मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- नगर विकास विभाग भारत सरकार की टीम ने रामगढ नगर परिषद क्षेत्र की किया दौरा
- डिवाइन ओंकार मिशन की सौजन्य से दर्जनों का निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन
- उत्खनन कर उपयोगी पत्थर का धड़ल्ले से चल रहा है कारोबार- शमशुद खान
- झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के तहत उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक
- महामारी काल में समर्पित समाजसेवियों को कोरोना योद्धा को रूप में किया गया सम्मानित
- जिले के विभिन्न क्षेत्रों, विद्यालायों में हो रहा कार्यक्रमों का आयोजन
- एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के तहत उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक
- कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण के तहत उप विकास आयुक्त ने लिया कोरोना का टीका
- लाल झंडे के साथ सलामी देते हुए दी श्रद्धांजलि
- किसान आंदोलन के समर्थन में झारखंड के सभी जिलों में चक्का जाम : महेंद्र पाठक
गोला खबर
- विधायक ने किया बाजार का उद्घाटन
- पीड़ित किसान ने थाने में की शिकायत
चितरपुर खबर
- मंत्री मिथलेश ठाकुर ने छिन्नमस्तिके मंदिर में की पूजा-अर्चना, मांगा आशीर्वाद
- जानकारी के अभाव में सरकारी योजनाओं से वंचित है लाभुक : ओम प्रकाश
- क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे राउंड का दूसरा मैच देवा इलेवन की टीम ने जीता
खबरे विस्तार से
नगर विकास विभाग भारत सरकार की टीम ने
रामगढ नगर परिषद क्षेत्र की किया दौरा
रामगढ़। शुक्रवार को नगर विकास विभाग भारत सरकार
नई दिल्ली के निदेशक आर के गौतम, क्षेत्रीय समन्वयक मनिष कुमार एवं नगर
परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो ने रामगढ नगर परिषद क्षेत्र
की दौरा किया। इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव के
द्वारा अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इसी क्रम वार्ड नं 26 कैथा में
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवास का भी जानकारी लिए वं लाभुक उगनी देवी, प्रमिला
देवी और सविता देवी की नवनिर्मित आवास का उदघाटन फीता काटकर किया गया साथ ही लाभुक
घर के पास सभी ने एक एक पौधा भी लगाए। मौके पर क्षेत्रीय निदेशक आर के गौतम
ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवास में लाभुक सब एक से बढ़कर एक
कलाकृति का उपयोग कर आवास को सजाने का कार्य कर रही है साथ ही उन्होंने कहा की नगर
परिषद द्वारा निर्मित आश्रय गृह में बाहर से आये लोगों को ठहरने में काफी लाभदायक
साबित होंगी। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव, सिटी
मैनेजर कुमार अनुराग, वार्ड पार्षद ,चितु
महतो, विकास शुक्ला, फैजुर
रहमान, नरेश महतो, शशि
कुमार, ललिता देवी, संगीता
देवी, नीलम देवी, केशरलाल
महतो आदि दर्जनों मौजूद रहे।
=================================
डिवाइन ओंकार मिशन की सौजन्य से
दर्जनों का निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन
रामगढ़। सामाजिक कार्यों के प्रति हमेशा समर्पित रहने
वाले अग्रणी संस्था रामगढ़ के डिवाइन ओंकार मिशन के सौजन्य से 21
वृद्ध-बुजुर्गों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया था। इस दौरान शुक्रवार को संस्था
की ओर से सभी मरीजों के बीच निशुल्क चश्मा,दवा,कम्बल
देते हुए डॉक्टरों द्वारा सभी सावधानियां बरतने का निर्देश दिया गया, और
पूरे भव्वुकता भरे पल के बीच इनकी हॉस्पिटल से विदाई की गई। इस दौरान संस्था के
सचिव राजेश नागी नें कहा की संस्था का मूल उद्देश्य है की सामाजिक कार्यों में
बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाना है। उन्होंने कहा की पिछले 25
वर्षों से समाज के बीच अपनी संस्था सक्रिय है जो आगे भी जारी रहेगा,साथ
ही मोतियाबिंद के मरीजों को सेवा देने का कार्य निरंतर जारी रहेगा। वहीं समाजसेवी
नीतू अग्रवाल ने कहा की ऐसे पुनीत कार्यों में किसी भी रूप में भागीदारी होने पर
अंतरात्मा से अलौकिक आनंद की अनुभूति होती है, क्योकि
मानवता की सेवा ही इंसान के जीवन का मूल उद्देश्य होना चाहिए। वहीं ज्ञान महिला
समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल नें कहा की संस्था द्वारा आएदिन समाज को कई रूप
में लगातार सेवा दिया जा रहा है जो बहुत ही सराहनीय है।
=================================
उत्खनन कर उपयोगी पत्थर का धड़ल्ले से
चल रहा है कारोबार- शमशुद खान
रामगढ़। रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अरगड्डा और
झोपड़ी गांव से सटे क्षेत्र में अवैध उत्खनन कर उपयोगी कल्साइन पत्थर का कारोबार
धड़ल्ले से चलाया जा रहा है। इस संबंध में कांग्रेस पार्टी के रामगढ़ प्रखंड
अध्यक्ष शमशुद खान ने शुक्रवार को प्रेस बयान जारी कर अवैध उत्खनन और हो रहे पत्थर
के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग की है। खान ने कहा है कि सीसीएल प्रबंधन और वन
विभाग को इस संबंध में कई बार जानकारी दिया गया है। परंतु कोई ठोस कदम नहीं उठाए
जाने के कारण इस क्षेत्र में वर्षों से अवैध उत्खनन का काम जारी है। पत्थर माफिया
के द्वारा इस क्षेत्र में लगभग 1 किलोमीटर तक अवैध उत्खनन का काम किया जा रहा है।
जिस स्थान पर पत्थर निकासी का काम किया जा रहा है उसके आसपास अरगड्डा के रिहायशी
कॉलोनी बने हुए हैं। यदि समय रहते इस अवैध उत्खनन पर अंकुश नहीं लगाया गया तो आने
वाले समय में बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
=================================
झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के तहत
उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक
रामगढ़। शुक्रवार को जिला समाहरणालय सभागार में
उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में
झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के तहत बैठक का आयोजन किया गया। इस
दौरान उपायुक्त ने कहा कि पिछले कई वर्षों से राज्य में मानसून के अनियमित हो जाने
से किसान सुखाड़, ओलावृष्टि एवं अन्य प्राकृतिक आपदा के
शिकार हुए हैं। कम उत्पादन होने से उनकी आय प्रभावित हुई है ऐसा पाया गया है कि
किसान बकाया फसल ऋण चुकाने में असमर्थ हो रहे हैं, ऐसे
समय में उन्हें आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार के
कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा झारखंड कृषि
ऋण माफी योजना की शुरुआत की गई है। इस दौरान जिला अग्रणी प्रबंधक मयंक धर तिवारी द्वारा उपायुक्त सहित अन्य वरीय
अधिकारियों तथा विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों को बताया गया कि झारखंड कृषि ऋण
माफी योजना के तहत दिनांक 31 मार्च 2020 तक मानक फसल ऋण केसीसी बकाया खाते में ₹50000 तक का बकाया ऋण राशि माफ किया
जाना है। इससे संबंधित लाभुकों की सूची झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के पोर्टल पर
अपलोड कराई जा रही है। सूची अपलोड होने के उपरांत कोई भी लाभुक नजदीकी प्रज्ञा
केंद्र में जाकर अपना आधार कार्ड नंबर तथा राशन कार्ड के माध्यम से ₹1 की राशि का भुगतान कर ऋण माफी योजना का
लाभ ले सकते हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि किसी भी लाभुक को प्रज्ञा केंद्र पर
कृषि ऋण माफी हेतु निर्धारित एक रुपए की राशि के अलावा अन्य कार्य हेतु किसी भी
प्रकार की कोई राशि का भुगतान नहीं करना है। इस
संबंध में उपायुक्त संदीप सिंह ने सभी प्रज्ञा केंद्रों पर कृषि ऋण माफी योजना
हेतु केवल एक रुपए के भुगतान करने से संबंधित सूचना अनिवार्य रूप से लगाने का
निर्देश दिया इसके साथ ही उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी श्री राजेंद्र किशोर एवं
परियोजना निदेशक आत्मा प्रवीण कुमार सिंह को इस संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार
करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी बैंक
प्रतिनिधियों को जल्द से जल्द झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के पोर्टल पर ऋण माफी के
सभी लाभुकों की सूची अपलोड करने का निर्देश दिया। बैठक
के दौरान अपर समाहर्ता, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला
अग्रणी प्रबंधक, उप महाप्रबंधक डीडीएम नाबार्ड, जिला
सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, परियोजना
निदेशक आत्मा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रज्ञा
केंद्र प्रबंधकों जिले के विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।
=================================
महामारी काल में समर्पित समाजसेवियों
को कोरोना योद्धा को रूप में किया गया सम्मानित
रामगढ़। शुक्रवार को डिवाइन ओंकार मिशन और योगा
ग्रुप के सदस्य को कोरोना योद्धा के रूप में रामगढ़ एमएमटी ग्राउंड में सम्मानित
किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी संजय जायसवाल ने किया। जिसमें मुख्य
अतिथि के रूप मे सहायक जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्रा,सदर
अस्पताल में कार्यरत हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राहुल बरेलिया,योगा
ग्रुप के अध्यक्ष सीए अजीत जायसवाल,वार्ड
पार्षद राजेंद्र नायक,डिवाइन ओंकार मिशन के सचिव राजेश नागि,जान
महिला समिति के संस्थापक विनोद जयसवाल,ने
अपने हाथों से योगा ग्रुप के सभी सदस्यों को टोपी,टी
शर्ट,मफलर देकर सम्मानित किया। इस दौरान राजेश नागी
ने बताया कि कोरोना वायरस लॉक डाउन के समय रामगढ़ के विभिन्न मोहल्ले में एमएमटी
योगा ग्रुप घर घर जाकर सुखा खाद सामग्री पहुंचाने का कार्य किया था। साथ ही गौशाला
में गौ माता को भी महीना भर का राशन देने का कार्य किया गया था। योगा ग्रुप के
कार्य से प्रभावित होकर डिवाइन ओंकार मिशन सम्मानित करने का कार्य किया है आगे भी
सफाई कर्मी डॉक्टर नर्स समाजसेवी जिला प्रशासन को सम्मानित किया जाएगा। डॉक्टर
राहुल बरेलिया ने कहा कि डिवाइन ओंकार मिशन रामगढ़ जिले में अच्छे कार्य करने वाले
को सम्मान दे रही है इसी तरह समाज में जुड़कर आगे भी कार्यरत करें क्योंकि ऐसे
लोगों को सम्मान देना अपने आप में गौरव की बात है। मौके पर सम्मानित किया गया शंकर
बर्मा, संजय दांगी, अनिल
अग्रवाल, अर्जुन प्रसाद, रूपेश
कुमार, जितेंद्र सोनी, शंकर
बर्मा, शुभम सिंह, दिवाकर
प्रसाद, मुकेश कुशवाहा, डॉक्टर
रणधीर प्रसाद, गोपाल सोनी, विनोद
कुशवाहा, राजेंद्र नायक, डॉ
राहुल बरेलिया, मनोज बेदिया, गीता
कुमारी, मनोज प्रसाद, अजीत
जायसवाल अदि मौजूद रहे।
=================================
जिले के विभिन्न क्षेत्रों, विद्यालायों
में हो रहा कार्यक्रमों का आयोजन
रामगढ़। पूरे देश में 30 जनवरी से लेकर 13 फरवरी
2021 तक की अवधि को स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के रूप में मनाया जा रहा है।
जिसके तहत जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे लोगों को कुष्ठ रोग के प्रति
जागरूक करने एवं विभिन्न माध्यमों से कुष्ठ रोगियों की पहचान कर उनके उपचार हेतु
आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग की
सहियाओं के द्वारा पतरातू प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू, पंचायत
भवन सांकुल, शिक्षकों तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम
द्वारा रामगढ़ के कोठार क्षेत्र में स्थित केजीबीवी विद्यालय सहित अन्य क्षेत्रों
में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान
सभी आम जनों को कुष्ठ रोग क्या है, कुष्ठ
रोग के कारण, यह रोग कैसे फैलता है, रोग
के लक्षण, प्रभाव आदि के संबंध में जानकारी दी
गई। इसके साथ ही सभी ने रामगढ़ जिले को कुष्ठ मुक्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ने, कुष्ठ
रोगियों की यथाशीघ्र पहचान हेतु हर संभव प्रयास करने, लक्ष्य
की प्राप्ति हेतु जिले में सभी संसाधनों का यथासंभव प्रयोग करने, जो
भी व्यक्ति कुष्ठ रोग से ग्रसित है उनके साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करने और
ना ही किसी को इसकी इजाजत देने तथा कुष्ठ रोगियों के प्रति भेदभाव एवं घृणा खत्म
करने के लिए कार्य करने एवं उन्हें मुख्यधारा में लाने की शपथ ली।
=================================
एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के तहत
उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक
रामगढ़। शुक्रवार को जिला समाहरणालय सभागार में
उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में
राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन
कार्यक्रम के तहत रामगढ़ जिले में 22 फरवरी से 27 फरवरी तक चलने वाले फाइलेरिया
उन्मूलन कार्यक्रम की बैठक का आयोजन किया गया। इस
दौरान डब्ल्यूएचओ रांची के डॉ मनोज कुमार द्वारा उपायुक्त संदीप सिंह सहित अन्य
वरीय अधिकारियों को पीपीटी के माध्यम से कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अपनाए जाने
वाली प्रक्रियाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 2 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों तथा अन्य को डीईसी तथा एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जानी है।
इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिले के अलग-अलग विभागों द्वारा
किए जाने वाले कार्यों पर भी पीपीटी के माध्यम से प्रकाश डाला।बैठक के दौरान
उपायुक्त संदीप सिंह ने सिविल सर्जन डॉ साथी घोष को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम
के सफल संचालन हेतु जल्द से जल्द माइक्रोप्लान तैयार करने का निर्देश दिया। इसके
साथ ही उन्होंने सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति का गठन करते हुए
जल्द से जल्द उसकी बैठक करते हुए संबंधित कार्यवाही जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का
निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन रामगढ़
को कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु चेक लिस्ट का निर्माण कर बिंदुवार सभी कार्यों को
ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। उक्त बैठक के दौरान अपर समाहर्ता, उपाधीक्षक
सदर अस्पताल, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला
यक्ष्मा पदाधिकारी सह चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल, कार्यपालक
दंडाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला
समाज कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, जिला
पशुपालन पदाधिकारी, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट, नगर
प्रबंधक नगर परिषद रामगढ़, डीपीएम एनएचएम, सहायक
जनसंपर्क पदाधिकारी रामगढ़ सहित अन्य उपस्थित थे।
=================================
कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण के तहत उप
विकास आयुक्त ने लिया कोरोना का टीका
रामगढ़। रामगढ़ जिले में कोरोना टीकाकरण के तहत
दूसरे चरण का टीकाकरण कार्य बुधवार से शुरू हो चुका है। इस दौरान जिले के विभिन्न
विभागों के वरीय अधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, कर्मियों
आदि ने टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर कोरोना का टीका लगवा रहे है जिसके उपरांत
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी की आधे घंटे तक मोनिटरिंग की जा रही है। इसी
क्रम में शुक्रवार को जिले के उप विकास आयुक्त
नागेंद्र कुमार सिन्हा ने सदर अस्पताल रामगढ़ में कोरोना का टीका लगवाया इस
दौरान उन्होंने सभी जिले वासियों से टीकाकरण संबंधित किसी भी प्रकार की अफवाह पर
ध्यान ना देने एवं अपना समय आने पर कोरोना का टीका लगवाने की अपील की।
=================================
लाल झंडे के साथ सलामी देते हुए दी
श्रद्धांजलि
रामगढ़। शुक्रवार को पड़रिया समुदायिक भवन के समक्ष
भाकपा-माले के राजदेव बेदिया के चित्र पर माल्यार्पण छोटेलाल दास वं सीटु सरदार ने
किया। और उपस्थित सभी लोगों ने पुष्पांजलि कर सलामी दी गई और सामूहिक रूप से श्रृद्धांजलि
अर्पित की गई। इस दौरान भाकपा-माले के रामगढ़ जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया ने
संबोधित करते हुए कहा कि रामगढ़ जिला ग्राम पड़रिया के राजदेव बेदिया उम्र 63 वर्ष
का दिनांक 01.02.2021 को निधन हो गया। वे लिवर कैंसर से पीड़ित थे। महीनों से
हॉस्पिटल में ईलाजरत थे। राजदेव बेदिया भाकपा-माले के मजबूत कार्यकर्ता थे। इन्होंने
1980 के दशक में गांव में सामंती उत्पीड़न के खिलाफ ग्रामीण गरीबों को संगठित करने
में महत्वपूर्ण योगदान था। साथ ही सिरका-अरगडा कोलियरी में रोजगार के लिए संघर्ष
की अगुवाई किए थे। वर्तमान समय में भी ग्रामीण विकास में लूट करने वाले नए
बिचौलियों के खिलाफ भी ग्रामीणों को संगठित कर गांव का सामूहिक विकास के लिए लोगों
को अंत तक एक मात्र संघर्ष के रास्ते पर ही हल करने की कोशिश कर रहे थे। मौके पर ग्रामीणों
की उपस्थिति में भाकपा-माले के लाका बेदिया, रामबृक्ष
बेदिया, शिवचंद
राम, प्रयाग बेदिया, जयनंदन गोप,
लालचंद बेदिया, कालीचरण
बेदिया,रुपन
गोप,सुगिया देवी, सलमतिया देवी,
सुशिला देवी, नीतु
देवी चंद्रिका राम सहित सैकड़ों ग्रामीण महिला-पुरुष सभी ने उपस्थित होकर उन्हें
लाल झंडे के साथ सलामी देते हुए एक मिनट का सामूहिक श्रद्धांजलि दी गई।
=================================
किसान आंदोलन के समर्थन में झारखंड के
सभी जिलों में चक्का जाम : महेंद्र पाठक
रामगढ़। झारखंड में सक्रिय प्रमुख किसान संगठनों के
नेताओं ने शुक्रवार को बयान जारी करके कहा है कि दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन
के समर्थन में झारखंड के सभी जिलों में शनिवार को दोपहर 12 से
3 बजे तक सम्पूर्ण चक्का जाम किया जाएगा। इस दौरान अखिल
भारतीय किसान सभा के झारखंड राज्य महासचिव महेंद्र पाठक, झारखंड
राज्य किसान सभा के उपाध्यक्ष सुफल महतो, अखिल
भारतीय किसान महासभा के सचिव पूरन महतो और किसान संग्राम समिति के राजेन्द्र गोप
ने संयुक्त बयान में कहा कि मोदी सरकार किलेबंदी करके किसान आंदोलन का दमन करना
चाह रही है। किसान दिल्ली बॉर्डर पर इकठ्ठा न हों इसके लिए सरकार ने बॉर्डर के
आसपास हाईवे पर गड्ढे खुदवा दिया और सड़क पर कीलें बिछा दीं। किसान के समर्थन में
अब पूरा देश लामबंद हो रहा है इस दौरान अखिल भारतीय किसान सभा के झारखंड राज्य
महासचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि रामगढ़ जिले में नया मोड़ और सुभाष चौक पर चक्का जाम
किया जाएगा। चक्का जाम में सिर्फ आवश्यक वस्तुओं के वाहनों, एम्बुलेंस
और स्कूल बसों को सड़क पर चलने की छूट दी जाएगी।
=================================
विधायक ने किया बाजार का उद्घाटन
गोला। प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव
टांडील गांव स्थित बाबा रामजिती टूंगरी के समीप शुक्रवार को बाजार का उद्घाटन किया
गया। जिसके मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक ममता देवी व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी विनीत
प्रभाकर थे। इससे पूर्व अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। संबोधित करते हुए
विधायक ने कहा कि यहां बाजार लगने से स्थानीय लोगों को काफी सुविधा होगी। ग्रामीण
अब अपने नजदीक पर ही खरीद बिक्री कर सकेंगें। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का
आयोजन किया गया था। जिसमें पांता के माध्यम से एक से बढ़ कर एक गीत व नृत्य प्रस्तूत
किया। लोग भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का भरपूर लुत्फ उठाते हुए आनंद लेते रहे। मौके
पर संतोष कुमार महतो, जाकिर अख्तर, राम
विनय महतो, कमलेश कुमार महतो, गौरीशंकर
महतो, मानिक पटेल आदि हज़ारो ग्रामीण मौजूद रहे।
=================================
पीड़ित किसान ने थाने में की शिकायत
गोला। थाना क्षेत्र के मगनपुर मौजा के रोला
सीमा में करीब पांच एकड़ जमीन पर लगे आम बागान में गुरुवार की देर रात अज्ञात लोगों
के द्वारा आग लगा दिया गया।जिससे आधा बागान जलकर खाक हो गया।इस संबंध में पिड़ित
किसान जनार्दन महतो और दिनेश प्रसाद ने एक आवेदन थानाधिकारी के नाम दिया है जिसमें
कहा है कि वर्ष 2013 में जल छाजन के तहत ग्रामीण विकास
ट्रस्ट द्वारा 358 आम के पौधे लगाए गए थे।लगभग आधे पौधों
में फूल फल लगने लगे थे।आग लगने से फल फुल रहे पौधे जलकर खाक हो गए।आवेदन में घटना
की न्यायिक जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की गई है।
=================================
मंत्री मिथलेश ठाकुर ने छिन्नमस्तिके
मंदिर में की पूजा-अर्चना, मांगा आशीर्वाद
चितरपुर। पेयजल
मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर अपने दर्जनों समर्थकों के साथ शुक्रवार को रजरप्पा
स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे। रजरप्पा पहुंचने पर
यहां पर उन्होंने विधिवत रूप से मां छिन्नमस्तिके की पूजा-अर्चना कर मां भगवती के
आगे माथा टेककर उनका आशीर्वाद लिया। उसके बाद नारियल बलि देकर पंडित द्वारा रक्षा
सूत्र भी बंधवाए। इससे पूर्व मंदिर पहुंचने पर झामुमों जिलाध्यक्ष विनोद किस्कु ने
उनका जोरदार स्वागत किया। पूजा-अर्चना करने के बाद वीआईपी गेस्ट हाउस रजरप्पा
प्रॉजेक्ट में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा कि वे अपने विधानसभा के
साथ साथ पुरे झारखंड प्रदेश के सुख, समृद्धि, शांति
के साथ पूरे प्रदेश में खुशहाली हो, इसकी
माता से कामना करने आया हूं। मौके पर विधायक ममता देवी सहित झामुमो केंद्रीय सदस्य
भुन्नू महतो, जिला सह सचिव आलम अंसारी, महेंद्र
मिस्त्री, बरतु करमाली, वहाज
अंसारी, सतीश मुर्मु आदि मौजूद थे।
=================================
जानकारी के अभाव में सरकारी योजनाओं से
वंचित है लाभुक : ओम प्रकाश
चितरपुर। प्रखण्ड कार्यालय में शुक्रवार को जिला विधिक
सेवा प्राधिकार की ओर से शुक्रवार को चितरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में कानूनी
जागरूकता सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर का उद्घाटन जिला एवं
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश व चितरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार ने
दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर कई लाभुकों के बीच विभिन्न योजना सम्बंधित
प्रमाण पत्र, मेधावी छात्रवृत्ति, श्रमिक
योजना, जॉब कार्ड, वृद्धा
पेंसन अनुसंशा लेटर का वितरण किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए
जिला अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश ने बताया कि, जानकारी
के अभाव में लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं, साथ
ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार जिले में
कानून के साथ साथ सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का
कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि, असंगठित
कर्मकारो के लिए सरकार कई महत्वपूर्ण योजना चला रही है, जिसमे
मेधावी पुत्र पुत्री छात्रवृत्ति योजना, श्रमिक
सहायता योजना, आम आदमी बीमा योजना, मातृत्व
सुविधा योजना, सुकन्या योजना, पेंशन
योजना सहित कई महत्वपूर्ण योजना शामिल है। लेकिन लोग जानकारी के अभाव में इन योजना
से वंचित रह जाते हैं। इस दौरान जिला के हर तरह के मजदूरों को श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण
विभाग में रजिस्ट्रेशन करवाने की बात भी कही बिना रजिस्ट्रेशन के यह लाभ मिलना
असंभव है। मौके पर में बसंत कुमार, उषा
राय, अमिताभ गौरव, प्रकाश
दीप, मिंटू पांडे, कमल
साव सहित कई अन्य मौजूद थे।
=================================
क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे राउंड का
दूसरा मैच देवा इलेवन की टीम ने जीता
चितरपुर। शुक्रवार को दुलमी प्रखंड के आरएसी
ग्राउंड में चल रहे स्व रिझुनाथ
चौधरी क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे राउंड का मैच देवा इलेवन बनाम सिकनी के
बीच खेला गया। जिसमें होन्हे की टीम ने टॉस जीतकर पहले बालेबजी करने का फैसला
लिया। होन्हे की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में
113 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सिकनी की टीम निर्धारित ओवरों में 103 रन ही बना पाई। और 10 रन से मैच गवां दिया इस
तरह देवा इलेवन की टीम ने टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच
में जबरजस्त प्रदर्शन करने वाले होन्हे के नीरज को मैन ऑफ द मैच चुना गया।इससे पूर्व मैच का शुभ
उद्घाटनकर्ता आजसू पार्टी के युवा नेता मिथलेश महतो व विशिष्ट अतिथि आजसू जिला
संघठन सचिव, राजकिशोर महतो, राहुल
महतो बालकृष्ण ओहदार, कामेश्वर महतो ने खिलाड़ियों से परिचय
प्राप्त कर व गेंद को मारकर इस मैच को शुभारंभ किया।मौके पर कमिटी संजोजक अनिल
इगनेश,संरक्षक पंकज कुमार, अध्यक्ष
दिलीप कु.महतो, सचिव रामबृक्ष कुमार, कोषाध्यक्ष
दीपेन टाइगर,मैच रेफरी संजीव राजा, कमेंटर
मनेश्वर महतो,कुश कुमार,सीडी
महतो,समऊलालह अंसारी, चिरंजीवी
कुमार, राहुल आयान, बिकाश
कुमार, पंकज कुमार,आदि
कई गण्यमान्य व कमिटी के सदस्यगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment