मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- कोरोना टीकाकरण के जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक संपन्न
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय बैठक
- जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न
- भुइयां समाज का बाल मंडली बैठक
- स्वास्थ्यकर्मियों की समस्या को लेकर आजसू छात्र संघ का धरना प्रदर्शन
- पड़ारुनाला के समीप सफेद बोलेरो अनियंत्रित होकर पलटी
चितरपुर खबर
- क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन करने से खिलाड़ियों को अपना खेल दिखाने का मौका मिलता है: रीना देवी
- तीन दिन से लापता युवक का शव मिलने से सनसनी,सर पर चोट के निशान
दुलमी खबर
- सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ हर जरूरतमंद को मिलेगा: ममता देवी
खबरे विस्तार से
कोरोना टीकाकरण के जिला स्तरीय टास्क फोर्स की
बैठक संपन्न
रामगढ़। सोमवार को जिला समाहरणालय सभागार में
उपायुक्त संदीप सिंह एवं पुलिस
अधीक्षक प्रभात कुमार द्वारा कोविड
टीकाकरण के जिला स्तरीय टास्कफोर्स की
बैठक की गई। इस दौरान उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने सबसे पूर्व सिविल सर्जन डॉ
साथी घोष से 16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना टीकाकरण के प्रति अब
तक हुए कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान सिविल सर्जन ने उपायुक्त एवं पुलिस
अधीक्षक को बताया कि जिले में अब तक कुल 2854 लोगों 2426
स्वास्थ्य कर्मियों एवं 428 फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका
लगाया गया है। इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने विभागवार प्रशासनिक तथा
पुलिस अधिकारियों से उनके यहां कार्यरत अधिकारियों तथा कर्मियों के टीकाकरण की
वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। इस संबंध में उन्होंने सभी अधिकारियों को जल्द से
जल्द अपने यहां कार्यरत सभी कर्मियों का टीकाकरण कार्य सुनिश्चित कराने का निर्देश
दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को नियमित रूप से
प्रखंड स्तरीय कोविड टीकाकरण टास्क फोर्स की बैठक कर कोरोना टीकाकरण के तहत हो रहे
कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान अपर समाहर्ता, अनुमंडल
पदाधिकारी, सिविल सर्जन, डीआरसीएचओ, जिला
परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक रामगढ़, अनुमंडल
पुलिस पदाधिकारी रामगढ़, जिला खनन पदाधिकारी, जिला
समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी
अंचल अधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी, डीपीएम एनएचएम, डीडीएम, सहायक
जनसंपर्क पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों तथा
कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।
====================
उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय
बैठक
रामगढ़। सोमवार को जिला समाहरणालय सभागार में
उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में
जिला स्तरीय मध्याह्न भोजन स्टीयरिंग कम मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया
गया। इस दौरान उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार
पदाधिकारियों को मध्याह्न भोजन संचालन विभाग द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का
शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए चावल का उठाव करने एवं विद्यालय बंद होने के दौरान
आठवीं कक्षा तक के बच्चों को भोजन उपलब्ध कराने हेतु कार्रवाई करने का निर्देश
दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन डॉक्टर साथी घोष को नियमित रूप से
सभी सरकारी विद्यालयों में बच्चों के स्वास्थ्य जांच हेतु शिविर का आयोजन करने का
निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने ससमय इससे संबंधित कार्यों की समीक्षा करने का
भी निर्देश दिया। इस दौरान बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल
सर्जन रामगढ़, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला
आपूर्ति पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक
जनसंपर्क पदाधिकारी रामगढ़, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों
सहित अन्य मौजूद रहे।
====================
जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न
रामगढ़। सोमवार को जिला समाहरणालय सभागार में
उपायुक्त संदीप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार द्वारा जिला स्तरीय खनन टास्क
फोर्स की बैठक की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने पूर्व में हुए
जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक में दिए गए दिशा निर्देशों एवं उनके प्रति
हुए कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सीसीएल, टाटा
सहित अन्य खनन क्षेत्रों से संबंधित प्रतिनिधियों से वर्तमान में चल रहे खनन
कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सभी प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि
जिन क्षेत्रों में खनन का कार्य पूरा हो गया है उसे अनिवार्य रूप से बंद करना
सुनिश्चित करें। अगर कुछ जगहों पर अब तक वैसे क्षेत्रों को बंद नहीं किया गया है
तो उसे भी जल्द से जल्द बंद करना
सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को पुलिस प्रशासन
के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जिले में अवैध खनन पर रोक लगाने का निर्देश
दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अंचल
अधिकारियों को उनके उनके क्षेत्रों में कैटेगरी 1 से संबंधित
बालू खनन क्षेत्रों की सूची चिन्हित करते हुए जल्द से जल्द जिला खनन कार्यालय को
उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी को
संबंधित बालू खनन क्षेत्रों को कैटेगरी 1 में चिन्हित
कराने हेतु अनुसंशा राज्य स्तर पर भेजने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान अपर
समाहर्ता अनुमंडल पदाधिकारी जिला परिवहन
पदाधिकारी पुलिस उपाधीक्षक रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जिला खनन पदाधिकारी जिला
शिक्षा पदाधिकारी सभी अंचल अधिकारी, सहायक जनसंपर्क
पदाधिकारी, सीसीएल टाटा एवं अन्य खनन क्षेत्रों के
प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।
====================
भुइयां समाज का बाल मंडली बैठक
रामगढ़ सिरका। सोमवार को झारखंड भुइयां समाज
विकास समिति की बैठक बाल मंडली सिरका में मंजू जोशी के अध्यक्षता व गरीबा भुइयां
के संचालन में किया गया। बैठक में समाज के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय विक्रम जोशी के
आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखकर शुरू किया गया। बैठक में 26
फरवरी को माता शबरी जयंती समारोह अरगड्डा में मनाने निर्णय लिया गया। इस दौरान
जिला अध्यक्ष आजाद भैया ने कहा कि समाज को एकजुट करना बच्चों को शिक्षित करना आज
समय का मांग है उसे पूरा करना हम लोगों का फर्ज है। बैठक में जिला सचिव गोविंद राम
भुइयां, जिला प्रवक्ता गंगाराम भुइयां, जिला
कोषाध्यक्ष गरीबा भुइयां, जगन्नाथ भुइयां, पिंकू
भुइयां, सागर भुइयां, परमेश्वर भुइयां, छोटेलाल
भुइयां, मोहन भुइयां, विनय भुइयां, आकाश
भुइयां, अनिल भुइयां, मालती देवी, मधु
देवी, पायल देवी, सातों देवी, पाऊ
देवी, आरती देवी, क्रांति देवी, काली
देवी, चंपा देवी अदि मौजूद रही।
====================
स्वास्थ्यकर्मियों की समस्या को लेकर आजसू
छात्र संघ का धरना प्रदर्शन
रामगढ़। आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा नियुक्त
सैकड़ों स्वास्थ्यकर्मियों के लंबित वेतनमान और स्थायीकरण को लेकर आजसू छात्र संघ
ने आउटसोर्सिंग एजेंसी और सिविल सर्जन के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। गौरतलब हो
कि पिछले आठ माह से आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा नियुक्त सैकड़ों स्वास्थ्यकर्मियों
का वेतन लंबित है, स्वास्थ्यकर्मियों को बेवजह सेवामुक्त किया जा
रहा है। उक्त विषय को लेकर विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो के नेतृत्व में आजसू
छात्र संघ द्वारा रामगढ़ जिला कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। आयोजित
प्रेस कॉन्फ्रेंस में विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो ने कहा कि आउटसोर्सिंग
एजेंसी व सिविल सर्जन के मिली भगत से सैकड़ों स्वास्थ्यकर्मियों को छला जा रहा है
कोरोनाकाल में स्वास्थ्यकर्मियों ने निस्वार्थ भाव से सेवा दिया है। वर्तमान में
स्वास्थ्यकर्मियों को बेवजह सेवामुक्त किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि
बीते अक्टूबर माह में सिविल सर्जन व स्वास्थ्यकर्मियों के मध्य लंबित मानदेय
भुगतान को लेकर सहमती बनी किंतु अब तक भुगतान लंबित है। स्वास्थ्यकर्मी आर्थिक
तंगी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चैधरी के
निर्देशानुसार 9 फरवरी को आजसू छात्र संघ स्वास्थ्यकर्मियों के
समस्या समाधान को लेकर रामगढ़ सुभाष चैक से पैदल मार्च कर अनुमंडल कार्यालय परिसर
के समीप धरना प्रदर्शन करेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से विभावि उपाध्यक्ष
मनोज कुमार,सचिव कारण कुमार,अमित दास, खेमलाल
महतो आदि शामिल थे।
====================
पड़ारुनाला के समीप सफेद बोलेरो अनियंत्रित होकर
पलटी
रामगढ़ अरगड्डा। नईसराय गिद्दी मुख्य सड़क के
अरगड्डा झोपड़ी पड़ारुनाला के समीप रविवार को सड़क के किनारे सफेद बोलेरो जेएच 01 डीजेड
0682 अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट कर पेड़ के
सहारे लटक गई। जानकारी के अनुसार बोलेरो अरगड्डा की ओर से जीएम ऑफिस की ओर जा रहा
था। तभी यह घटना घटी। बोलेरो में पिंटू नामक चालक था। जिसका जिसे राहगीर लोगों के द्वारा निकालकर इलाज के
लिए प्राइवेट नर्सिंग होम अस्पताल भेजा गया है। जहां उसका इलाज किया गया घटना की
सूचना मिलते ही गिद्दी पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल में लगी है।
====================
क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन करने से खिलाड़ियों को
अपना खेल दिखाने का मौका मिलता है: रीना देवी
चितरपुर। दुलमी प्रखंड के आरएनसी ग्राउंड में
चल रहे स्व रिझुनाथ चैधरी क्रिकेट
टूर्नामेंट के दूसरे राउंड का मैच आरएनसी बनाम कोरचे के बीच खेला गया। जिसमें मैच
का शुभारंभ चितरपुर पूर्वी मुखिया रीना देवी व
प्रतिनिधि भानु प्रकाश ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व गेंद को मारकर
किया। जिसमे कोरचे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 111 रन
बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए आरएनसी की टीम ने 8 विकेट से विजय
प्राप्त किया। इस तरह आरएनसी की टीम ने टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश
किया। इस मैच में जबरजस्त प्रदर्शन करने वाले आरएनसी टीम के जयशंकर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस दौरान मैच में शोभा
बढ़ाने में उपस्थित रामगढ़ जिप अध्यक्ष ब्रहमदेव महतो, जिला सह सचिव
राजकिशोर महतो, ब्रजनंदन महतो, राहुल महतो, सीडी
महतो इस दौरान पूर्व मुख्य अतिथियों का स्वागत फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
साथ ही मुख्य अतिथि ने कहा कि गांव देहात क्षेत्रों में क्रिकेट टूर्नामेंट के
आयोजन होने पर यहां के खिलाड़ीयों को अपना खेल दिखाने का मौका मिलता है। यहां के
खिलाड़ी राज्य से लेकर देश स्तर पर भी अपना खेल दिखा सकते हैं। खिलाड़ी अपनी पहचान बनाने में सफल होते हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है, बस
उनमें छिपी प्रतिभा को निखारने की जरूरत है।मौके पर कमिटी संजोजक अनिल इगनेश,संरक्षक
पंकज कुमार, अध्यक्ष दिलीप कु.महतो, कोषाध्यक्ष
दीपेन टाइगर,कमेंटर मनेश्वर महतो,कैलाश
महतो,समऊलालह अंसारी, चिरंजीवी कुमार,राहुल
आयान,मजहर अंसारी, जीवनाथ महतो, देवेश
चैधरी आदि कई गण्यमान्य व कमिटी के सदस्यगण उपस्थित
थे।
====================
तीन दिन से लापता युवक का शव मिलने से सनसनी,सर पर चोट के निशान
चितरपुर। रजरप्पा थाना क्षेत्र के चितरपुर
कॉलेज रोड पर एक कुएं से सोमवार को एक युवक का शव बरामद किया गया।सबसे पहले शव को
बगल के खेत में क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने देखा, उसके
बाद हल्ला किया। हल्ला सुनकर आसपास के लोग जुटने लगे, उसके बाद रजरप्पा थाना को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे रजरप्पा
इंस्पेक्टर बिपिन कुमार ने शव को कुएं से निकलवाकर युवक के परिजनों से जानकारी ली।
मृत युवक के परिजनों ने बताया कि युवक 5 फरवरी से ही लापता था, जिसकी सूचना रामगढ़ थाना को लिखित रूप से पहले दी गई थी। पिछले दो
दिन से परिजन लगातार युवक की खोजबीन कर रहे थे, पर
कहीं पता नही चला। आज स्थानीय लोगों ने फोन पर बताया कि एक कुएं से एक लाश मिली है, आकर देखा तो यह लापता शुभाष कुमार ही निकला।रजरप्पा पुलिस द्वारा
बरामद शव की शिनाख्त रामगढ़ थाना क्षेत्र के कुंदरु नवाडीह टोले के शुभाष कुमार, पिता कुलेश्वर महतो, उम्र
22 वर्ष के रूप में हुई।इधर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। रोते
हुए परिजनों ने युवक के सर पर लगे चोट को देखते हुए इसे हत्या बताया। उन्होंने
प्रशासन से हत्या में शामिल लोगों को जल्द गिरफ्तार करके कड़ी सजा देने की मांग की
है।
====================
दुलमी। दुलमी प्रखंड के पोटमदगा गांव में रामगढ़
विधायक ममता देवी पहुंची। विधायक ममता देवी के आने की सूचना पाकर काफी संख्या में
महिलाएं पहुंच गई। जिन्होंने विधायक के सामने अपनी समस्याओं को रखा। स्थानीय
महिलाओं ने विधायक ममता देवी को लगभग 1 वर्ष से गांव
में पानी सप्लाई बंद होने की बात कही। साथ ही सरकार द्वारा गरीबों को दी जा रही
विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, राशन
कार्ड, आवास का लाभ लेने में हो रही परेशानी से अवगत कराया। विधायक ने पानी
आपूर्ति को जल्द से जल्द चालू कराने के बात कही है। ताकि लोगों को पेयजल की सुविधा
मुहैया हो सके। ममता देवी ने कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ हर
जरूरतमंद व्यक्ति को दिया जाएगा। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से कहा कि किसी
प्रकार की कोई समस्या हो तो आप हमसे मिलकर अपनी समस्याओं को बेझिझक रखें, मैं
उसका निदान करवाऊंगी। रामगढ़ विधायक ने ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि
आप सबों के प्यार और आशीर्वाद की वजह से मुझे आज आप सबों की सेवा करने का मौका
मिला है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि गांव के विकास संबंधित जो भी सुझाव आप सबों
के द्वारा मुझे दिया जाएगा, उसे मैं अमल में लाऊंगी। मौके पर कांग्रेस
नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश, प्रदीप महतो, शिव
कुमार, उतम कुमार, विकाश कुमार, दशरथ
साव, बजरंग साव, छोटन कुमर, परन
कुमार व कई महिलाएं मौजूद थी।
No comments:
Post a Comment