मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भवन को किया प्रेस कांफ्रेंस आयोजन
- विधायक ममता देवी और जिला प्रशासन के बीच समन्वय बनाने की मांग
- किसान संगोष्ठी एवं राष्ट्रीय बागवानी मेला 2021 का सीधा प्रसारण
- नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया लोगों को जागरूक
- अवैध कोयला खनन कहुआबेड़ा दामोदर घाटो पर बेधड़क
चल रहा है
- विष्णु कुमार भाकपा के नए रामगढ़ जिला सचिव निर्वाचित हुए
- वॉलीबॉल खेल के जन्मदिवस पर शारीरिक शिक्षा विभाग के द्वारा किया गया प्रतियोगिता का आयोजन
- 32 वें सड़क सुरक्षा माह के तहत हुआ स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
- अरगड्डा मोड़ पर पेलोडर टायर फटने से एक युवक घायल
- सुरजीत सिंह छाबड़ा को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किया मनोनीत
- आजसू पार्टी का सदस्यता अभियान की शुरुआत
- रेलवे ओवर ब्रिज और रोड बनाने की मांग को लेकर बैठक
चितरपुर खबर
- तीन दिन से लापता युवक का शव मिलने से सनसनी, सर पर चोट के निशान
- रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर कमिटी गठित
गोला खबर
- कांग्रेस पार्टी ने किया सम्मेलन
- अमित नायक मेमोरियल दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन
- लापता युवकों के परिजन उत्तराखंड के लिए रवाना, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
- इन्लैण्ड पावर प्लांट में आयकर विभाग का छापा
- पाईप लाईन के गड्ढे से ग्रामीणों को रही परेशानी
खबरे विस्तार से
रामगढ़ चेंबर ऑफ
कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भवन को किया प्रेस कांफ्रेंस आयोजन
रामगढ़। सत्र
2021- 23 के चेंबर की कार्यकारिणी समिति के 15 सदस्यों के लिए चुनाव की अधिसूचना
को लेकर बुधवार को रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चेंबर भवन को प्रेस
कांफ्रेंस के आयोजन किया गया। इस दौरान कहा गया है कि नामांकन पत्र चेंबर कार्यालय
में एक हजार शुल्क का भुगतान कर नामांकन पत्र प्राप्त किया जा सकता है। नामांकन
पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी को
होगा। नामांकन पत्रों की जांच 28 फरवरी और
नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 1 मार्च तक, बताया गया।
प्रत्याशी सूची का प्रकाशन 4 मार्च और
मतदान की तिथि एवं समय 14 मार्च को चेंबर
भवन में किया गया। मौके सुरेश बगड़िया, राजेश कुमार
अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, अनिल कुमार सिन्हा, कमलेश्वर सिंह, डीपी सिंह अदि मौजूद रहे।
==================================
विधायक ममता देवी और जिला प्रशासन के बीच समन्वय
बनाने की मांग
रामगढ़/ अरगड्डा
कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष शमशुद खान ने बुधवार को एक प्रेस बयान
जारी कर विधायक ममता देवी और जिला प्रशासन के बीच समन्वय बनाने की मांग की है।
प्रेस बयान में खान ने कहा है कि विधायक ममता देवी रामगढ़ क्षेत्र की लोकप्रिय
जनप्रतिनिधि हैं इसलिए उनकी विशेष सुरक्षा की व्यवस्था जिला प्रशासन को करनी चाहिए।
जिला प्रशासन और ममता देवी के बीच सामंजस्य नहीं होने के कारण विधायक ममता देवी
द्वारा बीते दिनों अपने अंग रक्षकों को वापस
कर दिया गया है। खान ने कहा है कि यदि जल्द ही विधायक के साथ जिला प्रशासन द्वारा
सामंजस्य स्थापित नहीं कर लिया जाता है तो कांग्रेश पार्टी द्वारा आंदोलन आत्मक
कदम उठाए जाएंगे। रामगढ़ प्रखंड कांग्रेस
कमिटी द्वारा विधायक ममता देवी के समर्थन में धरना का कार्यक्रम आयोजित किया
जाएगा।
==================================
किसान संगोष्ठी एवं राष्ट्रीय बागवानी मेला 2021
का सीधा प्रसारण
रामगढ़। कृषि विज्ञान केन्द्र, रामगढ़ में मंगलवार को किसान संगोष्ठी एवं भाकृअनुप
भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान, बेंगलूरू में आयोजित राष्ट्रीय बागवानी मेला 2021 का सीधा प्रसारण
किया गया। प्रसारण के जरिये किसानों को भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान, बेंगलूरू
द्वारा बागवानी हेतु आम, लीची, अमरूद, कलहल, केला, शरीफा, प्याज, मिर्च, टमाटर आदि विभिन्न रोगरोधी फलों एवं सब्जीयों के प्रजातियों के बारें
में किसानों के बीच भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के विभिन्न संस्थानों के
वैज्ञानिकों ने विस्तृत जानकारी दी। इस आयोजन में रामगढ़ जिले के विभिन्न गावों के
150 से अधिक किसानों ने भाग लिया। सीधा प्रसारण कार्यक्रम के पश्चात् केन्द्र के
प्रभारी डा. दुष्यन्त कुमार राघव ने किसानों को फसलों में होने वाले विभिन्न रोगों
की पहचान एवं उनके उपायों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। किसान गोष्ठी में
विनोद कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, माण्डू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
जिन्होंने प्रखण्ड की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। गोष्ठी में प्रखण्ड
कृषि अधिकारी समिरन मजुमदार ने सरकार के माध्यम से किसानों को मिलने वाली सब्सीडी(यंत्रो
के लिए) के बारे में बताया। केन्द्र के वैज्ञानिक किसानों की आमदनी को दोगुनी करने
के लिए मशरूम की खेती, बकरी पालन, बत्तख पालन के बारे विस्तृत रूप से चर्चा की और उन्होंने बताया कि जो
भी किसान कृषि विज्ञान केन्द्र प्रषिक्षण लेकर जाते हैं उनका वे सही समय पर सही
ढंग से उपयोग करे तो निष्चित रूप से लाभ होगा। मौके पर
केन्द्र के मौसम प्रवेक्षक शशि कांत चौबे के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।
==================================
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया लोगों को
जागरूक
रामगढ़। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न
कल्याणकारी योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला जनसंपर्क
कार्यालय रामगढ़ द्वारा विभिन्न माध्यमों का उपयोग करते हुए जागरूकता कार्यक्रमों
का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में बुधवार को रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखण्ड अन्तर्गत बारीडीह, दाडीदाग, चिकोर एवं लादी, दुलमी प्रखण्ड
अन्तर्गत सिरू, भालु, दुलमी एवं ईदपारा, गोला प्रखण्ड अन्तर्गत कोराम्बे एवं कोनारडीह, माण्डू प्रखण्ड
अन्तर्गत माण्डूचट्टी, गरगाली, करमा दक्षिणी एवं सुगीया, चितरपुर प्रखण्ड अन्तर्गत भुचूगंडीह एवं
लेढ़टुगरी, रामगढ़ प्रखण्ड अन्तर्गत मुर्रामकला एवं गोसा में जिले के विभिन्न कला
दलों के द्वारा लोगों को कोरोना से बचाव के उपायों, सड़क सुरक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, मुख्यमंत्री
सुकन्या योजना, झारखंड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना, धान
अधिप्राप्ति हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया, तंबाकू नियंत्रण एवं तंबाकू के इस्तेमाल से
स्वास्थ्य संबंधित दुष्परिणामों आदि के प्रति जागरूक किया गया।
==================================
अवैध कोयला खनन कहुआबेड़ा दामोदर घाटो पर बेधड़क
चल रहा है
रामगढ़। थाना
रामगढ़ क्षेत्र के सिरका कोलियरी के समीप कहुआबेड़ा दामोदर तट के किनारे अवैध कोयला
खनन का कार्य धड़ल्ले से चल रहा हैं। यहां पर प्रतिदिन सैकड़ों टन कोयला निकाल
एकत्रित कर आसपास के ईट भट्टों में टपाने का कार्य किया जा रहा हैं। इस संबंध में
सीसीएल सिरका सुरक्षा प्रभारी रमेश राउत ने बुधवार को बताया कि सिरका कहुआबेड़ा के
पश्चिमी क्षेत्र के दामोदर नदी तटों के किनारे अवैध कोयला खनन के 5 सिर मुहाना को
ढूंढा गया। जिस पर आगे प्रबंधन के आदेश मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। मौके पर
सहायक सुरक्षा प्रभारी पूरन मुंडा, होमगार्ड जवान भगीरथ गर्ग आदि उपस्थित थे।
==================================
विष्णु कुमार भाकपा के नए रामगढ़ जिला सचिव
निर्वाचित हुए
रामगढ़। बुधवार को भाकपा रामगढ़ के नवगठित जिला
परिषद की पहली बैठक झंडा चौक स्थित जिला कार्यालय में सम्पन्न हुई। जिसमें
विष्णु कुमार नए जिला सचिव निर्वाचित हुए। बैठक राज्य कार्यकारिणी सदस्य मंगल सिंह
ओहदार की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में बतौर पर्यवेक्षक राष्ट्रीय सचिव रमेन्द्र
कुमार और राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता मौजूद थे। इस दौरान रमेन्द्र कुमार ने
कहा कि मौजूदा समय देश में फासीवाद के फैलाव का समय है। केंद्र में नरेंद्र मोदी
के नेतृत्व वाली सरकार किसानों पर हमलावर है। किसान सतहत्तर दिनों से आंदोलन कर
रहे हैं मोदी सरकार किसानों के साथ साथ मजदूरों, छात्रों, शिक्षकों, महिलाओं, आशा कर्मियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं और युवाओं पर एक साथ हमला कर
रही है। झारखंड में मजदूरों की संख्या बहुतायत में है और केंद्र सरकार ने श्रम
सुधार के नाम पर 44 श्रम कानूनों को तोड़ मरोड़ कर 4 लेबर कोड में बदलकर मजदूरों को
गुलाम बनाने का काम किया है। ऐसे समय में रामगढ़ जिले में एक मजबूत कम्युनिस्ट
संगठन की जरूरत है। इस मौके पर बोलते हुए भाकपा राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता
ने कहा कि रामगढ़ कम्युनिस्ट आंदोलन की ज़मीन रही है। यहाँ हम कम्युनिस्टों के
संघर्ष और शहादत का गौरवशाली इतिहास रहा है। रामगढ़ की मिट्टी में कम्युनिस्टों के
खून से रंगी हुई है। महाजनी जुल्म के खिलाफ संघर्ष और मजदूर आंदोलनों में हमारे
साथी शहीद हुए हैं। यहाँ आज भी एक मजबूत और संघर्षशील कम्युनिस्ट संगठन बनाने की
जरूरत है। हमारे नए जिला सचिव युवा होने के साथ साथ लाल झंडे के एक समर्पित
कम्युनिस्ट सिपाही भी हैं। उनके नेतृत्व में रामगढ़ जिले का संगठन और अधिक मजबूत
होगा। छात्रों, नौजवानों, महिलाओं, मजदूरों और
संस्कृति कर्मियों के जन संगठनों को भी विष्णु कुमार के नेतृत्व में नई ऊंचाई
मिलेगी। राज्य में किसान आंदोलन के समर्थन में प्रखंडों में किसान पंचायतों और
जिलों में रैलियों व प्रदर्शनों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर
रमेन्द्र कुमार, भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, महेंद्र पाठक, मंगल सिंह ओहदार, मेवालाल प्रसाद, डॉ. बी.एन. ओहदार, दुखन महतो, कय्यूम मलिक, राबिया खातून, साबिर अंसारी, किशोरी प्रसाद गुप्ता, जगलाल सिंह, चन्द्रभानु
प्रताप, तुलेश्वर महतो, देवेंद्र शर्मा, मनोज महतो, सन्तोष कुमार, विनय झा, आज़ाद सिंह, नौशाद, सुजीत कुमार, पोचाई प्रसाद, नगीना देवी, बबलू उराँव, राजकिशोर बेदिया, संजय गोयनका, नरेश मंडल, नारायण प्रजापति, प्रेम कुमार, विजय राम एवं अन्य साथीगण उपस्थित थे।
==================================
वॉलीबॉल खेल के
जन्मदिवस पर शारीरिक शिक्षा विभाग के द्वारा किया गया प्रतियोगिता का आयोजन
रामगढ़। मंगलवार
को राधा गोविन्द विश्वविद्यालय में वॉलीबॉल खेल के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर
वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों के
प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि कुलाधिपति बी एन साह
ने फीता काटकर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान संबोधन में साह ने
मुख्य अतिथि ने आगंतुक सभी खेल प्रेमियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया साथ ही सभी
प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी। इस प्रतियोगिता में
पुरुष वर्ग से कुल 19 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें सेमीफाइनल में अरगड्डा इलेवन, पतरातू जयनगर और राँची
विश्वविद्यालय की A-टीम के मध्य कड़ा मुकाबला खेला गया। जिसमें फाइनल मैच पतरातू औऱ राँची
विश्वविद्यालय के बीच खेला गया और अंततः राँची विश्वविद्यालय की a टीम ने खिताबी मुक़ाबले पर कब्जा किया। पुरुष वर्ग में बेस्ट अटककर के
रूप में पतरातू के मोहित और अल्ल्रौन्दर के रूप में
राँची विश्वविद्यालय के अंकित, बेस्ट लिफ्टर के रूप में राँची
विश्वविद्यालय के राहुल को पुरष्कृत किया गया। मौके पर कुलपति प्रो डॉ एम
रज़ीउद्दीन, राधा गोविन्द शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट
की सचिव सह कुशल समाजसेवी प्रियंका कुमारी, कुलसचिव डॉ निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा
पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार, विश्वविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य अजय कुमार, शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रमुख डॉ हृदयानंद कुमार एवं अन्य मौजूद
रहे।
==================================
32 वें सड़क
सुरक्षा माह के तहत हुआ स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
रामगढ़। पूरे जिले में 18 जनवरी से 17 फरवरी तक की अवधि
को 32वें सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को
रामगढ़ अंतर्गत पुनदाग टोल प्लाजा के समीप स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया
गया। मौके पर डॉ आशुतोष कुमार एवं डॉ रामेश्वर लाल द्वारा वाहन चालकों सहित अन्य
लोगों का ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेवल सहित अन्य जांच करते हुए
उन्हें चिकित्सा परामर्श उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा की टीम के
द्वारा सभी को वाहन चलाते वक्त फोन का इस्तेमाल न करने, शराब पीकर गाड़ी न चलाने, हेलमेट तथा सीट
बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने संबंधित कई महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी
गई।
==================================
अरगड्डा मोड़ पर पेलोडर टायर फटने से एक युवक
घायल
रामगढ/ अरगड्डा बिरसा चौक मोड़ पर बुधवार लगभग 9:45 बजे दिन में टायर पंचर बनाने वाले दुकान पर
पेलोडर के टायर में हवा भरने के दौरान टायर तेज आवाज के साथ फट गया। इसकी चपेट में
आकर मिस्त्री लाडला नामक युवक मूर्छित होकर घायल हो गया। जानकारी के अनुसार हेसला
स्पंज फैक्ट्री से टायर बनाने पहुंचे पलोडर में हवा भरने का कार्य किया जा रहा था।
तभी तेज आवाज के साथ टायर फट गया। धमाके की ध्वनि सुनकर आसपास के दुकानदार, और लोग उक्त
स्थल पर पहुंचे। हादसे में घायल युवक लाडला को लोगों की मदद से रामगढ़ के निजी
अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब पेलोडर का टायर फटा युवक और टायर 10 से 15 फीट हवा में उछल कर जमीन में
आ गिरा।
==================================
सुरजीत सिंह
छाबड़ा को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किया मनोनीत
रामगढ़। भाजपा
अल्पसंख्यक मोर्चा झारखंड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात ने रामगढ़ जिला
निवासी सुरजीत सिंह छाबड़ा को अल्पसंख्यक मोर्चा झारखंड प्रदेश कार्यसमिति सदस्य
बुधवार को मनोनीत किया है। इस दौरान मनोनयन पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह व अल्पसंख्यक मोर्चा झारखंड प्रदेश के
अध्यक्ष अनवर हयात के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान सुरजीत सिंह छाबड़ा के
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनने पर जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, वरिष्ठ भाजपा नेता
रंजीत सिन्हा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी, , विरसा हांसदा, सरिता ठाकुर, अखिलेश प्रसाद, जिला महामंत्री खिरोधर साहु, रंजन फौजी, जिला मंत्री राजेंद्र कुशवाहा, दिलीप सिंह, वसुध तिवारी, किरण देवी, जिला कोषाध्यक्ष दीनदयाल कुमार, जिला
मीडिया प्रभारी राजीव रंजन प्रसाद, जिला सह मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी, मंडल
अध्यक्ष शिव कुमार महतो, संतोष कुमार साह, रिषीकेश सिंह, अरविन्द सिंह, वरूण सिंह, रविन्द्र प्रसाद शर्मा, संजय लाला डॉक्टर संजीव कृष्ण जमुआर ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।
==================================
आजसू पार्टी का
सदस्यता अभियान की शुरुआत
रामगढ। रामगढ़
जिला आजसू पार्टी कार्यालय में बुधवार को रामगढ जिला सचिव सह नगर परिषद उपाध्यक्ष
मनोज़ कुमार महतो के द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुरुवार को होने वाले सदस्यता
अभियान की जानकारी दी। जिसमे तिलका मांझी के जयंती के शुभ अवसर पर पूरे झारखंड
प्रदेश में सदस्यता चलाया जाएगा। तथा पूरे राज्य में 1 लाख सक्रिय कार्यकर्ता एवं
10 लाख साधारण कार्यकर्ता आजसू पार्टी तैयार करेगी। जिसमें रामगढ जिला आजसू पार्टी
कार्यालय में सदस्यता अभियान का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय प्रवक्ता सह
रामगढ जिला प्रभारी देवशरण भगत के द्वारा किया जाएगा। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस
में मुख्य रूप से केंद्रीय सचिव निरंजन मुंडा, अर्चना महतो, महेंद्र मोदी, धर्मेंद्र साव भोपाली, नीरज मंडल, नरेश महतो, संजय बनारसी, उत्तम पासवान, दीपक साहू, मुमताज मंसूरी, रोहित सोनी, पिंकू चौधरी, बॉबी वर्मा, केशरलाल महतो आदि अन्य लोग मौजूद
रहे।
==================================
रेलवे ओवर ब्रिज
और रोड बनाने की मांग को लेकर बैठक
रामगढ़। विकास
नगर रामगढ़ स्थित एक भवन में विकास समिति के पदाधिकारियों और आम जनों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी
अध्यक्षता शालिग्राम सिंह ने किया। इस दौरान विकास समिति के संरक्षक रामजी प्रसाद
सिंह ने कहा कि विकासनगर रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज एवं एनएच् 33 से विकास नगर हनुमान
मंदिर तक रोड बनाने की मांग आम जनों द्वारा कई वर्षों से की जा रही है। जिसका कॉपी
पत्र उपायुक्त रामगढ़ को कई वर्ष पूर्व दिया गया है। जो की 2018 में डीएमएफटी फंड
ऐलोट करने की अनुशंसा पत्र के लिए उपायुक्त रामगढ़ से सर्वसम्मति से मांग की जाती
है। कि फंड जल्द उपलब्ध कराएं ताकि आम जनों की सुविधा हेतु ओवर ब्रिज एवं रोड बन
सके। मौके पर समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार शर्मा, सचिव रमेश महतो, कोषाध्यक्ष
अजय सिंह, कार्यसमिति सदस्य सदन राउत, राजकुमार यादव, अलख नारायण सिंह, डीएन झा,
जोगेंद्र सिंह, बैजू राय, जगन्नाथ महतो, रामचंद्र सिंह, चंद्रशेखर सिंह, अखिलेश्वर
सिंह, लल्लन श्रीवास्तव, जमुना सिंह, बीएन सिंह, मंगलू खान,सुरेंद्र राय, मदन
वर्मा, अरुण राय, विजय सिंह, नवल सिंह, अशोक सिंह, संजय सिन्हा, अनिल ठाकुर,
तिवारी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
==================================
तीन दिन से
लापता युवक का शव मिलने से सनसनी, सर पर चोट के
निशान
चितरपुर। रजरप्पा
थाना क्षेत्र के चितरपुर कॉलेज रोड पर एक कुएं से सोमवार को एक युवक का शव बरामद
किया गया। सबसे पहले शव को बगल के खेत में क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने देखा,उसके बाद हल्ला किया। हल्ला सुनकर आसपास के लोग जुटने लगे, उसके बाद रजरप्पा थाना को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे रजरप्पा
इंस्पेक्टर बिपिन कुमार ने शव को कुएं से निकलवाकर युवक के परिजनों से जानकारी ली।
मृत युवक के परिजनों ने बताया कि युवक 5 फरवरी से ही लापता था, जिसकी सूचना रामगढ़ थाना को लिखित रूप से पहले दी गई थी। पिछले दो दिन
से परिजन लगातार युवक की खोजबीन कर रहे थे। पर कहीं पता नही चला। स्थानीय लोगों ने
फोन पर बताया कि एक कुएं से एक लाश मिली है, आकर देखा तो यह
लापता शुभाष कुमार ही निकला। रजरप्पा पुलिस द्वारा बरामद शव की शिनाख्त रामगढ़ थाना
क्षेत्र के कुंदरु नवाडीह टोले के शुभाष कुमार,पिता कुलेश्वर
महतो, उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई।इधर मौके पर पहुंचे
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। रोते हुए परिजनों ने युवक के सर पर लगे चोट को
देखते हुए इसे हत्या बताया। उन्होंने प्रशासन से हत्या में शामिल लोगों को जल्द
गिरफ्तार करके कड़ी सजा देने की मांग की है।
==================================
रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर
कमिटी गठित
चितरपुर। स्व.रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल क्रिकेट
टूर्नामेंट आयोजन को लेकर चितरपुर छात्र संघ कार्यालय में विभावि उपाध्यक्ष अनुराग
भारद्वाज व सचिव सुबीन तिवारी के नेतृत्व में बैठक आहूत की गई। इस दौरान अनुराग
भारद्वाज ने कहा कि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व समाजसेवी सुनीता चौधरी के
निर्देशानुसार चितरपुर में फरवरी माह में स्व. रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल क्रिकेट
टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी प्रतिभा को मुकाम से
जोड़ने को सदैव तत्पर रहती है। खेल और खिलाड़ी के सुनहरे भविष्य को लेकर आजसू
प्रतिबद्ध है। वहीं विभावि सचिव सुबीन तिवारी ने कहा कि व्यक्ति के सर्वांगीण
विकास में खेल का महत्वपूर्ण स्थान है। क्षेत्र में खिलाड़ियों को अनुकूल अवसर और
वातावरण देना आजसू पार्टी का उद्देश्य है। वर्तमान समय में खेल जगत में करियर स्थापित
करना युवाओं की पसंद में से एक है। आयोजन को लेकर समिति जो गठित की गई आयोजन कमिटी संरक्षक
अनुराग भारद्वाज, अध्यक्ष सुबीन तिवारी, सचिव मिक्की चौधरी,राजू गिरी, मन्नू सोनी, कोषाध्यक्ष
दशरथ महतो, अजय पांडेय,अजित सोनी, उपाध्यक्ष
प्रशांत तिवारी, सुमंत चौधरी, प्रकाश
गिरी, उमेश केंवट, एलेश महतो, कृष्णा महतो, सिकंदर महतो, जोगी कुमार, अभिषेक
वर्मा, मुकेश
महतो,सचिन
पांडेय, आलोक पांडेय, अमित पांडेय, आदित्य सिंह, सह सचिव रिझु दांगी, दिवाकर महतो, सचिन पासवान, आकाश कुमार, देवेश बादल, किशोर केंवट, अर्जुन केवट,आयुष साव,राहुल पांडेय ,कुणाल दांगी,गोपी महतो,सागर साव,यश नायक, विक्की पोद्दार,दीपक दांगी मीडिया प्रभारी
सागर कुशवाहा, बंटी राज चुने गए।
==================================
कांग्रेस पार्टी
ने किया सम्मेलन
गोला। प्रदेश
कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रखंड
कांग्रेस कार्यालय गोला में सम्मेलन किया गया। केंद्र की भाजपानीत मोदी सरकार के
द्वारा लाया गया किसान विरोधी तीनों कृषि कानून के विरोध में प्रखंड कांग्रेस
कार्यालय गोला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष
रामविनय महतो ने कहा कि केंद्र की जनविरोधी सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही है, आज ढाई महीने से अधिक दिनों तक किसान आंदोलनरत है और केंद्र की भाजपा
सरकार उन्हें एक षड्यंत्र के तहत बदनाम करने का प्रयास कर रही है। यह किसानों के
साथ अन्याय है कांग्रेस पार्टी इन तीनों कानूनों को निरस्त करने की मांग करती है।
वही वरिष्ठ कांग्रेसी जाकिर अख्तर ने कहा कि किसान हित में यह तीन कानून वापस ले
सरकार। इस दौरान प्रखंड कार्यालय में कार्यक्रम के पश्चात महामहिम राज्यपाल महोदय
झारखंड के नाम एक स्मार पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया। कार्यक्रम में
मुख्य रूप से जिला कार्यकारी अध्यक्ष कमाल शहजादा शामिल हुए। मौके पर मसरूल अली रजा,
प्रदीप कुमार महतो, ऐनुल अंसारी, मनोज कोटवार, ज्ञानी मुंडा, गौरी शंकर महतो,
लखेश्वर कुमार, देवलाल महतो, मानिक पटेल, बिगन स्वर्णकार, रॉकी, मुकेश, छुटू
रजवार, मधुसूदन महतो, शुकर महतो, बालकिशन बेदीया, जबार हुसैन, तस्लीम अहमद, रिजवान
अंसारी, प्रमोद महतो, माशूक अंसारी, प्रमोद कुमार, संजय कुमार महथा, जलेश्वर महतो,
नरेश महतो, समेत दर्जनों कांग्रेसी कर कार्यकर्ता मौजूद रहे।
==================================
अमित नायक
मेमोरियल दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन
गोला। एस एस प्लस टू
हाई स्कूल गोला के खेल मैदान में स्वर्गीय अमित नायक मेमोरियल दो दिवसीय
फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में समाजसेवी
रमेश नायक एवं विशिष्ट अतिथि अभिषेक कुमार सिन्हा उर्फ लाला भैया थे। मैच का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा
खिलाडियों से परिचय प्राप्त करके किया गया। मौके पर अभिषेक कुमार सिन्हा ने कहा कि
अमित नायक गोला के फुटबॉल क्षेत्र मे काफी
लोकप्रिय खिलाड़ी थे। उनकी कमी हमारे गोला क्षेत्र वासीयो को हमेशा खलेगी। आगे उन्होंने कहा कि अमित
नायक हर गोला वासी एवं खिलाड़ी के अन्दर
रहेगें। उनसे हर खिलाड़ी को प्रेरणा मिलेगी। मौके पर सलामुद्दीन अंसारी, करण नायक,
विशु रजवार, आयोजन समिति के अध्यक्ष उत्तम रजवार, सचिव रोनक नायक, कोषाध्यक्ष
प्रियांशु नायक, पंकज नायक, सुभम रजवार, विजय रजवार, अरुण नायक,
सुभाष महतो, सुरज पोद्दार, रवानी खान आदि मौजूद रहे।
==================================
लापता युवकों के
परिजन उत्तराखंड के लिए रवाना, परिजनों का रो
रो कर बुरा हाल
गोला। देवभूमि उतराखंड के चमोली में गोला प्रखंड
क्षेत्र के चोकाद गांव से तीन व सरलाखुर्द से एक मजदूर लापता। प्राप्त जानकारी के
अनुसार सभी मजदूर अपने गांव से उत्तराखंड के चमोली कांट्रेक्टर विनोद सिंह के
संपर्क में बीते 6 जनवरी को मजदूरी करने के लिए गए हुए थे। जहां वे सभी एनटीपीसी
परियोजना में कार्यरत थे। बीते रविवार को कार्य के दौरान गलेसियर के अत्यधिक दबाव
के कारण डैम टुट गया। साथ ही कार्य कर रहे सुरंग भी धस गया।जिस कारण सभी मजदूर
लापता हो गए हैं। इससे पहले प्रतिदिन परिजनों से बात हो रही थि। लेकिन घटना के बाद
से सभी का मोबाईल बंद बता रहा है। साथ ही किसी प्रकार का कोई संपर्क नही हो रहा
है। चोकाद गांव के तीन मजदूर थे। जिसमे 27 वर्षीय मिथलेश महतो पिता राजाराम महतो, 30 वर्षीय बिरसाय महतो पिता प्यारीलाल महतो, 25 वर्षीय कुलदीप महतो पिता दिनेश महतो व सरलाखुर्द गांव के 35 वर्षीय
मदन महतो पिता लखी महतो सभी अपने व अपने परिजनों का भरण पोषण को लेकर उतराखण्ड गए
थे। लापता सभी मिली जानकारी के अनुसार सरलाखुर्द गांव के युवक परिजन अपने गांव से
घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके थे, समचार लिखे जाने तक लखनऊ पहुंच चुके थे। वहीं
चोकाद गांव के मजदूरों का परिजन रात आठ बजे धनबाद से ट्रेन पकड़ रवाना होंगें।
लापता सभी युवकों के परिजनों का रो रो कर बुरा है। वहीं सभी मजदूरों की पत्निया रह
रह कर बेसुध हो रही थी। इस दौरान स्थानीय विधायक ममता देवी व श्रम परावर्तन
पदाधिकारी बसंत नारायण महतो ने सभी मजदूरों के घर पहुंच कर परिजनों को धाड़स बंधाते
हुए हर संभव मदद करने की बात कही। साथ ही परिजनों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही
प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड व पारिवारिक पेंशन समेत
अन्य योजनाओं का लाभ देने का आश्वासन दिया।
==================================
इन्लैण्ड पावर
प्लांट में आयकर विभाग का छापा
गोला। प्रखंड
क्षेत्र के टोनागातू स्थित इंलैण्ड पावर प्लांट में बुधवार को आयकर विभाग की टीम
ने की छापामारी। टीम के द्वारा फैक्ट्री
प्रबंधन के कागजात व कम्प्यूटर की जांच की जा रही। पावर प्लांट के अधिकारी से पुछ
ताछ किया जा रहा है। जांच के क्रम में किसी को भी आने जाने नही दिया जा रहा था।
समाचार लिखे जाने तक जांच चल ही रहा था।
==================================
पाईप लाईन के
गड्ढे से ग्रामीणों को रही परेशानी
गोला। प्रखंड के
अतिसुदूरवर्ती क्षेत्र सुथरपुर में निर्माणाधीन पानी सप्लाई के पाईप हेतू खोदे गए
गड्ढे से ग्रामीणों को आवाजाही में हो रही है परेशानी। जिसे लेकर ग्रामीण के
द्वारा उपायुक्त को एक आवेदन सौंपा गया है। जिसमें दर्शाया गया है कि पाईप लाईन का
कार्य को अधूरा छोड़ सड़क किनारे लगभग आधा किलोमीटर तक गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया
है। साथ ही रास्ता भी काफी जर्जर है। वहीं सड़क के किनारे गार्डवाल का भी निर्माण
किया जाए। ताकी लोगों को आने जाने में सहूलियत हो सके। साथ ही इस कम को अविलंब
पुरा कराने की बात कही गई है। बताया गया है कि कार्य सात आठ महीने से स्थगित है। मौके
पर भुनेश्वर महतो, अनिल महतो, उमेश महतो, लखीराम महतो, संतोष महतो, प्रितम महतो, प्रयाग महतो, आशीष कुमार, राहुल कुमार, अंबुज कुमार, मनोज महतो, श्रवण कुमार, छेदी कुमार आदि मौजूद रहे।
Mahavir Mahto
No comments:
Post a Comment