मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- शुल्क माफी लागू करने को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन
- भगवत कथा का भव्य आयोजन
- फैक्ट्री में जांच के लिए आये अधिकारियों को ग्रामीणों व मज़दूरों ने बीच सड़क पर बनाया बंधक
- भाकपा माले की हुई बैठक
- नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया लोगों को जागरूक
- राष्ट्रीय मतदाता दिवस
- पेंशन बहाली बैनर तले मांग को लेकर विभिन्न संगठन का बैठक
- सुभाष चौक चलाया गया सफाई अभियान
चितरपुर खबर
- खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना आजसू की प्राथमिकता : सुनीता चौधरी
- उन्नत समाज निर्माण के लिए आधी आबादी को स्वावलंबी बनाना होगा : सुनीता चौधरी
गोला खबर
- गोला डेली मार्केट का दौरा कर किसानों की समस्याओं से अवगत हुई विधायक
खबरे विस्तार से
शुल्क माफी लागू करने को लेकर कुलपति
को सौंपा ज्ञापन
रामगढ़। कोरोना महामारी को लेकर विनोबा भावे
विश्वविद्यालय अंगीभूत महाविद्यालयों के स्ववित्तपोषित विभागों में संचालित
पाठ्यक्रम के शिक्षण शुल्क में 25 फीसदी माफी करने को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा
सूचना जारी की गई है। उक्त सूचना को लेकर विनोबा भावे विश्वविद्यालय प्रभारी राजेश
कुमार महतो के नेतृत्व में आजसू छात्र संघ का प्रतिनिधिमंडल कुलपति महोदय को
ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल में गिरिडीह सांसद
श्री चंद्रप्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार आजसू छात्र संघ ने शुल्क माफी को लेकर
कुलपति महोदय को ज्ञापन सौंपा था। वर्तमान में शुल्क माफी की स्वीकृति पर हम आजसू
छात्र संघ कुलपति महोदय के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कुलपति महोदय से
सभी अंगीभूत महाविद्यालयों में अविलंब शुल्क माफी को लागू करने का आग्रह किया
है।इस बाबत कुलपति महोदय ने प्रतिनिधिमंडल को
साकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि स्ववित्तपोषित विभागों के पाठ्यक्रम
बी.एड,विधि,
इंजीनियरिंग,व
अन्य व्यवसायिक पाठ्यक्रम में शुल्क माफी के प्रावधान को अ़ंगीभूत महाविद्यालय में
अनिवार्य रूप से लागू करना है। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ छात्र नेता उदय मेहता, उपाध्यक्ष मनोज कुमार,करण कुमार महतो, प्रवक्ता उमेश कुमार, अजय आस्था आदि शामिल थे।
===================================
भगवत कथा का भव्य आयोजन
रामगढ़। बृंदावन में 26 फरवरी से शुरू होने वाले
भगवद कथा का भव्य आयोजन को लेकर रामगढ़ जिले के रांची रोड स्थित सिद्धी विनायक हॉल
में गुरुवार को बैठक किया गया। जिसमे उपस्थित श्रद्धालुओं को बड़ी संख्या में
बृंदावन आने का निमंत्रण देते हुए यशोदा नंदन महराज ने बताया कि 26 फरवरी से शुरू
होने वाले भागवत कथा 4 मार्च तक चलेगा। और 5 मार्च को यज्ञ हवन, भंडारा और पूर्णाहुति के बाद संपन्न होगा। इस
दौरान कथावाचक श्री यशोदा नंदन महराज रजरप्पा सिद्धी पीठ के लिए रवाना हुए। मौके
पर झारखंड एकता मंच के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी आजाद सिंह, हिन्दू रक्षा दल के छोटू वर्मा,दीपक मिश्रा,दीपक
सिसोदिया,दिलीप
वर्मा,आनंद पांडे इत्यादि लोग उपस्थित थें।
===================================
फैक्ट्री में जांच के लिए आये अधिकारियों को ग्रामीणों व मज़दूरों ने बीच सड़क
पर बनाया बंधक
रामगढ़। रामगढ़ थाना क्षेत्र के हैसला स्थित
झारखंड इस्पात फैक्ट्री में मज़दूरों की मांगों और प्रदूषण को लेकर गुरुवार को जांच
दल झारखंड इस्पात फैक्ट्री पहुँचा। जांच दल में आये अधिकारियों ने फैक्ट्री
प्रबंधन से पूछ ताछ की। फैक्ट्री का कार्य बंद पाया। फैक्ट्री में जांच की खबर पाकर आस पास के कई
ग्रामीण व मज़दूर फैक्ट्री के बाहर जमा हो गये। जांच दल में आये अधिकारी जब जांच कर
फैक्ट्री से जाने लगे तो बीच सड़क पर ग्रामीण व मज़दूर खड़े होकर अधिकारियों के
गाड़ियों को रोक दिया। ग्रामीणों व मज़दूरों का कहना था कि फैक्ट्री के प्रदूषण के
कारण आस पास की जमीन बंजर हो गयी है। कई लोग गम्भीर बीमारी से ग्रसित है। मज़दूरों
को नियुन्तम मज़दूरी नही मिलती इसके अलावा अन्य सुबिधाये भी मज़दूरों को नही मिलती।
आज फैक्ट्री का कार्य बंद रखा है। ग्रामीण अधिकारियो को गाड़ी से उतरकर आस पास की
जमीन देखने व मज़दूरों से बात करने की मांग कर रहे थे। लगभग एक घण्टे तक अधिकारियों
की गाड़ी को बीच सड़क पर ग्रामीणों व मज़दूरों ने रोके रखा। अधिकारियों ने मज़दूरों व
ग्रामीणों को आस्वाशन दिया। कि आप लोगो का जो भी मांग है उसपर पूरा ध्यान दिया
जायेगा। अधिकारियों के आस्वाशन के बाद ग्रामीणों व मज़दूरों ने अधिकारियों को जाने
दिया। जांच दल में मुख्य रूप से रामगढ़ सीओ भोला शंकर महतो, प्रदूषण
बिभाग के अशोक यादव, श्रम विभाग के अविनाश सहित कई शामिल थे।
===================================
भाकपा माले की हुई बैठक
रामगढ़। अरगड्डा बिरसा चौक स्थित भाकपा माले कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक
हुई। बैठक की अध्यक्षता सोहराय किस्कू व
संचालन धनेलाल बेदिया ने किया। बैठक में
संगठनात्मक पहलुओं पर विचार विमर्श
किया गया। साथ ही लोकल सेल व अरगड्डा के काजू बागान में सीसीएल के मेगा प्रोजेक्ट कोलियरी शुरू करने के संदर्भ में विचार विमर्श किया गया। सिरका
लोकल सेल के विषय में भी विचार विमर्श किया गया। पार्टी को मजबूत करने के साथ साथ पार्टी
के विस्तार संबंधी बातों पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे। बैठक में भाकपा
माले जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया, कुलदीप बेदिया, लक्ष्मण
बेदिया, लाका बेदिया, रामबृक्ष
बेदिया, मानाराम मांझी, मदन
राम, छटू मास्टर, शिवचन्द
राम, लालदेव करमाली, चंद्रिका
राम, राजू राम, लालचंद
बेदिया, कारीनाथ मुंडा, लाल
कुमार बेदिया, इस्राफील अंसारी, शंकर
नायक एवं राजू विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।
===================================
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया
लोगों को जागरूक
रामगढ़। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न
कल्याणकारी योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला जनसंपर्क
कार्यालय रामगढ़ द्वारा विभिन्न माध्यमों का उपयोग करते हुए जागरूकता कार्यक्रमों
का आयोजन किया जाता है।इसी क्रम में बृहस्पतिवार को रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखण्ड अन्तर्गत नयानगर
घुटुआ एवं कण्डेर, चितरपुर
प्रखण्ड अन्तर्गत छोटकी पोना एवं मारंगमरचा, दुलमी प्रखण्ड अन्तर्गत जमीरा, गोला
प्रखण्ड अन्तर्गत चाड़ी, माण्डू
प्रखण्ड अन्तर्गत आरा उतरी एवं बसंतपुर में जिले के विभिन्न कला दलों के द्वारा
लोगों को कोरोना से बचाव के उपायों, बेटी
बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, मुख्यमंत्री
सुकन्या योजना, झारखंड
मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना, धान
अधिप्राप्ति हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया, तंबाकू
नियंत्रण एवं तंबाकू के इस्तेमाल से स्वास्थ्य संबंधित दुष्परिणामों के प्रति
जागरूक किया।
===================================
राष्ट्रीय मतदाता दिवस
रामगढ़। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25
जनवरी 2021 को 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन रामगढ़ जिला के सभी मतदान भवनों
केन्द्रों पर किया जायेगा। जिसमे सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ उक्त तिथि को उपस्थित रहेंगे। निर्वाचक निबंधन
पदाधिकारी स्तरीय कार्यक्रम अनुमण्डल कार्यालय , रामगढ
/ प्रखण्डों में प्रखण्ड स्तरीय कार्यक्रम प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/ अंचल अधिकारी
द्वारा आयोजित किया जायेगा। मतदान केन्द्रों पर बीएलओ अंतिम
प्रकाशित मतदाता सूची प्रपत्र 6 , 7 , 8
एवं 8 क के साथ उपस्थित रहेंगे। अहर्ता प्राप्त व्यक्ति जिनकी आयु 01.01.2021 को
18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है , मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने
हेतु प्रपत्र 6 में आवेदन कर सकते है। मतदाता सूची से नाम विलोपन हेतु
प्रपत्र 7 में आवेदन किया जायेगा। मतदाता सूची की प्रविष्टि में सुधार हेतु प्रपत्र
-8 में आवेदन दिया जायेगा। आवेदन बीएलओ/ सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दिया जा सकता है।
मतदाता सूची में एक जगह से अधिक नाम होना निबंधित होना लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत्
दण्डनीय अपराध है। जिन मतदाताओं का नाम एक से अधिक जगह निबंधित है, वे
विलोपन हेतु प्रपत्र 7 में बीएलओ को अवश्य आवेदन देंगे।
===================================
पेंशन बहाली बैनर तले मांग को लेकर विभिन्न
संगठन का बैठक
रामगढ़। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन
बैनर तले मांग को लेकर झारखंड के विभिन्न संगठन का बैठक किया। इस दौरान रामगढ़ के
अनुमंडल पदाधिकारी कृति श्री, डीएसपी
प्रकाश सोए, अंचल अधिकारी भोला शंकर महतो से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
जिसमे प्रतिनिधिमंडल में डॉ सुनील कुमार
कश्यप, प्रदेश प्रवक्ता पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन जिला संयोजक श्याम
किशोर महतो, कोषाध्यक्ष कुंज बिहारी चौबे, जिला संगठन सचिव जतरू महतो, जिला प्रवक्ता अनुज खत्री, सहसंयोजक संतोष कुमार, रवि अदि इस दौरान रामगढ़
जिले के शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, रेलवे विभाग, डाक विभाग, बीएसएनएल विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल एवं
स्वच्छता विभाग, पथ निर्माण विभाग, प्रखंड मुख्यालय अंचल कार्यालय जिला समाहरणालय अभियंता संघ आदि संगठन के सभी लोगों ने अपने अपने स्तर से अपने
अधिकारियों से मुलाकात कर पुरानी पेंशन
मांग को सहयोग करने की अपील की साथ ही साथ 24 जनवरी
को पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्र आंदोलन बैनर तले वन भोज सह परिवारिक मिलन समारोह पतरातू
डैम में आयोजित किया।
===================================
सुभाष चौक चलाया गया सफाई अभियान
रामगढ़। भाजयु मोर्चा रामगढ़ जिला के तत्वधान
में गुरुवार को रामगढ़ का हृदय स्थल सुभाष चौक में नेताजी सुभाष चंद्र बोस कि प्रतिमा
की साफ सफाई अभियान चलाया गया। जिसमे प्रतिमा पर काफी गंदगी लगी हुई थी। इस दौरान कार्यकर्ताओं
ने कड़ी मेहनत से लगभग 3 घंटा सफाई अभियान चलाया। इस दौरान युवा मोर्चा के रामगढ़
जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मांग की। कि छावनी परिषद के बोर्ड से सुभाष चौक में
होल्डिंग ए पोस्टर ना लगाया जाए। चौक की साफ-सफाई हमारी जिम्मेदारी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवान है। कि स्वच्छता पर ध्यान दें। स्वच्छता नहीं
हो पा रही है। छावनी परिषद स्वच्छता के नाम पर जीरो है। जब चौक चौराहों की स्थिति
यह है। गली मोहल्लों की क्या होगी। स्वच्छता अभियान में भाजपा के जिला महामंत्री रंजन
सिंह फौजी, भाजपा के नगर अध्यक्ष शिव कुमार महतो, महामंत्री ऋषिकेश सिंह, जिला
मंत्री संजीव कुमार बाबला, भाजपा युवा मोर्चा के खेल खेला प्रमुख कृति गौरव, मनोज
सिंह, पप्पू यादव, भगवान प्रसाद, बृजेश पाठक, राहुल कुमार, नीरज सिंह, रोहित कुमार,
मुकेश कुमार, मणि शंकर ठाकुर, आनंद पांडे, संतोष सिंह, अयोध्या वर्मा, दिनेश
प्रजापति, अमित ठाकुर, संजय अग्रवाल, सुजीत सोनकर आदि अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद
रहे।
===================================
खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना आजसू की
प्राथमिकता : सुनीता चौधरी
चितरपुर। सिरु बुध बाजार आरएनसी ग्राउंड में
गुरुवार को स्व. रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य
अतिथि के रूप में मौजूद रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी सुनीता चौधरी व
विशिष्ठ अतिथि जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना आजसू की पहली प्राथमिकता
है। उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही आर एन सी ग्राउंड में भव्य स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा।
विशिष्ठ अतिथि ने सभी खिलाड़ियों को बेहतर खेल का प्रदर्शन करने की बात कही। साथ ही
हर तरह का सहयोग करने का विश्वास दिलाया। उदघाटन मुकाबला आजसू इलेवन जमीरा बनाम
बजरंग क्लब होन्हे के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए
होन्हे की टीम निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 95 रन बनाए। वहीं जवाबी पारी
खेलते हुए जमीरा की टीम 12 ओवर में महज 81 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी। जिससे होन्हे की
टीम ने 14 रन से यह मैच जीत लिया। विजेता टीम के मोहित कुमार को मैन ऑफ मैच का
पुरस्कार दिया गया। निर्णायक की भूमिका दिलीप कु. महतो व पंकज सिंह व मैच रेफरी
संजीव कुमार ने सही तरीके से खेल को निभाया। मौके पर बृद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष
गंगाधर महतो, राजनदंन
महतो,जिला संगठन राजकिशोर महतो,ब्रजनदन महतो,
दुलमी उपप्रमुख रिझु महतो, प्रखंड
अध्यक्ष बलराम महतो,राहुल
महतो निरंजन महतो आजसू महिला प्रखंड अध्यक्ष लीलावती देवी, सचिव वीणा देवी देवंती देवी कमिटी संयोजक अनिल
इगनेश,अध्यक्ष दिलीप कु. महतो, संयोजक पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष दीपेन सहित कई गण्यमान्य लोगों के
साथ सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे।
===================================
उन्नत समाज निर्माण के लिए आधी आबादी
को स्वावलंबी बनाना होगा : सुनीता चौधरी
चितरपुर। बाजार टांड स्थित सुकन्या सामाजिक जन
सहयोग ट्रस्ट का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान समाजसेवी सुनीता चौधरी ने कहा कि
आजसू पार्टी व गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने को
लेकर सदैव प्रयासरत रहे हैं। बतौर समाजसेवी में महिलाओं व बालिकाओं के सर्वांगीण
विकास को लेकर संकल्पित हूं। चितरपुर बाजार टांड में सुकन्या सामाजिक जन सहयोग
ट्रस्ट कार्यालय खुलने से महिलाओं में स्वालंबन को लेकर जागरूकता आएगी। महिलाएं
स्वालंबी होकर उन्नत समाज निर्माण का वाहक बनेंगी।कुटीर उद्योग,सिलाई,कढ़ाई,आचार,पापड, के माध्यम से स्वयं की आर्थिक स्थिति को सुधार
सकेंगी।गरीब असहाय परिवार को शादी व सामुहिक आयोजन में वित्तीय सहयोग सुलभ होगा ।
कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर विभावी उपाध्यक्ष अनुराग भारद्वाज, महिला मोर्चा की प्रखण्ड सचिव देवंती देवी, ट्रस्ट के संस्थापक अमोल दास,फुरकान ऑली, शमा
नाज,साबिया ख़ातून, राधा देवी,नीतू
कुशवाहा ,बबिता
देवी सहित दर्जनों महिलाये मौजूद थी।
===================================
गोला डेली मार्केट का दौरा कर किसानों
की समस्याओं से अवगत हुई विधायक
गोला।
डेली मार्केट का दौरा कर किसानों की समस्याओं से अवगत हुई स्थानीय विधायक
ममता देवी व जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी। किसानों के समस्याओं को सुनने के बाद
कहा कि जल्द ही अधिकारियों मिलकर समस्याओं का निदान किया जायेगा। मौके पर कांग्रेस
के कार्यकारी अध्यक्ष कमाल शहजादा, बजरंग महतो, गौरीशंकर महतो, मानिक महतो व कई
किसानों मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment