#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (01 फ़रवरी 2021) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Monday, February 1, 2021

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (01 फ़रवरी 2021)



मुख्य खबरे

रामगढ़ खबर

  • स्वास्थ्य विभाग रामगढ़ के प्रधान लिपिक हुए सेवानिवृत्त
  • ईवीएम भौतिक सत्यापन के तहत हो रहे कार्यों का उपायुक्त ने किया जायजा
  • पेंटिंग माय सिटी अभियान के तहत तीव्र गति से हो रहा कार्य
  • इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने मिक्सोपैथी के खिलाफ
  • 1फरवरी से भूख हड़ताल करने की घोषणा
  • विधायक ने किया रामगढ़ प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण
  • कोरोना पश्चात आत्मनिर्भरता के लक्ष्यपूर्ति के अनुरूप है केन्द्रीय बजट: गौतम महतो

चितरपुर खबर

  • सीसीएल रजरप्पा में सम्मान समारोह का किया आयोजन
  • कूप निर्माण का उपमुखिया ने किया शिलान्यास

बरकाकाना खबर

  • आम बजट आम जनता के लिए नहीं बल्कि पूंजीपतियों के लिए है - गोविंद बेदिया

खबरे विस्तार से

स्वास्थ्य विभाग रामगढ़ के प्रधान लिपिक हुए सेवानिवृत्त

रामगढ़। सोमवार को जिला समाहरणालय सभागार में सिविल सर्जन रामगढ़ डॉ नीलम चौधरी, डीआरसीएचओ डॉ विनय मिश्रा एवं स्वास्थ्य विभाग रामगढ़ के प्रधान लिपिक जयप्रकाश नारायण सिंह की सेवानिवृत्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा एवं अनुमंडल पदाधिकारी कीर्ति श्री ने शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर सभी को उनके जीवन के अगले पड़ाव के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से सिविल सर्जन एवं डीआरसीएचओ के द्वारा कोरोना काल में कार्य किया गया वह काबिले तारीफ है। लंबे अनुभव का बखूबी इस्तेमाल करते हुए जिस प्रकार से आज रामगढ़ जिला कोरोना के प्रकोप से बच पाया है। उसमें उनका महत्वपूर्ण योगदान है। इसके साथ ही जब लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में देश के अलग-अलग राज्यों से प्रवासी मजदूर एवं अन्य लोग वापस लौट रहे थे। उस दौरान भी स्क्रीनिंग कार्य के लिए सिविल सर्जन के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम हर वक्त मौजूद थी। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि किसी भी जिले में स्वास्थ्य विभाग एक बहुत महत्वपूर्ण विभाग होता है, इसके  माध्यम से ना केवल  लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं दी जाती है बल्कि सामाजिक विकास में भी विभाग का महत्वपूर्ण योगदान है और जिस प्रकार से सिविल सर्जन, डिआरसीएचओ एवं प्रधान लिपिक स्वास्थ्य विभाग ने अपने दायित्वों का निर्वहन किया है वह सच में काबिले तारीफ है। इस दौरान उपायुक्त ने सभी को उनके जीवन के अगले पड़ाव के लिए शुभकामनाएं दी। उपरोक्त के अलावा इस दौरान उपाधीक्षक सदर अस्पताल रामगढ़, चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल रामगढ़, जिला कुष्ठ पदाधिकारी सह चिकित्सा पदाधिकारी रामगढ़, जिला सर्विलांस पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक सदर अस्पताल रामगढ़, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारीजिला अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग रामगढ़ के अधिकारियों एवं कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।

===================================

ईवीएम भौतिक सत्यापन के तहत हो रहे कार्यों का उपायुक्त ने किया जायजा

रामगढ़। सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने सूचना भवन रामगढ़ में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर ईवीएम भौतिक सत्यापन के तहत हो रहे कार्यों का जायजा लिया। मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी सह उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ मोहम्मद आबिद हुसैन ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ईएमएस के माध्यम से स्ट्रांग रूम में मौजूद ईवीएम के भौतिक सत्यापन से संबंधित निर्देश के आलोक में आज राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम को खोलने के उपरांत सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने उपायुक्त को बताया कि भौतिक सत्यापन का कार्य 1 फरवरी 2021 से 10 फरवरी 2021 तक किया जाना है। इस दौरान सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मियों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।

===================================

पेंटिंग माय सिटी अभियान के तहत तीव्र गति से हो रहा कार्य

रामगढ़। रामगढ़ शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर आदिवासी कला संस्कृति, आदिवासी चित्रकला, स्थानीय विरासत आदि जैसे विषयों से सजाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा पेंटिंग माय सिटी अभियान की शुरुआत की गई है। जिसमे तीव्र गति से रामगढ़ शहर के प्रमुख चौक चौराहों दीवारों आदि के रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है।

===================================

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने मिक्सोपैथी के खिलाफ

1फरवरी से भूख हड़ताल करने की घोषणा

रामगढ़। 1फरवरी से 15 फरवरी तक देश भर में क्रमिक भूख हड़ताल किया जाएगा। जिसमे   आईएमएके डॉ के भारतीय स्वास्थ्य सेवा को बचाओ अभियान के तहत लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता किया जाएगा। इस दौरान मिशन पिंक हेल्थ की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ दिव्या सक्सेना, एवं राष्ट्रीय सचिव डॉ सांत्वना शरण ने कहा की सभी मिशन पिंक हेल्थ के सदस्य डॉ सरकार की नई अधिसूचना की जानकारी और मिश्रित चिकित्सा नीति के खतरे की वास्तविक तस्वीर के बारे में अपने सांसदों और विधायकों को एक मैमोरैंडम सौंपेंगे। विरोध प्रदर्शन में मिशन पिंक हेल्थ आईएमएके सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगा और 7 फ़रवरी को मिशन पिंक हैल्थ के महिला डॉक्टर, पूरे देश भर में भूख हड़ताल पर रहेंगें। मौके पर डॉ जयलाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष आईएमए, डॉ जयेश लेले मौजूद रहे

===================================

विधायक ने किया रामगढ़ प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण

रामगढ़। सोमवार को रामगढ़ विधायक ममता देवी ने क्षेत्रवासियों की ओर से लगातार मिल रही शिकायत के आलोक में रामगढ़ प्रखंड कार्यालय और अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी ऑफिस से अनुपस्थित पाए गए। प्रखंड कार्यालय पहुंचने पर विधायक ममता देवी ने दूरभाष पर बीडीओ और सीओ से संपर्क स्थापित कर उन्हें कार्यालय में आने की सूचना दी।  तत्पश्चात प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी कार्यालय पहुंचे। मौके पर दर्जनों की संख्या में आम जनता अपनी समस्याओं को लेकर प्रखंड कार्यालय में मौजूद थे। सभी ने विधायक को बताया कि जमीन संबंधित मामलों के अलावा वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन विधवा पेंशन, आवास, राशन संबंधित शिकायतों को लेकर महीनों से प्रखंड और सीओ कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन अधिकारियों की ढुलमुल रवैया के कारण समस्याओं का निदान नहीं हो पा रहा है। इस दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक ममता देवी ने अंचल अधिकारी को जमीन संबंधित मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन का निर्देश दिया। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी को सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को आम जनों को आसानी से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस दौरान   निरीक्षण की सूचना पाकर रामगढ़ के उप विकास आयुक्त मौके पर पहुंचे एवं आम जनों को सरकार के द्वारा दी जा रही सुविधाओं का पूरा लाभ देने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। मौके पर मुकेश यादव, सुधीर मंगलेश, राजू महतो, बिरेन सिंह, बजरंग महतो, हीरालाल महतो, भरत महतो, नन्दकिशोर गुप्ता, सुधीर मंगलेश, गौरी शंकर महतो, मानिक पटेल, प्रदीप महतो, सतीश महतो, संजय कुमार अदि मौजूद रहे।

===================================

कोरोना पश्चात आत्मनिर्भरता के लक्ष्यपूर्ति के अनुरूप है केन्द्रीय बजट: गौतम महतो

रामगढ़। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् के हजारीबाग विभाग सह संयोजन गौतम कुमार महतो  ने  कहा की  निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा परिवहन सहित विभिन्न क्षेत्रों में ढांचागत सुधार तथा नई संरचनाओं के निर्माण आदि संबंधी केन्द्रीय बजट की विभिन्न घोषणाएं कोरोना पश्चात की परिस्थिति में भारत की आकांक्षाओं के अनुरूप हैं। साथ ही बजट में जिस प्रकार से महिला, ग्रामीण, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति व जनजाति आदि के विकास हेतु बजट में प्रावधान प्रशंसनीय हैं। केन्द्रीय बजट में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु घोषणाएं, राष्ट्रीय अनुसंधान प्रतिष्ठान हेतु 5 वर्ष में 50,000 करोड़ का बजट आवंटन, नए स्कूलों को खोलने की घोषणाएं, उच्च शिक्षा आयोग की स्थापना की घोषणा, जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा सुलभ कराने के लिए 750 नए स्कूल खोलने, लद्दाख में केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना आदि शिक्षा क्षेत्र में व्यापक सुधार एवं परिवर्तन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। साथ ही अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिये आगामी 5 वर्ष में 35,000 करोड़ की पोस्ट मट्रिक स्कालर्शिप की घोषणा महत्वपूर्ण हैं। केन्द्रीय बजट का स्वागत करते हुए अभाविप की विभाग सह संयोजन गौतम कुमार महतो  ने कहा, "वर्तमान समय की परिस्थितियों में जिस प्रकार से आम लोगों को बजट से आशाएं थीं, वह बजट में पूर्ण होती दिख रही हैं। कोरोना संक्रमण के पश्चात स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े सुधारों की आवश्यकता को गंभीरता से अनुभव किया जा रहा था, स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए पिछले वर्ष की तुलना में दोगुना से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए घोषणाएं नए रोजगारों का सृजन करेंगी जिससे युवाओं के आगे नए अवसर सृजित होंगे। केन्द्रीय बजट में जिस प्रकार से सभी वर्गों व क्षेत्रों का ध्यान रखा गया है, वह स्वागत योग्य है।

===================================

सीसीएल रजरप्पा में सम्मान समारोह का किया आयोजन

चितरपुर।  सीसीएल रजरप्पा कोयलांचल में सोमवार को सम्मान समरोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाप्रबंधक आलोक कुमार ने किया। इस दौरान सम्मान समारोह का आयोजन में कुल सात गैर कार्यकारी कर्मचारी जनवरी महीने में सम्मान समारोह के दौरान सेवानिवृत्त हुए। सम्मान समरोह की मौके पर पीएन मिश्र, एसओ पी एंड ए, एएफएम डीवाई मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर पीईआरएस व विभिन्न ट्रेड यूनियन और संगठन के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

===================================

कूप निर्माण का उपमुखिया ने किया शिलान्यास

चितरपुर।  सोमवार को दुलमी प्रखण्ड क्षेत्र के सिकनी पंचायत अंतर्गत होहद गांव में बेरोजगार एंव गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों के चलाई जाने वाली देश की सबसे बड़ी योजना मनरेगा के तहत कूप निर्माण कार्य का शिलान्यास पंचायत के उपमुखिया किलश महतो ने किया। मौके पर लाभुक अजय कुमार ने बताया कि इस योजना से खेती करने में काफी सुविधा होगी। यह योजना करीब तीन लाख रुपए की स्वीकृत हुई है।

===================================

आम बजट आम जनता के लिए नहीं बल्कि पूंजीपतियों के लिए है - गोविंद बेदिया

बरकाकाना। जेवीएम के पूर्व रामगढ़ जिला अध्यक्ष गोविंद बेदिया ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है। कि आम बजट आम जनता के हित में नहीं है,यह बजट से पूंजीपति लोगों को लाभ मिलेगा। गरीब जनता देश में रोजी रोजगार और महंगाई के लिए परेशान है। लेकिन बजट मे सोना चांदी सस्ता हो रहा है। पेट्रोल डीजल में किसी भी तरह का शुल्क बढ़ता है। तो उससे पूरी अर्थव्यवस्था गड़बड़ा जाता है। जिसके फलस्वरूप सभी वस्तुओं की कीमत बढ़ जाती है।

 

 Posted By:

Mahavir Mahto 

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us