मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया बंदा पंचायत का दौरा
- बादल पत्रलेख और ममता देवी ने दीप प्रज्वलित कर की कार्यक्रम की शुरुआत
- श्रम विभाग के द्वारा किया गया वस्त्र का वितरण
- नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक
- सिविल सर्जन ने दूसरे डोज को लेने के कि अपील
चितरपुर खबर
- श्राद्धकर्म में पहुंच समाजसेवी सुनीता चौधरी ने की शोक व्यक्त
- रिझुनाथ चौधरी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
खबरे विस्तार से
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया बंदा पंचायत का
दौरा
रामगढ़। गोला के प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय
कुमार रजक ने मंगलवार को गोला प्रखंड अंतर्गत बंदा पंचायत का दौरा कर विभिन्न
योजनाओं के प्रति हो रहे कार्यों का जायजा लिया। बंदा पंचायत में 14वें और 15वें
वित्त आयोग के तहत संचालित योजनाओं के प्रति हो रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए
महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, अंबेडकर
आवास आदि के तहत हुए कार्यों की भी समीक्षा की। मौके पर उन्होंने मनरेगा के तहत हो
रहे कार्य की समीक्षा करते हुए मनरेगा के अंतर्गत आने वाली 7 पंजियों की जांच की।
इस दौरान उन्होंने पंचायत सेवक, बीपीओ, ग्राम रोजगार सेवक को कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। पंचायत
अंतर्गत बने जलमीनार की क्षति-पूर्ति करने एवं उसे सुचारू रूप से संचालित करने का
निर्देश दिया।
=================================
बादल पत्रलेख और ममता देवी ने दीप प्रज्वलित कर की कार्यक्रम की शुरुआत
रामगढ़। रामगढ़
प्रखंड मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को कृषि मेला सह प्रदर्श प्रदर्शनी का आयोजन
किया गया। इस दौरान झारखण्ड कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, रामगढ़ विधायक ममता देवी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुरुआत की। चितरपुर
प्रखंड के किसानों द्वारा लगाई गई अलग-अलग फसलों के प्रदर्शनी को देखते हुए मंत्री
और विधायक ने किसानों के साथ कृषि संबंधित कई विषयों पर चर्चा की। सरकार द्वारा इस
तरह के कार्यक्रमों के आयोजन का उद्देश्य है कि जो किसान नई तकनीक तथा अपने कृषि
कार्यों में बदलाव लाकर बड़े स्तर पर मुनाफा कमा रहे हैं। उनसे प्रेरणा लेकर अन्य
किसान भी प्रेरित हों और बेहतर आय प्राप्त करें। आप सभी किसान भाइयों को अगर कृषि
कार्यों में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी है तो कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग
जाकर अपनी परेशानी बताएं प्रशासन द्वारा आपको कृषि संबंधित सभी तरह के कार्यों में
पूर्ण रुप से सहयोग किया जाएगा।
=================================
श्रम विभाग के द्वारा किया गया वस्त्र का वितरण
रामगढ़। शनिवार को झारखंड भवन और संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत
मांडू प्रखंड के डुमरी के निबंधित असंगठित निर्माण श्रमिकों के बीच श्रम विभाग ने
पंचायत सचिवालय बुमरी में पैंट -शर्ट एवं साड़ी का वितरण एक्टू से संबद्ध झारखंड
निर्माण मजदूर यूनियन के नेता लालचंद बेदिया ने मांडू प्रखंड के श्रमिक मित्र
सुरेंद्र महतो के उपस्थिति में किया। लालचंद बेदिया ने श्रमिकों को संबोधित करते
हुए कहा की श्रम विभाग के द्वारा बीओसी से निबंधित श्रमिकों को जो सामग्री दिया जा
रहा है। मजदूरों ने संघर्ष करके हासिल किया है इसे भी सरकार ने खत्म करने के लिए
और निजी पूंजी पतियों के हित में श्रम कानूनों में संशोधन कर रही है। निर्माण
असंगठित मजदूरों को झारखंड निर्माण मजदूर यूनियन के बैनर तले संगठित होकर सरकार की
जन विरोधी, मजदूर विरोधी
नीतियों के खिलाफ संघर्ष की आवाज को बुलंद करने के लिए गोलबंद होकर सड़कों पर उतर
कर आवाज बुलंद करना होगा श्रम कानून में संशोधन कर औद्योगिक क्षेत्रों को तहस-नहस
करने के बाद अब खेती किसानी को चौपट करने के लिए अदानी- अंबानी के दलाली में उतर
चुकी है इसके विरोध में पूरे देश के किसान आंदोलित है।
=================================
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक
रामगढ़। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न
कल्याणकारी योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला जनसंपर्क
कार्यालय रामगढ़ द्वारा विभिन्न माध्यमों का उपयोग करते हुए जागरूकता कार्यक्रमों
का आयोजन किया। शनिवार को रामगढ़ जिले के गोला प्रखण्ड अन्तर्गत राकुवा एवं गंधौनीय, में जिले के कला दल के
द्वारा लोगों को कोरोना से बचाव के उपायों, सड़क
सुरक्षा, बेटी बचाओ बेटी
पढ़ाओ अभियान, मुख्यमंत्री
सुकन्या योजना, झारखंड
मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना, धान अधिप्राप्ति
हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया, तंबाकू नियंत्रण
एवं तंबाकू के इस्तेमाल से स्वास्थ्य संबंधित दुष्परिणामों आदि के प्रति जागरूक
किया गया।
=================================
सिविल सर्जन ने दूसरे डोज को लेने के कि अपील
रामगढ़। शनिवार को रामगढ़ सिविल सर्जन डॉ सारथी घोष ने सभी से अपील करते हुए कहा कि कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 16 जनवरी 2020 से स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीव्र गति से स्वास्थ्य कर्मियों तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका दिया जाने का कार्य किया जा रहा है। जिन लोगों को 16 जनवरी को कोरोना के टीके का पहला डोज दिया गया था। और किसी कारणवश उनसे संपर्क स्थापित नहीं हो पाता है तो वे 28 दिन की अवधि के बाद स्वयं ही कोरोना टीकाकरण स्थल पर जाकर अपना कोरोना टीका का दूसरा डोज अवश्य लें। यदि कोई व्यक्ति पहला डोज लेता है और 28 दिन की अवधि के बाद वह दूसरा डोज ना ले तो टीका लेने का कोई अर्थ नहीं रह जाता। इस लिए दूसरा डोज लेना कदापि ना भूलें। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ठाकुर मृत्युंजय कुमार सिंह, सहित अन्य ने कोरोना के टीके का दूसरा डोज लिया।
=================================
श्राद्धकर्म में पहुंच समाजसेवी सुनीता चौधरी
ने की शोक व्यक्त
चितरपुर। चितरपुर प्रखण्ड अन्तर्गत मारंगमारचा निवासी
मेघनाथ महतो के पिता स्व विशेश्वर महतो के श्राद्ध कर्म में शनिवार को पहुंची
रामगढ़ समाजसेवी सुनिता चौधरी और स्व विशेश्वर महतो के तस्वीर पर फूल अर्पित कर नमन
करते हुए दिवंगत आत्मा के शांति हेतु ईश्वर से कामना की। और परिवार के लोगों को
आकस्मिक देहांत होने के लिए ढांढस बंधाते हुए कहा कि आपके हर सुख दुख में हम आपके
साथ हैं। मौके पर शोक संतप्त परिवार के सभी लोगों के अलावा अन्य गणमान्य लोग मौजूद
रहे।
=================================
रिझुनाथ चौधरी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
चितरपुर। शनिवार को दुलमी
प्रखंड के आरएनसी ग्राउंड में चल रहे स्व रिझुनाथ चौधरी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
उसरा पंचायत मुखिया शैलेश चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व गेंद मारकर मैच
का शुभारंभ किया। क्वार्टर फाइनल के पहला मैच सीएल सिकनी
बनाम कोबरा इलेवन मदगी के बीच खेला गया। सिकनी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी
करते हुए 12 ओवरों में 121 रन का लक्ष्य प्राप्त की। और मदगी की टीम ने निर्धारित
12 ओवर में 9 विकेट गवाकर सिर्फ 59 रन बनाया। सिकनी की टीम ने टूर्नामेंट के
क्वार्टर फाइनल जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनी। मैच में
बेहतर प्रदर्शन करने वाले सिकनी की टीम छत्रु महतो को मैन ऑफ द मैच दिया गया। मौके
पर जिप अध्यक्ष ब्रहमदेव महतो, उपप्रमुख रिझु महतो, सिरु पंचायत मुखिया हरिबंश महतो, जिला
सह सचिव राजकिशोर महतो, कमिटी संजोजक अनिल इगनेश, संरक्षक
पंकज कुमार, सचिव रामबृक्ष महतो, चिकित्सक
बासु महतो, कोषाध्यक्ष दीपेन टाइगर, संजीव
राजा, आकाश
कुमार, बादल कुमार, मनेश्वर कुमार, कैलाश
महतो, सीडी
महतो, जीवनाथ
महतो, तुलसी
महतो, चिरंजीवी
कुमार, राहुल
आयान, बिकाश कुमार आदि कमिटी के सदस्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment