#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (25 जनवरी 2021) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Monday, January 25, 2021

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (25 जनवरी 2021)

 


मुख्य खबरे

रामगढ़ खबर

  • गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर उप विकास आयुक्त ने किया सिदो कान्हू मैदान का निरक्षण
  • ई एपिक का जिले में उपायुक्त ने किया शुभारंभ
  • जन परिषद मिलन समरोह सह वनभोज का अयोजन
  • अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
  • किसान आंदोलन के समर्थन में निकला मशाल जुलूस
सिरका खबर

  • हेसला मे मतदाता दिवस का आयोजन किया गया

 

खबरे विस्तार से

 

गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर उप विकास आयुक्त ने किया सिदो कान्हू मैदान का निरक्षण

रामगढ़। गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर सोमवार को उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने रामगढ़ शहर के गोला रोड स्थित सिदो कान्हू मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लेते हुए कार्यक्रम के दौरान लोगों के बैठने वक्त सामाजिक दूरी का शत प्रतिशत अनुपालन कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि कार्यक्रम के दौरान सभी लोग पूरे समय मास्क लगाकर रखें। निरीक्षण के दौरान नजारत उप समाहर्ता डॉ मोहम्मद आबिद हुसैन, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी विधि शाखा विशाल कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र सहित उपस्थित थे।

============================================

ई एपिक का जिले में उपायुक्त ने किया शुभारंभ

रामगढ़। 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तहत सोमवार को जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने जिले के अधिकारियों एवं कर्मियों को देश के लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए, अपने देश के लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भय होकर धर्म/ वर्ग/ जाति/ समुदाय/ भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के बाद उपायुक्त ने समाहरणालय के ब्लॉक ए स्थित निर्वाचन नियंत्रण कक्ष से रामगढ़ जिले में ई एपिक की शुरुआत की। गौरतलब हो कि विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 के अंतर्गत पंजीकृत ऐसे मतदाता जिनका यूनिक मोबाइल नंबर डेटाबेस में उपलब्ध है, वे अपना ई-एपिक डाउनलोड कर सकते हैं। शेष मतदाता 1 फरवरी से द्वितीय चरण के अंतर्गत निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ई एपिक डाउनलोड कर सकेंगे। 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला एवं प्रखंड सहित सभी सरकारी कार्यालयों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके साथ ही जिले के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ 15 जनवरी 2021 को अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची एवं विभिन्न प्रकार के प्रपत्रो के साथ उपस्थित थे। समाहरणालय सभागार में शपथ ग्रहण के दौरान उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, जिले के विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

============================================

जन परिषद मिलन समरोह सह वनभोज का अयोजन

रामगढ़। रविवार को आदिवासी जन परिषद मिलन समरोह सह वनभोज का अयोजन काजु बागन अरगड्डा में की गई। जिसकी अध्यक्षता अशोक बेदिया व संचालन सुरज सगर ने किया। जिसमे इस कार्यकर्म के मुख्य अतिथि एजेपी युवा मोर्चा केंद्रीय अध्यक्ष सोमदेव करमाली अपने सबोधन मे कहा कि आदिवासी समाज की लोगो को जगरूक करना एव उनके उचा उठाना हड्डियां दारू त्याग करो अपने बच्चों उच्च शिक्षा दो सरकारी लाभ उठये साथ मे कहा कोरोना काल मे वेरोजगरी भुख मर रहे अरगड्डा प्रबंधक से अनुरोध है। कजु बगान को जल से जल चालु करे सिरका क़ोयवरी कि सीटीव लाने का प्रयास करे ताकि लोगों को बेरोजगारी ना हो इस मोके पर अमर मुण्डा, अमित करमाली, दिपक मुण्डा, राजेश बेदिया, अजय, सागर, पिन्टु बेदिया, सोनु बेदिया, सुनिल बेदिया, शिवनाथ बेदिया, राजु बेदिया, छोटेलाला बेदिया, दिपक उँराव, अशोक बेदिया, शयम बेदिया आदि उपस्थिति थे।

============================================

अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

रामगढ़। 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तहत सोमवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर रामगढ़ में उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ में उगम एजुकेशन फाउंडेशन के ऑपरेशन हेड संजय झा एवं प्रोग्राम हेड केना होलकर द्वारा क्विज, भाषण एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रामगढ़ कॉलेज के अंतर्यामी कुमार, द्वितीय स्थान रामगढ़ कॉलेज की इशिका कुमारी एवं तृतीय स्थान महिला कॉलेज की अनिका कुमारी, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रामगढ़ कॉलेज की अनिका कुमारी, द्वितीय स्थान रामगढ़ कॉलेज की भूमि कुमारी एवं तीसरा स्थान रामगढ़ कॉलेज की इशिका कुमारी ने प्राप्त किया। इसके साथ ही क्विज प्रतियोगिता में महिला कॉलेज रामगढ़ के ग्रुप ने प्रथम स्थान एवं रामगढ़ कॉलेज के ग्रुप ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। उपायुक्त संदीप सिंह एवं अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी को प्रशस्ति पत्र दिया एवं पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने लोकतंत्र के वास्तविक अर्थ पर प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने सभी विद्यार्थियों के समक्ष लोकतंत्र की परिभाषा की व्याख्या करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। मौके पर कार्यक्रम के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रजनी रेजिना इंदवार, अंचल अधिकारी रामगढ़ भोला शंकर महतो,  सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र, जिला जनसंपर्क कार्यालय रामगढ़ से नीतीश कुमार पासवान, अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ के कर्मियों अदि उपस्थित थे।

============================================

किसान आंदोलन के समर्थन में निकला मशाल जुलूस

रामगढ़ सोमवार को अखिल भारतीय ग्रामीण खेत मजदूर सभा आयरला सह झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा रामगढ़ जिला इकाई के बैनर तले में देशव्यापी किसान आंदोलन के समर्थन में किसान विरोधी तीनों काले कृषि कानून को शीघ्र वापस लेने की मांगों को लेकर झामस जिला अध्यक्ष देवकी नंदन बेदिया के नेतृत्व में ग्रामीण किसान मजदूरों की एक मशाल रैली निकाली गई। जिसमे नारे लगाते हुए किसान विरोधी काले कृषि कानून को वापस लो। अडानी-अंबानी का कंपनी राज नहीं चलेगी। इस दौरान शहर के मेन रोड,बस स्टैंड, सुभाष चौक में नुक्कड़ सभा के माध्यम से कार्यक्रम को समाप्त की गई। मौके पर  मशाल जुलूस में भाकपा-माले के सचिव भुनेश्वर बेदिया,सरयू बेदिया, लक्ष्मण बेदिया,अमल कुमार,लाली बेदिया, जयनंदन गोप, राजेश बेदिया,लालमोहन मुंडा,लालकुमार बेदिया, कामेश्वर महतो,पवन गोप, उमेश गोप,अनोध बेदिया,खिलेश्वर बेदिया, फूलचंद बेदिया, पटेल बेदिया, विकास बेदिया,राथो बेदिया, महेंद्र बेदिया,हिरालाल बेदिया,प्रकाश बेदिया,रतन बेदिया,सत्येन्द्र कुमार, देवानंद कुमार,प्रयाग बेदिया,छोटू बेदिया, श्यामदेव बेदिया, बालेश्वर बेदिया अदि मौजूद रहे 

============================================

हेसला मे मतदाता दिवस का आयोजन किया गया

सिरका। राजकीयकृत विद्यालय हेसला में मतदाता दिवस का आयोजन  मंजर आलम उर्फ राजा खान  की अध्यक्षता में मनाया गया। इस मौके पर उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदाता प्रतिज्ञा दिलाई गई । मतदान  क्रमांक 79 एवं 80 के बीएलओ खालिद खान एवं महावीर बेदिया ने सभी नए मतदाताओं को प्रपत्र  के बारे में विस्तृत से जानकारी दी। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका आरती कुमारी , सलमान, मोहम्मद रफी, संजय बेदिया,  शंकर बेदिया,  प्रवीण कुमार आदि लोग उपस्थित थे।


Posted By:

Mahavir Mahto

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us