मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- विभिन्न प्रखडों में होगा विशेष कोरोना जांच शिविर का आयोजन
- मोबाइल फ़ूड वैन/लैब के माध्यम से चलाया गया जांच अभियान
- कृषि काले कानून को लेकर सुभाष चौक में किया गया चक्का जाम
- विधायक ने किया कई योजनाओं का शिलान्यास
- गुरु नानक पब्लिक स्कूल में हुआ विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन
चितरपुर खबर
- अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व गेंद को मारकर किया मैच का शुभारंभ
- सीसीएल रजरप्पा के वाशरी पॉइंट में मजदूर की ऊंचाई से गिरने से दर्दनाक मौत
- कृषि कानून किसानों के लिए काला कानून है - सुधीर मंगलेश
गोला खबर
- किसान मजदूर यूनियन की बैठक
- संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सड़क जाम
- हाथियों नें रौंदा फसल
बरकाकाना खबर
- डीएवी बरकाकाना ने मनाया ग्रोवर की पुण्यतिथि
खबरे विस्तार से
विभिन्न प्रखडों में होगा विशेष कोरोना
जांच शिविर का आयोजन
रामगढ़। रामगढ़ जिले को कोराना मुक्त करने के
उदेश्य से जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा 07
फरवरी 2021 को विशेष कोरोना जांच शिविर का आयोजन विभिन्न प्रखंडों में किया जाएगा।
======================================
मोबाइल फ़ूड वैन/लैब के माध्यम से चलाया
गया जांच अभियान
रामगढ़। शनिवार को जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी
श्वेता अमृता लकड़ा की अध्यक्षता में इट राइट रामगढ़ के तहत मांडू एवं रामगढ़
क्षेत्र के विभिन्न मिठाई दुकानों में राज्य खाद्य प्रयोगशाला रांची द्वारा
प्राप्त मोबाइल फूड वैन /लैब के माध्यम से खोवा सहित अन्य खाद्य पदार्थों की ऑन द
स्पॉट जांच की गई। इस संबंध में बात करते हुए जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने
बताया कि इट राइट रामगढ़ के तहत राज्य खाद्य प्रयोगशाला रांची द्वारा प्राप्त मोबाइल
फूड वैन/ लैब के माध्यम से शुक्रवार को गोला एवं चितरपुर प्रखंड तथा आज मांडू एवं
रामगढ़ के कई मिठाई दुकानों में छापेमारी कर ऑन द स्पॉट सैंपल की जांच की गई है।
इस दौरान दुकानदारों को खाद्य पदार्थों में किसी भी हाल में प्रतिबंधित रंग का
इस्तेमाल न करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने
बताया कि गोला एवं मांडू के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के रसोईघर में
इस्तेमाल किए जाने वाले खाद्य पदार्थों की भी जांच की गई है। इसके साथ ही वहां पढ़
रही बालिकाओं को स्वयं दूध तथा पनीर सहित अन्य खाद्य उत्पादों की जांच करने का
प्रशिक्षण भी दिया गया है। इस दौरान राज्य खाद्य प्रयोगशाला से विपिन कुमार, राहुल तिग्गा,
अंकुर कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
======================================
कृषि काले कानून को लेकर सुभाष चौक में
किया गया चक्का जाम
रामगढ़। शनिवार को तीनों कृषि काले कानून के खिलाफ चल
रहे देशव्यापी किसान आंदोलन के समर्थन में किसान संघर्ष समन्वय समिति के 3 घंटे के
लिए चक्का जाम के आह्वान पर रामगढ़ शहर के सुभाष चौक में भाकपा माले के जिला सचिव
भुनेश्वर बेदिया एवं अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हीरा गोप, देवकीनंदन बेदिया, विगेंद्र
ठाकुर, देवानंद गोप, नरेश
बडाईक, लक्ष्मण बेदिया के नेतृत्व में सैकड़ों लोगो को
लेकर रोड मार्च करते हुए सुभाष चौक को जाम करते हुए साथ ही संघर्ष समन्वय समिति के
नेता कार्यकर्ता गण में प्रयाग महतो, मंगल
ओहदार, बीएन ओहदार, बलजीत
सिंह बेदी, रमेश यादव अन्य लोग शामिल होकर चक्का
जाम को किया गया और मांग किया गया कि तीनों कृषि काले कानून अभिलंब रद्द करो और
किसानों के पक्ष में एमएसपी को मजबूती के साथ कानूनी का दर्जा दिया जाए। किसान
आंदोलन के समर्थन कर रहे प्रगतिशील बुद्धिजीवी, पत्रकार
बंधु ,छात्र -यवाओं, किसानों
के ऊपर लादे गए सभी फर्जी मुकदमे वापस लो और फर्जी मुकदमे में लादकर जेलों में रखे
गए लोगों को बिना शर्त रिहा करने की मांग एवं नारा लगाते हुए चक्का जाम को सफल
किया गया।
======================================
विधायक ने किया कई योजनाओं का
शिलान्यास
रामगढ़। शनिवार को छावनी परिषद क्षेत्र के
वार्ड नंबर 1 में शास्त्री नगर स्थित नाली नव निर्माण और वार्ड नंबर 2 में नई सराय मोहल्ला में पीसीसी पथ
का शिलान्यास रामगढ़ विधायक ममता देवी ने किया। जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस
कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना पासवान व संचालन
नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय साहू ने किया। इस दौरान ममता देवी ने कहा कि
कोविड-19 के कारण विकास योजनाओं में रुकावट आ गई थी। जिसे अब गति प्रदान करने की
कोशिश आने वाले दिनों में इस विकास की गति को और तेज करने की प्रयास करूंगी। मौके
पर उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से आह्वान किया की आप हमारा साथ दें मैं आपके हर
सुख दुख में खड़ी रहूंगी। मौके पर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष विश्वकर्मा सेवादल
के जिला अध्यक्ष उपेंद्र महतो, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सीपी संतन, किसान कांग्रेस
के अध्यक्ष महेश यादव, प्रखंड समसुद खान, अध्यक्ष अमजद खान, नगर कांग्रेस के संजय
गुप्ता, मन्ना मंसूरी, धान सिंह गोधरा टिंकू खान, समीर खान, मोहम्मद साजिद,
मोहम्मद अब्बास, मुन्ना पेंटर, साजिद हुसैन, इमरान खान, जावेद खान, राजू यादव,
वारिस नया, राजा खान, कयूम पेंटर, रियाज पेंटर, याद शायरी, आजाद सिंह, संजय गांधी,
कमलेश कुमार, गौरी शंकर महतो, सज्जाद खान अदि मौजूद रहे।
======================================
गुरु नानक पब्लिक स्कूल में हुआ विधिक
सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन
रामगढ़। शनिवार को रामगढ़ स्थित गुरु नानक
पब्लिक स्कूल के सभागार में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस
दौरान प्रधान जिला वं सत्र न्यायाधीश निकेश कुमार सिन्हा, अपर
जिला सत्र न्यायाधीश द्वितीय ओम प्रकाश, अपर
जिला सत्र न्यायाधीश तृतीय रजनीकांत पाठक, अपर
जिला सत्र न्यायाधीश चतुर्थ अभिमन्यु कुमार, सीजीएम
डी के सिंह, एसीजेएम राजेश कुमार, डीएलएसए
सचिव दिलीप तिर्की, एसडीजेएम राकेश रोशन, उप
विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, अनुमंडल
पदाधिकारी कीर्ति श्री ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस
दौरान मिकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि आज विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन
राज्य के सभी जिलों में किया जा रहा है। इस शिविर का आयोजन करने का उद्देश्य समाज
के अंतिम व्यक्ति तक सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ
पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव से संपर्क कर कोई
भी व्यक्ति अपनी शिकायत उन तक दे सकता है, जिसके
बाद प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर संबंधित व्यक्ति के शिकायत का निष्पादन
सुनिश्चित किया जाता है। इस दौरान उन्होंने उपायुक्त संदीप सिंह एवं उनकी पूरी टीम
को लगभग 1 महीने तक इस सशक्तिकरण शिविर की तैयारी करने एवं इसके सफलतापूर्वक
संचालन शुभकामनाएं दी। इस दौरान उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने
कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी गणमान्य अतिथियों तथा लाभुकों का स्वागत किया। इस
दौरान उन्होंने सभी लाभुकों से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रति सजग रहने एवं
अन्य ग्रामीणों को भी सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक करने की अपील की। उपरोक्त
के अलावा उक्त बैठक के दौरान जिले के विभिन्न विभागों के वरीय सिविल जज जूनियर
डिविजन ट्रेनिंग खालिद राशिद अली अहमद, अधिकारी, अन्य
अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगढ़, अंचल
अधिकारी रामगढ़, मीडिया प्रतिनिधि, बड़ी
संख्या में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों सहित अन्य उपस्थित थे।
======================================
अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय
प्राप्त कर व गेंद को मारकर किया मैच का शुभारंभ
चितरपुर। दुलमी प्रखंड के आरएसी ग्राउंड में चल
रहे स्व रिझुनाथ चौधरी क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे राउंड का तीसरा मैच सिरु बनाम
जनता हाई स्कूल होन्हे के बीच खेला गया। जिसमें जनता हाई स्कूल होन्हे की टीम ने टॉस
जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 87 रन बना कर ऑल आउट हो
गये। लक्ष्य का पीछा करते हुए सिरु की टीम निर्धारित ओवरों में 92 रन ही बना कर
विजय प्राप्त किया। सिरु के टीम ने टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
इस मैच में जबरजस्त प्रदर्शन करने वाले सिरु
के बबलू को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पूर्व मैच का शुभ उद्घाटनकर्ता आजसू छात्र संघ व विभावि प्रभारी राजेश महतो व
विशिष्ट अतिथि विभावि वरीय उपाध्यक्ष मनोज महतो,विभावि
सचिव अनिल इगनेश ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व गेंद को मारकर इस मैच को
शुभारंभ किया। साथ ही इस मैच में उपस्थित जिला संगठन सचिव राजकिशोर महतो, उपप्रमुख
रिझु महतो, मुखिया हरिबंश महतो, जनता
हाई स्कूल के प्रचार्य राजनदंन महतो, ब्रजनंदन
महतो, बालकृष्ण ओहदार, राहुल
महतो जीवनाथ महतो, मौके पर कमिटी संरक्षक पंकज कुमार, अध्यक्ष
दिलीप महतो, सचिव रामबृक्ष कुमार,मैच
रेफरी संजीव राजा, कमेंटर मनेश्वर महतो, कुश
कुमार, सीडी महतो, समऊलालह
अंसारी, चिरंजीवी कुमार, राहुल
आयान, बिकाश कुमार, पंकज
कुमार आदि कई गण्यमान्य व कमिटी के सदस्यगण मौजूद रहे।
======================================
सीसीएल रजरप्पा के वाशरी पॉइंट में
मजदूर की ऊंचाई से गिरने से दर्दनाक मौत
चितरपुर। शनिवार को सीसीएल रजरप्पा वाशरी में
कार्यरत मजदूर खोखा निवासी जुगेश महतो की कार्य करने के दौरान गिरने के कारण
दर्दनाक मौत हो गई। मृत जुगेश महतो सीसीएल वाशरी के बेल्ट सेक्शन में कार्यरत था।
घटना के बाद यहां कार्यरत सभी मजदूरों ने काम ठप कर दिया और मृतक के परिजनों को
उचित मुआवजा देने की मांग करने लगे। हंगामा सुनकर रजरप्पा पुलिस, सीसीएल
के पदाधिकारी एवं यूनियन श्रमिक नेता घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराने का
प्रयास किया। अंत में सीसीएल अधिकारी, यूनियन
नेता एवं मजदूरों के मौजूदगी में पांच लाख मुआवजा मृतक के आश्रितों को देने की
मांग की गई। लेकिन सहमति नही बन पाई। वार्ता में ये लोग थे मौजूद एजेकेएसएस
केंद्रीय अध्यक्ष रौशनलाल चौधरी, भामस नेता अनिल प्रसाद, झामुमो
नेता महेंद्र मिस्त्री, कांग्रेस नेता पवन महत्ता, किशोरी
प्रसाद वर्मा, यूनियन प्रतिनिधि चंदेश्वर सिंह
प्रबंधन से वासियों कामेश्वर सिंह प्रबंधक कार्मिक पीएन मिश्रा एसओपी एसके
गोस्वामी सहित मृतक के आश्रित मौजूद थे।
======================================
कृषि कानून किसानों के लिए काला कानून
है - सुधीर मंगलेश
दुलमी। दुलमी प्रखंड के कुल्ही चौक में शनिवार
को कांग्रेस कार्याकर्ताओं ने कांग्रेसी नेता जनसेवक सुधीर मंगलेश के नेतृत्व में
रोड जाम किया गया। इस दौरान मंगलेश ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए
तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पूरे देश के किसान आंदोलनरत हैं। किसानों के समर्थन मे
आज रोड जमा किया गया। जिसमे झारखंड कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर गोला चारु पथ के
कुल्ही चौक पर सौकड़ों कांग्रेस कार्यकार्ताओं झंडा बैनर लेके उतरे थे। साथी कहा कि
किसान बड़ी कंपनियों को अपनी उपज औने-पौने दाम में बेचने को विवश होंगे। विधेयक से
किसान अपने उपज को बड़ी कंपनियों को औने-पौने दाम में बेचने को विवश होंगे। जब देश
का किसान विवश होगा तो पूरा देश भुखमरी का शिकार होगा। केंद्र सरकार जो कृषि
विधेयक लाई है, ये किसानों के हितों से ज्यादा कॉरपोरेट
घरानों के हितों का ख्याल रखकर बनाया गया है। बिल लागू हो जाने से किसानों के
हाथों से खेती करने का अधिकार छिन जाएगा। विधेयक से किसान आत्महत्या करने को मजबूर
हो जाएंगे। केंद्र सरकार के काले कानून के खिलाफ पूरे देश में विपक्षी दल विरोध
प्रदर्शन कर रहे हैं, जब तक ये बिल वापस नहीं हो जाता, हर
विपक्षी दल प्रदर्शन करता रहेगा। मौके पर सुरज बसियार, उतम कुमार, बंटी कुमार,
शुभम कुमार, रविकांत कुमार, अनुप कुमार, नौशाद आलम, रुपक कुमार, रूकेश कुमार,
मुकेश कुमार, रितेश कुमार, कैलाश कुमार, तबारक अंसारी आदि मौजूद रहे।
======================================
किसान मजदूर यूनियन की बैठक
गोला। प्रखंड क्षेत्र के तिरला स्थित डेली
मार्केट परिसर में न्यू किसान मजदूर यूनियन के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी
अध्यक्षता यूनियन के सचिव देवेंद्र दांगी ने किया। जहां किसानों की समस्यायों को
किसानों के बीच यूनियन के संगठन मंत्री चतुर्भुज कश्यप ने विस्तार से पंक्तिवद्ध
तरीके से रखा। कृषि बिल 2020, बिजली की समस्या, डेली
मार्केट की समस्या, जंगली हाथी की समस्या, भैरवा
जलाशय की समस्या, न्यूनतम समर्थन मूल्य समस्या समेत कई
समस्याओं को रखा। बैठक में दिगंबर राम दांगी, मधु
महतो, गोरखनाथ महतो, सुखराम
टोप्पो, संजय कुमार कुशवाहा, बौण्डी
महतो , तेजपाल महतो, सुखलाल
महतो, कपिल महतो, झुबर
महतो, रितुलाल महतो, कीर्तन
कुमार कुशवाहा आदि ने अपना विचार रखा। मौके पर योगेंद्र महतो, पवन
महतो, गुलाब महतो, बासुदेव
महतो, राजेंमहती,राजेन्द्र कुमार, कार्तिक
महतो, शंकर महतो, दीप
नारायण महतो, गोविंद महतो, बासु
महतो,अनुज मुंडा, रामलाल
मुंडा, बालेश्वर महतो, देवनाथ, नेहरू, शिवकुमार महतो, निर्मल
महतो, सनी कुमार, रामप्रसाद
करमाली, सुमन कुमार, निर्मल
महतो, सुमंत कुमार, कामेश्वर
रंगीला, विजय महतो, कालेश्वर
महतो, भास्कर महतो, लालमोहन
महतो, सुनील महतो, गौतम
महतो, धनीराम महतो, भागीरथ
महतो, भागीरथ बेदिया, नेहरू
बेदिया आदि मौजूद थे।
======================================
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सड़क
जाम
गोला। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर
केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए तीनों काला कृषि कानून के विरोध कर रहे किसान
आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस पार्टी एवं झामुमो ने संयुक्त रूप से गोला डीवीसी
चौक में रास्ता रोको कार्यक्रम के तहत
सड़क जाम किया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड कांग्रेस कमिटी गोला एवं झामुमो प्रखंड
समिति के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस
प्रखंड अध्यक्ष रामविनय महतो जिला कार्यकारी अध्यक्ष कमाल शहजादा वरिष्ठ कांग्रेसी
जाकिर अख्तर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बरतु करमाली युवा अध्यक्ष अजीत करमाली निर्मल
करमाली गौरी शंकर महतो आलम अंसारी प्रदीप
कुमार महतो इस्लाम अंसारी कपिल महतो एतवा मरांडी निरंजन शाव अशोक महतो तस्लीम अहमद
प्रेम सागर प्रसाद ज्ञानी मुंडा माणिक पटेल विनोद करमाली हरिचरण मुंडा आदि मौजूद
थे।
======================================
हाथियों नें रौंदा फसल
गोला। वन क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक
थमने का नाम ही नही ले रहा। शाम ढलते ही गजराजों का झुंड वन क्षेत्र के समीप के
गांवों में प्रवेश कर जाते हैं और लोगों के खेतों में लगे फसलों को खाते हुए रौंद
कर बर्बाद कर देते हैं। साथ ही घरों व चहारदिवारियों को भी तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर
देते हैं। इतना ही लोगों पर निशाना बना कर टुट पड़ते हैं। जिस कारण इनकी चपेट में
आने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दर्जनों लोग घायल भी हो चुके हैं। बीती
रात को भी हाथियों के झुंड ने पुरबड़ीह गांव घुस कर आतंक मचाते हुए भवानी चरण महतो ,निधिशंकर कलेश्वर ,भागीरथ,महेंद्र
,सरोज विश्वजीत हरिनंदन,संजीत,हेमंत इंद्रजीत शिवप्रताप सत्राजित, जानकी
शंकरलाल आदि लोगों के खेतों में लगे आलू की फसल को खाते हुए रौंद कर तहस नहस कर
दिया। जिस कारण किसानों के समीप कठिन समस्या उत्पन्न हो गई है। बताया जाता है
कोरोना काल में किसान महिला समूह से ऋण लेकर आलू बीज खरीद लगाया था। जिसे हाथियों
ने बर्बाद कर दिया। जिस कारण किसानो को
कर्ज चुकाना असंभव होता प्रतीत हो रहा है। किसानों ने विभागीय पदाधिकारियो से
रौंदे गए फसल का मुआयना कर उचित मुआवजा की मांग की।
======================================
डीएवी बरकाकाना ने मनाया ग्रोवर की पुण्यतिथि
बरकाकाना। शनिवार को डीएवी बरकाकाना ने महात्मा
नारायण दास ग्रोवर की 14वी पुण्यतिथि मनायी गयी। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक और
शिक्षिकाओं ने विशेष हवन में भाग लिया तथा उनके पसंदीदा भजन जो गाँधी जी को बहुत
प्रिय था रघुपति राघव राजा राम को
प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या सह क्षेत्रीय अधिकारी
ने विद्यालय परिसर में स्थित उनकी प्रतिमा
के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। प्राचार्या ने अपने संबोधन में कहा उनमें गाँधी जी
के गुण भरे पड़े थे। खूंटी जिले में
उन्होंने एकल विद्यालय एवम नेत्र चिकित्सालय की भी स्थापना की थी जो आज भी वंचितों
का मुफ्त
इलाज करती है। बिहार एवम झारखंड में डीएवी विद्यालयों के विस्तार का श्रेय
महात्मा नारायण दास ग्रोवर को ही जाता है। इस अवसर पर उन्होंने उनके द्वारा किये
गए जनहित के दूसरे कार्यों को भी याद किया। उन्होंने उनके सहजता और सरलता का
उल्लेख विशेष प्रसंग में किया। सभी शिक्षकों ने उनके द्वारा किये गए कार्यो के
प्रति आभार व्यक्त किया।
Posted By:
Mahavir Mahto
No comments:
Post a Comment