मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- बाबूलाल मरांडी का रामगढ़ में हुआ भव्य स्वागत
- झामुमों के मिलन समारोह में उमड़ी भीड़ , कई विषयों पर हुई चर्चा
- विधायक समर्थकों के साथ सोना पहाड़ी मंदिर में की पूजा अर्चना
- ऑपरेशन को सफल बनाने महत्वपूर्ण भूमिका रही
- बाबूलाल मरांडी का मांडू में हुआ भव्य स्वागत
- वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा हेतु आयोजित प्रशिक्षण का उपायुक्त ने किया उद्घाटन
- उपायुक्त ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- कुरैशी फाउंडेशन का हुआ उद्घाटन
बरकाकाना खबर
- बेटी की शादी में खाद्य सामग्री देकर किया सहयोग
अरगड्डा खबर
- सरस्वती विद्या मंदिर सिरका में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक
खबरे विस्तार से
बाबूलाल मरांडी का रामगढ़ में हुआ भव्य
स्वागत
रामगढ़। झारखंड प्रतिपक्ष नेता व पूर्व मुख्यमंत्री
बाबूलाल मरांडी के रामगढ़ आगमन पर भाजपा नेताओं में हर्ष का माहौल दिखा। बाबूलाल मरांडी के आने की खबर सुनने के बाद
भाजपा नेताओं ने गर्मजोशी के साथ भाजपा के
नगर परिषद अध्यक्ष मनोज गिरी की अध्यक्षता में
दिग्वार चौक पर शुक्रवार को स्वागत
किया गया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता सह पूर्व जिला मंत्री रंजीत पांडे, आनंद बेदिया,
दिलीप सिंह, चंद्रशेखर
चौधरी, विनोद मिश्रा, संतराज पासवान,
राजू चतुर्वेदी, उमेश
प्रसाद,
महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी देवी आदि
दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।
=====================================
झामुमों के मिलन समारोह में उमड़ी भीड़ , कई विषयों पर हुई चर्चा
रामगढ़। शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला
समिति रामगढ़ की बैठक सह कार्यकर्ता मिलन समारोह पटेल चौक कांकेबार रामगढ़ के सैनी
होटल में शुक्रवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनोद किस्कु एवं
संचालन जिला सचिव विनोद कुमार महतो ने किया। बैठक में संगठनात्मक पहलु, वर्तमान सफल सरकार द्वारा योजनाओं का जनता पर
प्रभाव ,अनुषांगिक
संगठन का जिला समिति में भूमि और आने वाले दिनों में पार्टी का कार्य योजना पर
चर्चा की गई साथ ही साथ पुर्व मंत्री स्वर्गीय सुधीर महतो के फोटो पर फुल और
अगरबत्ती अर्पित कर नम आंखों से पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से
केंद्रीय महासचिव फागू बेसरा ,केंद्रीय
सचिव संजीव बेदिया ,केंद्रीय
सदस्य राजकुमार महतो , वरिष्ठ
नेता योधेश्वर सिंह भोगता , केंद्रीय सदस्य भुनेश्वर प्रसाद उर्फ भुन्नु
बाबू महतो, केंद्रीय
सदस्य महेश ठाकुर , केंद्रीय
सदस्य मधु साव , केंद्रीय
सदस्य महेंद्र मुंडा, केंद्रीय
सदस्य खुर्शीद आलम , वरिष्ठ
नेता रामचन्द्र वर्मा, केंद्रीय
सदस्य मुकेश रावत, केंद्रीय सदस्य सुदर्शन महतो,जिला उपाध्यक्ष चित्रगुप्त महतो,संजय वर्मा,जिला
उपाध्यक्ष सागीर हुसैन,महिला
मोर्चा के जिला अध्यक्ष पिंकी बेसरा ,श्रीमती
संजू देवी, बिरेंद्र
यादव ,खेगेश्वर महतो ,विजय किस्कु ,
ग़ुलाम नबी,संतोष
कुमार,राजु साव ,राम किशन गिरी ,जावेद
आलम , सुशील कुमार ,मोहम्मद आलम अंसारी ,अरुण बनर्जी,उदय
मालाकार ,हाजी
ताहिर हुसैन ,मो
साजीद आलम,नरेश
हांसदा,डियोलाल
हांसदा,विश्राम
मांझी,बिरजू मांझी,कीर्ति करमाली,इमामुल
अंसारी, मुरलीधर
कोठारी, जगरनाथ
महतो,दिलीप कुमार शर्मा,कुंवर महतो,जग्गू
करमाली, मुरलीधर
कोठारी,विनोद
चौधरी,देवकी महतो,सुनील शर्मा पन्नालाल मुर्मू,वीरेंद्र यादव ,सकलदेव
करमाली,चंदन
कपूर, राजेश कुमार,विमल करमाली,
सुशील कुमार,वहाबुद्दीन
अंसारी,नवाब
खान,बिलास करमाली,कामलेश पाण्डेय,
कन्हैया ठाकुर जी, मुमताज
अंसारी, ईश्वर
महतो,बलदेव मुर्मू,प्रेमदिप कुमार,राजा
खान,सनुमदन सोरेन,सुरेश साव,सतीश
मुर्मू, अरुण
साव, जगेश्वर मुण्डा, दुर्गा महतो आदि सम्मानित कार्यकर्ता साथी गण
उपस्थित थे।
=====================================
विधायक समर्थकों के साथ सोना पहाड़ी
मंदिर में की पूजा अर्चना
रामगढ़। रामगढ़ विधायक ममता देवी सैकड़ों समर्थक
के साथ शुक्रवार को गिरिडीह जिला अंतर्गत बगोदर में स्थित सोना पहाड़ी मंदिर में
पहुंच कर दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान ममता देवी ने कहा कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ
महतो जल्द से जल्द स्वस्थ हों एवं राज्य और देश कोरोना संक्रमण से मुक्त हो, यही
कामना है। मौके पर कांग्रेस नेता सुधीर मंगलेश, बगोदर विधानसभा युवा नेता नितिश
पटेल, प्रदीप महतो, बजरंग महतो, अमित महतो, गौरीशंकर महतो, मानिक पटेल, राजू महतो,
हिरालाल महतो, भरत महतो, युगलकिशोर महतो, मुरली महेता, कमलेश महतो, परवेज़ कुमार,
हेमंत चौधरी, संतीश कुमार, पवन कुमार, अन्दू महतो, रितेश कुमार, मुकेश कुमार,
रुकेश कुमार, उतम कुमार, रामप्रसाद करमाली, मन्टू महतो, मुकेश कुमार, सागर रजावार,
अमर उपाध्यक्ष संजय महतो, ऐनामुल अंसारी, शंक्ति कुमार, मनोज कोटवार, मनोज पुझर,
रवि कुमार ,हेमंत महतो, शशी कुमार, मनोज करमाली, कुलदीप महतो, अभिमन्यु कुमार,
दुष्यंत कुमार, सुनिल करमाली, पवन केवट, नंदकिशोर गुप्ता, विकास कुमार, ललित कुमार
आदि मौजूद रहे।
=====================================
ऑपरेशन को सफल बनाने महत्वपूर्ण भूमिका
रही
रामगढ़। शुक्रवार को ओंकार आई अस्पताल में 20
लोगों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन रांची के डॉ नवीन कुमार के हांथों किया गया। जिसमें
संस्था के द्वारा सभी मरीजों को लेंस प्रत्यारोपण करके मरीजों को रहना, खाना, चश्मा, दवाई
के साथ-साथ 1 कंबल दिया गया। इस दौरान विदाई समारोह में रामगढ़ के जाने-माने
व्यवसाई मनमोहन सिंह लांबा, राष्ट्रीय सेवा दल भुरकुंडा के डब्लू
सिंह,शंकर मौजूद थे। इस दौरान संस्था के मेंबर
सुरिंदर देवी व राजीव रंजन, संस्था के सचिव राजेश कुमार नागी उपस्थित थे। इस दौरान
उन्होंने कहा की ओंकार अस्पताल रामगढ़ में प्रत्येक सप्ताह मोतियाबिंद के मरीजों
का इलाज निशुल्क जारी है। और आगे भी जब तक मोतियाबिंद से ग्रसित मरीज अस्पताल में
पहुंचते रहेंगे संस्था के तरफ से उन्हें मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन और सारी
सुविधाएं प्रदान की जाती रहेंगी। इस दौरान मोतियाबिंद ऑपरेशन को सफल बनाने में
नेत्र सहायक पी मोहंता, इफ्तेखार आलम, सुरती देवी, तारामणि पूजा, कुमारी बिरसा
उरांव, राधेश्याम सिंह, और शिवलाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
=====================================
बाबूलाल मरांडी का मांडू में हुआ भव्य
स्वागत
रामगढ़। मांडू प्रखंड स्थित चट्टी चौक पर
शुक्रवार को भाजपाइयों ने रामगढ़ भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष अमरेंद्र गुप्ता के
नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी का भव्य
स्वागत किया। मौके पर बाबूलाल मरांडी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए
कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है। थाना, ब्लॉक, अंचल कार्यालय या कोई भी दफ्तर में बिना रिश्वत
के काम नहीं होता है। सरकार बने एक वर्ष हो गए पर विकास का कोई कार्य देखने को
नहीं मिल रहा है। हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड में आम आदमी सुरक्षित नहीं है।
खासकर महिलाएं असुरक्षित हैं। दुष्कर्म एवं हत्या की घटनाएं होती रहते है। अपराधी
कानून के शिकंजे से बाहर बेखौफ घूम रहे हैं। सरकार सुरक्षा देने में विफल साबित हो
रही है। मौके पर सांसद जयंत सिन्हा, पूर्व
सांसद यदुनाथ पांडे, पूर्व
जिलाध्यक्ष अमरेंद्र गुप्ता, मांडू
विधायक प्रतिनिधि अंशु गुप्ता, डॉ
संजय सिंह, भाजयुमो
जिलाध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रखंड
अध्यक्ष तोकेश सिंह, प्रखंड
उपाध्यक्ष विवेक गुप्ता, इलारानी
पाठक, कीर्ति गौरव, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मनोहर गुप्ता, बालेश्वर महतो,
आशीष कुमार, दीपक
कुमार, मो इनामुल हक, प्रवीण सोनू,
विपिन गुप्ता, परमेश्वर
महतो, पिंटू लाला केशव पाठक, दीनबंधु कुमार,
बैजनाथ महतो, खेमलाल
साहू, पवन कुमार, अमित गुप्ता,
रामटहल साव, प्रदुमन
चंदन, मुख्तार असलम, महेंद्र महतो,
मोहम्मद ज्ञासुद्दीन, जितेंद्र
कुमार, मुकेश कुमार, अरुण सिन्हा,
कुलेश्वर प्रजापति, राजेंद्र
प्रजापति, पंकज
कुमार, चुरामन महतो, राजकुमार महतो,
जलेश्वर महतो, रोहित
कुमार, दिवाकर गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता,
टीपू चंदन, शेखर
सुमन, मनोज साहू, जयप्रकाश मुनि,
वीरेंद्र महतो, बैजनाथ
राम आदि मौजूद थे।
=====================================
वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट
परीक्षा हेतु आयोजित प्रशिक्षण का उपायुक्त ने किया उद्घाटन
रामगढ़। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड, रांची
एवं झारखंड अधिविध परिषद रांची के तत्वाधान में वर्ष 2021 में आयोजित होने वाले
वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट तथा अन्य परीक्षाओं के निमित्त परीक्षा के पूर्व
संपादित होने वाले कार्यों तथा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के संदर्भ में
विद्यालय महाविद्यालय प्रधान शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के लिए आयोजित कार्यशाला का
उद्घाटन गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय में शुक्रवार को उपायुक्त संदीप सिंह
ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पूर्व उपायुक्त संदीप सिंह को
गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय में एनसीसी एवं विद्यालय की बच्चियों के बैंड
ग्रुप के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के
प्रधानाध्यापकों एवं प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त महोदय ने कहा कि
कोरोना काल को देखते हुए बीते वर्ष के मुकाबले इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा के लिए 62
एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 62 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। आप सभी
सुनिश्चित करें कि केंद्र पर परीक्षा देने आए सभी विद्यार्थियों द्वारा सोशल
डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क लगाकर रखा जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी
विद्यार्थी के लिए 1 वर्ष की मेहनत का परिणाम परीक्षा के रूप में सामने आता है
इसलिए आप सभी परीक्षा के पूर्व रजिस्ट्रेशन एवं अन्य प्रक्रियाओं के दौरान काफी
सावधानी से डाटा एंट्री करें और इसी
उद्देश्य से आज इस प्रशिक्षण का भी आयोजन किया गया है ताकि आप सभी को परीक्षा के
पूर्व एवं परीक्षा के उपरांत किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी जा सके। इसके
साथ ही उपायुक्त ने सभी प्रधानाध्यापकों एवं प्रतिनिधियों को शांतिपूर्ण एवं
कदाचार मुक्त तरीके से परीक्षा का आयोजन करने का निर्देश दिया। प्रशिक्षण
के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक सुशील कुमार ने सभी
प्रधानाध्यापकों एवं प्रतिनिधियों को लॉकडाउन ईपाठशाला डीसी रामगढ़ के युटुब चैनल
के संबंध में जानकारी देते हुए सभी से आगामी वार्षिक परीक्षाओं को ध्यान में रखते
हुए परीक्षा संबंधित वीडियो का निर्माण कर चैनल पर अपलोड कराने की अपील की। उपरोक्त
के अलावा प्रशिक्षण के दौरान सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र, जिला
शिक्षा विभाग के कर्मियों, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों
एवं प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।
=====================================
उपायुक्त ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी
दिखाकर किया रवाना
रामगढ़। 32 वें सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगों
को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिला
समाहरणालय परिसर से उपायुक्त संदीप सिंह एवं उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार
सिन्हा ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी
जिले वासियों से दो पहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट लगाने एवं चार पहिया वाहन चलाते
वक्त सीट बेल्ट लगाने सहित अन्य यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। इसके साथ
ही उन्होंने कहा कि जागरूकता वाहन के माध्यम से जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में
रह रहे लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। गौरतलब
हो कि 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक की अवधि को रामगढ़ जिले में 32 वें सड़क
सुरक्षा माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान पूरे महीने जिला परिवहन
कार्यालय द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को ट्रैफिक
नियमों के प्रति जागरूक किया जाना है। उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, जिला परिवहन पदाधिकारी सौरभ प्रसाद, जिला योजना पदाधिकारी विजय कुमार बेक, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी विधि शाखा विशाल
कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सह जिला जनसंपर्क
पदाधिकारी रजनी रेजिना इंदवार, बिजनेस
एनालिस्ट सड़क सुरक्षा रामगढ़ उज्ज्वल कुमार, तकनीकी
विशेषज्ञ सड़क सुरक्षा रामगढ़ मनीष कुमार, जिला
जनसंपर्क कार्यालय रामगढ़ नीतीश कुमार पासवान सहित अन्य उपस्थित थे।
=====================================
कुरैशी फाउंडेशन का हुआ उद्घाटन
रामगढ़। कुरैशी फाउंडेशन का उद्घाटन संरक्षक व
अध्यक्ष आरिफ कुरैशी के द्वारा फीता काटकर
किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को कलम भेंट के रूप में दिया गया। मौके पर आरिफ
कुरैशी ने बताया कि बहुत सारे विधार्थी बच्चे के पास ना तो लैपटॉप है। ना ही
एंड्राइड मोबाइल अगर एंड्राइड मोबाइल है। तो नेट का पैसा नहीं इस तरह कैसे बच्चे
ऑनलाइन क्लासेस कर पाएंगे। इस सारी समस्याओं को देखते हुए कुरैशी फाउंडेशन द्वारा
छोटी सी पहल की गई है। जिसमे विद्यार्थी आकर ग्रुप स्टडी सेल्फ स्टडी कर सकते हैं। अगर किसी के पास किताब नहीं है। वह विद्यार्थी
के लिए लाइब्रेरी की व्यवस्था की गई है।
बहुत से युवा के पास एजुकेशन होते हुए भी लेबर मजदूरी गैरेज मैकेनिकल
कर रहे हैं। उसके
लिए भी फौंडेशन द्वारा प्रयास किया जाएगा।
=====================================
बेटी की शादी में खाद्य सामग्री देकर
किया सहयोग
बरकाकाना। सीआईसी बस्ती बरकाकाना में विशेष
कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बबीता कुमारी व संचालन मनोज
बेदिया ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोटरी दामोदर वैली के अध्यक्ष अमित
साहू मौजूद रहे। इस दौरान बरकाकाना सीआईसी बस्ती में गरीब परिवार में बिटिया की
शादी में खाद्य सामग्री एवं अन्य जरूरत के सामान देकर मदद की। मौके पर आजसू वरिष्ठ
नेता हरीरत्नम साहू, ज्ञान
महिला समिति के संस्थापक बिनोद जायसवाल, अध्यक्ष
भानु देवी, गीता
कुमारी, बिकनी
कुमारी, बिट्टू
बेदिया, प्रियंका
कुमारी, नाज
प्रवीण, गुड़िया
प्रवीण, रानी
प्रवीण, लाडली
प्रवीण, नंदी
आगरा, शबनम खातून अदि मौजूद रहे।
=====================================
सरस्वती विद्या मंदिर सिरका में
विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक
अरगड्डा। सरस्वती विद्या मंदिर सिरका में
शुक्रवार को विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से विद्या
विकास समिति झारखंड के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में
कोविड-19 को लेकर विद्यालय में पठन-पाठन की व्यवस्था प्रभावित होने की बात कहीं गई।
करोना काल में विद्यालय प्रबंधन द्वारा
किए गए पठन-पाठन की व्यवस्था संबंधी विषय पर चर्चा की गई। विद्यालय में व्यवस्थित
ढंग से पठन-पाठन और परीक्षाओं का कार्य चलता रहे इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश
प्रदेश सचिव द्वारा स्थानीय विद्यालय प्रबंधन वह आचार्यों को दिए गए। बैठक में
विभाग निरीक्षक रांची विभाग डॉ रमेश मनी पाठक, विद्यालय
के प्रधानाचार्य कुमार विमलेश तिवारी, स्थानीय विद्यालय प्रबंधन के कोषाध्यक्ष एसएन
तिवारी , सदस्य
अमरेंद्र सिंह साहित्य आचार्य गण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment