मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- राधा गोविंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चलाया गया निधि धन संग्रह अभियान
- सीएससी सेंटर काव्या इंटरप्राइजेज का किया गया उद्घाटन
- हत्यारो को जांच अति शीघ्र खुलासा को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपा
- रामगढ़ में कांग्रेस की प्रेस वार्ता, मचा बवाल
- नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया लोगों को जागरूक
- स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों, विद्यालायों में हो रहा कार्यक्रमों का आयोजन
- झारखंड मुक्ति मोर्चा जनसंवाद कार्यकर्म
- नप कर्मियों के बीच किया गया कपड़ा वितरण
- स्वास्थ्यकर्मियों के हक और अधिकार को लेकर आजसू छात्र संघ ने दिया धरना
चितरपुर खबर
- सिरु में विधायक मद से बनने वाले पीसीसी पथ का शिलान्यास
- मुस्कुराहटें संस्था ने दिव्यांग बच्चों के संग चौथा वर्षगांठ मनाया
खबरे विस्तार से
राधा गोविंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चलाया
गया निधि धन संग्रह अभियान
रामगढ़। मंगलवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर
निर्माण को लेकर पुनीत कार्य में आज रामगढ़ के स्थानीय निधि संग्रह टोली राधा
गोविंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अभियान चलाया गया। इस अभियान में राधा गोविंद
शिक्षण संस्थान परिवार का सहयोग सराहनीय रहा है। इस दौरान शिक्षाविद प्रो.संजय
सिंह ने कहा कि हम सब भारतीय कितने सौभाग्यशाली हैं कि हमारा जन्म पुण्यभूमि भारत
में हुआ और हमारे विश्वास, श्रद्धा व आस्था
के प्रतीक श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण में सहयोग करने हेतु दान करने का सुअवसर
मिला है। जीवन में दान करना भारतीय सनातन परंपरा की विशेषता रही है। इस भावना को
स्थापित कर हम सब मंदिर निर्माण में समाज का सहयोग लेकर जन जन के हृदय में भगवान
श्रीराम के आदर्श और जीवनमूल्यों के साथ राष्ट्रीय स्वाभिमान की पुनः प्रतिष्ठा को
स्थापित करने का सामूहिक प्रयास है। प्रो.सिंह ने कहा कि श्रीराम ने अपने महान
कार्य को लेकर महासागर पर सेतुबंध निर्माण के दौरान एक छोटा सा जीव गिलहरी का
योगदान अविस्मरणीय है, ठीक उसी तरह
श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य में गिलहरी की भाँति समस्त समाज को इस पुनीत महाभियान
में यथासंभव योगदान देकर पुण्य के भागी और भारतीय होने का परिचय देने का विशेष
आग्रह है। इस अभियान में प्रियंका कुमारी, तापसी
प्रमाणिक, इंदिरा महतो, के.एन.सिंह, सुजीत मोहंती, अवधेश वर्मा, अंकित कुमार, संतोष कुमार, शीला देवी ,सिद्धार्थ सिंह समेत सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण का सहयोग
सराहनीय है।
====================================
सीएससी सेंटर काव्या इंटरप्राइजेज का किया गया
उद्घाटन
रामगढ़। मंगलवार को सुभाष चौक किसान नगर
बीएसएनएल एक्सचेंज के समीप सीएससी सेंटर काव्या इंटरप्राइजेज का उद्घाटन मुख्य
अतिथि वार्ड नंबर आठ के वार्ड पार्षद प्रदीप सिंह ने फीता काटकर किया। इस दौरान सीएससी
सेंटर की संचालिका आशा चौधरी ने बताया कि ऑनलाइन से संबंधित सभी प्रकार की
सुविधाएं जैसे जाति, आय, आवासीय, प्रमाण
पत्र ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ई.पी.एफ.ओ, लाइफ
सर्टिफिकेट, सभी प्रकार के वाहन का टैक्स भुगतान, एवं
इंश्योरेंस एवं प्रधानमंत्री की अति महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री ग्रामीण
डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत आम नागरिकों को डिजिटल तरीके से साक्षर करने का भी
कार्य करूंगी। साथी साथ हमारे यहां विद्यार्थियों
के लिए एडीसीए, डीसीए, बीसीसी, कोर्स
कि शिक्षा भी दी जाएगी एवं सेंटर के माध्यम से बीमार व्यक्ति डॉक्टर से ऑनलाइन
परामर्श भी ले सकते हैं तथा हमारे यहां से जेल में बंद कैदी से भी उनके परिजन
ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ई मुलाकात कर सकते हैं ऐसे विभिन्न
प्रकार की सेवाएं हमारे यहां से सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर दी जाएंगी। साथी साथ हमारे यहां आधार से संबंधित
सेवाएं भी आम नागरिक को दी जाएगी। और आधार पर आधारित भुगतान के माध्यम से हमारे
यहां से कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी बैंक के खाते से पैसों की जमा निकासी भी कर
सकता है। मौके
पर बबलू खान, नरेश साहू, अशोक साहू, पंकज
कुमार, रमन झा, प्रतिमा, देव कुमार ,ममता
देवी, ललिता देवी आदि मौजूद रहे।
====================================
हत्यारो को जांच अति शीघ्र खुलासा को लेकर एसपी
को ज्ञापन सौंपा
रामगढ़। मंगलवार को लोहरा करमाली समाज समन्वय समिति
के प्रदेश प्रवक्ता पंचदेव करमाली, शंभू
करमाली, संजय करमाली, सुनील करमाली, जगत करमाली, निर्मल करमाली आदि ने प्रेस विज्ञप्ति कर हर्ष करमाली की हत्या का
सीआईडी द्वारा जांच एवं हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें
पोचरा निवासी जितेंद्र करमाली का एकलौता पुत्र
हर्ष करमाली का 21 दिसंबर 2020 को अपहरण
किया गया था। जो हत्या कर लाश को एक कुएं से शाव को निकाला गया। इन्होंने
कहा कि हर्ष करमाली की हत्या का जांच अति शीघ्र खुलासा किया जाए। अन्यथा आन्दोलन
किया जायेगा।
====================================
रामगढ़ में कांग्रेस की प्रेस वार्ता, मचा बवाल
रामगढ़। भारत सरकार द्वारा बने किसानों के लिए
कानून के विरोध में लेकर जिला कांग्रेस की ओर से रामगढ़ प्रखंड के समीप एक निजी
होटल के सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता के लिए झारखंड
प्रदेश कांग्रेस की महिला नेत्री आभा सिन्हा मुख्य रूप से मौजूद रहे। प्रेस वार्ता
कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान की अध्यक्षता में रखा गया। प्रेस वार्ता में
आभा सिन्हा ने कहा कि भारत सरकार आंदोलन में बैठी किसानों के लिए संवेदनहीनता दिखा
रही है। 2 महीने से अधिक
हो गए मगर सरकार को उनके दुख हर तकलीफों से कोई मतलब नहीं है। भारत सरकार के एक
किसान के लिए कानून को काला कानून कहते हुए तीनों कानूनों को वापस लेने की बात
कही। इसके साथ ही और बताया कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी इस कानून के खिलाफ
चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी जिसके तहत 10
फरवरी को प्रखंड स्तर पर किसान सम्मेलन 13
फरवरी को जिला स्तर पर पद यात्रा कार्यक्रम और 20
फरवरी को हजारीबाग में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन के साथ ट्रैक्टर रैली का आयोजन
होगा। प्रेस वार्ता शुरू होने से पहले ही रामगढ़ कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी
अध्यक्ष पंकज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विरोध करते हुए कहा की झारखंड प्रदेश
कि कांग्रेस कमेटी रामगढ़ के विधायक और रामगढ़ के कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं कर
रही है। प्रशासन लगातार रामगढ़ विधायक ममता देवी की अनदेखी और अपमानित करने
का काम कर रही है। जिसकी जानकारी होने के
बावजूद प्रदेश कांग्रेस कमेटी इन विषयों पर चुप्पी साधे बैठी है। उन्होंने कहा कि
रामगढ़ में अधिकारी कांग्रेस को समाप्त करने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि
रामगढ़ में विधायक के साथ पूरी कांग्रेस पार्टी खड़ी है। कांग्रेसका प्रदेश
नेतृत्व रामगढ़ विधायक और कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित करने में विफल साबित
हो रही है। उक्त विषयों पर आभा सिन्हा ने कहा की झारखंड में भाजपा का शासन नहीं है
लेकिन रामगढ़ में अभी भी भाजपा का ही प्रशासन राज कर रही है।
====================================
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया लोगों को
जागरूक
रामगढ़। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न
कल्याणकारी योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला जनसंपर्क
कार्यालय रामगढ़ द्वारा विभिन्न माध्यमों का उपयोग करते हुए जागरूकता कार्यक्रमों
का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखण्ड
अन्तर्गत सांकी, अमरदाग, कुरसे एवं भंडरा, दुलमी प्रखण्ड
अन्तर्गत ईचातु, चटाक, कुल्ही एवं कारो, गोला प्रखण्ड
अन्तर्गत साड़म एवं टोनागातु, माण्डू प्रखण्ड
अन्तर्गत किमो, चपरा, हेसागढ़ा एवं केरिबंदा, चितरपुर
प्रखण्ड अन्तर्गत लारीकला एवं छोटकीलारी, रामगढ़
प्रखण्ड अन्तर्गत मरार एवं हेसला में जिले के विभिन्न कला दलों के द्वारा लोगों को
कोरोना से बचाव के उपायों, सड़क सुरक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, मुख्यमंत्री
सुकन्या योजना, झारखंड
मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना, धान अधिप्राप्ति
हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया, तंबाकू नियंत्रण
एवं तंबाकू के इस्तेमाल से स्वास्थ्य संबंधित दुष्परिणामों आदि के प्रति जागरूक
किया गया।
====================================
स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत जिले के
विभिन्न क्षेत्रों, विद्यालायों
में हो रहा कार्यक्रमों का आयोजन
रामगढ़। पूरे देश में 30 जनवरी 2021 से लेकर 13
फरवरी 2021 तक की अवधि को स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के रूप में मनाया जा रहा
है जिसके तहत जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे लोगों को कुष्ठ रोग के
प्रति जागरूक करने एवं विभिन्न माध्यमों से कुष्ठ रोगियों की पहचान कर उनके उपचार
हेतु आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग की सहियाओं के
द्वारा माण्डु प्रखंड अंतर्गत माण्डूडीह स्थित आंगनबाड़ी केंद्र, शिक्षकों तथा
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा भुरकुंडा स्थित महात्मा गांधी उच्च विद्यालय
देवरिया में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस
दौरान सभी आम जनों को कुष्ठ रोग क्या है, कुष्ठ
रोग के कारण, यह रोग कैसे
फैलता है, रोग के लक्षण, प्रभाव आदि के संबंध में जानकारी दी गई। इसके साथ ही सभी ने रामगढ़
जिले को कुष्ठ मुक्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ने,
कुष्ठ रोगियों की यथाशीघ्र पहचान हेतु हर संभव प्रयास करने, लक्ष्य की प्राप्ति हेतु जिले में सभी संसाधनों का यथासंभव प्रयोग
करने, जो भी व्यक्ति कुष्ठ रोग से ग्रसित है
उनके साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करने और ना ही किसी को इसकी इजाजत देने तथा
कुष्ठ रोगियों के प्रति भेदभाव एवं घृणा खत्म करने के लिए कार्य करने एवं उन्हें
मुख्यधारा में लाने की शपथ ली।
====================================
झारखंड मुक्ति मोर्चा जनसंवाद कार्यकर्म
रामगढ़। मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा रामगढ़
प्रखंड के दोहाकातु पंचायत में जनसंवाद कार्यकर्म प्रखंड सचिव रामगढ़ मोगा बेदिया के
अध्यक्षता व संचालन सूरज बेदिया के द्वारा किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथी
झामुमो रामगढ़ जिला अध्यक्ष बिनोद किस्कु पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याओं को सुने, ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर गांव की एवं निजी समस्या को रखने का काम
किए। जिसमें जिला अध्यक्ष ने सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिए। मौके
पर सुरेन्द्र प्रशाद, राजा राम, रूपेश मिश्रा, राजेश गिरी, वरुण कुमार, आदि पंचायत के नेता गण एवं कार्यकर्ता गण मौजूद थे।
====================================
नप कर्मियों के बीच किया गया कपड़ा वितरण
रामगढ़। नगर परिषद कार्यालय में कर्मियों के बीच
पेंट शर्ट का कपड़ा एवं महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण बतौर मुख्य अतिथि नगर परिषद
उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो के द्वारा किया गया। इस दौरान मनोज़ कुमार महतो ने कहा
कि आपलोग बस ईमानदारी पूर्वक अपने कार्य को कीजिये। हमलोग के द्वारा नगर परिषद से
मिलने वाली हरेक सुविधा आपलोग को दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा सपना है
आपलोग को उचित मजदूरी मिले और आपलोग का कल्याण भी हो। वितरण कार्यक्रम में मुख्य
रूप से रौशन कुमार, सलमान, केशरलाल, पंकज आदि अन्य
लोग मौजूद रहे।
====================================
स्वास्थ्यकर्मियों के हक और अधिकार को लेकर
आजसू छात्र संघ ने दिया धरना
रामगढ़। मंगलवार को जिले के सभी प्रखंडों के
स्वास्थ्य केंद्रों व सदर अस्पताल में विभिन्न पदों पर आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा
नियुक्त सैकड़ों स्वास्थ्यकर्मियों का वेतन भुगतान पिछले आठ माह से लंबित है।
वर्तमान समय में स्वास्थ्यकर्मियों का बेवजह निष्कासन भी किया जा रहा है।
स्वास्थ्यकर्मियों की समस्या को लेकर आजसू छात्र संघ ने गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश
चौधरी व समाजसेवी सुनीता चौधरी के निर्देशानुसार विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो
के नेतृत्व में आउटसोर्सिंग एजेंसी व रामगढ़ सदर अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध
मोर्चा खोल दिया है। समस्या समाधान को लेकर राजेश कुमार महतो के नेतृत्व में आजसू
छात्र संघ के सैकड़ों सदस्य व आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा नियुक्त स्वास्थ्यकर्मियों
ने रामगढ सुभाष चौक पर नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आक्रोश मार्च करते हुए, आउटसोर्सिंग एजेंसी और सदर अस्पताल के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए
रामगढ़ अनुमंडल कार्यालय परिसर के समीप पहुंच धरना प्रदर्शन किया। इस राजेश कुमार
महतो ने कहा कि आउटसोर्सिंग एजेंसी और सदर अस्पताल निरंकुश हो चुकी है। मनमाने
तरीके से स्वास्थ्यकर्मियों का शोषण और दोहन कर रही है। स्वास्थ्यकर्मियों ने
कोरोनाकाल में निस्वार्थ भाव से सेवा दिया है। वर्तमान समय में उनका पिछले आठ माह
का वेतन लंबित है। उन्होंने कहा कि बीते अक्टूबर माह में स्वास्थ्यकर्मियों को सिविल सर्जन द्वारा लंबित वेतन भुगतान को
लेकर लिखित आश्वासन भी मिला किंतु भुगतान अब तक ना हुआ। आज स्वास्थ्यकर्मियों के
समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। राजेश कुमार महतो ने स्वास्थ्यकर्मियों के
लंबित वेतनमान के अविलंब भुगतान और स्थायीकरण की मांग की है। मांग पुरा न होने पर
उन्होंने सड़क से सदन तक आंदोलनरत होने की बात कही। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता
विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो व संचालन विभावि प्रवक्ता उमेश कुमार ने किया ने
किया। धरना प्रदर्शन में आजसू पार्टी के बुद्धिजीवी मंच के नगर अध्यक्ष महेन्द्र
मोदी, आजसू छात्र संघ के प्रदेश सचिव अरविंद
महतो की गरिमामयी उपस्थिति रही। धरना प्रदर्शन उपरांत आजसू छात्र संघ व
स्वास्थ्यकर्मियों का प्रतिनिधिमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी को उपायुक्त के नाम
ज्ञापन सौंपा।वहीं धरना प्रदर्शन मेमुख्य रूप से विभावि वरीय उपाध्यक्ष देवा महतो, जयकिशोर महतो, करण कुमार महतो,विभावि सचिव सुबीन तिवारी, उपाध्यक्ष अनुराग भारद्वाज,मनोज
कुमार, रामगढ़ कॉलेज अध्यक्ष नीतीश निराला, अमित दास, खेमलाल महतो, छोटेलाल महतो, आउटसोर्सिंग
कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष दीपक पटेल,बालदेव
कुमार, अजय आस्था,मोहर लाल महतो, सुमंत चौधरी,विशु रजवार,विक्की चौधरी, कौलेश्वर महतो, उर्मिला कुमारी,संगीता देवी, लीला कुमारी,रमेंद्र महतो, सुदर्शन कुमार, सतीश कुमार,लखनी
देवी, मोहम्मद महरुफ,मीना कुमारी, संजय कुमार, प्रकाश कुमार, महेंद्र कुमार,कपिल कुमार,अरविंद ठाकुर, सुलेखा देवी,उमा देवी, कामेश्वर प्रजापति,सुनिल कुमार,योगेश करमाली, विश्वजीत चौधरी,प्रमानंद कुमार, अशोक कुमार
ठाकुर,बिरसा मुंडा, जीतेंद्र ठाकुर,शोभा देवी,फूल कुमारी, पकंज नायक,उमा देवी, कुंती देवी, कौशल्या देवी सहित सैकड़ों स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।
====================================
सिरु में विधायक मद से बनने वाले पीसीसी पथ का
शिलान्यास
चितरपुर। दुलमी प्रखंड के सिरु मे पुनिनाथ महतो
के बारी से विधायक मद से बनने वाले पीसीसी ढलाई का शुभारंभ कांग्रेस नेता सह
समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने नारियल फोड कर किया। इस सुधीर मंगलेश ने कहा कि रामगढ़
विधायक ममता देवी के प्रयास से सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है ताकि बरसात के
दिनों में ग्रामीणों को आवागमन करने में सुविधा होगी। स्थानीय विधायक ममता देवी के
प्रयास से रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चारों तरफ विकास कार्य किया जा रहा है, आगे कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए विधायक ममता देवी कृतसंकल्प
हैं। बिजली, सडक़, पेयजल, सिंचाई, आवास, वृद्धा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अलावा अन्य समस्याओं पर कांग्रेस पार्टी की
ओर से विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कई गांव में विधायक मद की योजनाएं चलाई जा रही
हैं। सभी गांव में पीसीसी रोड निर्माण कराना विधायक का लक्ष्य है। मौके पर युवा
नेता उतम कुमार, दुष्यंत कुमार ,राजेश महतो ,बबलू कुमार ,सोहराय महतो, पुनिनाथ महतो ,चितराम कुमार सहित अन्य ग्रामीण लोग मौजूद रहे।
====================================
मुस्कुराहटें संस्था ने दिव्यांग बच्चों के संग
चौथा वर्षगांठ मनाया
चितरपुर। मंगलवार को मुस्कुराहटें संस्था का
चौथा स्थापना दिवस मनाया। इस शुभ अवसर पर मुस्कुराहटें संस्था के द्वारा सुकरीगढ़ा
लारी स्थित दिव्यांग आशीर्वाद होम एवं दिव्यांग आवासीय विद्यालय में विशेष बच्चों
के संग अपना विशेष दिन मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष
विवेकानन्द वर्मा व संचालन संस्था के संस्थापक सदस्य शिव कुमार दांगी ने किया।
मौके पर विशेष बच्चों ने केक काटा तथा उनके बीच नाश्ता बांटा गया। इसके साथ ही सभी
बच्चों को पाठ्य सामग्री दे कर उन्हे संस्था की ओर से सम्मानित किया गया। मौके पर
बच्चों एवं उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि हमारी
संस्था विगत चार वर्षो से जरूरतमंदो के बीच मुस्कुराहट फैलाने की दिशा में निरंतर
प्रयासरत है तथा भविष्य में भी हमारी संस्था निरंतर इस दिशा में प्रयासरत रहेगी।
समाज के संपन्न लोगो से सहयोग अपेक्षित है। वही संस्थापक सदस्य शिव कुमार दांगी ने
कहा कि हमारी संस्था मुख्य रूप से रामगढ़ जिला में शिक्षा, स्वास्थ्य, दिव्यांग, पर्यावरण समेत अन्य क्षेत्रों के सामाजिक गतिविधियों को प्रारूप दे
रही है। समारोह में बच्चों के चेहरे खिलखिला उठे। मौके पर मुख्य रूप से दिव्यांग
आवासीय विद्यालय के कोषाध्यक्ष भुनेश्वर पटेल, दिव्यांग
आशीर्वाद होम के अध्यक्ष फेलु बनर्जी, सचिव
मुन्नी देवी, प्राचार्य
लीलमोहन प्रसाद, दिव्यांग
क्रिकेटर जितेंद्र पटेल, मुस्कुराहटें
संस्था के कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, राज कुमार, शेखर कुमार दांगी, रामसुंदर प्रसाद, सुभाष कुमार, तुलसी महतो, रेखा देवी, मुन्नी देवी, कैलाश कुमार, वीरेंद्र कुमार, रेखा देवी,समेत अन्य लोग मौजूद
रहे।
Posted By:
Mahavir Mahto
No comments:
Post a Comment