मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- भुइयां समाज ने किया माता शबरी जयंती को लेकर बैठक
- भुइयां विकास समिति के ने किया दीवार लेखन का कार्य
- आगामी 16 फरवरी से माता वैष्णो देवी मंदिर का 30वां वार्षिकोत्सव
- मनोज पोद्दार ने निधि संग्रह टोली को किया स्वागत
बरकाकाना खबर
- समर्पण राशि के लिए निकले निधि संग्रह की टोली, मिला सम्मान
कुजू खबर
- प्रखण्ड स्तरीय आजसू की सदस्यता अभियान की हुई शुरुआत
खबरे विस्तार से
भुइयां समाज ने किया माता शबरी जयंती को लेकर
बैठक
रामगढ़। रविवार को झारखंड भुइयां समाज विकास
समिति की बैठक रामगढ़ कुंवर टोला में
किया। बैठक की अध्यक्षता करमू भुइयां और संचालन अशोक भुइयां ने किया। कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ जिला अध्यक्ष आजाद भुईयां, जिला
सचिव गोविंद राम भुइयां, जिला कोषाध्यक्ष गरीबा भुइयां मौजूद
रहे। बैठक में निर्णय लिया की 26 फरवरी
2021 को अरगड्डा समुदायिक भवन में माता शबरी जयंती
धूमधाम से मनाया जाएगा। मौके पर गरीबा
भुइयां, अनिल राम भुइयां, विष्णु भुइयां, गंगाराम
भुइयां, सागर भुइयां, जगरनाथ भुइयां, संतोष
भुइयां, अर्जुन भुइयां, अशोक भुइयां, राजू
भुइयां, नरेश भुइयां, बलदेव भुइयां, बसंत
भुइयां, दीपक भुइयां, सुरेश भुइयां, धरमू
भुईया, प्रकाश भुइयां, सूरज भुइयां, रंजीत
भुइयां, विजय भुइयां आदि मौजूद रहे।
===================================
भुइयां विकास समिति के ने किया दीवार लेखन का
कार्य
रामगढ़। रविवार को झारखंड भुईयां समाज विकास
समिति के द्वारा अरगड्डा क्षेत्र के सिरका, चुना भट्टा, जीएम ऑफिस, चौहान मोहल्ला,
सामुदायिक भवन अरगडा, सुभाष नगर, बैगा मोड़ सहित
आदि जगहों पर शबरी जयंती मनाने को लेकर
दीवार लेखन का कार्य जोर शोर से
किया गया। कि समाज के अधिक से अधिक लोगों जानकारी मिल सके और समाज के लोग 26 फरवरी को आ सके।
मौके पर जिला सचिव गोविंद राम भुइयां, जिला कोषाध्यक्ष गरीबा भुइयां, विष्णु
भुइयां, जगरनाथ भुइयां, सागर भुइयां, विनोद करमाली, सुरेश करमाली आदि मौजूद रहे।
===================================
आगामी 16 फरवरी से माता वैष्णो देवी मंदिर का
30वां वार्षिकोत्सव
रामगढ़। माता वैष्णो देवी मंदिर रामगढ़ का
30वां वार्षिकोत्सव मंगलवार को कलश पूजन के साथ शुरू होगा। वार्षिकोत्सव में धार्मिक
अनुष्ठानों के मुख्य यजमान जितेंद्र कैंथ और धर्मपत्नी सुमन कैंथ होंगी। माता
वैष्णो देवी मंदिर ट्रस्ट के सचिव महेश मारवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि
वार्षिकोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंदिर परिसर को फूलों और विद्युत बल्बों से आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा
है। 16 फरवरी को प्रातः 10 बजे कलश पूजन, 17 फरवरी को
प्रातः 10 बजे गणेश पूजन, मंडप प्रवेश व अग्नि प्रवेश कराया
जाएगा। 17 फरवरी से 23 फरवरी तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से पूजन, शतचंडी
यज्ञ, पाठ, हवन इत्यादि का आयोजन होगा। वहीं 21 फरवरी को
संध्या 3 बजे से मंदिर परिसर में कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। 22 फरवरी को रात्रि
9 बजे से माता वैष्णो देवी की प्रतिमा का दूध स्नान व 23 फरवरी को भंडारा का आयोजन
किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंजाबी हिंदू बिरादरी व माता वैष्णो
देवी मंदिर ट्रस्ट के सदस्य जुटे हैं।
===================================
मनोज पोद्दार ने निधि संग्रह टोली को किया
स्वागत
रामगढ़। श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ छेत्र निधि
संग्रह अभियान के बिजुलिया बस्ती के निधि संग्रह की टोली ने रविवार को विश्व
हिन्दू परिषद के प्रान्त सह मंत्री मनोज पोद्दार के आवास मे पहुंची। इस दौरान मनोज
पोद्दार ने सपत्नीक टोली का स्वागत कर 5100 सौ की निधि समर्पित किया। और अपने परिवार
के सभी सदस्यों के नाम से अलग-अलग निधि समर्पित करवाया। इस अभियान के क्रम में
लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। लोग अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य के नाम से समर्पण
राशि जमा करवा रहे थे। इस क्रम में पोद्दार ने कहा कि यह हम सभी का सौभाग्य है कि
आप लोगों जैसे रामदूत हमारे आवास पर आकर निधि समर्पण का सौभाग्य दिया। और या अवसर
हर एक हिंदू के लिए गर्व की बात है। मौके पर टोली मे मुख्य रूप से रंजन फौजी, प्रीतम
कुमार, छोटू वर्मा, अजीत गुप्ता, ब्रजेश पाठक, रोहित कुमार, विवेक कुमार आदि
मौजूद रहे।
===================================
समर्पण राशि के लिए निकले निधि संग्रह की टोली, मिला
सम्मान
बरकाकाना। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि
संग्रह की टोली ने सीसीएल आवासीय परिसर क्षेत्र नया नगर बरकाकाना में निधी संग्रह
के लिए निकली। आवासीय परिसर के लोग निधी संग्रह में चढ बढ़ कर हिस्सा लिया। इसी
क्रम में एकसी निवासी सह सीसीएल कर्मी विकास पाठक के आवास में सभी राम भक्तों
का स्वागत कर विकास पाठक ने एक हजार की
समर्पण राशि दी। सभी राम भक्तों को आभार जताते हुए कहा कि प्रभु श्री राम जी का
भव्य मंदिर बनना बहुत सौभाग्य की बात है। हम तो सोचते थे कि शायद इस जन्म में राम
मंदिर बनते नहीं देख सकूंगा लेकिन आज मुझे काफी आनंद की अनुभूति हो रही है। की जिस
राम जन्मभूमि के लिए सदियों से हम सभी सनातन प्रेमी प्रतीक्षा में थे। की कब राम
जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि संग्रह समिति
के लोग आवास से आएंगे, मैं और मेरा पूरा परिवार धन्य है कि
मैं प्रभु श्री राम के चरणों में समर्पण कर पा रहा हूं। मौके पर मनोज उपाध्याय, राम
पाठक, ओम
कुमार, संजय लाला, अनुपम आनंद, मनीष
सिंह, आयुष कुमार सिन्हा, निशांत यादव, अजय
कुमार मोदक, लव कुमार, दीपू, अशोक कुमार सिंह आदि
मौजूद रहे।
===================================
प्रखण्ड स्तरीय आजसू की सदस्यता अभियान की हुई
शुरुआत
कुजू। रविवार को आजसू पार्टी की प्रखण्ड स्तरीय
सदस्यता अभियान की शुरुआत कुजू पूर्वी पंचायत सचिवालय में प्रखण्ड अध्यक्ष नरेश
महतो की अध्यक्षता और जिला मीडिया प्रभारी जयकिशोर महतो की संचालन में हुई। इसके
मुख्य अतिथि नप उपाध्यक्ष सह जिला सचिव मनोज़ कुमार महतो मौजूद रहे। उन्होंने
आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार की दूरदर्शी सोच को सलाम करते हुए कहा कि समर्पित
कार्यकर्ताओं को एकजूट करने की दिशा में एक अच्छी पहल है जो गांव के अंतिम व्यक्ति
तक पार्टी के विचार को पहुचाने में मदद मिलेगी। पार्टी के नीति सिद्धांतों को सही पटल
पर लेकर जाने का अच्छा मौका है। महिलाओ की भागीदारी बढ़े यह भी सभी को सुनिश्चित
करना है ताकि महिलाओ के सम्मान और स्वभिमान की रक्षा हो सके। आजसू ने यह साबित
किया है कि सदस्यता अभियान के माध्यम से भटके हुए युवा और बिछुड़े हुए युवा साथी को
भी पार्टी में समाहित कर पार्टी के विचारधार को मजबूत करेंगे। सदस्यता अभियान को
सफल बनाने के लिए मांडू प्रखण्ड अंतर्गत सभी पंचायत में पंचायत प्रभारी नियुक्त
किये गए। मौके
पर केंद्रीय सदस्य किशुन महतो, हेमलाल महतो, वार्ड
पार्षद चितु महतो, ओबीसी मोर्चा के जिला सचिव पारस महतो, जिला
उपाध्यक्ष नरेश साव, पवन यादव, प्रखण्ड कार्यकारी अध्यक्ष रामवृक्ष महतो, राजा
खान, कौलेश्वर
भोगता, महिला
नेत्री आशा देवी, शाहबुद्दीन, बासुदेव महतो, खगेश्वर
महतो, तपेश्वर
महतो, दिनेश
महतो, उमेश
महतो आदि मौजूद रहे।
===================================
देसी शराब के लाइसेंसधारी रोहित महतो द्वारा सीसीएल रजरप्पा के आवासीय कॉलोनी में अवैध ढंग किया गया था देशी शराब का स्टॉक
झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित दर पर खरीदे
देशी शराब का ऊंचे दर पर बिहार के विभिन्न जगहों में करता था आपूर्ति
बिहार के रजौली में अवैध शराब लदे पिकअप वैन की
जब्ती के बाद चालक के बयान पर रजरप्पा पुलिस ने की छपामारी
चितरपुर। अधिक लाभ अर्जित करने के लिए सरकारी
नियमों को धता बताते हुए देसी शराब के लाइसेंसधारी रोहित महतो झारखंड सरकार द्वारा
निर्धारित दर पर खरीदे देशी शराब का ऊंचे दर पर बिहार के विभिन्न जिलों में देसी
शराब की बिक्री कर लाखों का कमाई कर रहा था। इसका खुलासा उस समय हुआ जब बिहार के
रजौली में नवादा पुलिस ने देसी शराब लदे एक पिकअप वैन को जब्त किया। इस दौरान
रजौली पुलिस ने पिकअप वैन के चालक को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार चालक के बयान के
बाद रजरप्पा पुलिस ने आवासीय कॉलोनी के एक खाली पड़े सी टाइप क्वार्टर में
छापामारी की। छापामारी के दौरान जब वहां रखे 330 कार्टन में छिपाई गई 3,960 बोतल
देखा तो पुलिस के पदाधिकारी भी सकते में आ गई। पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी
विपिन कुमार ने बताया कि जब्त देसी शराब की कीमत 4, 75,200 रुपए
बताई जा रही है। शराब जब्ती के बाद पुलिस आरोपी लाइसेंसधारी रोहित महतो की
गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है। इधर, रजरप्पा पुलिस
ने जब्त देसी शराब को थाना ले आई है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन
में जुट गई है।
नवादा एसपी ने दी सूचना, रामगढ़ एसपी ने तत्काल गठित किया पुलिस की टीम
बिहार के रजौली थाना ने रजौली घाटी से देसी शराब लदे पिकअप बहन जब्त करने के बाद चालक से रजौली थाना प्रभारी संजय कुमार ने पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि इस घटना की तार झारखंड के रामगढ़ रजरप्पा से जुड़ा हुआ है। चालक के बयान के आधार पर नवादा एसपी मयंक वरवडे ने रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार से बातचीत कर सीसीएल के रजरप्पा स्थित सी-टाइप क्वार्टर में अवैध शराब के स्टाफ की जाने की जानकारी दी। इस सूचना के बाद एसपी ने मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सौइ और रजरप्पा थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर विपिन कुमार के नेतृत्व में क्वार्टर में छापामारी किया। मामले पर रजरप्पा इंस्पेक्टर विपिन कुमार ने कहा कि रजरप्पा आवासीय कॉलोनी के एक क्वार्टर में देसी शराब का अवैध स्टॉक किया गया था। इसकी सूचना मिलने के बाद छापामारी की गई। लाइसेंसधारी की तलाश की जा रही है।
Posted By:
Mahavir Mahto
No comments:
Post a Comment