#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (18 फ़रवरी 2021) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Thursday, February 18, 2021

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (18 फ़रवरी 2021)

 


मुख्य खबरे

रामगढ़ खबर

  • ससमय भुगतान कर आवास बनाने में काफी मदद
  • माता वैष्णो देवी मंदिर में वार्षिकोत्सव का अनुष्ठान जारी, श्रद्धालु कर रहे हैं परिक्रमा
  • टुसू मेला में झूमर सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • नप उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
  • सीसीएल हॉस्पिटल रजरप्पा में हुआ ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन
  • मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के तहत 22 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम

चितरपुर खबर

  • सिरु को हरा कर कुरुम की टीम सेमीफाइनल में पहुंची

बरकाकाना खबर

  • आजसू ने किया सदस्यता अभियान की सुरुवात

खबरे विस्तार से

ससमय भुगतान कर आवास बनाने में काफी मदद

रामगढ़। रामगढ़ जिला अंतर्गत चितरपुर प्रखंड के पूर्वी ग्राम पंचायत के निवासी शेर अली अपने 5 सदस्यीय परिवार के साथ गुजर बसर करते थे। शेर अली मजदूरी कर बड़ी मुश्किल से अपने परिवार का भरण पोषण कर पाते थे। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वे अपने परिवार के साथ कच्चे खपरैल के घर में रहने को मजबूर थे। बरसात के मौसम में इनके घर में अक्सर पानी घुस जाया करता था और उन दिनों में रात में पानी घुस जाने के कारण रात भर वे और उनका परिवार सो नहीं पाता था। इसके साथ ही दिन रात सांप, बिच्छू एवं कीड़े मकौडों का डर बना रहता था। शेर अली अपने बच्चों और अपनी पत्नी के साथ बहुत ही कठिनाई के साथ अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे। सामाजिक और आर्थिक गणना 2011 के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ के लिए शेर अली का चयन हुआ। जिसके लिए सर्वप्रथम उनके वर्तमान आवास का निरीक्षण किया गया, जिसके उपरांत उनका पंजीकरण आवाससॉफ्ट पर किया गया। स्थल पर जाकर आवास ऐप के माध्यम से प्रथम चरण का जिओ टैगिंग का कार्य संपन्न होने के उपरांत उन्हें आवास का कार्य प्रारंभ करने के लिए 40000 का भुगतान किया गया था। पक्का मकान बनने की खुशी में बात करते हुए शेर अली ने कहा कि आवास के प्रारंभ से लेकर पूर्ण होने तक सरकार व जिला प्रशासन ने उनका पूरा सहयोग किया गया और ससमय भुगतान कर आवास बनाने में काफी मदद की गई।

=================================

माता वैष्णो देवी मंदिर में वार्षिकोत्सव का अनुष्ठान जारी, श्रद्धालु कर रहे हैं परिक्रमा

रामगढ़। माता वैष्णो देवी मंदिर में प्रतिमा स्थापना का वार्षिकोत्सव अनुष्ठान जारी है, जो आगामी 23 फरवरी को भंडारा के साथ संपन्न होगा। गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच आचार्य गोविंद बल्लभ शर्मा ने यजमान जितेंद्र कैंथ व उनकी पत्नी सुमन कैंथ को पूजा कराई। वहीँ महायज्ञ मंडप में देवी-देवताओं का आह्वान कर हवन किया जा रहा है। अनुष्ठान के तहत महायज्ञ मंडप की परिक्रमा श्रद्धालु भक्तों द्वारा किया जा रहा है। महिला-पुरुष श्रद्धालु परिक्रमा कर रहे हैं। धार्मिक अनुष्ठान के आचार्य गोविंद बल्लभ शर्मा, लीलाधर शर्मा, मुरारी मोहन शर्मा, राजेश पांडेय, किशोर शर्मा, उपेंद्र पांडेय, सतेंद्र द्विवेदी, राजू पाठक द्वारा शतचंडी पाठ किया जा रहा है। सभी कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर मंदिर ट्रस्ट के सचिव महेश मारवाह सहित सभी सदस्य जुटे हुए हैं।

=================================

टुसू मेला में झूमर सांस्कृतिक कार्यक्रम

रामगढ़। सरस्वती पूजा के अवसर पर नव युवक कल्याण समिति बांधडीह, सरायकेला के द्वारा आयोजित विशाल टुसू मेला और झूमर सांस्कृतिक कार्यक्रम में गुरुवार को रामगढ़ की विधायक ममता देवी व कुडमी सेना के केन्द्रीय अध्यक्ष लालटु महतो शामिल हुईं, जहां समिति के सदस्यों के ने विधायक का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामगढ़ विधायक ने समिति के सदस्यों को कार्यक्रम के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी, साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरीके के कार्यक्रम से समाज के सभी वर्गों के लोगों को एक स्थान पर जमा होने का अवसर मिलता है, तथा आपसी सौहार्द और भाईचारा बना रहता है।

=================================

नप उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

रामगढ। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दोहाकातु चुटुपालु में रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मैच टाइटन डी क्लब चुटुपालु बनाम जसपुर क्रिकेट क्लब जसपुर के बीच खेला गया। जिसके बतौर मुख्य अतिथि रामगढ नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो थे। मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। जिसमे जसपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चुटुपालु की टीम को 6 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। मौके पर लोगों को सम्बोधित करते हुए मनोज़ कुमार महतो ने कहा की गांव के प्रतिभावान छोटे-छोटे खिलाड़ियों के द्वारा इस तरह से टूर्नामेंट का आयोजन करने से खिलाड़ियों में छिपी हुई प्रतिभा सामने आती है। इसी तरह के आयोजन से अच्छे खिलाड़ियों की पहचान होती है। जिसके बाद पंचायत स्तर से प्रखंड स्तर तक और उसके बाद जिला राज्य मे अपनी खेल की प्रतिभा से अपना और अपने गांव व परिजनों का नाम रौशन करते हैं। मैच में मुख्य रूप से नरेश महतो, जगरनाथ महतो, मोहरलाल महतो, जयप्रकाश महतो, कमिटी अध्यक्ष दीपक कुमार, जगरनाथ महतो, बालकिशुन महतो, विजय मुंडा, दीपू कुमार, नरेश कुमार,फारुख आलम आदि मौजूद रहे।

=================================

सीसीएल हॉस्पिटल रजरप्पा में हुआ ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

रामगढ़। सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक रामगढ़ द्वारा गुरुवार को सीसीएल हॉस्पिटल रजरप्पा प्रोजेक्ट में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान अलग-अलग ब्लड ग्रुप के कुल 37 यूनिट ब्लड कलेक्ट किए गए। मौके पर अधिकारियों चिकित्सकों ने सभी लोगों को रक्तदान करने के फायदे की जानकारी देते हुए नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की गई।

=================================

मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के तहत 22 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम

रामगढ़। मास ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन के तहत रामगढ़ जिले में 22 फरवरी से 27 फरवरी तक फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम मनाया जाना है। इसके तहत सभी जिले वासियों 1 वर्ष से कम आयु के बच्चों गर्भवती महिलाओं तथा गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोड़कर को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जाएगी। फाइलेरिया एक ऐसी गंभीर बीमारी है जिसकी वजह से प्रभावित अंगों जैसे हाथ, पाव का फूलना और हाइड्रोसील होता है। संक्रमण के शुरू में इसका कोई भी लक्षण दिखाई नहीं देता है। संक्रमण के कुछ सालों बाद बुखार रहने लगता है। कुछ सालों बाद यह बुखार जल्दी-जल्दी दर्द के साथ आने लगता है। इसके बाद पैरों का सूजन आने लगता है। इस बीमारी का ठीक से उपचार नहीं होने पर यह सूजन स्थाई हो जाता है। मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया उन्मूलन हेतु 1 से 2 वर्ष तक के बच्चों को 400 एमजी एल्बेंडाजोल की आधी गोली, 2 से 5 वर्ष तक के बच्चों को 100mg डीईसी की एक गोली तथा 400 एमजी एल्बेंडाजोल की एक गोली, 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों को 100mg डीईसी की दो गोली एवं 400 एमजी एल्बेंडाजोल की एक गोली, 15 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 100 एमजी डीइसी की 3 गोली एवं एल्बेंडाजोल की एक गोली दी जानी है, जबकि 1 वर्ष से कम आयु के बच्चे तथा गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को डीईसी तथा एल्बेंडाजोल की कोई खुराक नहीं दी जानी है।

=================================

सिरु को हरा कर कुरुम की टीम सेमीफाइनल में पहुंची

चितरपुर। दुलमी प्रखंड के आरएनसी ग्राउंड में चल रहे स्व रिझुनाथ चौधरी क्रिकेट टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल के आखरी मैच ब्लेक डायमंड सिरु बनाम कुरुम इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें सिरु की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कुरुम की टीम ने 12 ओवर में 168 बनायी। इस मैच में जवाबी पारी खेलने उतरी सिरु की टीम ने 11.3 ओवर में ही ऑल आउट हो गयी। इस तरह कुरुम की टीम ने टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली टीम बनी। इस मैच में जबरजस्त प्रदर्शन करने वाले कुरुम की टीम के राहुल कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया। इससे पूर्व मैच का उद्घाटन दुलमी उपप्रमुख रिझु महतो व विशिष्ट अतिथि आजसू जिला सह सचिव राजकिशोर महतो,ब्रजनंदन महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व बल्ले से गेंद को मारकर इस मैच को शुभारंभ किया।इस मैच में विशेष रूप से सिरु मुखिया हरिबंश महतो, आजसू नेता निरंजन महतो, राहुल महतो व कमिटी के संयोजक ब्रहमदेव महतो उपस्थित थे। मौके पर कमिटी संयोजक अनिल इगनेश,संरक्षक पंकज कुमार,सचिव रामबृक्ष महतो, चिकित्सक बासु महतो,कोषाध्यक्ष दीपेन टाइगर,मैच रेफरी संजीव राजा,अंपायर आकाश कुमार, बादल कुमार,बालकृष्ण ओहदार, विजय कुमार,कमेंटर कैलाश महतो,जीवनाथ महतो,तुलसी महतो,चिरंजीवी कुमार,राहुल आयान, बिकाश कुमार,प्रफुल कुमार,लव कुमार, कुश कुमार,गौतम कुमार आदि कई गण्यमान्य व कमिटी के सदस्य मौजूद रहे।

=================================

आजसू ने किया सदस्यता अभियान की सुरुवात

जनता के आत्मसम्मान के लिए आजसू कार्यकर्ता तैयार हैं:- रौशन लाल चौधरी

बरकाकाना। बड़कागाँव विधानसभा क्षेत्र के पतरातू प्रखण्ड के पूर्वी जॉन घुटुवा में जिला प्रवक्ता हरेश राय की अध्यक्षता और पिछड़ा वर्ग महासभा के जिलाध्यक्ष हरीरत्नम साहू की संचालन में आजसू पार्टी की सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बड़कागाँव विधानसभा प्रभारी रौशन लाल चौधरी, विशिष्ट अतिथि नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो उपस्थित हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा तिलका मांझी के बलिदान से प्रेरणा लेते हुए पार्टी के नीति एवं सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए पूरे राज्य में आजसू के कार्यकर्ता पार्टी की सदस्यता ले रहें है। आजसू पार्टी ने पूरे राज्य में सदस्यता अभियान की शुरुआत कर एक नई क्रांति की नींव रखी है। जनता की आवाज़ को सरकार तक पहुँचाने के लिए आजसू के कार्यकर्ता अब कमर कस चुके हैं। उन्होंने कहा कि शासन करना हमारा मक़सद नहीं बल्कि जनता के हक़ एवं अधिकार के लिए संघर्ष करना ही हमारा मकसद व हमारी पहचान है। वही नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो ने कहा कि काम से ही परिणाम मिलता है, हमें पीछे की बातों को भूल कर एक नयी शुरुआत करनी है। कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत करने का आह्वान करते हुए कहा कि आजसू पार्टी हर चौक,हर पंचायत, हर गांव-मोहल्ला में आजसू कार्यकर्ता तैयार करेगी। सदस्यता अभियान में मुख्य रूप से सुदर्शन महतो, चोरधारा पंचायत मुखिया अखिलेश टोप्पो, पिरी मुखिया गंगाधर बेदिया, वार्ड पार्षद प्रदीप शर्मा, रविन्द्र मुंडा, गिरीशंकर महतो, द्वारिका महतो, प्रखण्ड सचिव विशेश्वर महतो, सिया राम महतो आदि मौजूद रहे।


Posted By:

Mahavir Mahto

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us