मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- सीएससी ओलंपियाड में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को उपायुक्त ने किया सम्मानित
- कृषि ऋण माफी जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- सभी सामुदायिक केंद्रों में लोगों को खिलाई जा रही है फाइलेरिया रोधी दवाएं
- नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया लोगों को जागरूक
- एकल अभियान रामगढ़ अंचल के समितियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
बरकाकाना खबर
- अनुपम आनंद बने नप मंडल अध्यक्ष
चितरपुर खबर
- कुरमी, कुड़मी विकास मोर्चा को लेकर बैठक
- खेल जगत युवाओं के लिए बेहतर विकल्प : राजेश महतो
खबरे विस्तार से
सीएससी ओलंपियाड में द्वितीय स्थान प्राप्त
करने वाले को उपायुक्त ने किया सम्मानित
रामगढ़। ऑनलाइन माध्यम से 27
अक्टूबर 2020 को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सीएससी ओलंपियाड 1.0
में डीएवी स्कूल रजरप्पा के सातवीं कक्षा के आलोक कुमार केसरी को गणित विषय में 96%
अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर बुधवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने उनके
कार्यालय कक्ष में आलोक को प्रशस्ति पत्र एवं टैब देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर उपायुक्त संदीप सिंह ने आलोक से उनकी शिक्षा एवं अन्य
विषयों पर चर्चा की। इस दौरान सीएससी राज्य शिक्षा प्रमुख अनुपम उपाध्याय ने उपायुक्त को बताया कि सीएससी
ओलंपियाड 2.0 के तहत 19 जनवरी से 31
मार्च 2021 तक पंजीकरण का कार्य किया जा रहा है। जिनमें
कक्षा 3 से 12 वर्ग में पढ़ने
वाले विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग विषयों में प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसके पंजीकरण हेतु कोई भी छात्र नजदीकी
प्रज्ञा केंद्र में संपर्क कर सकते हैं उपरोक्त के अलावा उक्त अवसर पर सहायक
जनसंपर्क पदाधिकारी रामगढ़ शशांक शेखर मिश्रा, सीएससी सीनियर
एग्जीक्यूटिव विक्रम वर्मा, जिला सीएससी मैनेजर शिवा महतो, आलोक
कुमार केसरी के परिजनों सहित अन्य उपस्थित थे।
===============================
कृषि ऋण माफी जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर
किया रवाना
रामगढ़। जिला समाहरणालय रामगढ़ से मंगलवार को
अपर समाहर्ता जुगनू मिंज और परियोजना निदेशक आत्मा प्रवीण कुमार सिंह ने जागरूकता वाहन को हरी
झंडी दिखाकर रवाना किया। कृषि विभाग रामगढ़ द्वारा झारखंड कृषि ऋण माफी
योजना के प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता वाहन द्वारा जिले में घूम घूम कर वाद्य
यंत्र के माध्यम से किसी ऋण माफी का लाभ लेने हेतु आवेदन प्रक्रिया के संदेश को किसानों तक पहुंचाया जाएगा। इस
वक्त बैंक द्वारा एनआईसी जेकेआरएमवय पोर्टल पर ऋणी
कृषकों का विवरणी अपलोड किया जा रहा है।
ऋणी कृषक प्रज्ञा केंद्र में जाकर लोन
विवरणी का सत्यापन करें और सत्यापन के लिए आधार कार्ड मोबाइल नंबर और राशन कार्ड
अवश्य लेकर जाए। राशन कार्ड का सत्यापन पोर्टल द्वारा किया जाएगा, राशन
कार्ड का सत्यापन सही होने पर कृषक को शीघ्र एसएमआस प्राप्त होगा। ऋणी किसान ऑनलाइन शपथ
पत्र देंगे इसके बाद इकेवैसी होगा। तत्पश्चात लाभुक 1 का टोकन मनी जमा करेंगे इसके पश्चात लाभुक को
युनिक एक नम्बर प्राप्त होगा। टोकन मनी जमा करने के उपरांत ऋणी कृषक को डीबीटी के माध्यम से
उनके खाते में अधिकतम 50000 की राशि जमा की जाएगी। प्रज्ञा केंद्र पर ₹1 के अलावा कोई राशि नहीं देना
है। इसके लिए यह भी जरूरी है किसान 31मार्च 2020 के पहले ऋण लिया हो और उसका खाता
मान्य हो। इस
अवसर पर वेदांत मैनेजर आईटी, प्रवीण कुमार
अकाउंटेंट, बीटीएम धर्मजीत कुमार सहायक तकनीकी प्रबंधक
नीरज कुमार सिन्हा संदीप आदी मौजूद रहे।
===============================
सभी सामुदायिक केंद्रों में लोगों
को खिलाई जा रही है फाइलेरिया रोधी दवाएं
रामगढ़। मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के तहत 22
फरवरी से 27 फरवरी तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बुधवार को
रामगढ़ जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य उप
केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों आदि पर पर बच्चों
तथा अन्य लोगों को फाइलेरिया रोधी दवाएं खिलाई जा रही है। इस दौरान आंगनबाड़ी
सेविकाओं, स्वास्थ्य कर्मियों आदि द्वारा सभी लोगों से
अन्य लोगों को भी फाइलेरिया रोधी दवाएं लेने के प्रति जागरूक करने की भी अपील की
जा रही है एवं सभी लोगों को फाइलेरिया बीमारी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी
जा रही है। गौरतलब
हो कि मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अंतर्गत 22 फरवरी से 27 फरवरी तक चलने वाले
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 22, 23 एवं 24 फरवरी
को आंगनबाड़ी केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, स्वास्थ्य
उप केंद्रों आदि पर लोग फाइलेरिया रोधी दवाएं खा सकती हैं, जिसके
उपरांत 25, 26 एवं 27 फरवरी को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा
घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया रोधी दवाई खिलाई जाएंगी।
===============================
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया लोगों को
जागरूक
रामगढ़।
सरकार द्वारा चलाई जा रही
विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला
जनसंपर्क कार्यालय रामगढ़ द्वारा विभिन्न माध्यमों का उपयोग करते हुए जागरूकता
कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में
बुधवार को रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखण्ड अन्तर्गत हफूवा एवं ईचापिरी में जिले के
एन यूनिट ऑफ रिसर्च कला दल के द्वारा लोगों को कोरोना से बचाव के उपायों, सड़क
सुरक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, मुख्यमंत्री
सुकन्या योजना, झारखंड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना, धान
अधिप्राप्ति हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया, तंबाकू नियंत्रण
एवं तंबाकू के इस्तेमाल से स्वास्थ्य संबंधित दुष्परिणामों, मास्टर
एडमिनिस्ट्रेशन अंतर्गत 22 फरवरी से 27 फरवरी
तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया रोग ही दवाई लेने आदि
के प्रति जागरूक किया गया।
===============================
एकल अभियान रामगढ़ अंचल के समितियों का एक
दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
रामगढ़। रामगढ़ शहर के शिवपुरी कॉलोनी स्थित बीआईटीई
इंस्टीट्यूट के सभागार में मंगलवार को एकल अभियान रामगढ़ अंचल की ओर से सभी
समितियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एकल
अभियान ग्राम संगठन के केंद्रीय प्रभारी संजय साहू संस्कार शिक्षा अंचल अध्यक्ष
भास्कर अग्रवाल महिला समिति सचिव संजू प्रसाद और महिला समिति संरक्षक कंचन ने दीप
प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रशिक्षण शिविर में संजय साहू ने आये हुए
सभी समितियों को कहा देश के प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने एकल अभियान से 2022 तक एक लाख विद्यालय का लक्ष्य दिया था मगर एकल
अभियान ने इस लक्ष्य को 2020 में ही पूरा कर लिया। इस दौरान संजय साहू ने आए हुए
समितियों को दायित्व बोध कराया। एकल अभियान में सभी पदाधिकारियों को उनके क्षेत्र
के काम करने के तरीके बताए गए। उन्होंने कहा कि एकल अभियान राष्ट्रहित के कार्यों
को लेकर 30 साल पहले चला था और आज पूरे देश में ही नहीं पूरे विश्व में सबसे बड़ा
संगठन बन चुका है। जिस प्रकार भगवान राम ने वनवासियों को साथ लेकर लंका पर विजय
प्राप्त किया था उसी तरह से एकल अभियान वनवासियों को साथ लेकर पूरे राष्ट्र का
निर्माण करने में लगा हुआ है। मौके पर संतोष वर्मा, नारायण सिंह, रवि
मिश्रा, रितेश, चंद्रशेखर कुमार, खिरेंद्र महतो, फागू
महतो, किशोर महतो, वसुध तिवारी, राजीव
पामदत, जयनंदन शर्मा, भुनेश्वर ठाकुर, सत्येंद्र
ठाकुर, सरिता ठाकुर, गणपत महतो, हरिहर
महतो, प्रेम महतो, रीता कुमारी अजीत महतो गुलाब राम दांगी
जनार्दन महतो बालमुकुंद महतो नंद किशोर महतो आदि उपस्थित रहे।
===============================
अनुपम आनंद बने नप मंडल अध्यक्ष
बरकाकाना। नया नगर बरकाकाना निवासी अनुपम आनंद
बने रामगढ नगर परिषद के मंडल अध्यक्ष।भारतीय जनता युवा मोर्चा ,रामगढ़
जिलाध्यक्ष राजेश ठाकुर ने नयानगर बरकाकाना निवासी अनुपम आनंद के कार्यशैली पर
भरोसा जताते हुए नगर परिषद मंडल का अध्यक्ष मनोनीत किया है।मंडल अध्यक्ष बनते आनंद
ने जिला अध्यक्ष व भाजपा परिवार के प्रति आभार जताते हुए मंडल कार्य क्षेत्र में
बेहतर कार्यो को अंजाम देने का भरोसा दिलाया। मनोनयन उपरांत भाजपा जिला अध्यक्ष
प्रवीण मेहता, नगर परिषद भाजपा अध्यक्ष मनोज गिरी, संतोष
बेदिया, कुश श्रीवास्तव, संजीव कृष्ण जमुआर, तरुण
कुमार दीपू, रणधीर सिंह, संजय लाला सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
===============================
कुरमी, कुड़मी विकास मोर्चा को लेकर बैठक
चितरपुर। दुलमी प्रखण्ड के कुल्ही चौक में होने
वाले कुरमी, कुड़मी विकास मोर्चा के सम्मेलन को लेकर बैठक की गई। इस कार्यक्रम को सफल
करने के लिए सिरु में आयोजनकर्ताओं और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा विस्तृत रूप
से चर्चा किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुरमी, कुड़मी विकास
मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार और विशिष्ट अतिथि प्रधान रामगढ़ जिला परिषद ब्रहमदेव
महतो होंगे। मौके पर हरिवंश महतो, परमेश्वर
पटेल,रिझु महतो, मनोहर महतो, राजकिशोर
महतो, परमेश्वर महतो, सलखु महतो, महेश्वर
महतो, अर्जुन महतो, किलस महतो,ब्रजनंदन
महतो, राहुल महतो, लोकेश्वर महतो, सुनील
महतो, पंकज कुमार,दिलीप महतो,सीडी
महतो,अर्जुन महतो, मनेश्वर महतो, देवधारी
महतो आदि मौजूद रहे।
===============================
खेल जगत युवाओं के लिए बेहतर विकल्प : राजेश
महतो
चितरपुर। टीचर ट्रेनिंग मैदान चितरपुर में
बुधवार को आजसू छात्र संघ के तत्वावधान में चल रहे रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल क्रिकेट
टूर्नामेंट के मायल बनाम सांडी के मुकाबले में बतौर अतिथि विभावि प्रभारी राजेश
कुमार महतो व विशिष्ट अतिथि विभावि उपाध्यक्ष मनोज कुमार, खेमलाल
महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुकाबले का उद्घघाटन किया। मैच में पहले
बल्लेबाजी करते हुवे निर्धारित 12 ओवर में 117 रन बनाया इस लक्ष्य को पीछा करने
उतरी मायल की टीम ने 11.2 ओवर में 5 विकेट से जीत हासिल कर लिया। इस अवसर पर
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए राजेश कुमार महतो ने कहा कि वर्तमान समय में खेल
जगत में युवाओं के लिए बेहतर विकल्प है महत्वपूर्ण बात यह है कि युवा की दिलचस्पी
खेल में बढ़ रही है। भाग्य प्रबल है हमारे क्षेत्र की खिलाड़ियों का कि उनके
प्रतिभा को मुकाम देने को लेकर आजसू पार्टी, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश
चौधरी व समाज सुनीता चौधरी सदैव तत्पर हैं। खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए
उन्होंने खेल भावना को सर्वोपरि मान उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन की बात कही। आयोजन को
लेकर आयोजन समिति को उन्होंने धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से आयोजन समिति
संरक्षक अनुराग भारद्वाज अध्यक्ष सुबीन तिवारी, छोटेलाल महतो, सुमंत
चौधरी, तनवीर
आलम, देवेश बादल, प्रकाश गिरी, राजू
गिरी, प्रशांत
तिवारी, कृष्णा महतो, सचिन पासवान, जयशुर्या,सोनू
कुमार, मन्नू
सोनी, सूरज
मुंडा, राहुल कुमार, कुलदीप प्रजापति,यश
नायक, अमित
पांडेय, शिवम भगत, सुमित कुमार आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment