मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- दी होप हॉस्पिटल रामगढ़ में सम्फोर्ड हॉस्पिटल द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
- पुलिस अधीक्षक एवं उप विकास आयुक्त ने दी बापू को श्रद्धांजलि
- सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मी को महाप्रबंधक ने दी विदाई
- विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने 2 मिनट का मौन रखा
- आजसू छात्र संघ ने किया रामगढ़ महिला कॉलेज कमिटी का गठन
- आदिवासी जन परिषद ने कमेटी का किया विस्तार
- रामेश्वर उरांव का बयान मारवाड़ी और बिहारी भर गए हैं, यह उनकी ओछी सोच है
- विदाई समारोह का हुआ आयोजन
- जर्जर बिजली तार टूटने से बनी रहती है दुर्घटनाएं की आशंका
- ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर लोगों को किया जागरूक
- मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन
चितरपुर खबर
- डॉ मनोज को बनाए गये राजद झारखंड प्रदेश प्रवक्ता , कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
बरकाकाना खबर
- विदाई समारोह में शहीदों को किया नमन
खबरे विस्तार से
दी होप हॉस्पिटल रामगढ़ में सम्फोर्ड हॉस्पिटल
द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
रामगढ़। दि होप हॉस्पिटल रामगढ़ में शनिवार को
सम्फोर्ड हॉस्पिटल के साथ मिलकर निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस जांच
शिविर में न्यूरो सर्जन डॉक्टर गणेश कुमार और यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रशांत कुमार ने
अपना योगदान दिया। कैंप में बताया गया कि 200 लोगों का निशुल्क जांच कराया गया।
मौके पर द होप हॉस्पिटल के डायरेक्टर शरद जैन ने अतिथियों का स्वागत किया। इस
दौरान डॉ प्रशांत ने कहा कि ऐसी कोई बीमारी नहीं जिसका इलाज अब रामगढ़ में ना हो
सके। उन्होंने बी होप हॉस्पिटल की तारीफ
करते हुए निशुल्क जांच शिविर लगाए जाने की शुभकामनाएं दी। शिविर का संचालन अस्पताल की सीओओ डॉ अपूर्वा
शर्मा ने किया। मौके पर सम्फोर्ड हॉस्पिटल
के मार्केटिंग मैनेजर आलोक कुमार मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव आयुष चौधरी उपस्थित रहे।
वही दि होप हॉस्पिटल के जय लाल नायक
मुजम्मिल हुसैन सुबोध कुमार राणा उपस्थित रहे।
======================================
पुलिस अधीक्षक एवं उप विकास आयुक्त ने दी बापू को
श्रद्धांजलि
रामगढ़। देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 73वें
पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार एवं उप विकास आयुक्त नागेंद्र
कुमार सिन्हा ने रामगढ़ शहर अंतर्गत थाना चौक स्थित गांधी घाट में महात्मा गांधी
की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक
एवं उप विकास आयुक्त ने महात्मा गांधी के विचारों एवं उनके आदर्शों को नमन करते
हुए सभी जिले वासियों से उन्हें अपने जीवन में लागू करने की अपील की।
======================================
सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मी को महाप्रबंधक ने दी
विदाई
रामगढ़/ अरगड्डा। जीएम ऑफिस के कार्यालय में
महाप्रबंधक ने विदाई समारोह आयोजित कर 14 सेवानिवृत्त कर्मियों को महाप्रबंधक
राजीव सिंह ने माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर, सेवा प्रमाणपत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। वही सिंह ने कहां
की सेवानिवृत्त कर्मियों को हमेशा याद
रखूंगा और यह जहां भी जाएं स्वस्थ रहें। और आगे भविष्य का उज्जवल हो
सच्चाई के पथ पर अग्रसर रहें। यही हमारी कामना करता हूं की। मौके पर सेवानिवृत्त
कर्मी फुलमन राम, रामजी प्रजापति, कांत, अशोक कुमार दूबे, राजेश नायक, विध्या भूषण तिवारी, अनीश, नन्दलाल मांझी, मोहन महतो, जनेश्वर, अनिरुद्ध सिंह, लिबरा, अख्तर अंसारी, सुधीर प्रसाद सिंह मौके पर गिरीशचंद्र,
सुचित्रा मुखर्जी व देव कुमार बेदिया सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
======================================
विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने 2 मिनट का
मौन रखा
रामगढ़। शहीद दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला
समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा सहित विभिन्न विभागों
के अधिकारियों तथा कर्मियों ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की
आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखा। इस दौरान साथ ही सभी
प्रखंडों तथा अन्य सरकारी कार्यालयों में भी शहीद दिवस के अवसर पर शहीदों की
स्मृति में 2 मिनट का मौन रखा गया।
======================================
आजसू छात्र संघ ने किया रामगढ़ महिला कॉलेज कमिटी का गठन
रामगढ़। आजसू छात्र संघ की रामगढ़ महिला कॉलेज
में शनिवार को कॉलेज कमिटी का गठित की गई। इस दौरान कमिटी गठन में बतौर मुख्य
अतिथि विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो,
विशिष्ट अतिथि विभावि वरीय उपाध्यक्ष देवा महतो,
उपाध्यक्ष मनोज कुमार,
खेमलाल महतो उपस्थित थे। जिसमे बैठक की अध्यक्षता रामगढ़ कॉलेज अध्यक्ष नीतीश
निराला व संचालन पूर्व निर्वाचित सचिव लालकेश्वर महतो ने किया। इस दौरान राजेश
कुमार महतो ने कहा कि कॉलेज में अनुशासन व शैक्षणिक माहौल आवश्यक है। छात्र संगठन
महाविद्यालय में आदर्शों शैक्षणिक महौल को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका
निभाता है। कॉलेज कमिटी गठन से छात्रों में जिम्मेदारी व आपसी सांगठनिक एकता की
भावना प्रबल होगी। वहीं नीतीश निराला ने कहा कि कमिटी में समर्पित और योग्य
छात्राओं का मनोनयन किया गया है। कमिटी गठन होने से आजसू छात्र संघ की सांगठनिक एक
एकता और लोकप्रियता बढ़ेगी, उन्होंने मनोनीत
पदाधिकारियों की उज्जवल भविष्य की कामना किया। मनोनीत पदाधिकारियों को फूल माला
पहनाकर स्वागत किया गया साथ ही पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कमिटी गठन में
अध्यक्षा संतोषी कुमारी, महासचिव पुष्पा कुमारी, कार्यकारी अध्यक्षा नमिता कुमारी,
उपाध्यक्ष उषा कुमारी, सचिव फुलमनी कुमारी, काजल
कुमारी,मिडिया प्रभारी अंजली कुमारी, प्रवक्ता डोली कुमारी, संगठन सचिव सिमरन
कुमारी, सक्रिय सदस्य ममता कुमारी, गुड़िया
कुमारी को बनाया गया। मौके पर कमिटी गठन
में मुख्य रूप से सोनी कुमारी, दीपिका कुमारी
सुरभि कुमारी, अंजनी कुमारी, बेबी कुमारी, काजल कुमारी ,आरती कुमारी, सुमन कुमारी, अफसाना खातून सोनी मुंडा आदि मौजूद रहे।
======================================
आदिवासी जन परिषद ने कमेटी का किया विस्तार
रामगढ़।
चपरी मोड़ अरगडा में आदिवासी जन परिषद की बैठक आजप के युवा जिला अध्यक्ष
अशोक बेदिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रुप से आजप के युवा
केन्द्रीय अध्यक्ष सोमदेव करमाली मौजूद थे। आजप के केन्द्रीय अध्यक्ष सोमदेव
करमाली व जिला अध्यक्ष अशोक बेदिया ने संगठन को और मजबूत करने को लेकर विस्तृत
चर्चा की। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से आजप के केन्द्रीय अध्यक्ष व जिला अथ्यक्ष
के द्वारा कमेटी का विस्तार किया गया। जिसमें केन्द्रीय संगठन सचिव शाहिद, युवा मोर्चा के नगर परिषद अध्यक्ष बबलू राम, युवा मोर्चा रामगढ़ संगठन सचिव छोटे लाल वेदिया, जिला सदस्य शिव नाथ बेदिया, द्वारिका
बेदिया को बनाया गया। मौके पर भवानी शंकर, सोनू
बेदिया, सुनील लोहरा, राजेश बेदिया सहित दर्जनों आजप के लोग मौजूद रहे।
======================================
रामेश्वर उरांव का बयान मारवाड़ी और बिहारी भर
गए हैं, यह उनकी ओछी सोच है
रामगढ़। इतने बड़े पद पर रहकर इतनी छोटी सोच
वाले मंत्री झारखंड के मंत्री रामेश्वर उरांव का बयान रांची में मारवाड़ी और
बिहारी भर गए हैं। यह उनकी ओछी सोच है। इस दौरान रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड
इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विमल बुधिया ने कहा मंत्री को बता देना चाहता हूं। की झारखंड
में आज से ही मारवाड़ी बिहारी नहीं रहते हैं। सदियों से रहते आ रहे हैं। झारखंड
किसी एक जाति का नहीं है। वह उनको समझ में आना चाहिए आज सरकार में रहते यह बातें
करना उन को शोभा नहीं देता। मारवाड़ी देश में आर्थिक रीड की हड्डी है। हमारे
द्वारा टैक्स एवं अनेकों प्रकार राज्य के हित में
सामाजिक कार्य भी करते हैं। और दिन-रात खटकर देश और राज्य सरकार को टैक्स देने का
काम करते हैं। उसके बाद भी मंत्री की सोच क्या है समझ से परे है। मंत्री एक
बुद्धिजीवी है। मौके पर रामगढ़ मारवाड़ी समाज एवं रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड
इंडस्ट्रीज की ओर से मुख्यमंत्री झारखंड सरकार हेमंत सोरेन से मांग करते हैं। की ऐसे
बयान बाजी देने वाले मंत्री पर लगाम लगाएं। जिससे सरकार की छवि सबके बीच में अच्छी
हो क्योंकि यह सरकार एक जाति विशेष की नहीं है। सभी जातियों की है। मंत्री को ऐसा
लगता है की यह सरकार सिर्फ आदिवासियों की है। मुख्यमंत्री का स्पष्ट कर देना चाहिए
कि दूसरे जाति किसके सरकार में है। इस दौरान रामगढ़ नगर मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष प्रकाश
पटवारी ने कहा की वित्त मंत्री रामेश्वर द्वारा महुआ कांफ्रेंस में मारवाड़ी के
लिए जो टिप्पणी की है। उससे पुरा समाज व व्यवसाई वर्ग अनाथ महसूस कर रहा है। उनका
वक्तव्य बहुत ही निंदनीय व असहनीय है। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट
कर वित मंत्री को तत्काल हटाने की मांग की है।
======================================
विदाई समारोह का हुआ आयोजन
रामगढ़/ अरगडा। सिरका वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर मे शनिवार को
विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सालय के भूतपूर्व कर्मचारियों
द्वारा लैब टेक्नीशियन एस एस पोलें एवं सहायक कर्मी फूलमती देवी को संयुक्त रूप से
विदाई दी गई। समारोह के मुख्य अतिथि सिरका पीओ राहुल शाह थे। समारोह की अध्यक्षता
वरीय प्रबंधक दीपक कश्यप ने की। ज्ञापन भूतपूर्व चीफ फार्मासिस्ट एस पी शर्मा ने
किया। वक्ताओं ने भूतपूर्व सेवानिवृत्त पोले
एवं फूलमती देवी की प्रशंसा की एवं उपहार भेंट की गई। मौके पर एस के सिंह, राजू निधि, भुटू सागर, एस आर पील्ले, तिरु पटनायक आदि मौजूद रहे।
======================================
जर्जर बिजली तार टूटने से बनी रहती है
दुर्घटनाएं की आशंका
रामगढ़/ सिरका। अरगडा कोयलांचल सहित आस-पास के
गॉवों में बिजली आपूर्ति सीसीएल के अधिकारियों के द्वारा ठीक ढ़ंग से नहीं किए जाने
को लेकर सीसीएल मजदूर व ग्रामीण इन दिनों काफी परेशान है। इस समस्या को लेकर रामगढ़
प्रखंड कॉग्रेस अध्यक्ष समसूद खान ने कहा है कि अरगड्डा क्षेत्र व सिरका परियोजना
के संबंधित काम के प्रति लापरवाह हैं। लोडशेडिंग का बहना बनाकर बिजली की समस्याओं
को सुनाते है। जबकि लोडशेडिंग के नाम पर बहाना बताते हैं। उन्होने यह भी कहा कि
सिरका परियोजना के बिजली विभाग के अधिकारी जब से सिरका बी के जयस्वाल योगदान किए
हैं। तब से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। पहले नहीं थी। इन दिनों बिजली तीन से चार
घंटे तक काटी जा रही है। इसके अलावे दिन में भी बिजली का आना जाना आरंभ रहता है।
कई वर्षों से जर्जर बिजली तार को नहीं बदला गया है। जिसके कारण कई जगहों पर तार
टूटती रहती है। दुर्घटना होने की शंका बनी रहती है। खासकर गरीब व मजदूर के बच्चे
विजली नहीं रहने से पठन -पाठन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। पत्र के माध्यम से अरगडा क्षेत्र के महाप्रबंधक से
मांग किया है। कि अभिलंब बिजली आपूर्ति ठीक किया जाय,नहीं तो कॉग्रेस पार्टी आन्दोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
======================================
ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर लोगों को किया जागरूक
रामगढ़। शनिवार को जिला परिवहन कार्यालय अंतर्गत
सड़क सुरक्षा माह के दौरान रामगढ़ जिला में मोटरयान निरीक्षक अरुण दास द्वारा लोगो
को सड़क सुरक्षा से संबंधित ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर लोगो को पिंपलेट वितरण कर
लोगों को जागरूक किया गया। इस
दौरान कुल 40 लोग मौजूद थे। मोटरयान
निरीक्षक के सड़क सुरक्षा की टीम भी शामिल थे। जिसमे बिना बिजनेस एनालिस्ट उज्जवल
कुमार, और तकनीकी सहायक मनीष कुमार शामिल रहे।
======================================
मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन
रामगढ़। शनिवार को ओंकार आईं अस्पताल रामगढ़ में
26 लोगों के मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन किया। जिसमे जांच के बाद मरीजों को ओंकार अस्पताल में 28
जनवरी को भर्ती किया गया और 29 तारीख़ को रांची के आई सर्जन डॉक्टर नवीन कुमार के
द्वारा मरीजों के आंख का ऑपरेशन और लेन्स प्रत्यारोपण किया गया। इस दौरान प्रत्येक
सप्ताह आँखों का निःशुल्क ऑपरेशन किया जाता है। वर्ष 1995 ओंकार आई अस्पताल इस
ऑपरेशन के काम में अपनी सेवा दे रहा हैं। ऑपरेशन किये गए मरीजों को रहना ,खाना, चश्मा ,दवा ऑपरेशन की सारी व्यवस्था संस्था के द्वारा निःशुल्क कराई जाती है। और मरीजों की
विदाई के वक्त कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ अपूर्वा ,डॉ इफ़्तिख़ार आलम, और संस्था की
सुरिंदर देवी के हांथों एक एक कम्बल दे कर विदा किया गया।
======================================
डॉ मनोज को बनाए गये राजद झारखंड प्रदेश प्रवक्ता , कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
चितरपुर। झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय
जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने डॉ मनोज कुमार को झारखंड प्रदेश
राष्ट्रीय जनता दल का प्रवक्ता मनोनीत किया। इस दौरान प्रवक्ता बनाए जाने पर डॉ
मनोज ने कहा कि पूर्व में मैं लगभग 26 वर्षों से
राष्ट्रीय जनता दल का निष्पक्ष भाव से पार्टी हित के लिए संगठन की मजबूती पर सच्चे
सिपाही के रूप में काम किया हूं और मुझे जिम्मेवारी मिली है। पूरे प्रदेश में
संगठनात्मक मजबूती प्रदान करूंगा। इस दौरान प्रदेश
अध्यक्ष ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ मनोज के प्रवक्ता बनने से पार्टी
मजबूत होगी। और लालू की नीति और सिद्धांत को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।
गरीब दलित पिछड़ों के हित के लिए संघर्ष करते रहेंगे। मौके पर प्रदेश प्रवक्ता
बनाए जाने पर अभय कुमार सिंह, सत्यानंद भोक्ता, पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव, राधा
कृष्ण किशोर, सुरेश पासवान, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन
कुमार, पार्टी के उपाध्यक्ष राजेश यादव, उपाध्यक्ष श्याम
दास सिंह, अंजल किशोर, कमलेश यादव, प्रियंका
सिंह, पिंकी यादव, फैयाज अहमद, वारसी खा, आशुतोष
यादव, अनिल यादव, लक्ष्मण
यादव, घनश्याम चौधरी, राजेश कुमार रोशन, मनोज
पांडेय, मो. गुलजार अंसारी, डीएन चौधरी, अलीमुद्दीन
अंसारी, राजकुमार केसरी, आलोक कुमार चौबे, हाजी
वाहिद अंसारी, दीपक कुमार झा, इसराइल खान, सुखदेव
महतो, हीरालाल मांझी, बबलु हंसदा सलीम खान, मोहम्मद
सबलू, विशेश्वर महतो, पुनीत महतो, चौधरी
नारायण यादव, अलीमुद्दीन अंसारी, शौकत
खान, संजय यादव, खिरोंधर महतो सहित दर्जनों ने राजद
नेताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
======================================
विदाई समारोह में शहीदों को किया नमन
बरकाकाना। केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना के
महाप्रबंधक सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि
महाप्रबंधक संजीव कुमार व संचालन रणविजय विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम में
सर्वप्रथम शहीद दिवस के मौके पर अमर शहीदों के स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर
श्रदांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों में दीना
नाथ राम, सुनील कुमार
मोदक,रत्नी देवी एवम रामचन्द्र प्रजापति को
श्रीफल एवम शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मौके पर उपस्थित महाप्रबंधक ने कहा जिंदगी
में सेवानिवृत्त एक ऐसा पायदान है। जिसे सभी सीसीएल कर्मियों को गुजरना होता है। उन्होंने
सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों के स्वस्थ रहने एवम उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
तथा सेवानिवृत्त के उपरांत मिलने वाले पैसे को सही जगह निवेश करने की सलाह दी। उन्होंने
सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि सेवानिवृत्त होने के बाद भी सीसीएल
परिवार हमेशा आपके साथ है। मौके पर आलोक सिंह, बिनोद
कुमार तिवारी, मुन्नू मिश्रा, हरीरत्नम साहू, अवेधश पांडेय, मुजफ्फर हुसैन सहित दर्जनों सीसीएल कर्मी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment