#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (02 फ़रवरी 2021) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Tuesday, February 2, 2021

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (02 फ़रवरी 2021)

 


मुख्य खबर

रामगढ़ खबर

  • विधायक ने किया हाईटेक कंप्यूटर एजुकेशन इंस्टीट्यूट का शुभारंभ
  • सीए बनने पर निधी को दिया गया शुभकामनाएं
  • युवा समाजसेवी के सौजन्य से दिव्यांग को दो वैशाखी दी
  • सुरक्षा कर्मियों ने अबैध कोयला चोरो को खदेड़ा
  • रामगढ़ एवं पतरातु के औद्योगिक क्षेत्रों का उपायुक्त ने किया औचक निरीक्षण
  • 3 फ़रवरी को नियोक्ता के लिए करेंगी वैवीनार – पटवारी
  • इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बैठक में हुई चर्चा
  • तिलहन के अंतर्गत तीसी अलसी का प्रत्यक्षण
  • कांग्रेश पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष ने लगाया आरोप
  • भागवतम बिल्डर्स प्राईवेट लिमिटेड का किया गया उद्घाटन
  • जिला प्रशासन लगातार रामगढ विधायक की अनदेखी कर रही है – मुकेश यादव  
  • अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन झारखंड राज्य कमेटी की हुई बैठक

चितरपुर खबर

  • बजट मे आम जनता के लिए कुछ भी प्रावधान नहीं : सुधीर मंगलेश
  • पांच को सीसीएल मुख्यालय में भामसं का प्रदर्शन

दुलमी खबर

  • अधिकारियों ने 2 मिनट का मौन धारण रखा

खबरे विस्तार से

 

विधायक ने किया हाईटेक कंप्यूटर एजुकेशन इंस्टीट्यूट का शुभारंभ

रामगढ़।  मंगलवार को रामगढ़ विधायक ममता देवी ने चट्टी बाजार काली मंदिर रामगढ़ में हाई टेक कंप्यूटर एजुकेशन इंस्टिट्यूट का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान ममता देवी ने कहा कि हाईटेक सुविधा युक्त कंप्यूटर सेंटर के खुलने से रामगढ़ के युवाओं को कंप्यूटर की बेहतर शिक्षा मिल सकेगी। कंप्यूटर और इंटरनेट के युग में युवाओं को रोजगार के कई अवसर मिल रहे हैं।  जिसे युवाओं को फायदा उठाना चाहिए। उन्होंने हाइटेक कंप्यूटर एजुकेशन इंस्टिट्यूट के संचालक को कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया। एवं कंप्यूटर सेंटर के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मौके पर सेन्टर संचालक संतोष कुमार, राजेन्द्र नायक, सुधीर मंगलेश छोटेलाल राम, लेखराज महतो, हीरालाल महतो, नन्दकिशोर गुप्ता, राजन करमाली, संजू गुप्ता,  गौरी शंकर महतो, मानिक पटेल, संतोष नायक, प्रदीप महतो, सतीश महतो, संजय कुमार, उतम कुमार, रविकांत कुमार आदि मौजूद रहे।

=======================================

सीए बनने पर निधी को दिया गया शुभकामनाएं

रामगढ़।  मंगलवार को नेहरू रोड़ निवासी व्यवसाई किशन मोगरा वर्षा मोगरा, की पुत्री निधि मोगरा के  चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने पर मिल रही बधाई से गौरांवित महसूस कर रही है।  इस दौरान निधी मोगरा ने बताया की पुरे परिवार के सहयोग से परीक्षा उत्तीर्ण कर पाई हुं। मौके पर अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के संगठन मंत्री बसंत मित्तल, रामगढ़ नगर के निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश पटवारी, पुर्व विधायक शंकर चौधरी, तिलक राज मंगलम, सुरेश पी अग्रवाल,बजरंग लाल अग्रवाल, बिमल बुधिया ,राजु पिलानिया,अंजय अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, गोविन्द मेवाड़, इंदर अग्रवाल, दिनेश पोद्दार, रमेश बोंदिया दिलिप पटवारी अदि ने शुभकामनाएं एवं बेहतर कार्य का आशीर्वाद दिया।

=======================================

युवा समाजसेवी के सौजन्य से दिव्यांग को दो वैशाखी दी

रामगढ़। नगर परिषद क्षेत्र सिरका वार्ड नंबर 17 के चानक स्थित मंगलवार को दिव्यांग सुमित्रा कुमारी को दो वैशाखी दी गई। जिसमे  युवा समाजसेवी नगर परिषद अध्यक्ष पद पूर्व प्रत्याशी राजू बेदिया और स्पोर्ट्स एसोसिएशन फॉर द डिसएबल के सचिव अतहर अली के माध्यम से उपकरण का वितरण किया गया। इस दौरान दिव्यांग ने राजू बेदिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि पिछले दो वर्षों से वह बैसाखी के बगैर रहने को मजबूर थी। मगर युवा समाजसेवी के राजू बेदिया के संपर्क में आते ही मुझे बैसाखी की मदद मिली। मौके पर राजू बेदिया ने कहा कि शारीरिक रूप से कमजोर दिव्यांग जनो को बढ़ावा देना मेरा काम है। इससे दिव्यांग जनों को आगे बढ़ने की ताकत मिलेगी। इस दौरान श्रमिक संघ के नेता देवनारायण बेदिया ने दिव्यांग को दी गई उपकरण के लिए आभार जताया। मौके पर संदीप करमाली, जितेंद्र कुमार पटेल अदि  मौजूद रहे।

=======================================

सुरक्षा कर्मियों ने अबैध कोयला चोरो को खदेड़ा

रामगढ़। रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिरका परारू नाला के समीप मंगलवार को कोयला चोरों के द्वारा अबैध उत्खनन किया जा रहा था। इसकी सूचना जैसे ही सिरका पीओ को मिली उसने सीसीएल कर्मियों को लेकर पडारू नाला कोयला अबैध उत्खनन स्थल पर पहुँचे। उसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने कोयला चोरो को खदेड़ा। इस दौरान साईकिल पर लदे अबैध कोयले एवं कई जगहों पर जमा कोयला को छोड़ कर भाग निकले। जिसे सुरक्षा कर्मियों ने अबैध कोयला व साईकिल को जप्त कर लिया। सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि टन से अधिक कोयला जप्त किया गया है। मौके पर सीसीएल सुरक्षा कर्मियों में जीएम ऑफिस सेक्युरिटी इंचार्ज अनील कुमार, जीएम ऑफिस प्रधान सुरक्षागार्ड राजकुमार महतों, संजीत कुमार, शंकर कुमार, सिरका सुरक्षा प्रभारी रमेश रावत, अतिश कुमार आदि मौजूद रहे।

=======================================

रामगढ़ एवं पतरातु के औद्योगिक क्षेत्रों का उपायुक्त ने किया औचक निरीक्षण

रामगढ़। उपायुक्त  संदीप सिंह ने अपर समाहर्ता  जुगनू मिंज एवं अनुमंडल पदाधिकारी कीर्ति श्री के साथ रामगढ़ एवं पतरातू प्रखंड के औद्योगिक क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। रामगढ़ के बिहार फाऊंडरी एंड कास्टिंग लिमिटेड एवं गौतम फेरो एलॉय तथा पतरातू के पाली बेवरेज लिमिटेड सहित अन्य कारखानों का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने कार्य के दौरान प्रदूषण नियंत्रण मानकों के अनुपालन का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने सुरक्षा मानकों को प्राथमिकता देने तथा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अशोक कुमार यादव को नियमित रूप से जिले के सभी कारखानों का निरीक्षण करने एवं एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम तथा अन्य प्रदूषण नियंत्रण उपकरणों के माध्यम से प्रदूषण नियंत्रण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने प्रशासनिक पदाधिकारी पीटीपीएस एवं अंचल अधिकारी पतरातु को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि पीटीपीएस क्षेत्र में किसी प्रकार का भी अतिक्रमण ना हो। इसके साथ ही अभियान चलाकर जिन लोगों के द्वारा भी पूर्व में अतिक्रमण किया गया है उसे भी खाली कराने का आदेश दिया। निरक्षण के दौरान अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, अंचल अधिकारी पतरातू, अंचल अधिकारी रामगढ़ सहित अन्य उपस्थित थे।

=======================================

3 फ़रवरी को नियोक्ता के लिए करेंगी वैवीनार – पटवारी

रामगढ़। मंगलवार को केंद्रीय ईपीएफओ अपने नियोकताओ के लिए एक वैवीनार कर रही है। जिसमे वैवीनार में नियोक्ताओं को विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर समाधान निकाला जाएगा। जिसमें नियोक्ताओं के कर्तव्यों और जिम्मेदारियों, स्वामित्व वापसी, इलेक्ट्रॉनिक रिटर्न सह चालान ईसीआर दाखिल करना, यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यूएएन का सृजन, यूएएन में सदस्यों का केवाईसी, छोड़ने की तारीख का अद्यतन, आत्मानिर्भर भारत योजना एबीआरवाई अदि इस दौरान प्रतिभागियों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर वेबिनार में भर्ती कराया जाएगा। यह वेबिनार के निर्धारित समय से पांच मिनट पहले सत्र में शामिल होने का अनुरोध किया जाता है।

=======================================

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बैठक में हुई चर्चा

रामगढ़। मंगलवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बैठक में विभिन्न चर्चा हुई। जिसमे  मिक्सोपैथी के विरोध में विभिन्न सामाजिक संगठनों से मिलकर उन्हें जागरूक कर रहा है। रामगढ़ के चिकित्सकों ने लायंस क्लब के उद्योगपति सामाजिक कार्यकर्ता और समाज के विभिन्न वर्ग से आने वाले प्रबुद्ध जनों से अपील कर बताया की इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आयुर्वेद का समर्थक है। वे चाहते हैं आयुर्वेद के विस्तार के लिए चिकित्सा संस्थान खोले जाएं उनके विकास के लिए सरकार प्रयास करें और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों तक आयुर्वेद का लाभ पहुंच सके।  परंतु आधुनिक चिकित्सा की ट्रेनिंग लेने वाले चिकित्सकों को ही विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन और चिकित्सा विधि अपनाने की छूट बरकरार रहे जो चिकित्सक जिस विधि में शिक्षा प्राप्त करते हैं। उन्हें उसी विधि में अपनी सेवा देने का अधिकार मिले। यह सामान्य जनों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि कुछ नए नियमों के तहत अब सरकार चाहती है की दूसरी विधाओं के चिकित्सक भी 58 तरह की सर्जरी कर सकेंगे। जिसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इस दौरान इंडियन मेडिकल एसोसिएशन 1 फरवरी से 14 फरवरी तक अपने विभिन्न केंद्रों में भूख हड़ताल क्रमिक अनशन कर रहा है और सामान्य जन से अनुग्रह करता है। की समाज के लोगों के सही उपचार के लिए वह आईएमए का समर्थन करें।

=======================================

तिलहन के अंतर्गत तीसी अलसी का प्रत्यक्षण

रामगढ़।  रामगढ़ प्रखंड के अन्तर्गत गोबरदरहा गाँव के महिला कृषक फूलेश्वरी देवी, दौलत महतो वं अन्य किसानों ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन तिलहन के अंतर्गत तीसी अलसी का प्रत्यक्षण कार्य किया गया।  इस दौरान कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा रामगढ़ के प्र. उप परियोजना निदेशक सह प्रखंड तकनीकी प्रबंधक  रामगढ़ ने कहा की तीसी रबी की एक प्रमुख फसल है। इसकी खेती एकल फसल के रूप में अथवा मिश्रित फसल के रूप में किसान कर सकते हैं। इससे किसान अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं। सिंचाई सुविधा में कमी और किसानों की आय बढ़ाने के लिये धान की कटाई उपरांत परती भूमि और दोन -1 और दोन-2 की भूमि में तीसी की खेती मुख्य विकल्प के रूप में ले सकते है। तीसी फसल को गेहूं, और चना  के साथ अंतरवर्ती फसल के रूप में भी बोया जा सकता है। जिसमे तीसी के प्रभेद एल सी के 1108 है। जिसे किसान व्यापारिक दृष्टि से अपनाकर आर्थिक रूप से मजबूत बन सकते हैं। तेलहन की उपयुक्त फसलों में तीसी के उत्पादन इस क्षेत्र के लिए काफी लाभकारी साबित हो सकती है। अलसी के कुल उत्पादन का लगभग 20 प्रतिशत खाद्य तेल के रूप में तथा शेष 80 प्रतिशत उद्योगों में प्रयोग होता है। अलसी का बीज ओमेगा-3 वसीय अम्ल 50 से 60 प्रतिशत पाया जाता है। साथ ही इसमें अल्फा लिनोलिनिक अम्ल, प्रोटीन वं खाद्य रेशा आदि। ओमेगा-3 वसीय अम्ल मधुमेह, गठिया, मोटापा, उच्च रक्तचाप, कैंसर, मानसिक तनाव डिप्रेशन,  दमा आदि बीमारियों में लाभदायक होता है।

=======================================

कांग्रेश पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष ने लगाया आरोप

रामगढ़।  मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष समसुद खान ने प्रेस बयान जारी कर कहा है। कि अधिकारियों द्वारा फैक्ट्री का निरीक्षण करने के लिए आने की सूचना पूर्व में ही फैक्ट्री प्रबंधन को मिल जाती है। इस दौरान निरीक्षण अधिकारियों के आने से पहले ही यहां चिमनी को बंद कर कम प्रदूषण दर्शाया जाता है। जिसे अधिकारियों के जाते ही फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा पूर्ण रूप से कार्य शुरू कर दिया जाता है। इस तरह क्षेत्र में प्रदूषण की समस्या कायम हो जाती है। इस दौरान जानकारी के मुताबिक निरीक्षण अधिकारी इसके पूर्व बिंझार स्थित फैक्ट्री में भी जांच के लिए पहुंचे थे।

=======================================

भागवतम बिल्डर्स प्राईवेट लिमिटेड का किया गया उद्घाटन

रामगढ़। मंगलवार को भागवतम बिल्डर्स प्राईवेट लिमिटेड का उद्घाटन किया गया। जिसमे  नक्शा बनाया जाता है। अथवा मेटिरियल के साथ कन्सट्रक्शन कार्य किया जाता है। इस दौरान रामगढ़ जिला के एसपी प्रभात कुमार ने सिन्हा मार्केट में विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित फीता काटकर आफिस का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कंपनी के अभियंताओं विक्की कुमार सिविल इंजीनियर, साधन बनर्जी  चार्टर्ड इंजीनियर, सुमित कुमार सिविल इंजीनियर, सुरज वर्णवाल सिविल इंजीनियर को संबोधित करते हुए कहां की रामगढ़ जिला में नक्शा घर का जो कमी था। आज इसे पूरा कर लिया गया है। विभिन्न क्षेत्र में और ऑफिशियल कार्य में यह नक्शा घर कारगर साबित होंगे। जिसे अच्छे से अच्छे डिजाइनिंग किया जा सकता है। मौके पर अरुण सिन्हा, अमित सिंह, सतीश चौधरी , केशव राय,  विनोद सिंह , डॉक्टर एम के सिंह,  डॉक्टर गोपाल उरांव, नवनीत कुमार , हेमंत कुमार , राणा प्रताप सिंह, पी के पाठक, जी मिश्रा, रंजीत सिंह अदि मौजूद रहे।

=======================================

जिला प्रशासन लगातार रामगढ विधायक की अनदेखी कर रही है – मुकेश यादव  

रामगढ। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार बिधायक की अनदेखी कर रही है। और कई बार प्रोटोकॉल का भी उलंघन किया है। जिसे किसी भी कीमत पर कांग्रेस पार्टी बर्दास्त नही करेगी। जिला प्रशासन और पुलिश प्रशासन को यह मालूम होना चाहिए कि विधायक एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि है। और उनका एक प्रोटोकॉल है। जब से चुनाव हुआ तभी से कई बार ऐसा देखा गया है। कि जिला प्रशासन और पुलिस  प्रशासन द्वारा विधायक की अनदेखी की गई है। रामगढ़ बिधायक ममता देवी एक लोकप्रिय बिधायक है और रामगढ़ की जनता उनका बहुत सम्मान करती है। कांग्रेस पार्टी भी पूरी मजबूती से विधायक के साथ खड़ी है। और किसी कीमत पर यह बर्दास्त नही करेगी। यदि इस मामले में पार्टी को सड़क पर उतरकर बिरोध करना पड़े तो भी पार्टी इससे पीछे नही हटेगी।

=======================================

अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन झारखंड राज्य कमेटी की हुई बैठक

रामगढ। अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन झारखंड राज्य कमेटी की बैठक मंगलवार को रामगढ़ जिला में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता झारखंड प्रदेश की अध्यक्ष सविता सिंह और संचालन प्रदेश सचिव गीता मंडल सह सचिव जयंती चौधरी ने किया। बैठक में शामिल नीता बेदिया, शांति सेन, सरिता शाह, सरिता महतो अमरजीत कौर, कांति देवी, मिट्ठू, बुधनी देवी, झूमा घोषाल, सीता बेदिया, रंजना बेदिया, सरिता देवी और धनमति बेदिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे।ऐपवा ने पिछले समय सावित्रीबाई फुले और फातिमा शेख की जयंती दिवस कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न की है।बैठक में  प्रमुख रूप से विचार- विमर्श करने के बाद।    आंदोलनात्मक कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई और मांग की गई स्वयं सहायता समूह में जुड़ी महिला किसानों का ऋण माफी के सवाल को लेकर अगामी विधानसभा सत्र के कार्यक्रम के दौरान ऐपवा का धरना का कार्यक्रम विधानसभा के समक्ष आयोजित की जाएगी जिसकी तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। झारखंड में किसानों का 50.000 तक का ऋण माफी की घोषणा मुख्यमंत्री ने किया है और इसका प्रक्रिया भी शुरू हो गया है लेकिन महिला किसानों के ऋण माफी पर कोई चर्चा मुख्यमंत्री ने नहीं किया है। माइक्रोफाइनेंस के द्वारा महिलाओं की कर्ज अदायगी जबरन किया जा रहा है जिसका ऐपवा कड़ा विरोध करती है और महिला स्वयं सहायता समूह की कर्जा तत्काल माफ करने की मांग करती है। अगामी 12 फरवरी को ऐपवा का स्थापना दिवस जिला स्तर पर झारखंड में मनाया जाएगा और व्यापक तौर पर ग्रामीण महिला किसानों को गोलबंद किया जाएगा। अगामी 8 मार्च 2021 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस रांची के राजधानी में आयोजित की जाएगी।

=======================================

बजट मे आम जनता के लिए कुछ भी प्रावधान नहीं : सुधीर मंगलेश

चितरपुर/ दुलमी।  प्रखंड के कांग्रेस नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने कहा कि संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट में आम जनता के लिए कुछ भी प्रावधान नहीं किया गया। यह गरीब जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ाने और पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने निम्न मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए बजट में कुछ खास प्रावधान नहीं रखा है। आम बजट के माध्यम से केंद्र सरकार के चहेते कुछ चुनिंदा पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि आम जनता के हित की बजट में अनदेखी की गई गरीब जनता के लिए बजट में कुछ भी प्रधान नहीं क्या जाना केंद्र सरकार की मंशा दर्शाता है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। सिर्फ बड़े कॉर्पोरेट घरानों और उनके चहेते पूंजीपतियों के हित के संरक्षण का ही बजट में ध्यान रखा गया है। देश की आम जनता को इस बजट से कोई खास लाभ नहीं मिलने वाला।

=======================================

पांच को सीसीएल मुख्यालय में भामसं का प्रदर्शन

चितरपुर। भामसं से संबर्द्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में 5 फरवरी को रांची स्थित सीसीएल मुख्यालय दरभंगा होश में एक दिवसीय प्रदर्शन करेगी। रजरप्पा में इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। मंगलवार को यूनियन ने ओपनकास्ट खदान, सेक्शन 02 , बेस वर्कशॉप और कोलवाशरी में पीट मीटिंग कर सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस रांची में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के बारे में बताया। नेताओं ने मजदूरों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। अध्यक्षता क्षेत्रीय सचिव अनिल प्रसाद ने किया। मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित क्षेत्रीय मंत्री अमरनाथ वर्मा के अलावा उमेश महतो, चंद्रशेखर सिंह, विशाल कुमार, मनीष कुमार, अर्जुन दास, स्वरूप मंडल, अशोक पांडेय मौजूद थें।

=======================================

अधिकारियों ने 2 मिनट का मौन धारण रखा

दुलमी। दुलमी प्रखंड कार्यालय के उच्च वर्गीय लिपिक स्वर्गीय जितेंद्र करमाली की मंगलवार को आकस्मिक निधन हो जाने के उपरांत जिला समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त सहित अन्य वरीय अधिकारियों तथा कर्मियों के द्वारा उनके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण करते हुए इस मुश्किल घड़ी में उनके शोकाकुल परिवार को धैर्य एवं साहस प्रदान करने की प्रार्थना की गयी।

 

Posted By:

Mahavir Mahto

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us