मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- आगामी 14 मार्च को 31 जोड़ों का सामूहिक विवाह का आयोजन
- स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत हो रही तैयारियों की सिविल सर्जन रामगढ़ ने की समीक्षा
- 31जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान
- नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया लोगों को जागरूक
- विभिन्न प्रखडों में होगा विशेष कोरोना जांच शिविर का आयोजन
- तिरंगा झंडा अपमान को लेकर रैली निकला
- समाज को मजबूत करने का लिया संकल्प
गोला खबर
- खखरा में डिजिटल सार्थक केंद्र का उदघाटन
- युवाओं के लिए मार्गदर्शक है टीआरआई सारथी : हब मैनेजर
- वृद्धा पेंशन अविलंब भुगतान किया जाए: पांडव
चितरपुर खबर
- छक्कों की बारिश से ब्लेक डायमंड सिरु की टीम ने होहद को हरा कर पहला मैच जीता
- विभिन्न सरना स्थलों पर होगा चारदीवारी का निर्माण
खबरे विस्तार से
आगामी 14 मार्च को 31 जोड़ों का
सामूहिक विवाह का आयोजन
रामगढ़। भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा के
सानिध्य में आयोजित होने जा रहे हैं 14 मार्च को सामूहिक विवाह के तैयारी को लेकर
तैयारी समिति की बैठक भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा के अध्यक्ष गोविंद मेवाड़ के
व्यापारिक प्रतिष्ठान में संपन्न हुई। तैयारी समिति के प्रचार प्रसार सह मीडिया
प्रभारी अमित साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 14 मार्च को श्री गुरु नानक
ऑडोटोरियम में भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा का 31 जोड़ों का सामूहिक विवाह का
आयोजन कराया जा रहा है। तैयारी समिति को संबोधित करते हुए अध्यक्ष गोविंद मेवाड़
ने बताया कि भारत विकास परिषद का द्वितीय सामूहिक विवाह समारोह को लेकर जोर शोर से
तैयारी चल रही है विभिन्न विभिन्न प्रकोष्ठ के तैयारी समिति का गठन किया गया है। गोविंद
मेवाड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम की सफलता के लिए रमेश बौदिया एवं उमेश राजगढ़िया
को कार्यक्रम संयोजक का दायित्व दिया गया है। इसके अलावा कई अन्य सदस्यों को भी
विभिन्न प्रकोष्ठ के लिए दायित्व दिया गया है। इस अवसर पर भारत विकास परिषद रामगढ़
शाखा के सचिव रंजीत चौधरी ने तैयारी समिति को बताया कि इस कार्यक्रम की सफलता के
लिए जोर-शोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। एवं सभी 31 जोड़ों का चयन की
प्रक्रिया अंतिम चरण में है। तैयारी समिति की बैठक में मुख्य रूप से धीरज सिंह,
किशोर जाजू, सुनील बंसल ,सचिन अग्रवाल, आनंद सर्राफ, अनिल गोयल, अशोक अग्रवाल,
जगदीश अग्रवाल, मुन्ना गोयल, निखिल गुप्ता, समेत कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।
=====================================
स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत
हो रही तैयारियों की सिविल सर्जन रामगढ़ ने की समीक्षा
रामगढ़।
शुक्रवार को जिला समाहरणालय सभागार में
सिविल सर्जन डॉक्टर नीलम चौधरी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर
पर शुरू हो रहे हैं,
स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत हो रही तैयारियों की समीक्षा की। इस
दौरान राज्य कंसलटेंट, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम डॉ
गविश कुमार ने सिविल सर्जन रामगढ़ को बताया कि 30
जनवरी से लेकर 13 फरवरी 2021 तक
स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का आयोजन किया जाना है। इसके तहत सुदूरवर्ती
क्षेत्रों में रह रहे लोगों को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक किया जाना है। इसके साथ
ही विभिन्न माध्यमों से कुष्ठ रोगियों की पहचान कर उनके उपचार हेतु आवश्यक कदम
उठाए जाने है।स दौरान उन्होंने कुष्ठ रोग क्या है, कुष्ठ
रोग के कारण, यह रोग कैसे फैलता है, रोग
के लक्षण, प्रभाव आदि के संबंध में सभाकक्ष में
मौजूद अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी। बैठक
के दौरान जिला कुष्ठ पदाधिकारी डॉ के एन प्रसाद ने सभी प्रभारी चिकित्सा
पदाधिकारियों सहित अन्य को बताया कि वर्तमान में रामगढ़ जिले में लगभग 65
मरीजों की पहचान करते हुए उनके उपचार हेतु कार्य किया जा रहा है। हम सबको मिलकर इस
अभियान को और तेज करने की जरूरत है। ताकि हम रामगढ़ जिले को पूरी तरह से कुष्ठ
मुक्त कर सकें। बैठक
के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी सह जिला जनसंपर्क
पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, डिआरसीएचओ, प्रभारी
चिकित्सा पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला
फिजियो राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम रामगढ़ डॉक्टर सावंत सहित अन्य उपस्थित
थे।
=====================================
31जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगा पल्स
पोलियो अभियान
रामगढ़। 31 जनवरी से 2 फरवरी तक रामगढ़ जिले में
पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान 31 जनवरी को रामगढ़ जिला अंतर्गत सभी
बूथों पर 5 साल तक के हर बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी एवं 1 फरवरी तथा 2
फरवरी को स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा लोगों के घर-घर जाकर 5 साल तक के बच्चों को
पोलियो की खुराक पिलाने का कार्य किया जाएगा। इस संबंध में कार्यपालक दंडाधिकारी
सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रजनी रेजिना इंदवार ने सभी जिले वासियों से अपील की है।
कि सभी माता-पिता अपने 5 वर्ष तक के बच्चों को अनिवार्य रूप से हर बार पोलियो की
खुराक पिलाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा है। कि यह बात सच है। कि
भारत पोलियो मुक्त है। लेकिन पोलियो कुछ
देशों में अभी भी है। और फिर लौट सकता है।
अपने बच्चे की सुरक्षा में कोई चूक ना होने दें। पोलियो की खुराक हर बार दिलाएं
पोलियो पर देश की जीत बनाए रखने में योगदान दें।
=====================================
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया
लोगों को जागरूक
रामगढ़। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न
कल्याणकारी योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला जनसंपर्क कार्यालय
रामगढ़ द्वारा विभिन्न माध्यमों का उपयोग करते हुए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन
किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को रामगढ़ जिले
के पतरातू प्रखण्ड अन्तर्गत कुरसे, घाघरा, सी॰सी॰एल॰
सौदा एवं सयाल दक्षिणी, दुलमी प्रखण्ड अन्तर्गत सिरू एवं
प्रियातु, गोला प्रखण्ड अन्तर्गत बरियातु, कमती, बन्दा
एवं पूरबडीह, माण्डू प्रखण्ड अन्तर्गत सोनडीहा, मदवा, रतवे
एवं करमा द॰ में जिले के विभिन्न कला दलों के द्वारा लोगों को कोरोना से बचाव के
उपायों, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, मुख्यमंत्री
सुकन्या योजना, झारखंड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार
योजना, धान अधिप्राप्ति हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया, तंबाकू
नियंत्रण एवं तंबाकू के इस्तेमाल से स्वास्थ्य संबंधित दुष्परिणामों आदि के प्रति
जागरूक किया गया।
=====================================
विभिन्न प्रखडों में होगा विशेष कोरोना
जांच शिविर का आयोजन
रामगढ़। रामगढ़ जिले को कोराना मुक्त करने के
उदेश्य से जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा 30 जनवरी 2021 को विशेष कोरोना जांच शिविर का
आयोजन विभिन्न प्रखंडों में किया जाएगा।
=====================================
तिरंगा झंडा अपमान को लेकर रैली निकला
रामगढ़। 26
जनवरी को देश के 72वें गणतंत्र के दिवस पर लाल किले पर
उपद्रवियों के द्वारा तिरंगा झंडा के अपमान पर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है।
जिसमे अपमान विरोध को लेकर शुक्रवार को तमाम संगठनों ने मिलकर बिजुलिया से सुभाष
चौक तक विरोध रैली निकालकर उन अपराधियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करने के
लिए प्रधानमंत्री मोदी को एक संदेश दिया। इस दौरान रैली की अध्यक्षता कर रहे छोटू
वर्मा ने कहा कि किसान आंदोलन के नाम पर देश को तोड़ने की ये एक सुनियोजित साजिश
थी। जिसपर गृह मंत्री और प्रधान मंत्री को संज्ञान लेते हुए आरोपियों पर कड़ी
कार्यवाही करनी चाहिए। मौके पर भाजपा के मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी ने कहा कि
आजादी के समय से ही हमारा नारा जय जवान जय किसान का रहा है। किसानों के हित के लिए
बनाए गए कानूनों को कुछ बिचौलिए हज़म नहीं कर पा रहे हैं। और इसी के लिए किसानों
की आड़ में उपद्रवियों ने 26 जनवरी को लाल किले पर तिरंगे के अपमान
के साथ करीब 300 पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया जो
नाकाबिले माफ़ी है। गृहमंत्रालय और दिल्ली पुलिस से निवेदन है। कि देश में अराजकता
फैलाने वाले देशद्रोहियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज कर
देश भर में फ़ैल रहे आक्रोश को शांत करने के साथ ऐसी मिसाल पेश करे कि फिर कोई ऐसी
हरकत न करे। मौके पर मुख्य रूप से छोटू वर्मा, दीपक
मिश्रा, भाजपा मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी, पप्पू
यादव, संतोष शर्मा, शंकर
यादव, रवि शेखर सिंह, आनंद
पांडेय, विक्की बाबा, दिवाकर, सौरव
जायसवाल, जीतू यादव, सोनू यादव, बुच
बाबा अदि सैकड़ो मौजूद रहे।
=====================================
समाज को मजबूत करने का लिया संकल्प
रामगढ़। झोपड़ी गॉव के समीप प्रांगण में शुक्रवार
को एससी, एसटी समाज के द्वारा वनभोज सह कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में समाज के नेता दीपक उरॉव मौजूद थे। उन्होने कहा कि
समाज के संगठित होकर आगे बढ़ाने की जरूरत हैI मौजूद
समाज के लोगों ने मजबूत करने का संकल्प लिया। मौके पर दीपक उरॉव, पिंटू बेदिया, गोपी
भुइयॉ, अमीत करमाली, रंजीत भुईयॉ, सूरज, विशाल, जैकी, छोटू, संजय, गोपाल, लाला
करमाली, जितेन्द्र, महेश, विकास, टिकू, कर्मा आदि मौजूद रहे।
=====================================
खखरा में डिजिटल सार्थक केंद्र का उदघाटन
गोला। प्रखंड क्षेत्र के खखरा में डिजिटल
सार्थक केंद्र का उद्घाटन एक समारोह का आयोजन कर किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व
वार्ड सदस्य देवकी मुंडा थे। कार्यक्रम
का उद्घाटन मुख्य अतिथि के हाथों विधिवत रूप से फीता काट कर किया। इस दौरान जिला
समन्वयक ने बताया कि डिजिटल एम्पॉवरमेंट
फाउंडेशन की ओर से खखरा के आसपास गाँव की 100 उद्यमी महिलाओ को डिजिटल
स्केलिंग कर उनके काम को आगे बढ़ाया जाएगा। साथ ही डिजिटल सर्विस गाँव मे दिलाई
जाएगी। इस उद्घाटन समारो में गाँव की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भी भाग
लिया। डिजिटल सार्थक दीपक कुमार मुंडा ने
सबका धन्यवाद देते हुए कहा कि उद्यमी महिलाओ को प्रशिक्षण मॉड्यूल
मीडिया और सूचना साक्षरता डिजिटल और वित्तीय साक्षरता डिजिटल मार्केटिंग नागरिक और
वित्तीय सेवाएं ऑनलाइन नौकरियां और आजीविका के अवसर व्यवसाय के लिए स्मार्टफोन का
उपयोग व्यापार और नेटवर्किंग के लिए सोशल मीडिया दिया जायेगा।
मौके पर कई लोग मौजूद थे।
=====================================
युवाओं के लिए मार्गदर्शक है टीआरआई सारथी
: हब मैनेजर
गोला। चोकाद के चांदनी चौक स्थित पंचायत
सचिवालय भवन में शुक्रवार को टीआरआई के द्वारा युवा कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे
सैकड़ो युवा शामिल हुए। मुख्य
रूप से हब मैनेजर बैधनाथ शर्मा,कल्याण गुरुकुल के नीतीश कुमार शामिल
हुए। कैम्प की शुरुआत परिचय सभा से शुरू हुई। टीआरआई के अंजनी कुमार ने मौजूद
युवाओं को कार्य योजना के बारे विस्तार से बताया। युवाओं को संबोधित करते हुए हब मैनेजर
ने कहा कि युवाओं के लिए टीआरआई का सारथी कार्यक्रम मार्गदर्शक के रूप में कार्य
कर रहा है। पिछले दो तीन वर्षों से युवाओं के बीच
उधमिता, स्किल ट्रेनिंग, नोकरी
एवं उच्च शिक्षा में बेहतर कार्य कर रहा है। इसका लाभ क्षेत्र के सैकड़ो युवा उठा
कर अपना जीविकोपार्जन चला रहे है। कल्याण गुरुकुल के माध्यम से जॉब गारंटेड कोर्स
कराया जा रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में इनका
प्लेसमेंट की योजना भी है। साथ ही इस
क्षेत्र से दर्जनों युवा ऑनलाइन क्लास कर स्किल सिख रहे है। क्षेत्र के युवाओं ने
कैम्प लगाने के लिए टीआरआई को बधाई भी दी। कई युवाओं ने बताया कि टीआरआई के माध्यम
से आज युवाओं का सोच में परिवर्तन आ रहा है। इससे ज्यादा से ज्यादा युवा टीआरआई से
जुड़ कर लाभ ले रहे है। मौके पर ममता
देवी, सुमित्रा देवी, अभिषेक
खत्री, रंजू कुमारी, बबिता
कुमारी, मीना कुमारी, अजय
कुमार महतो, धर्मपाल महतो, तेजस्वी
योजना के साबिता देवी, उषा देवी, सीमा
कुमारी, छोटी कुमारी, शिल्पा
कुमारी, रखी कुमारी, प्रियंका
देवी, आरती कुमारी, गुड़िया, हलधर
महतो, मिथलेश महतो सहित कई लोग मौजूद थे।
=====================================
वृद्धा पेंशन अविलंब भुगतान किया जाए:
पांडव
गोला। प्रखंड के अति सुदूरवर्ती गांव उलादाका
निवासी पांडव कुमार महतो ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक आवेदन सौंपा है। जिसमे
कहा गया कि प्रखंड अंतर्गत जितने भी वृद्धा पेंशनधारी है। सभी का विगत चार माह से
पेंशन नही मिल रहा है। जिस कारण उनलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा
है। क्योंकी वृद्ध लोगों का एकमात्र सहारा पेंशन ही है। इसलिए सभी पेंशनधारियों के
खाते में अविलंब डाला जाए। ताकी वे लोग सहज महसुस कर सके। आवेदन में रुपेश कुमार
महतो,राजकिशोर महतो, लखिन्द्र
मुंडा, राजेश महतो, अशोक
हजाम, प्रकाश मुंडा, रोहित
महतो आदि का हस्ताक्षर है।
=====================================
छक्कों की बारिश से ब्लेक डायमंड सिरु
की टीम ने होहद को हरा कर पहला मैच जीता
चितरपुर। शुक्रवार को आरएनसी ग्राउंड में चल
रहे स्वर्गीय रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहला राउंड के 13वां
मैच ब्लेक डायमंड सिरु बनाम नवयुक क्लब होहद के बीच खेला गया। जिसमे होहद की
टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 12 ओवरों
में 115 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा किया। वही ब्लेक डायमंड सिरु के टीम ने
ताबड़तोड़ छक्कों की बारिश करते हुए 8.2 ओवर में ही 1 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल
कर लिया। सलामी बल्लेबाज विपुल ने 32 गेंदों में 61 रनों की तथा सुमित ने 16
गेंदों में 5 छक्कों की सहायता से 36 रन की आक्रमक पारी खेली। इससे पूर्व इस मैच
के उद्घाटनकर्ता मुख्य अतिथि सिकनी पंचायत के उपमुखिया किलश महतो व विशिष्ट अतिथि
के रूप में आजसू जिला सह सचिव राजकिशोर महतो, विभावि
सचिव अनिल इगनेश ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व गेंद को मारकर इस मैच का
शुभारंभ किया। मौके पर कमिटी के संरक्षक पंकज कुमार, कमिटी
कोषाध्यक्ष दीपेन टाइगर, कमिटी
सदस्य चिरंजीवी कुमार, लष्मीकांत कुमार, बिकास
कुमार,गौतम कुमार, प्रधुमान
कुमार,प्रफुल कुमार, साथ
ही खेल प्रेमी उपस्थित थे।
=====================================
रामगढ़/ चितरपुर। शुक्रवार को विधायक ममता देवी ने रामगढ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न सरना स्थलों की चारदीवारी निर्माण से संबंधित मंत्री को पत्र लिखते हुए विधानसभा क्षेत्र के रामगढ़ प्रखंड, दुलमी प्रखंड, गोला प्रखंड, चितरपुर प्रखंड, क्षेत्र के विभिन्न स्थलों में सरना स्थल की चारदीवारी का निर्माण की अनुशंसा की है। इस दौरान ममता देवी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सरना स्थलों पर चारदीवारी नहीं होने पर काफी समस्याओं की शिकायत करना धर्मलवी एवं स्थानीय लोगों द्वारा मिलती थी। जिसको गंभीरता पूर्वक लेते हुए सभी सारना स्थलों का निरीक्षण कर सरना स्थल के चारदीवारी के निर्माण हेतु संबंधित विभाग को पत्र लिखा गया है। तथा जल्द ही इस दिशा में विभाग के अधिकारियों द्वारा सारना स्थलों का निरीक्षण कर चारदीवारी के निर्माण करने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
Posted By:
Mahavir Mahto
No comments:
Post a Comment