खबर

  • सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा में मनाई गई गुरु गोविंद सिंह जयंती
  • 73 वर्षीय सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मी के निधन से परिजनों में शोक

दुलमी खबर

  • किसानों को जल्द उपलब्ध कराया जाएगा सिंचाई सुविधा


खबरे विस्तार से

 

उपायुक्त ने किया कोषागार रामगढ़ का निरीक्षण

रामगढ़। बुधवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने जिला समाहरणालय सभागार के ब्लॉक ए स्थित कोषागार रामगढ़ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पूर्व कोषागार पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह से कोषागार रामगढ़ में स्वीकृत बल एवं उसके विरुद्ध कार्यरत बल संबंधित जानकारी ली। इस दौरान उपायुक्त ने कोषागार में संधारित की जाने वाली आगत निर्गत पत्रों की पंजी, डिपॉजिट रजिस्टर आदि की जांच करते हुए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही उपायुक्त ने कोषागार रामगढ़ में पूर्व में किए गए ऑडिट के रिपोर्ट की भी जांच की। इस दौरान उन्होंने कोषागार पदाधिकारी को कार्यों के निर्वहन के दौरान कोषागार संहिता भाग 1 के नियम 75 के आलोक में ट्रेजरी कोड वॉल्यूम 2 के अपेंडिक्स 5 में स्थापित सभी दिशानिर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करने का निर्देश दिया। कोषागार निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने समाहरणालय के ब्लॉक ए के बेसमेंट स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते हुए वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी लेते हुए कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, कोषागार पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र अदि उपस्थित थे।

========================================

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जीआरएम सेल की बैठक

रामगढ़। बुधवार को जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में रामगढ़ जिले में गठित ग्रीवांस रिड्रेसल मेकैनिज्म सेल की प्रथम बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने ग्रीवेंस रिड्रेसल मेकैनिज्म सेल के सभी सदस्यों को जानकारी दी कि कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में संचालित विभिन्न कोल परियोजनाओं में भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजे से संबंधित प्राप्त शिकायतों के निष्पादन हेतु जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में ग्रीवांस रिड्रेसल मेकैनिज्म सेल का गठन किया गया है। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा की सभी संबंधित कोल प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक अपने अपने क्षेत्र के लिए गठित ग्रीवांस रिड्रेसल मेकैनिज्म कमेटी के संयोजक के रूप में नामित किए गए हैं। संबंधित कोल क्षेत्र के महाप्रबंधक यथोचित बैठक आहूत करते हुए सभी संबंधित मुद्दों को कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे तथा उस का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रीवांस रिड्रेसल मेकैनिज्म सेल द्वारा प्रत्येक तीन माह में कम से कम एक बैठक आयोजित की जाएगी। इस दौरान विधायक रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र  ममता देवी द्वारा विभिन्न माध्यमों से प्राप्त आवेदनों के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान उन्होंने गिद्दी एवं सिरका कोलियरी में सीटीओ तथा अरगड्डा क्षेत्र में काजू बागान कोलियरी को खोलने के संबंध में सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने की बात कही। बैठक के दौरान अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी कीर्ति श्री, अंचल अधिकारियों, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, विभिन्न कॉल क्षेत्रों के महाप्रबंधक, प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।

========================================

राजस्व शिविर का आयोजन

रामगढ़। राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा जिला अंतर्गत सभी अंचलों में प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को राजस्व शिविर का आयोजन पैतृक/पारिवारिक संपत्ति के बटवारा विलेख के निबंधन एवं दाखिल खारिज के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया है।इसी क्रम में बुधवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत दुलमी प्रखंड के ईचातु पंचायत भवन में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। राजस्व शिविर के दौरान अंचल अधिकारी दुलमी किरण सोरेंग के द्वारा सभी ग्रामीणों को बताया गया कि पैतृक/पारिवारिक संपत्ति के बटवारा विलेख के निबंधन पर निबंधन शुल्क केवल ₹50 एवं मुद्रांक शुल्क केवल ₹50 निर्धारित किया गया है।  कोई भी व्यक्ति उक्त राशि का भुगतान कर बटवारा विलेख का निबंधन एवं दाखिल खारिज करा सकता है। शिविर के दौरान उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपने पैतृक/ पारिवारिक संपत्ति से संबंधित बटवारा नामा बनाने एवं उसका निबंधन तथा दाखिल खारिज कराने की अपील की। इस संबंध में उन्होंने कहा कि विधिवत रूप से निबंधन एवं दाखिल खारिज के उपरांत ना सिर्फ आपके पास केवल जमीन के पुख्ता कागज होंगे बल्कि भविष्य में भूमि विवाद जैसी समस्याएं भी उत्पन्न नहीं होंगी।

========================================

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला कृषि समन्वय समिति की बैठक

रामगढ़। बुधवार को उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में जिला कृषि समन्वय समिति एवं वर्ष 2021- 22 हेतु विभिन्न फसलों एवं कृषि योजनाओं से संबंधित परिमाप स्केल ऑफ फाइनेंस की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सबसे पूर्व परियोजना निदेशक आत्मा प्रवीण कुमार सिंह द्वारा उपायुक्त महोदय को आगामी वर्ष के लिए कृषि मत्स्य पशुपालन एवं गव्य विकास संबंधित कार्यों में प्रति इकाई लागत की जानकारी उपायुक्त को दी गयी। इस संबंध में उपायुक्त द्वारा समिति के अन्य सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रतिवेदन पर सहमति जाहिर की गई। बैठक के दौरान मत्स्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान जिला मत्स्य पदाधिकारी मनोज कुमार ठाकुर द्वारा उपायुक्त महोदय को बताया गया कि वर्तमान में उनके विभाग द्वारा तालाब/ जलाशय, मत्स्य प्रसार,  मत्स्य विपणन,  फीड बेस्ड फिशरी, एवं रियरिंग तालाब के निर्माण संबंधित कार्य किए जा रहे हैं। इस दौरान उपायुक्त ने योजनावार समीक्षा करते हुए कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश जिला मत्स्य पदाधिकारी को दिए। इसके साथ ही जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा उपायुक्त महोदय को जानकारी दी गई कि प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर सभी तरह की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है एवं राज्य सरकार द्वारा दिशा निर्देश प्राप्त होने के उपरांत जल्द से जल्द इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान परियोजना निदेशक आत्मा प्रवीण कुमार सिंह ने उपायुक्त महोदय को बताया कि एक्सटेंशन रिफॉर्म योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध प्रत्यक्षण एवं गोष्टी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है एवं आने वाले समय में लोगों को विभिन्न कृषि योजनाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मेला प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। इन सबके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने गव्य विकास, पशुपालन आदि विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक के दौरान एलडीएम रामगढ़, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, परियोजना निदेशक आत्मा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

========================================

कार्यकर्ता मिलन समारोह स्थल का जायजा लेने पहुचे - पार्टी के सदस्य

रामगढ़। आगामी 22 जनवरी 2021 को झामुमो रामगढ़ जिला समिति की बैठक सह मिलन समारोह को लेकर बुधवार को पटेल चौक स्थित होटल सैनी में रखा। जिसमें झामुमों रामगढ़ जिला अध्यक्ष  बिनोद किस्कु के निर्देशानुसार कार्यकर्ता मिलन समारोह स्थल का जायजा लेने पहुचे पार्टी के केंद्रीय सदस्य महेश ठाकुर, जिला सचिव  बिनोद कुमार महतो, केंद्रीय सदस्य शिव कुमार करमाली, जिला कार्यकारिणी सदस्य सकलदेव करमाली, राजेश कुमार गिरी अदि मौजूद रहे।

========================================

बच्चों के साथ केक काट कर मिठाइयां बांटी और खुशियां मनाई

रामगढ़। आस्ट्रेलिया से 31 साल बाद क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत की जीत के खुशी में भाजपा के खेल एवं कला प्रकोष्ठ कि प्रदेश संयोजक कीर्ति गौरव ने भाजपा नेताओं कि उपस्थिति में बुधवार को सिद्धू कानू मैदान में क्रिकेट खेल रहे बच्चों के साथ केक काट कर मिठाइयां बांटी और खुशियां मनाई। इस दौरान केक काटने के बाद बच्चों को अपने हाथों से केक खिलाते हुए कीर्ति ने कहा कि नस्लभेद और जातिभेद का अंत होना चाहिए। और भारतीय क्रिकेटरों ने नस्लभेद टिप्पणी के बाद भी विदेशी जमीन पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखते हुए जीत हासिल किया। मौके पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य इलारानि पाठक, कीर्ति गौरव, मीडिया प्रभारी राजीव प्रसाद,सह प्रभारी सत्यजीत चौधरी, प्रवीण सोनू, राजेश ठाकुर, नीरज झा, नीरज प्रताप सिंह, रोहित सिंह, राकेश सिंह, सुशांत पांडे, ओम चौधरी, धनंजय कुमार, संजय कुमार अदि मौजूद रहे।

========================================

खेलों से होता है शारीरिक व मानसिक विकास : नंदू

रामगढ़। यंग क्रिकेट टूर्नामेंट अरगडा के तत्वाधान में सिरका श्रमिक स्टेडियम में खेले जा रहे 15 दिवसीय टूर्नामेंट का फाईनल मैंच के साथ बुधवार को संम्पन्न हुआ। जिसमे फाइनल मैंच रबोध हजारीबाग बनाम रेडबेक एलेवन अरगडा के बीच खेला गया। इस दौरान रबोध हजारीबाग की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते निर्थारित ओवर में 7 विकेट खोकर 1 19 रन बनाया। इसके जवाब में निर्धारित ओवर से पहले ही 56 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह से रबोध हजारीबाग की टीम 6 O रन से मैच जीतकर शील्ड पर कब्जा कर लिया। मौके पर मुख्य अतिथि समाजसेवी नंदू मलिक ने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास दोनों होता है। खेल में हारजीत लगा रहता है। हारने वाले टीम को संकल्प ले कि अगले वर्ष यंग क्रिकेट टूर्नोमेंट का विजेता बनना है। मुख्य अतिथि नंदू व विशिब्ठ अतिथियों ने विजेता टीम को शील्ड प्रदान किया। साथ ही विजेता टीम के खिलाड़ी मुन्ना को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दे कर सम्मानित किया। जिन्होने 18 बॉल में 59 रन बनाया । मैंच को सफल बनाने में कमेटी के सदस्यों में अमर सागर, भुपत ठक्कर, सुभम दीप, विक्की राम, रिकी पटवा, सूरज कॉल, अमन कुमार, डब्बू सिंह, राहुल, मनिष केशरी सहित कई सदस्य मौजूद थे।

========================================

दीवानों की समाप्ति पर गुरुद्वारा में लंगर का किया वितरण

रामगढ़। सिख गुरु परंपरा के दसवें एवं अंतिम गुरु श्रीगुरु गोविंद सिंह जी का 355वा प्रकाश उत्सव पूरा विश्व बड़ी श्रद्धा भक्ति और उत्साह के साथ मना रहा है। इसी को लेकर बुधवार को रामगढ़ के गुरुद्वारा में सुबह से ही गुरबाणी का गायन हुआ। अमृतसर दरबार साहिब के हजूरी रागी भाई बिक्रमजीत सिंह व चंडीगढ़ के प्रसिद्ध थे। भाई नवनीत सिंह, स्थानीय रागी जत्थे भाई सरबजीत सिंह, जीव ग्रंथि बाबा गुरजीत सिंह ने गुरु वाणी का गायन किया। दिन और रात दोनों दीवानों की समाप्ति पर गुरुद्वारा में लंगर का वितरण किया गया। मौके पर प्रधान रविंद्र सिंह गांधी, महासचिव जगजीत सिंह सोनी, दलजीत सिंह छाबड़ा, त्रिलोचन सिंह जसल, पप्पू जसल, इंद्रपाल सिंह सोनी, महेंद्र सिंह सैनी,  परमजीत सिंह सैनी, महेंद्र पाल सिंह सैनी, सुरजीत सिंह छाबड़ा, जसप्रीत कौर जैली, रुभी छाबड़ा, लवली गांधी, विमला जसल, रीना छाबड़ा, जसवीर कौर छाबड़ा, विमला मेहरा, कौर पम्मी होरा, लवली लंबा, निक्की लंबा, गुर नरेंद्र कौर सैनी अदि मौजूद रहे।

========================================

स्वास्थ्यकर्मियों के वेतन भुगतान को लेकर सिविल सर्जन को सौंपा ज्ञापन

रामगढ़। रामगढ़ सदर अस्पताल के विभिन्न पदों पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से नियुक्त चार सौ सत्रह स्वास्थ्यकर्मियों के लंबित वेतनमान को लेकर विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो के नेतृत्व में बुधवार को प्रतिनिधि मंडल ने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान राजेश कुमार महतो ने कहा कि बीते आठ माह से स्वास्थ्यकर्मियों का वेतन भुगतान लंबित है। कोरोनाकाल में जान जोखिम में डाल स्वास्थ्यकर्मियों ने सेवा दिया है। वर्तमान में सभी स्वास्थ्यकर्मी आर्थिक तंगी सूझ रहे हैं। जिसमे रामगढ़ उपायुक्त व सिविल सर्जन द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों को लिखित आश्वासन दिए जाने पर भी वेतन भुगतान नहीं हुआ। स्वास्थ्यकर्मियों को बगैर वैध कारण के सेवामुक्त किया जा रहा है। इस दौरान  वेतन भुगतान न किए जाने पर महतो ने आंदोलन करने  की बात कही है। मौके पर देवा महतो, करण कुमार महतो, उमेश कुमार, अजय आस्था, दिलीप कुमार, रमेश कुमार, अर्जुन कुमार, रानी देवी, अंजु देवी, ललिता कुमारी, रेखा कुमारी,शीला कुमारी, संदीप कुमार, नागेश्वर कुमार, पूर्णिमा कुमारी, ममता कुमारी, सुलेखा कुमारी, सोहरलाल बेदिया, नीतू देवी, सबनम खातून, सबा प्रवीन, अलका कुमारी, बबीता कुमारी, उमा देवी,कुंती देवी, फुदवा देवु, सचिन कुमार, किरण कुमारी, शोभा देवी आदि मौजूद रहे।

========================================

रामगढ़ पुलिस ने अधिकारों व बल का दुरुपयोग किया  - सिसोदिया

रामगढ़। बुधवार को हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक सिसोदिया ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि अभय साहनी द्धारा मजदूरों के न्यूनतम मजदूरी व प्रदूषण के खिलाफ भूख हड़ताल किया जा रहा था। जिससे किसी भी तरह कोई परेशानी जिला प्रशासन या जनता को नही था। कोई लोइन आर्डर डिस्टर्ब नही था। फिर भी रामगढ़ पुलिस ने जिस तरह 18 जनवरी को रात में अभय साहनी व उनके साथियों को पुलिस उठाकर ले आई। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। हिन्दुस्तान के लोकतांत्रिक देश है यहां सभी को अपने बातों को सरकार के सामने रखने का अधिकार है। पर अब ऐसा लगता है, कि लोकतंत्र सिर्फ सरकार प्रशासन व पुलिस के पास है। जनता के पास नही। घटना के बाद रामगढ़ के एसडीपीओ अनुज उरांव कहते है, कि पुलिस ने कुछ नही किया स्वतः आंदोलन समाप्त किया गया है। जबकि पूरी घटना के वीडियो और अभय साहनी के ब्यान से साफ़ पता चलता है।

========================================

सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा में मनाई गई गुरु गोविंद सिंह जयंती

चितरपुर। सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र स्थित सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा प्रो.के प्रांगण में गुरु गोविंद सिंह की जयंती मनाई गई। इस दौरान प्राचार्य महेंद्र कुमार सिंह, उप प्राचार्य अनिल कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन एवं उनके चित्र पर पुष्प अर्पितकर उनके प्रति अपनी श्रद्धाभाव व्यक्त किया। उन्होंने गुरु गोविंद सिंह को एक सच्चा राष्ट्रभक्त,धर्म रक्षक तथा समाज का पथ प्रदर्शक बताया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच गुरु गोविंद सिंह पर ऑनलाइन निबन्ध प्रतियोगिता कराई गई। जिसमे शिशु वर्ग, बाल वर्ग, किशोर वर्ग तथा तरुण वर्ग के लिए क्रमशः 400, 700, 1000 तथा 1200 शब्दों में निबन्ध लेखन को दिया गया। निर्णायक समिति के आधार पर  प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान का चयन किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य शम्मी राज, राकेश सहाय, लखन लाल करमाली, मिथिलेश कुमार खन्ना, दुर्गा प्रसाद महतो, शंभुशरण मिश्र, विदेश सिंह, ललिता गिरी, ज्योति राजहंस, शुक्ला चौधरी, अमृता चौधरी, रेखा कुमारी , गायत्री कुमारी, ओमप्रकाश सिंह, कैलाश शर्मा, गौतम कुमार महतो, अभिलाष पोद्दार, इंद्रजीत सिंह , चितरंजन लाल खन्ना आदि उपस्थित थे।

========================================

73 वर्षीय सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मी के निधन से परिजनों में शोक

चितरपुर। रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत कुंदरू कला पंचायत के सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मी किशुन महतो 73 वर्षीय का अपने आवास में बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया। बताया जाता है, की सामाजिक विचारधारा के व्यक्ति थे। निधन से पूरे परिजनों में शोक की लहर है। इस दौरान ग्रामीणों ने शोक व्यक्त करते हुए अंतिम संस्कार दामोदर नदी श्मशान घाट पर किया गया। जिसमें गांव के सैकड़ों ग्रामीण एवं प्रतिनिधि शामिल हुए। इस मौके पर दिलीप महतो, पूर्व मुखिया उमेश महतो, आजसूनेता मोहराई महतो, कांग्रेसी नेता हीरालाल महतो, शंकर लाल प्रसाद, महेंद्र महतो, हरि चरण महतो, नागेश्वर महतो, टेकलाल साहू, निरंजन महतो, घनश्याम महतो, लखेश्वर चौधरी, चरका दीवान, अविनाश महतो, मनोज महतो, कामेश्वर महतो, नेवालाल महतो, विमल महतो,घाना महतो, जलेश्वर महतो, नागेश्वर महतो ,रेवा लाल महतो, तुलेश्वर महतो, विनोद महतो, खेमन दत्ता सुंदरलाल महतो अदि  मौजूद रहे।

========================================

किसानों को जल्द उपलब्ध कराया जाएगा सिंचाई सुविधा

दुलमी। दुलमी प्रखंड के पुत्रीडीह स्थित रामचंद्र खलार के बेकार बह रहे पानी से कुल्ही पंचायत के आधा दर्जन से अधिक किसानों की तकदीर बदलने वाली है। यहां से किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीणों की मांग पर रामगढ़ विधायक ममता देवी के निर्देश पर समाजसेवी बजरंग महतो  बुधवार को रामचंद्र खलार पहुंचकर सिंचाई की संभावना का जायजा लिया। किसानों ने समाजसेवी को बताया कि यहां से यदि किसानों को पाइप लाइन बिछाकर सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराया जाए तो हजारों एकड़ बंजर भूमि के साथ-साथ अन्य भूमि में सिंचाई संभव हो जाएगी। इस पर समाजसेवी बजरंग महतो ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि जल्द ही वरीय अधिकारियों से मिलकर इस बाबत बातचीत की जाएगी। और किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। ज्ञात हो कि पुत्रीडीह के कई किसानों ने आपसी चंदा एकत्र कर पाइप लाइन बिछाकर अपने खेतों तक पानी ले गए हैं। और सिंचाई कर रहे हैं। इससे कई एकड़ भूमि में फसलें लहलहा रही है। इस दौरान किसानों ने रामगढ़ विधायक ममता देवी को पत्र लिखकर पाइपलाइन की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। मौके पर कांग्रेसी नेता सुधीर मंगलेश, मनोज पुझर, हेमंत महतो, पवन महतो, कालीचरण महतो,  केशु लाल महतो, किसको महतो, शुभम कुमार आदि मौजूद थे।

 


Posted By:

Mahavir Mahto

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us