मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- जीएम ऑफिस टोंगी में भुईयां समाज ने किया बैठक
- शांतिपूर्ण सरहुल माने ले की गई बैठक
- मजदूरों की समस्याओं को ले सिरका परियोजना में किया धरना प्रदर्शन
- संजू भारती को किया गया प्रदेश महामंत्री मनोनित
- नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया लोगों को जागरूक
- पदाधिकारी ने फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का लिया जायजा
चितरपुर खबर
- लारीकलां और बोरोविंग में आजसू ने चलाया सदस्यता अभियान
- सरस्वती विद्या मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम
बरकाकाना खबर
- अनुसूचित आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर डॉ मनोज अगरिया ने दी बधाई
खबरे विस्तार से
जीएम ऑफिस टोंगी में भुईयां समाज ने किया बैठक
रामगढ़। मंगलवार को झारखंड भुइयां समाज विकास
समिति की बैठक जीएम ऑफिस टोंगि भुइयां टोला में किया। इसके अध्यक्षता अर्जुन
भुइयां और संचालन जगरनाथ भुइयां ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि जिला सचिव गोविंद
राम भुइयां और जिला कोषाध्यक्ष गरीबा भुईयां मौजूद थे। बैठक में 26 फरवरी को अरगड्डा में माता शबरी
जयंती समारोह धूमधाम से मनाने की तैयारी पर चर्चा किया गया। बैठक में गरीबा भुइयां
ने कहा कि शिक्षा और जागरूकता पर विशेष जोर देने की जरूरत है। बैठक में अमित कुमार,
धर्मा भुइयां, श्यामा भुईयां, लीलू भुइयां, मनोज कुमार, राहुल कुमार, कपिल कुमार,
अजय भुइयां, विजय भुइयां, गीता देवी, फूलों देवी, काजो देवी, ममता देवी, आशा देवी,
रीना देवी आदि सैकड़ों महिला-पुरुष रहे।
==============================
शांतिपूर्ण सरहुल माने ले की गई बैठक
रामगढ़। मंगलवार को अरगड्डा में सरहुल मिलन
समारोह को लेकर बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता जगनारायण बेदिया और संचालन दीपक
उरांव ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगला बैठक 27 फरवरी को श्रमिक
स्टेडियम अरगड्डा में रखा गया है। मौके पर
विनोद करमाली, योगेंद्र
मुंडा, बबलू
बेदिया, बेचैन उरांव, दीपक बेदिया, राजू, गोपी
दीपक, सूरज, अभय, छोटू, विशाल, महेश, अमित
करमाली, विकास आदि मौजूद रहे।
==============================
मजदूरों की समस्याओं को ले सिरका परियोजना में
किया धरना प्रदर्शन
रामगढ़। अखिल झारखंड श्रमिक संघ का एक दिवसीय
धरना प्रदर्शन सिरका परियोजना कार्यालय के समक्ष किया गया। इसकी अध्यक्षता राणा
प्रताप सिंह और संचालन रामजी सिंह ने किया। मौके पर मुख्य अतिथि सतीश सिन्हा मौजूद
थे। सिन्हा ने कहा की 9 सूत्री मांग महाप्रबंधक को दी गई है। जिसे वह पूर्ण करें
नहीं तो हम आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे। जिसकी पूरी जिम्मेवारी सीसीएल प्रबंधन
की होगी। मौके पर देव कुमार वेदिया, बिरजू साव, गुड्डू यादव, प्रेमचंद शर्मा, राजा
पाल, गोपाल महतो, साधु भुइया, सुखदेव महतो,
कल्लू राम, योगेंद्र, मिश्रीकांत राय, जीतू लिंडा, अजय बेदिया, जगरनाथ महतो, बीएन
झा, पवन पासवान, रामचंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।
==============================
संजू भारती को किया गया प्रदेश महामंत्री
मनोनित
रामगढ़। हिन्दू समाज पार्टी का प्रदेश
कार्यकारिणी का गठन मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष कविनाथ झा ने किया। जिसमें रामगढ़ की
संजू भारती को प्रदेश महामंत्री मनोनित किया। इस दौरान हिन्दू समाज पार्टी के
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक सिसोदिया ने संजू भारती के आवास जाकर उन्हें भगवा पट्ट
ओढ़ाकर सम्मानित किया। सिसोदिया ने कहा कांग्रेस छोड़ संजू भारती ने हिस्पा का दामन
थामा है। अब नए युग की शुरुआत हो चुका है। हमारे भाई बहन जो सेक्युलर सोच के गुलाम
हो चुके है। उन्हें संजू भारती धर्म का पाठ पढ़ाकर हिन्दू समाज पार्टी में शामिल
करेंगे और हिंदुत्व की क्रांति का आगाज होगा। वहीं नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री
संजू भारती ने कहा की धर्मरक्षा सरवोपरि है और स्व0 कमलेश तिवारी ने अपना जीवन
सनातन समाज को दिया है। अब तिवारी के सपनो का हिंदुस्तान बनाना हमारे साथ साथ हर
हिन्दू का कर्तव्य है। जिहादी मुक्त हिंदुस्तान की शरुवात अब रामगढ़ से पहले होगी। मौके
पर जिला अध्यक्ष सन्दीप साहू, जिला कार्यकारी अध्यक्ष पंकज भारती, आशीष
कुमार, देवेंद्र कुमार, बबली कुमार, दीपक
ठाकुर, मनोज सिंह आदि मौजूद रहें।
==============================
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया लोगों को
जागरूक
रामगढ़। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न
कल्याणकारी योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला जनसंपर्क
कार्यालय रामगढ़ द्वारा विभिन्न माध्यमों का उपयोग करते हुए जागरूकता कार्यक्रमों
का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को रामगढ़ जिले के पतरातू
प्रखण्ड अन्तर्गत तालाटांड़ और बरतुआ में जिले के एन यूनिट ऑफ रिसर्च कला दल के
द्वारा लोगों को कोरोना से बचाव के उपायों, सड़क सुरक्षा, बेटी
बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, झारखंड
मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना, धान अधिप्राप्ति हेतु पंजीकरण की
प्रक्रिया, तंबाकू नियंत्रण एवं तंबाकू के इस्तेमाल से
स्वास्थ्य संबंधित दुष्परिणामों, मास्टर एडमिनिस्ट्रेशन अंतर्गत 22 फरवरी
से 27 फरवरी तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया
रोग ही दवाई लेने आदि के प्रति जागरूक किया गया।
==============================
पदाधिकारी ने फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का लिया
जायजा
रामगढ़। मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अंतर्गत 22
फरवरी से 27 फरवरी तक जिले में चल रहे फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का मंगलवार को
चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल सह नोडल पदाधिकारी मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन
कार्यक्रम डॉ एसपी सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांडू सहित मांडू प्रखंड के
अन्य क्षेत्रों में जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने फाइलेरिया उन्मूलन हेतु लोगों
को खिलाई जा रही फाइलेरिया रोधी दवाओं की जानकारी लेते हुए तय लक्ष्य के विरुद्ध
सभी लोगों को जल्द से जल्द फाइलेरिया रोधी दवाएं खिलाने का निर्देश दिया। इसके साथ
ही उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को फाइलेरिया बीमारी के प्रति जागरूक करते हुए
उनसे अन्य लोगों को भी फाइलेरिया रोधी दवाई लेने के प्रति जागरूक करने की बात कही।
==============================
लारीकलां और बोरोविंग में आजसू ने चलाया
सदस्यता अभियान
चितरपुर। सोमवार को प्रखंड अध्यक्ष दिवाकर नायक
के नेतृत्व में लारीकलां और बोरोविंग पंचायत में आजसू पार्टी द्वारा सदस्यता
अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने सदस्यता अभियान के माध्यम से दर्जनों नए लोगों को
पार्टी में जोड़ा गया। मौके पर उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के
निर्देश पर चितरपुर प्रखंड में पार्टी को मजबूत व सशक्त बनाने के लिए सदस्यता
अभियान चलाया गया है। मौके पर प्रखंड सचिव राजेश महतो, सतीश मुंडा, ओमप्रकाश चौधरी, ईश्वरी महतो, सुधीर अकेला, अशोक राम बेदिया, हीरालाल प्रसाद, संतोष चौधरी, गणेश साव, शंकर चौधरी, पंकज कुमार, जुबेर आलम, आनंद करमाली, वनबिहारी साव, राजू महतो, बबलू चौधरी, मुकेश कुमार, सुरेश महतो, दीपक महतो, राजू कुमार, बबलू करमाली, दीपू करमाली, अनिल चौधरी आदि मौजूद रहे।
==============================
सरस्वती विद्या मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण
कार्यक्रम
चितरपुर। मंगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर
रजरप्पा प्रोजेक्ट के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया। विद्यालय के उप
प्राचार्य अनिल कुमार सिंह और विद्यालय के आचार्य ने कई फलदार और छायादार उपयोगी
वृक्ष का रोपण किया। इस दौरान उप प्राचार्य ने कहा कि सनातन संस्कृति में
प्रकृति का बहुत ही महत्व है, वृक्ष लगाना और उसकी रक्षा करना हम
सबों का दायित्व है। आज जिस तरह वन उजड़ रहे हैं, वृक्ष की उपयोगिता हमें समझ में आ रही
है। इस मौके पर आचार्य शम्मी राज, लखनलाल करमाली, उमेश
चंद्र महथा, रामनरेश सिंह, इंद्रजीत सिंह, दुर्गा
प्रसाद महतो, अमरदीप प्रसाद, बचुलाल तिवारी, अमित
कुमार झा, कैलाश शर्मा, दयानन्द प्रसाद
महतो, गायत्री पाठक, अमृता चौधरी, ललिता
गिरी, गायत्री कुमारी, पूनम सिंह, रेखा
कुमारी,ज्योति राजहंस, अभिलाष पोद्दार,चितरंजन
लाल खन्ना, राकेश सहाय, अशोक कुमार
सुधांशु, मिथिलेश खन्ना, देव कुमार, अनिल
कुमार, विदेश सिंह, गौतम कुमार महतो आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद
रहे।
==============================
अनुसूचित आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर डॉ
मनोज अगरिया ने दी बधाई
बरकाकाना। भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द
के द्वारा राष्ट्रीय अनुसूचित जाती आयोग भारत सरकार के अध्यक्ष पद पर विजय सांपला
को नियुक्त करने पर झारखंड आदिम जनजाति विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनोज
अगरिया ने ढेरो बधाइयां दी है। डॉ अगरिया ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि विजय
सांपला के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से झारखंड के आदिम जाति व जनजाति के लोगो में
खुशनुमा माहौल है और बहुत जल्द उनके झारखंड आगमन पर आदिम जाति व जनजाति के लोगों
के विकास की समीक्षा कर उचित कदम उठाएंगे। जिससे आदिम जाति व जनजाति के लोगो के
उत्थान और विकास कार्य को गति प्रदान हो सके। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष
के झारखंड आगमन पर रामगढ जिले में स्वागत समारोह आयोजित की जायेगी। बधाई देने वालो
में झारखंड आदिम जनजाति विकास समिति के प्रदेश सचिव लालजी अगरिया, प्रदेश कोषाध्यक्ष मुरारी अगरिया, आदि
राजेन्द्र अगरिया मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment