#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (27 जनवरी 2021) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Wednesday, January 27, 2021

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (27 जनवरी 2021)

 


मुख्य खबरे

रामगढ़ खबर

  • जल जीवन मिशन के तहत हुआ जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
  • दो दिवसीय पाठ के साथ हुआ नगर परिषद के नवनिर्मित भवन का शुभारंभ
  • नगर परिषद कार्यालय भवन का उपायुक्त ने किया निरीक्षण
  • टाइनी टोज प्ले स्कूल में मना गणतंत्र दिवस
  • रामगढ़ जिले के विभिन्न प्रखडों में होगा विशेष कोरोना जांच शिविर का आयोजन
  • ओमप्रकाश सिंह को नेहरू पुरस्कार मिलने पर इफिको कर्मचारियों में खुशी का लहर
  • किसानों ने जिस तरह का ट्रैक्टर रैली निकाला आतंकवादियों से कम नही
  • निशानदेही पर पतरातू पुलिस ने बंद घर से किया बैंग बरामद, जांच शुरू
  • श्री कृष्ण विद्या मंदिर के प्रांगण में 72वें गणतंत्र दिवस मनाया
  • खेल जगत में अपार संभावनाएं:-राजेश महतो
  • 72वे गणतंत्र दिवस सीसीएल अरगड्डा महाप्रबंधक कार्यालय में मनाया
  • विश्व ब्राह्मण संघ ने धूमधाम से मनाया 72 वां गणतंत्र दिवस
  • आंगनबाड़ी केंद्र में किया गया झंडोत्तोलन
  • रामगढ़ जिले में मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस

चितरपुर खबर

  • गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश ने दिया धन निधि सहयोग राशि
  • जामसिंह एंव भालू की टीम ने जीत हासिल कर अगले राउंड में प्रवेश किया
  • आधार कार्ड नही होने के कारण दिव्यांग को नही मिल रहा कोई लाभ

बरकाकाना खबर

  • दिव्यांगो की पहल से सम्पन्न हुआ कम्बल वितरण समारोह


खबरे विस्तार से


जल जीवन मिशन के तहत हुआ जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

रामगढ़। रामगढ़ शहर के गुरु नानक पब्लिक स्कूल स्थित सभागार में बुधवार को जल जीवन मिशन के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान सबसे पूर्व सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग प्रशांत कुमार, रामगढ़ विधायक ममता देवी, विधायक माण्डु जयप्रकाश भाई पटेल, अधीक्षण अभियंता पेयजल स्वच्छता अंचल हज़ारीबाग हरेंद्र कुमार मिश्रा सहित अन्य अतिथियों का स्वागत उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य ने पौधा भेंट कर किया। कार्यशाला का शुभारंभ सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यशाला के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग प्रशांत कुमार ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत सरकार का उद्देश्य है, कि मार्च 2024 तक राज्य के सभी ग्रामीण परिवारों को नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। जल जीवन मिशन के तहत इस कार्यशाला का आयोजन करने के पीछे विभाग के दो मकसद है। पहला जल जीवन मिशन के उद्देश्यों को धरातल पर लाना एवं धरातल पर लाने के क्रम में आने वाली दिक्कतों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना। इस दौरान  ममता देवी ने कहा की सभी ग्रामीणों को जल उपलब्ध हो यह आज के दौर में सबसे प्रमुख विषय है। इसी उद्देश्य से आज इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। आप सभी जो भी बातें इस कार्यशाला से सीखे उन्हें हर एक ग्रामीण तक पहुंचाने की कोशिश करें ताकि जल जीवन मिशन का उद्देश्य पूरा हो सके। मौके पर उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि पूरे जिले में 154000 लक्ष्य के विरुद्ध लगभग 30000 परिवारों को नल के माध्यम से जल उपलब्ध कराया जा चुका है, शेष परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराने हेतु तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है। जल्द ही सभी तक नल से जल पहुंचाया जाएगा। उपरोक्त के अलावा कार्यशाला के दौरान कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, सहायक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, पेयजल स्वछता विभाग रामगढ़ के जिला समन्वयक एनआरडीडब्लूपी(जेजेम), जिला समंवयक स्वच्छ भारत मिसन ग्रामीण,  जनप्रतिनिधियों अदि उपस्थित थे।

===========================================

दो दिवसीय पाठ के साथ हुआ नगर परिषद के नवनिर्मित भवन का शुभारंभ

रामगढ़।  बुधवार को नगर परिषद रामगढ का नवनिर्मित भवन का दो दिवसीय पाठ एवं पूजा अर्चना शुभारंभ संयुक्त रूप से नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया, उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो के द्वारा फीता काटकर किया गया। मौके पर युगेश बेदिया ने कहा कि किसी भी नए भवन का गृह प्रवेश होता है। जिसको लेकर नगर परिषद के भवन का दो दिवसीय पाठ करवाकर नए कार्यालय में प्रवेश किये। साथ ही उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो ने कहा की अब नए नगर परिषद कार्यालय से नगर परिषद सहित छावनी परिषद क्षेत्र की विकास की धारा को धरातल पर उतारा जाएगा। और नई नई योजनाओं का भी क्षेत्र के लोगों के बीच देने का काम किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव,वार्ड पार्षद मंजू देवी, हेमनी देवी, कुलदीप कुशवाहा, अर्जुन यादव, चितु महतो, अनिल गुप्ता, कौशल्या देवी, शंकर मिश्रा, इंद्रदेव राम, अमरीन मंजर, गोपाल मुंडा, संगीता देवी, राजेश राम, प्रिया देवी गणेश पासवान, अनु विश्वकर्मा, अंजू देवी,प्रदीप कुमार, फात्मा खातून, गीता देवी,विनोद तिवारी, सनियारो बारला, अखिलेश कुमार,देवधारी महतो,रोशन कुमार,शिला देवी,जयंती देवी,सीता देवी, ललिता देवी, रेणु कुमारी आदि कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।

===========================================

नगर परिषद कार्यालय भवन का उपायुक्त ने किया निरीक्षण

रामगढ़। बुधवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने छतरमांडू स्थित नवनिर्मित नगर परिषद कार्यालय भवन का निरीक्षण किया है। मौके पर सबसे पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने उपायुक्त का स्वागत किया। उपायुक्त द्वारा नवनिर्मित भवन में बनाये गए मीटिंग हॉल, पदाधिकारी चेंबर, वार्ड सदस्यों के बैठने हेतु विभिन्न कमरों आदि का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को जल्द से जल्द सभी सामग्रियां नए भवन में शिफ्ट कर विधिवत रूप से कार्यालय कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ने उपायुक्त महोदय को नवनिर्मित भवन में बनाए गए सीवेज ट्रीटमेंट सेंटर के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पूरे भवन में इस्तेमाल किए गए जल को वापस इस्तेमाल करने लायक बनाए जाने हेतु सीवेज ट्रीटमेंट सेंटर नगर परिषद के नए कार्यालय में बनाया गया है। जिसके माध्यम से प्रतिदिन 25 किलो लीटर गंदे पानी को पुनः इस्तेमाल करने योग्य बनाया जा सकता है। इस दौरान उपायुक्त ने नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया, उपाध्यक्ष, नगर परिषद मनोज महतो एवं कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव के साथ बैठक कर नए भवन के संचालन के दौरान साफ सफाई एवं अन्य सुविधाएं निरंतर बनाए रखने के संबंध में कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने नए भवन में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों एवं अग्निशमन सुविधाओं की भी जानकारी ली।

===========================================

टाइनी टोज प्ले स्कूल में मना गणतंत्र दिवस

रामगढ़। पतरातू बस्ती, मुर्राम कला स्थित टाइनी टोज प्ले स्कूल में मंगलवार को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल की प्राचार्या अनंता ने राष्ट्र ध्वज फहरा कर तिरंगे झंडे को सलामी दी। मौके पर स्कूल की प्राचार्य व अन्य शिक्षिकाओं ने बच्चों को गणतंत्र दिवस और राष्ट्र के प्रतीक चिन्ह के बारे में बताया। इसके अलावा बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता, फ्लैग मेकिंग प्रतियोगिता समेत कई अन्य खेलकूद का आयोजन किया गया। मौके पर स्कूल की शिक्षिका शालू सिंह, कविता कुमारी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

===========================================

रामगढ़ जिले के विभिन्न प्रखडों में होगा विशेष कोरोना जांच शिविर का आयोजन

रामगढ़। रामगढ़ जिले को कोराना मुक्त करने के उदेश्य से जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा 28 जनवरी 2021 को विशेष कोरोना जांच शिविर का आयोजन विभिन्न प्रखंडों में किया जाएगा।

===========================================

ओमप्रकाश सिंह को नेहरू पुरस्कार मिलने पर इफिको कर्मचारियों में खुशी का लहर

रामगढ़। सेल रिफैक्ट्रीज यूनिट इफिको में कार्यरत कनिय तकनीशियन के ओमप्रकाश सिंह को इफिको में बेहतर कार्य करने के लिए 26 जनवरी 2021 को बोकारो में एसआरयू ईडी सुधीर मंडल द्वारा नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  इस दौरान ओम प्रकाश सिंह के इफिको पहुंचने पर सभी ट्रेड यूनियनों ने स्वागत किया। मौके पर इंटक सचिव केडी मिश्रा ने बधाई देते हुए कहा कि ओमप्रकाश सिंह अपने कार्य के प्रति जवाबदेही रहे हैं। वह अपने कार्य को हमेशा ईमानदारी से करते रहे हैं। मौके पर इंटक अध्यक्ष आनंद प्रताप सिंह ने सिंह को बधाई देते हुए कहा कि वे ट्रेड यूनियन तथा सोसाइटी का काम देखने के साथ-साथ अपने कार्य को पूरी निष्ठा से करते आए हैं। मौके पर मुख्य रूप से इंटक सचिव के डी मिश्रा, इफको सहयोग साख समिति सचिव नंदकिशोर बेदिया, इंटक उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, अवधेश कुमार सिंह, रामलाल पार्थ कुमार सिन्हा, प्रमोद सिंह, अशोक मंडल, सुभाष राम, बृजेश श्रीवास्तव, शंकर भगवान सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, रश्मिता महापात्रा, सुनीता कुमारी, घुमेश्वर महतो, महेश महतो,  शिव नारायण, राम शंभू पांडे, लोकनाथ ठाकुर, अनिल सिंह, तारकेश्वर नाथ दुबे, अरुण सिंह, मनेश्वर बेदिया, महेश बेदिया आदि मौजूद रहे।

===========================================

किसानों ने जिस तरह का ट्रैक्टर रैली निकाला आतंकवादियों से कम नही

रामगढ़। बुधवार को किसान कुमार अकेला ने प्रेस विज्ञप्ति कर कहा की कृषि कानून के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में किसानों ने जिस तरह का ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसात्मक आंदोलन किया। यह आंदोलन आतंकवादियों के द्वारा की गई कार्यवाही से कम नहीं लोकतंत्र में जायज मांगों को लेकर आंदोलन करने का सबका अधिकार है। लेकिन इस तरह का देशद्रोही आंदोलन, हिंसात्मक आंदोलन, आतंकवादियों की तरह आंदोलन करना, यह सब जायज नहीं है। देश में राष्ट्रीय झंडा सर्वोपरि है। जिसका सम्मान और सुरक्षा की जिम्मेवारी देश के एक-एक लोगों पर है। लेकिन लाल किले पर चढ़कर राष्ट्रीय झंडा को उखाड़ कर फेंक देना और अपने संगठन के झंडे को वहां लगा देना यह राष्ट्र का अपमान है।  देश की एकता और अखंडता पर वार है। दिल्ली पुलिस पर तलवार चला देना, लाठी और डंडे से प्रहार करना, ट्रैक्टर से पुलिस को कुचलने की कोशिश करना, सार्वजनिक जगहों पर तोड़फोड़ करना यह किसी भी तरह से मांगों को मनवाने का उचित तरीका नहीं है।

===========================================

निशानदेही पर पतरातू पुलिस ने बंद घर से किया बैंग बरामद, जांच शुरू

रामगढ़। रामगढ़ थाना क्षेत्र के अरगड्डा नीचे धौड़ा के एक मकान के कमरे से पतरातू पुलिस की टीम ने अपराधिक गतिविधि को लेकर पकड़े गए एक युवक की निशानदेही पर बीते सोमवार को छापेमारी कर एक लाल रंग का बैंग बरामद कर पुलिस टीम पतरातू लौट गई। इसे लेकर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि 25 जनवरी को काले स्कॉर्पियो में 4 सशस्त्र पुलिस जवान और दो सादे लिबास में अधिकारी पहुंचे थे। उनके पहुंचने के बाद पकड़ाए एक युवक की निशानदेही पर बंद घर का ताला पार्षद 13 को बुला कर तुड़वाया गया। इसके बाद यहां एक कमरे में रखे लाल रंग का बैंग जप्त कर अपने साथ ले गई। साथ ही पुलिस दल एक और युवक की खोजबीन में लगी हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैग में हथियार या लेवी के पैसे आने की संभावना बताया कि पकड़ाया युवक कई दिनों से बैंग बरामदगी मकान में ठहरा हुआ था। इस मामले का खुलासा पुलिस जांच पड़ताल के बाद करने वाली हैं।

===========================================

श्री कृष्ण विद्या मंदिर के प्रांगण में 72वें गणतंत्र दिवस मनाया

रामगढ़। मंगलवार को 26 जनवरी 2021 श्री कृष्ण विद्या मंदिर के प्रांगण में 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोरोना के मद्देनजर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए गणतंत्रता दिवस मनाया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रशासक एसपी सिन्हा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। वही विद्यालय के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। मौके पर विद्यालय की छात्राओं ने  राष्ट्र  गान गाया गया। इस दौरान अग्रवाल ने संभाषण में गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोरोना काल में बच्चों के भविष्य को सुनिश्चित करने के लिये विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को ऑनलाइन पठन-पाठन के लिए धन्यवाद दिया। राज्य सरकार के आदेशानुसार कक्षा दशम एवम बारहवीं के छात्र छात्राओं को उनके नियमित कक्षा के लिए तथा कक्षा नवम एवम ग्यारहवीं के छात्र- छात्राओं को पठन- पाठन में आ रही समस्याओं के निदान फरवरी माह से विद्यालय में बस की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की। मौके पर प्रेरणा सिंह, तनु सिंह, बजरंग लाल अग्रवाल,  रमेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, महावीर प्रसाद अग्रवाल, महेश कुमार अग्रवाल,  महेंद्र अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, नंद लाल अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, निर्मल जाजू, विनय कुमार राय, बंशीधर गोप, हरक नाथ महतो, चंद्रिका सिंह, संजीव कुमार अम्बष्ठा, आशुतोष कुमार, प्रकाश रंजन, सपना चक्रवर्ती अदि कार्यकर्म को सफल बनाने में रही।

===========================================

खेल जगत में अपार संभावनाएं:-राजेश महतो

रामगढ़। तेलियातु  के युवाओं के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट महासंग्राम में शिवाजी इलेवन बनाम शमशाद इलेवन के बीच खेला गया। मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो व विशिष्ट अतिथि के रूप में विभावि उपाध्यक्ष मनोज कुमार,सचिव करण कुमार उपस्थित हुए। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व गेंद को बल्ले से मार राजेश कुमार महतो ने मुकाबले का शुभारंभ किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए राजेश कुमार महतो ने खिलाड़ियों को लगन  व खेल भावना से खेलने को प्रोत्साहित किया। राजेश कुमार महतो ने कहा कि वर्तमान समय में खेल जगत में  अपार संभावनाएं है।एक ओर जहां क्रिकेट का ग्लैमरस युवाओं को आकर्षित करता है तो वहीं दूसरी ओर खेल जगत में करियर संवारने को लेकर युवाओं को कड़ी प्रतिस्पर्धा और परिश्रम करना पड़ता है। उन्होंने कहा खेल से व्यक्ति स्वस्थ रहता है, अनुशासित रहता है।वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए शमसाद एलेवेवन पिरि ने 12 ओवर में 110 रन बनाए जवाबी पारी में शिवाजी एलेवेवन चैनगड़ा के टीम ने 12 ओवर में 103 रन में सिमट गई। और सात रन से पिरि की टीम विजय हुई। आयोजन को लेकर उन्होंने आयोजन समिति को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर कमेटी के मुख्य सरंक्षक विशेश्वर महतो, अध्यक्ष मिथुन महतो, उपाध्यक्ष छोटेलाल महतो, सचिव धर्मवीर महतो, उपसचिव तुलसी पटेल, महासचिव सहदेव महतो, कोषाध्यक्ष गौतम राणा, उपकोषध्यक्ष संजय करमाली,खेमलाल महतो अदि खेल प्रेमी मौजूद रहे।

===========================================

72वे गणतंत्र दिवस सीसीएल अरगड्डा महाप्रबंधक कार्यालय में मनाया

रामगढ़। मंगलवार को 26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीसीएल अरगड्डा महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में प्रबंधक राजीव सिंह ने झंडोत्तोलन किया। मौके पर अधिकारी यूसी गुप्ता, अमरेंद्र कुमार, गिरीश चंद्र जैन दत्ता, एसएन पांडे, सुचित्रा मुखर्जी, पंकज झा, एमएम मिरदा, व कर्मचारियों में देव कुमार बेदिया, सुभाष राजभर, चरण, दुर्गेश, धनजय, सरजू ठाकुर, राजेंद्र नायक, इंद्रजीत सहित कई मौजूद थे।

===========================================

विश्व ब्राह्मण संघ ने धूमधाम से मनाया 72 वां गणतंत्र दिवस

रामगढ़। रामगढ़ स्थित गणक मैरिज हॉल थाना चौक में विश्व ब्राह्मण संघ के तत्वाधान में देश का 72 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसका का संचालन विनोद मिश्रा ने किया। इस दौरान झंडोत्तोलन का कार्यक्रम विश्व ब्राह्मण संघ के पूर्व उपाध्यक्ष अमरेश गणक ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत एक स्वतंत्र गणराज्य बना और भारत देश में नए संविधान के जरिए कानून का राज स्थापित हुआ। यह दिन उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी याद करने का दिन है। जिन्होंने अंग्रेजों से भारत को आजादी दिलाने के लिए वीरता पूर्ण संघर्ष किया। इस दौरान विश्व ब्राह्मण संघ के सचिव प्रदीप शर्मा ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान में संस्थापित स्वतंत्रता समानता एकता भाईचारा और सभी भारत के नागरिक व न्याय के सिद्धांतों का स्मरण और उस को मजबूत करने के लिए अवसर है। वीर जवानों को भी नमन करते हैं। झंडोत्तोलन कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमलनाथ चौधरी, कृष्णा उपाध्याय, अनुज तिवारी, सुरेंद्र पांडे, नवीन पांडे, अजय पांडे, सुरेंद्र पांडे, विजय ओझा, मुन्ना मिश्रा, रवि मिश्रा, मनोज गोस्वामी, राजेश गांगुली, अनिल पांडे, रामचंद्र मिश्रा, ओम प्रकाश मिश्रा, महेंद्र दुबे, वीरेंद्र पांडे, अजय शर्मा, राजकुमार पांडे, विकास शर्मा, राजेश, अजय गिरी, राजू मिश्रा, अशोक तिवारी, नरेश शर्मा सहित विप्र बंधुगण  मौजूद रहे।

===========================================

आंगनबाड़ी केंद्र में किया गया झंडोत्तोलन

रामगढ़। मंगलवार को 26 जनवरी 2021 को 72वें गणतंत्र दिवस सिरका आंगनबाड़ी केंद्र में मनाया गया। जिसका संचालन रामगढ़ प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष समसूद खान ने झंडोत्तोलन कर किया। इस दौरान इन्होंने लोगों से संबोधित करते हुए कहा कि संविधान रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के मार्ग पर चलकर देश की विकास की ओर ले जा सकते हैं।

===========================================

रामगढ़ जिले में मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस

रामगढ़। मंगलवार को 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2021 को रामगढ़ उपायुक्त संदीप सिंह ने जिले वासियों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान उपायुक्त ने सबसे पहले अपने आवासीय कार्यालय में झंडोतोलन किया। जिसके बाद वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने सिधो-कान्हो मैदान पहुंचे। जिसमे कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने परेड का निरीक्षण किया। जिसके बाद उपायुक्त ने झंडोतोलन किया। झंडोत्तोलन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर उपस्थित विधायक, पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ समस्त जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, मीडिया के प्रतिनिधियों एवं रामगढ़ जिला के सभी नागरिकों को 72 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। संबोधन के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सन 1950 में हमारे देश का संविधान प्रभावी हुआ व इसके साथ ही एक स्वतंत्र गणतंत्र की स्थापना का हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों का सपना साकार हुआ। हमारे संविधान की प्रस्तावना, भारत के नागरिक के रूप में हमारा, देश के प्रति अधिकार व कर्तव्य को रेखांकित करते हुए एक ऐसे समतामूलक देश की आधारशिला रखता है, जिसमें सभी को न्याय, स्वतंत्रता, समता का बराबर अवसर प्राप्त हो। मौके पर  

कार्यक्रम में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र विधायक ममता देवी, उपायुक्त संदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा  अपर समाहर्ता से जुगनू मिंज  अनुमंडल पदाधिकारी कीर्ति श्री सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी, विभिन्न स्कूलों से आए बच्चे, पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मियों सहित बड़ी संख्या में जिलेवासी मौजूद रहे।

===========================================

गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश ने दिया धन निधि सहयोग राशि

चितरपुर। गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या नगरी में निर्माणाधीन हेतु श्री राम मंदिर का भव्य निर्माण के लिए 1 लाख 51 हजार रुपए की राशि सहयोग प्रदान किया। इसके साथ समाजसेवी बिहारी चौधरी ने 51 हजार तथा रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने भी 11 हजार रुपए की राशि श्री राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट को समर्पित किया। इस दौरान उन्होंने कहा की हिंदू विचारधारा के लोग इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। और अपने सामर्थ्य अनुसार राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग जरूर करें मंदिर निर्माण ट्रस्ट समिति के लोगों को सहयोग राशि समर्पित किया गया।

===========================================

जामसिंह एंव भालू की टीम ने जीत हासिल कर अगले राउंड में प्रवेश किया

चितरपुर। दुलमी प्रखण्ड स्तरीय रीझुनाथ चौधरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट दुलमी बनाम जामसिंग एवं आरएनसी कॉलेज बनाम भालू के बीच खेला गया। जिसमे दुलमी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 10 विकेट खोकर 57 रन का स्कोर खड़ा किया।जवाबी पारी खेलते हुए जामसिंग के टीम ने 4 ओवर में 0 विकेट गवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।एवं दूसरा मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भालू की टीम 11.01 बॉल में 10 विकेट पर 70बनाई एवं जवाबी पारी 9 ओवर में 4 विकेट से विजय हुई। साथ मुख्य अतिथि ब्रहमदेव महतो ने अपने हाथों से मैन ऑफ द मैच आरएनसी के ऑलराउंडर कुंदन को दिया।

===========================================

आधार कार्ड नही होने के कारण दिव्यांग को नही मिल रहा कोई लाभ

चितरपुर। दुलमी प्रखंड कार्यालय हो यह प्रज्ञा केंद्र सभी जगह आधार कार्ड बनाने को लेकर काम ठप है। जिससे दिव्यांग अमित कुमार बेयांग कुल्ही पंचायत के निवासी रजिस्ट्रेशन का रसीद भी है किंतु आजतक आधार कार्ड नही बना है। आधार कार्ड नही बनने से आज तक उसे दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ नही मिल पाया है। कई दिनों से प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहा है। अमित कुमार भगत सरकार से आस लगाए हुए की आधार कार्ड बन जएगा। तो हमें सरकारी सुविधा का लाभ मिलता। वह न तो एक चल पाता है। न ही उसे कोई किसी प्रकार की मदद करता है। उसने लोगों एंव प्रखण्ड कर्मचारियों से निवेदन किया है की मेरा आधार कार्ड बनाने में मदद करें। मेरा आधार कार्ड नही होने से मेरा बैंक में खाता नही खुल पाता है।

===========================================

दिव्यांगो की पहल से सम्पन्न हुआ कम्बल वितरण समारोह

बरकाकाना। गणतंत्र दिवस के मौके पर नगर परिषद रामगढ़ के दिव्यांगो की टोली मनोज बेदिया, बबिता कुमारी, गीता कुमारी एव बिकनी कुमारी की अगुवाई में जरूरतमंदों की खोज कर उन्हें कम्बल वितरण करने में लगे हुए थे। जिसका संचालन ज्ञान महिला समिति के संस्थापक बिनोद जायसवाल ने किया।  इस दौरान कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद रामगढ़ के वार्ड संख्या 21 के घुटुवा में किया गया। जिसमे कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डिवाइन ओंकार मिशन के सचिव राजेश नागी मौजूद रहे। कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा जरूरतमंदों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि ने कहा मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन सहित,बृद्धाश्रम एवम किसी प्रकार के जरूरतमंद लोगो के लिए हम सभी लोग तत्पर रहेंगे। मौके पर सरस्वती देवी, मंजू देवी,मंजू देवी, गुड़िया देवी, सनी,श्रीदेवी,कैला देवी, मैया देवी, पूनम देवी, गुड़िया देवी,अंजू,मंजू देवी, सुमित्रा देवी, इला देवी सहित कई लोग शामिल रहे।


Posted By:

Mahavir Mahto

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us