#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (07 फ़रवरी 2021) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Sunday, February 7, 2021

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (07 फ़रवरी 2021)

 


मुख्य खबरे

रामगढ़ खबर

  • माता शबरी जयंती 26 फरवरी  को धूमधाम से मनाने का लिया निर्णय
  • मंदिर निर्माण को लेकर बैठक
  • आदिवासी लोगों की बोड़ोबोजिंग पूजा को लेकर बैठक

चितरपुर खबर

  • प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नही है,केवल उन्हें सही मंच देने की जरूरत है: रमेश दांगी
  • समाज मे गिरते हुए लोगों को उठाना चाहिए ताकि समाज आगे बढ़ सकें: योगेंद्र महतो
  • सीसीएल रजरप्पा के वाशरी पॉइंट के सेलो सेक्शन में मरे मजदूर को मिला पांच लाख का मुआवजा
  • पुलिस बैरिकेडिंग हटाने को लेकर रजरप्पा के दुकानदारों ने दिया धरना

गोला खबर

  • आजसू छात्र संघ हर अनुमंडल कार्यालय परिसर में करेगी धरना प्रदर्शन
  • डिजिटल सार्थक केंद्र का किया गया उद्घाटन

खबरे विस्तार से

 

माता शबरी जयंती 26 फरवरी  को धूमधाम से मनाने का लिया निर्णय

रामगढ़/ अरगड्डा। रविवार को झारखंड भुईयां समाज विकास समिति की बैठक अरगड्डा चौहान मोहल्ला भुइयां टोली में किया। जिसकी अध्यक्षता कारा भुइयां व संचालन रामू भुइयां, अनिल भुईयां ने किया। जिसमे बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कोषाध्यक्ष गरीबा भुईयां एवं जिला प्रवक्ता गंगाराम भुइयां उपस्थित थे। माता शबरी जयंती समारोह 26 फरवरी 2021 को अरगड्डा समुदायिक भवन में धूमधाम से मनाने का और देवाल लेखन बैनर पोस्टर लगाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान गरीबा भुइयां ने कहा कि अंधविश्वास नशा पान और दहेज प्रथा को त्याग शिक्षित और एकजुटता की बात कही और वही माता शबरी शिक्षा केंद्र बहुत ही जल्द समाज के बीच खोलने की बात कहीं। मौके पर झारखंड भुइयां समाज विकास समिति के जिला उपाध्यक्ष अर्जुन भुइयां, जिला सचिव सागर भुइयां, जिला सहकोषाध्यक्ष अनिल राम भुइयां, प्रकाश भुइयां, छोटे भुइयां, अमित भुइयां, जितेंद्र भुइयां, पिंकू भुइयां, दीपक भुइयां, सुरेश भुइयां, कुंदन भुइयां, राजकुमार भुइयां, मनोज भुइयां, महेंद्र भुइयां, कारी देवी, उषा देवी, पूनम देवी, आरती देवी, सुमित्रा देवी, लालू देवी, कोसमा देवी, नेहा देवी, नंदनी देवी, मानव देवी, रोनी कुमारी, सुनीता कुमारी, जासु कुमारी अदि मौजूद रहे।

=================================================

मंदिर निर्माण को लेकर बैठक

रामगढ़। माता पीतपरा भद्रकाली दसभुजा मंदिर निर्माण को लेकर रविवार को कैथा में एक बैठक रखा गया। जिसमें मुख्य रुप से सचिव राहुल मंजूमंदार, अध्यक्ष राणा तालापात्रा, कोषा अध्यक्ष राजा तालापात्रा, पंडित भोलानाथ देवनाथ, सेवक मिंटू पंडित, कार्यकारिणी सदस्य रतन टेंट हाउस, संजय वर्मा, देव कुमार सिंह, पंचम महतो, लक्ष्मण महतो, सुरेश महतो बंटी महतो, सचिन महतो, मोहित महतो, डूमर लाल चौधरी, कोलेश्वर महतो, बबलू महतो, धर्मेंद्र तिवारी, धनेश्वर बेदिया आदि मौजूद रहे।

=================================================

आदिवासी लोगों की बोड़ोबोजिंग पूजा को लेकर बैठक

रामगढ़/ अरगडा। शितला मॉ मंदिर के प्रांगण में रविवार को बोड़ोबोजिंग पूजा आगामी 5 अप्रैल को सफलता पूर्वक आयोजित करने को लेकर बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता समिति के सदस्य मोहन गोप उर्फ बगान गोप व संचालन रवि हॉसदा ने किया। इस दौरान बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 5 अप्रैल को अरगडा में बोड़ोबोजिंग पूजा धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए बैठक में सर्वसम्मति से एक्टिव सदस्य बनाए गए। जिसमें भरत गोप, आकाश गोप, नटवर मुन्डा, संजय मुन्डा, गोबिदा गोप, शन्नी गोप व विनोद मुन्डा बनाए गए हैं। बैठक में भक्त चंपई मुन्डा, ओजेन हॉसदा, गोपाल मुन्डा, चॉदो देवी, बादल गोप, विजय गोप, सुनील गोप, राकेश गोप, मनोज मुन्डा, किशोर मुन्डा, सीता देवी, विनोद गोप आदि मौजूद रहे।

=================================================

प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नही है,केवल उन्हें सही मंच देने की जरूरत है: रमेश दांगी

चितरपुर।   दुलमी प्रखंड क्षेत्र के आरएनसी ग्राउंड में रविवार को रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे राउंड का चौथे मैच प्रियातु बनाम होन्हे के बीच मैच खेला गया। जिसमे प्रियातु की टीम ने टॉस जीतकर फिल्डिंग लेने का फैसला लिया। साथ ही होन्हे कि टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 70 रनों के लक्ष्य दिया साथ ही जवाबी पारी खेलने उतरी प्रियातु की टीम ने 10 ओवरों में ही विजय प्राप्त किया। साथ ही इस टीम के मैन ऑफ द मैच भीम कुमार सिरु पंचायत मुखिया व जिला सह सचिव राजकिशोर महतो के द्वारा दिया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे आजसू जिला उपाध्यक्ष रमेश कुमार दांगी, विशिष्ट अतिथि बड़कीपोना मुखिया प्रतिनिधि नंदकिशोर दांगी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व गेंद को मारकर मैच का शुभारंभ किया। मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे आयोजन होने से यहां के खिलाडियों को अपना खेल दिखाने का मौका मिलता है। जिले में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नही है। खेल कूद से मानसिक शारीरिक व बौद्धिक विकास होता है। खिलाड़ी खेल को खेल भावना से खेलें, हारने वाला ही भविष्य में जीत की ओर अग्रसर होता है। खेल आपसी भाईचारे का प्रतीक है। इसमें किसी की हार जीत नहीं होती है। मैच से पूर्व मुख्य अतिथि को बुके देकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मैच में उपस्थित हुए जिला सह सचिव राजकिशोर महतो, ब्रजनंदन महतो, सर्वेश कुमार,सीडी महतो,संजोजक अनिल इगनेश,संरक्षक पंकज कुमार, अध्यक्ष दिलीप कु. महतो, मनोज महतो,मैच रेफरी संजीव कुमार, कमेंटर कैलाश महतो, मनेश्वर महतो, मजहर अंसारी, दिनेश चौधरी,आदि साथ ही मौके पर कमिटी कोषाध्यक्ष दीपेन टाइगर,चिकित्सक बासुदेव  महतो, सचिव रामबृक्ष कुमार, चिरंजीवी कुमार, राहुल आयान,गौतम कुमार, विनय कुमार,मृत्युंजय कुमार राजेन्द्र महतो जीवनाथ महतो, आदि कई लोग उपस्थित थे।मौके पर सचिव रामबृक्ष कुमार, कोषाध्यक्ष दीपेन टाइगर सहित आजसू के जिला संगठन सचिव राजकिशोर महतो, ब्रजनंदन महतो, अमृत कुमार, सदानंद रविदास, बिकाश कुमार, चिरिंजीवी कुमार, संजीव कुमार, सीडी महतो, मनेश्वर कुमार, अर्जुन महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।

=================================================

समाज मे गिरते हुए लोगों को उठाना चाहिए ताकि समाज आगे बढ़ सकें: योगेंद्र महतो

चितरपुर। चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के बोरोबिंग पंचायत के कुडमी समाज के लोगों ने दामोदर नदी के तट पर रविवार को कुडमी वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र महतो ने समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को सशक्त बनाना है। शिक्षा के क्षेत्र को सर्वप्रथम सुदृढ बनाने की अपेक्षा की। सभी लोगों से अपील की कि समाज मे गिरते हुए लोगों को उठाना चाहिए। ताकि समाज आगे बढ़ सकें। एक दूसरे के सुख दुख में हमेशा खड़ा रहे। इस दौरान पंचायत कमेटी और गांव कमेटी का भी गठन किया गया। साथ ही समाज के लोगो ने समाज के लोगों को पान मदिरा से दूर रखना, दहेज प्रथा पर रोक लगाने, मरखी में कफन के बदले अर्थदान करने, छेका पानचन्दन रस्म को नहीं करने इत्यादि नहीं करने का निर्णय लिया गया। उनलोगों ने समाज के युवाओ से नशा नहीं करने की अपील की। उसके बाद समाज के लोगों ने एक साथ बैठकर वनभोज का आनन्द लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्यामदेव महतो व संचालन निर्मल प्रसाद ने किया। मौके पर नवनियुक्त बीडीओ अनिल कुमार महतो, युगेश महतो, श्यामदेव महतो, सुधीर अकेला, समाजसेवी सुधीर कुमार मंगलेश, सतीश कुमार, राकेश कुमार, चंद्रशेखर महतो, नंदलाल महतो, ओमप्रकाश चौधरी, सुनील चौधरी, नागेश्वर चौधरी, परीक्षित महतो, नंदकिशोर प्रसाद, गोवर्धन महतो सहित कई मौजूद थे।

=================================================

सीसीएल रजरप्पा के वाशरी पॉइंट के सेलो सेक्शन में मरे मजदूर को मिला पांच लाख का मुआवजा

चितरपुर। सीसीएल रजरप्पा वाशरी में कार्यरत मजदूर खोखा निवासी जुगेश महतो की कार्य करने के दौरान गिरने के कारण दर्दनाक मौत के बाद काफी हो हंगामे के बाद उक्त मजदूर के ठेकेदार शुशील कुमार ने पांच लाख रुपए मुआवजा राशि देने पर शव को पुलिस ने उठाया। पुलिस द्वारा कानूनी प्रक्रिया करके पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को शौंप दिया। ज्ञातव्य हो कि जुगेश महतो सीसीएल वाशरी के बेल्ट सेक्शन में कार्य करता था। इस घटना के बाद यहां कार्यरत सभी मजदूरों ने काम ठप कर दिया था। और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग करने लगे। हो हंगामा सुनकर रजरप्पा पुलिस, सीसीएल के पदाधिकारी एवं यूनियन श्रमिक नेता घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराने का प्रयास किया। अंत में सीसीएल अधिकारी, यूनियन नेता एवं मजदूरों के मौजूदगी में पांच लाख मुआवजा मृतक के आश्रितों को देने की मांग की गई। इस वार्ता में मुख्य रूप से एजेकेएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष रौशनलाल चौधरी, भामस नेता अनिल प्रसाद, झामुमो नेता महेंद्र मिस्त्री, कांग्रेस नेता पवन महतो, किशोरी प्रसाद वर्मा, यूनियन प्रतिनिधि चंदेश्वर सिंह, प्रबंधन की ओर से कामेश्वर सिंह, प्रबंधक कार्मिक पीएन मिश्रा, एसओपी एसके गोस्वामी सहित मृतक के आश्रित मौजूद थे।

=================================================

पुलिस बैरिकेडिंग हटाने को लेकर रजरप्पा के दुकानदारों ने दिया धरना

चितरपुर।  झारखंड के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ रजरप्पा मंदिर में बैरिकेडिंग हटाने को लेकर स्थानीय दुकानदारों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार प्रत्येक रविवार को पुलिस प्रशासन की ओर से रजरप्पा मंदिर जाने वाले मुख्य मार्ग को बैरिकेडिंग कर गाड़ियों को बाहर ही रोक दिया जाता है। जिससे आम श्रद्धालुओं को 2 किलोमीटर की दूरी तय कर मंदिर तक जाना पड़ता है। वही भीआईपी श्रध्लुओ के लिए मंदिर का मुख्य मार्ग व बैरिकेडिंग को खोल दिया जाता है। जिला प्रशासन के ऐसे रवैए को देखते हुए स्थानीय दुकानदार धरना प्रदर्शन पर बैठे। इस दौरान धरने का नेतृत्वकर्ता भरतु करमाली ने कहा कि जल्द से जल्द बेरिकेटिंग हटाया जाए क्योंकि यहां के दुकानदारों का रोजी रोजगार बाहर से आए श्रद्धालुओं पर ही निर्भर है। अगर दुकानदार गाड़ी अपने दुकान के पास नहीं लगाते हैं। तो दुकान में एक भी ग्राहक नहीं पहुंच पाएगा। साथ ही बताया कि प्रत्येक रविवार को अपने महाजन को पैसे देने के लिए रविवार का दिन ही रहता है परंतु ऐसे रवैए से दुकानदारों को आर्थिक छति का सामना करना पड़ रहा है। वही मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय ने आश्वाशन दिया कि इस मामले को गंभीरता पूर्वक बैठक कर निर्णय लिया जाएगा और जल्द से जल्द बेरिकेटिंग हटाया जाएगा।

=================================================

आजसू छात्र संघ हर अनुमंडल कार्यालय परिसर में करेगी धरना प्रदर्शन

गोला। अगामी 9 फरवरी को सदर अस्पताल के अनुबंधकर्मियों संग अनुमंडल कार्यालय परिसर के समीप आजसू छात्र संघ करेगी धरना प्रदर्शन। रामगढ़ सदर अस्पताल के विभिन्न पदों पर नियुक्ति 417 अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मियों के नौकरी पर तलवार लटक रही है। अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मियों का वेतन भुगतान पिछले आठ माह से बकाया है। जिसको लेकर आजसू छात्र संघ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन अनुमंडल कार्यालय के परिसर में करने जा रही है जिसको लेकर आजसू छात्र संघ गोला कमिटी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। प्रेस को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र कुमार ने कहा कि अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मियों का वेतन भुगतान लंबित होना और बेवजह उन्हें सेवामुक्त करना निंदनीय है। सदर अस्पताल प्रबंधन निरंकुश हो चुकी है। अगामी 9 फरवरी को गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो के नेतृत्व में अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मियों के साथ आजसू छात्र संघ अनुमंडल कार्यालय परिसर के समीप एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करेगी,जिसमें आजसू छात्र संघ गोला से भी दर्जनों छात्र बढ़ चढ़ के शामिल होंगे। वहीं प्रखण्ड सचिव कुंदन कुमार ने कहा कि आजसू छात्र संघ विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो के नेतृत्व में छात्रहित व अन्य जनसरोकार कार्य संबंधित कार्यों में मुखरता से सेवारत रही है। अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मियों के हित और अधिकार के लिए बैठक में रणनीति तय की गई है। अनुबंध कर्मियों ने कोरोना काल में तत्परता से सेवा दिया है।बीते अक्टूबर माह में स्वास्थ्यकर्मियों को सिविल सर्जन द्वारा लिखित समझौता के बाद भी उनका लंबित वेतनमान नहीं मिला। ऐसे में आजसू छात्र संघ ने सदर अस्पताल प्रबंधन व आउटसोर्सिंग एजेंसी के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष बिशु रजवार, प्रवक्ता टेकलाल महतो, कोषाध्यक्ष कुलदीप कुमार, उपाध्यक्ष राहुल सिंह, मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार आदि मौजूद रहे।

=================================================

डिजिटल सार्थक केंद्र का किया गया उद्घाटन

गोला। प्रखंड क्षेत्र के डुण्डीगाछी  में डिजिटल सार्थक केंद्र उद्घाटन समारोहपूर्वक आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि आजसू पार्टी जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो ने फीता काट कर किया गया। इस दौरान बताया कि डिजिटल एंपॉवरमेंट फाउंडेशन की ओर से डुण्डीगाछी  के आसपास गांव कि 100 उद्यमी महिलाओं को डिजीटल स्केलिंग कर उनके काम को आगे बढ़ाया जाएगा और डिजिटल सर्विस गांव में दिलाई जाएगी। इस उद्घाटन समारोह में गांव की स्वंय सहायता समूह की महिलाओं ने भी भाग लिया। मौके पर अरुण महतो, दिपक कुमार महतो, संजीव कुमार, प्रिया कुमारी, नारद महतो, कृष्णा करमाली, सुखदेव महतो आदि उपस्थित थे।

 

Posted By:

Mahavir Mahto

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us