#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (17 फ़रवरी 2021) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Wednesday, February 17, 2021

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (17 फ़रवरी 2021)

 


मुख्य खबरे

रामगढ़ खबर

  • बीआईटीई रामगढ़ मे माता सरस्वती को दी गई विदाई
  • राधा गोविन्द विश्वविद्यालय में माता सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन को लेकर हवन कार्यक्रम
  • आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ रहे युवा : धनंजय कुमार पुटूस
  • नप उपाध्यक्ष ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया शुभारंभ
  • कैथा में सरस्वती पूजा के अवसर पर रात्रि जागरण का उद्घाटन
  • विधायक ममता देवी के नेतृत्व में लोगों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन
  • प्रेस्टीज एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन
  • माता वैष्णो देवी मंदिर का वार्षिकोत्सव
  • उत्तराखंड के चमौली में हुए प्राकृतिक आपदा में फंसे रामगढ़ के श्रमिकों के आश्रितों को  विधायक ममता देवी ने उपलब्ध कराया राशन
  • उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय छात्रवृत्ति समिति की बैठक
  • कोरोना टीकाकरण कार्य का उप विकास आयुक्त और अनुमंडल पदाधिकारी ने लिया जायजा
  • सिरका कोयलांचल में माता सरस्वती को दी गई विदाई
  • हजारीबाग में किसानों के समर्थन में आयोजित रैली ऐतिहासिक होगी: बादल पत्रलेख
  • मसूर बीज का  प्रत्यक्षण कार्य की शुरुआत

गोला खबर

  • राधा-कृष्ण मार्केट में अंकित मोटर बाइक रेस नामक का हुआ उद्घाटन

चितरपुर खबर

  • माता सरस्वती पूजा के अवसर पर किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

खबरे विस्तार से

बीआईटीई रामगढ़ मे माता सरस्वती को दी गई विदाई

रामगढ़। बिरसा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन रामगढ़ में मंगलवार को पंडित उपेंद्र ओझा के द्वारा लोगों ने विधि विधान के साथ सरस्वती पूजा और विसर्जन कार्यक्रम धूम धाम से मनाया गया। यजमान के तौर पर बीआईटीई संस्थान के कर्मचारी महावीर महतो सहित संस्थान के कई लोग मौजूद रहे। संस्थान के आसपास के क्षेत्र के लोगों ने भी सरस्वती माता के पूजा कर माता का आशीर्वाद लिया। बुधवार को हवन के बाद विसर्जन कार्यक्रम का आयोजन कर जारा बस्ती के निकट के तालाब में माता को अश्रुपूर्ण विदाई दी गई। संस्थान के निदेशक रितेश कुमार ने कहा कि मां सरस्वती ज्ञान और बुद्धि की देवी है। हर वर्ष या पूजा बसंत पंचमी के मौके पर माता से आशीर्वाद लेने के लिए मनाई जाती है। संस्थान 2013 से लेकर अब तक  माता सरस्वती  की पूजा कराते आ रहे हैं। मौके पर संस्थान के डायरेक्टर प्रियंका कश्यप , प्रकाश कुमार, महावीर महतो, रोशन कुमार, हिमानिष कश्यप, अचलराज, संतोष कुमार सिंह अनन्या सहित कई लोग मौजूद रहे।

===================================

राधा गोविन्द विश्वविद्यालय में माता सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन को लेकर हवन कार्यक्रम

रामगढ़। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विश्वविद्यालय परिसर में माता की प्रतिमा विसर्जन को लेकर हवन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान माँ सरस्वती की प्रतिमा पर सुहागिनों ने खोइछा भराई की रस्म पूरी की। विसर्जन की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में विद्यार्थियों व अन्य सभी लोकगीत पर थिरकते और एकदूसरे को लाल गुलाल लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान माँ सरस्वती के जयकारे लगते हुए। विश्वविद्यालय परिसर के समीप जलाशय में माँ की प्रतिमा का विसर्जन कर सभी ने भावपूर्ण और नम आँखों से विदा किया। मौके पर कुलाधिपति बीएन साह और  कुलाधिपति सह संस्था सदस्या फूलमती देवी, राधा गोविन्द शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट की सचिव सह कुशल समाजसेवी प्रियंका कुमारी, कुलसचिव डॉ निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार, विश्वविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य अजय कुमार, शिक्षा विभाग की प्रमुख डॉ अंजू तिवारी, संतोष महतो, सुरजीत भकत, अमन वर्मा, संजय राय चौधरी, प्रदीप रजक, राजू साव आदि विद्यार्थी मौजूद रहे।

===================================

आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ रहे युवा : धनंजय कुमार पुटूस

रामगढ़। बुधवार को रामगढ़ स्थित नए बस पड़ाव में शाइन शॉप नामक प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया। इसके मुख्य अतिथि रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस और विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपक सोनकर, भाजपा जिला महामंत्री रंजन फौजी ने फीता काट व दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुटूस ने कहा की आज हमारा भारत देश आत्मनिर्भर भारत की ओर बहुत आगे बढ़ गया है, इसी कड़ी में आज शाइन शॉप की शुरुआत की गई है। इससे यहां के युवाओं, महिलाओं व किसानों को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी। शाइन शॉप में मशरूम की खेती करने और महिलाओं के लिए सस्ते दर पर सेनेटरी पैड के निर्माण की जानकारी दी जाने की बात कही। मौके पर कंपनी के डायरेक्टर मुकेश गुप्ता, रुस्तम अंसारी, संचालक मनीष सोनकर, संजय सोनकर, शक्ति कुमार, कौशल यादव, सुखराम बेदिया, विवेक कुमार आदि मौजूद रहे।

===================================

नप उपाध्यक्ष ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया शुभारंभ

रामगढ़। नगर परिषद के वार्ड नं 31 कांकेबार में शिव मंदिर के प्रांगण में सरस्वती पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके मुख्य अतिथि रामगढ़ नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो और विशिष्ट अतिथि आजसू छात्र संघ के प्रदेश सचिव अरविंद कुमार महतो मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत कमेटी के सभी सदस्यों और  छात्र छात्राओं ने  फूल माला से स्वागत किया। तत्पश्चात अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर वं फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ का शुभारंभ किया गया। मौके पर मनोज़ कुमार महतो ने सभी को आशीर्वाद देते हुए उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने से बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने की काम करती है जिस तरह आज सभी बच्चे अपनी प्रतिभा को दिखाएं ये अवश्य कल जाकर बड़े मंच में जाकर अपना व अपने समाज और देश का नाम रौशन करेंगे। मौके पर मुख्य रूप से रीता चटर्जी, नरेश महतो, श्यामल पासवान, रामकरण, संजय, देवानंद, प्रकाश, जोगेंद्र, टिंकू, अजय, भूपेन्द्र, नागेश्वर,त्रिभुवन, सुगंध, लालकेश्वर आदि पूजा कमिटी के सदस्य मौजूद रहे।

===================================

कैथा में सरस्वती पूजा के अवसर पर रात्रि जागरण का उद्घाटन

रामगढ़। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 26 कैथा में सरस्वती पूजा के अवसर पर पहाड़ी क्लब ने  आयोजित कर रात्रि जागरण का उदघाटन मुख्य अतिथि नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो, विशिष्ट अतिथि वार्ड पार्षद देवधारी महतो, विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो ने फीता काटकर किया। मौके पर लोगों को सम्बोधित करते हुए मनोज़ कुमार महतो ने कहा कि मानव को अपने जीवन में समय निकालकर भक्ति की ओर भी ध्यान लगाना चाहिए। भक्ति से मन को शांति मिलती है। साथ ही उन्होंने समिति के इस आयोजन की सराहना की और लोगों से शांतिपूर्वक कार्यक्रम का आनंद उठाने की अपील भी किये। मौके पर नरेश महतो, संजय महतो, टीकम महतो, श्यामलाल पासवान, केशरलाल महतो, भोला महतो, सतेंद्र महतो, भूपेंद्र महतो, रवि महतो, आदि कमिटी सदस्य मौजूद रहे।

===================================

विधायक ममता देवी के नेतृत्व में लोगों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

रामगढ़। बुधवार को रामगढ़ कैंट स्टेशन परिसर में विधायक ममता देवी के नेतृत्व में लोगों ने सांसद जयंत सिंहा को ज्ञापन सौंपा। रामगढ़ रेलवे स्टेशन से विकासनगर जाने वाले रास्ते को खुलवाने की मांग की है।स्थानीय लोगों ने कहा कि विकास नगर, जारा बस्ती और रानी बाग के लोगों को रामगढ़ रेलवे स्टेशन की यात्रान करने के लिए लगभग 2 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सांसद को सौंपा ज्ञापन में कहा गया कि जारा बस्ती, रानी बाग में लाखों की जनसंख्या निवास करती है, जिसके आवागमन का रास्ता रामगढ़ रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती है इसलिए गणिनाथ मंदिर के सामने रेलवे के द्वारा निर्मित बाउंड्री में घुमावदार गेट लगाकर लोगों को आवागमन की सुविधा मुहैया कराई जाए।

===================================

प्रेस्टीज एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन

रामगढ़। बुधवार को थाना चौक स्थित प्रेस्टीज एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी सुनीता चौधरी ने फीता काट कर किया। इस दौरान सुनीता चौधरी ने कहा कि प्रेस्टीज एक्सक्लूसिव शोरूम खुलने से गृहणियों को घरेलू व रसोई घर के समाग्री सुगमता से मिल सकेंगी। उचित और गुणवत्तापूर्ण सामग्री अब उपलब्ध हो सकेंगी। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में व्यवसाय और व्यवसायी वर्ग को प्रोत्साहित करना आवश्यक है। क्षेत्र में व्यवसायी वर्ग के लिए अनुकूल वातावरण और सुविधाओं को लेकर आजसू पार्टी प्रतिबद्ध है।वहीं शोरूम संचालक शेखर प्रजापति ने कहा कि कंपनी ने ग्राहकों को उचित और अनुकूल सुविधाएं दी जाएंगी। ग्राहकों की संतुष्टि और रुची हमारी प्राथमिकता है। मौके पर विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो, आजसू पार्टी जिला उपाध्यक्ष पंकज वर्णवाल, समाजसेवी प्रिंयका देवी, विभावि उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो, सचिव अमित कुमार, प्रेस्टीज कंपनी के संचालक मिथिलेश प्रजापति, पीएसओ शिवाजी झा, दीपक कुमा,र शिवगंगा भारद्वाज, दयाल प्रजापति, राधारमण प्रजापति, प्रतिमा कुमारी, रीता कुमारी, अनिरुद्ध प्रसाद, विजय प्रजापति, आकाश कुमार, आदि मौजूद रहे।

===================================

माता वैष्णो देवी मंदिर का वार्षिकोत्सव

यज्ञ मंडप में वैष्णवी, महालक्ष्मी व भगवान विष्णु स्थापित

रामगढ़। शहर के झंडा चौक स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में 16 फरवरी से कलश पूजन के साथ शुरू हुए सात दिवसीय वार्षिकोत्सव अनुष्ठान में भक्त माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। सोने के गुंबद से सुशोभित इस प्रसिद्ध मंदिर में सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रमों के दूसरे दिन बुधवार को गणेश पूजन, नवग्रह और श्रीमंत्र पूजा कर यज्ञ मंडप में मां वैष्णवी, महालक्ष्मी व भगवान विष्णु की प्राण-प्रतिष्ठा कर स्थापित किया गया। इसके पूर्व गणेश पूजा, निशान पूजा, मंडप प्रवेश, वेदी पूजा आदि धार्मिक अनुष्ठान आचार्य गोविंद बल्लभ शर्मा, मुरारी मोहन शर्मा सहित सहयोगी आठ पंडितों के दल ने संपन्न कराये गए। सभी अनुष्ठानों के मुख्य यजमान जितेंद्र कैंथ व उनकी पत्नी सुमन कैंथ हैं। सात दिवसीय इस वार्षिकोत्सव अनुष्ठान के अवसर पर माता वैष्णो देवी मंदिर सहित पूरे मंदिर परिसर को फूलों एवं विद्युत सज्जा कर आकर्षक बनाया गया है। वार्षिकोत्सव अनुष्ठान व भंडारा के सफल आयोजन को लेकर मंदिर की संचालक संस्था माता वैष्णो देवी मंदिर ट्रस्ट व पंजाबी हिंदू बिरादरी के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

===================================

उत्तराखंड के चमौली में हुए प्राकृतिक आपदा में फंसे रामगढ़ के श्रमिकों के आश्रितों को  विधायक ममता देवी ने उपलब्ध कराया राशन

रामगढ़। जिला प्रशासन रामगढ़ के निर्देश पर मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय गोला द्वारा उत्तराखंड के चमौली में हुए प्राकृतिक आपदा में फंसे रामगढ़ के श्रमिकों के आश्रितों को  विधायक रामगढ़ ममता देवी के माध्यम से राशन सामग्री उपलब्ध कराई गई। इस संबंध में बात करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला अजय कुमार रजक ने बताया कि उत्तराखंड के चमौली में हुए प्राकृतिक आपदा में फंसे रामगढ़ के श्रमिकों के आश्रितों को प्रशासन के द्वारा हर संभव मदद दी जा रही है। मंगलवार को  विधायक रामगढ़  ममता देवी के माध्यम से उन्हें चावल, आटा, आलू, प्याज, सरसों तेल, दाल, मिल्क पाउडर सहित अन्य सामग्रियां उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही पूर्व में भी उन्हें 20-20 किलो चावल भी उपलब्ध कराया गया है।

===================================

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय छात्रवृत्ति समिति की बैठक

रामगढ़। बुधवार को उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय छात्रवृत्ति समिति की बैठक किया। बैठक के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी  रामेश्वर चौधरी ने उपायुक्त को रामगढ़ जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति निबंधन हेतु प्राप्त आवेदनों के संबंध में जानकारी दी। उपायुक्त ने प्राप्त आवेदनों की ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से समीक्षा की गई। जिसके उपरांत जिला स्तरीय छात्रवृत्ति समिति द्वारा पोस्ट मैट्रिक के कुल 51 शैक्षणिक संस्थानों द्वारा दिए गए आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई। उक्त बैठक के दौरान  सिविल सर्जन रामगढ़ डॉक्टर साथी घोष, जिला कल्याण पदाधिकारी  रामेश्वर चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी  सुशील कुमार,  सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।

===================================

कोरोना टीकाकरण कार्य का उप विकास आयुक्त और अनुमंडल पदाधिकारी ने लिया जायजा

रामगढ़। बुधवार को पतरातू प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातु और पीवीयूएनएल में कोरोना टीकाकरण के तहत हो रहे कार्यों को उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा और  अनुमंडल पदाधिकारी  कीर्ति श्री ने जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अब तक कितने स्वास्थ्य कर्मियों तथा फ्रंटलाइन वर्कर को कोरोना का टीका दिया गया है की जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द सभी स्वास्थ्य कर्मियों तथा फ्रंटलाइन वर्कर का टीकाकरण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पतरातू, अंचल अधिकारी पतरातू, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पतरातू, सहित अन्य मौजूद रहे।

===================================

सिरका कोयलांचल में माता सरस्वती को दी गई विदाई

रामगढ़/ सिरका। रामगढ़ नगर परिषद के वार्ड नंबर 17 चाणक में लोगो ने माता सरस्वती की पूजा विधि विधान के साथ मनाया। और सरस्वती माता के पूजा कर माता का आशीर्वाद लिया।  बुधवार को हवन के बाद विसर्जन कार्यक्रम का आयोजन कर माता को अश्रुपूर्ण विदाई दी गई। मौके पर कमिटी सदस्य और स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

===================================

हजारीबाग में किसानों के समर्थन में आयोजित रैली ऐतिहासिक होगी: बादल पत्रलेख

रामगढ़। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा किसानों के समर्थन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के दिशा निर्देश में पूरे राज्य में किसानों के समर्थन में कांग्रेस आंदोलन कर रही है। इस दौरान रैली की सफलता को लेकर रैली के प्रभारी राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख सोमवार को रामगढ़ पहुंच कर होटल ला मैरिटल के सभागार में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ  रैली की सफलता को लेकर  विचार-विमर्श किया। 20 फरवरी को हजारीबाग में विशाल रैली का आयोजन कि जाने की बात कही। बैठक के बाद बादल पत्रलेख ने कहा कि पूरे देश के किसान केंद्र सरकार के 3 किसान विरोधी बिल के विरोध में आंदोलनरत हैं। झारखंड में भी किसानों के समर्थन में कांग्रेस लगातार आंदोलन कर रही है।  इस रैली में कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री सत्यानंद भोक्ता आदि  झामुमो के कई मंत्री भी शामिल होंगे। मौके पर रामगढ़ विधायक ममता देवी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जय शंकर पाठक, विनय सिन्हा, शहजादा अनवर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान, बैजू राय,  शांतनु मिश्रा, बलजीत सिंह बेदी, पंकज तिवारी, मुकेश यादव, लाल बिहारी महतो, समसूद खान, सुधीर मंगलेश, अनु विश्वकर्मा, जोया परवीन,  कमलेश महतो आदि अनेक नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।

===================================

मसूर बीज का  प्रत्यक्षण कार्य की शुरुआत

रामगढ़। कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा रामगढ़ के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन बीज प्रभेद PL-08 का प्रत्यक्षण कार्यक्रम के तहत हुहूवां में शंकर लाल महतो वं गंडके में  प्रक्षेत्र पर मसूर बीज का प्रत्यक्षण कार्य की शुरुआत गयी। इस दौरान कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण के प्र. उप परियोजना निदेशक सह प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, रामगढ़ के चंद्रमौली के मार्गदर्शन में पंक्तिबद्ध तरीके से मसूर का बीज लगाया गया। प्र. उप परियोजना निदेशक सह प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, रामगढ़ के चंद्रमौली ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन के तहत मसूर की खेती को बढ़ावा देने हेतू प्रत्यक्षण कार्य कराकर किसानों को प्रेरित किया जा रहा हैं ताकि दलहन के क्षेत्र  में किसान आत्मनिर्भर बन सके।  मसूर की खेती को रबी की दलहनी फसलों में मसूर का प्रमुख स्थान है।  मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बनाये रखने में भी मसूर की खेती बहुत सहायक होती है। उन्नतशील उत्पादन तकनीको का प्रयोग करके मसूर की उपज में बढ़ोतरी की जा सकती है। मसूर की खेती की वानस्पतिक वृद्धि के लिए ठंडी जलवायु तथा पकने के समय गर्म जलवायु की आवश्यकता पड़ती है। और मसूर की खेती में  फलीछेदक कीट का प्रकोप होने पर प्रोफेनोफॉस 50 ई सी, 2 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी या इमामेक्टिंन बेन्जोएट 5 एस जी 0.2 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर छिडकाव करें।

===================================

राधा-कृष्ण मार्केट में अंकित मोटर बाइक रेस नामक का हुआ उद्घाटन

गोला। गोला रोड स्थित राधा-कृष्ण मार्केट में बुधवार को अंकित मोटर बाइक रेस नामक प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया। इसका उद्घाटन अरुण कुमार सिन्हा और थाना प्रभारी विद्याशंकर ने फीता काटकर किया। इस मौके पर प्रतिष्ठान के संचालक अंकित सिन्हा ने कहा  कि हमारे यहां सभी प्रकार के बाइक के समान उचित मूल्य पर उपलब्ध है। मौके पर संतोष कुमार सिन्हा, आन्नद प्रताप सिंह, कौशल सिंह, राजीव रंजन, छोटन सिंह, अभय सिन्हा, सतीश कुमार सिन्हा, सुबोध कुमार सिन्हा, प्रमोद सिंह, संतोष सिंह, साहिल सिन्हा, मुन्ना सिन्हा, मोचन ठाकुर, सुबोध सिंह, अनिल कुमार, मोहम्मद साबिर, नूर मोहम्मद, नजीर खलील आदि मौजूद रहे।

===================================

माता सरस्वती पूजा के अवसर पर किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

चितरपुर। दुलमी प्रखंड के वीरहोंहे गांव में सरस्वती पूजा के अवसर पर नाटकीय और नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके मुख्य अतिथि रामगढ जीप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर किया। जीप अध्यक्ष को पूजा कमेटी के लोगो ने फूल माला के साथ स्वागत किया। और सीसीएल रजरप्पा हॉस्पिटल कॉलनी में सरस्वती पूजा के अवसर पर डॉ अम्बेडकर क्लब के ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में आवासीय कॉलनी के बच्चों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान बच्चों के ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। और आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवई उत्तरी पंचायत के उप मुखिया सुखदेव पटेल मौजूद रहे। मौके पर उप मुखिया ने कहा कि लंबे समय से लोग कोरोना से परेशान है। ऐसे स्थिति में बच्चे भी घर मे कैद थे। एक छोटा सांस्कृतिक कार्यक्रम होने से बच्चों में उत्साह देखने को मिला। ऐसे कार्यक्रम होने से बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा उभरती है। मौके पर पूजा समिति अध्यक्ष विजय महतो,  उप अध्यक्ष दिनेश मुर्मू, कोषाध्यक्ष राहुल साव, सचिव मखन कुमार, संजय कुमार, अजय कुमार, रोहित कुमार, अमित कुमार, प्रीतेश झा,  रिकी कुमार, राजू कुमार, सुधीर कुमार, प्रकाश कुमार, नेहाल कुमार, चंदन कुमार, विनय कुमार आदि मौजूद रहे।

 

Posted By:

Mahavir Mahto

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us