मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- अखंड हरि कीर्तन के दूसरे दिन भी शामिल हुए चन्द्रप्रकाश चौधरी
- चितरपुर प्रखंड में हुआ प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमिटी की बैठक
- खाद्य कारोबारियों के अनुज्ञप्ति पंजीकरण हेतु हुआ शिविर का आयोजन
गोला खबर
- विधायक ने ओवरब्रिज बनाने की रखी मांग
- ऋण माफी योजना का लाभ किसानों तक पहुंचाने को लेकर हुई बैठक
बरकाकाना खबर
- आजसू ने चलाया बारीडीह पंचायत में सदस्यता अभियान
चितरपुर खबर
- सांसद चन्द्र प्रकाश ने किया जॉनसन कार्नर शोरूम का उद्धघाटन
- चितरपुर में चचेरे भाई- बहन ने रचाई शादी, आहत पिता ने लड़की के पुतले का किया अंतिम संस्कार
खबरे विस्तार से
अखंड हरि कीर्तन के दूसरे दिन भी शामिल
हुए चन्द्रप्रकाश चौधरी
रामगढ़। शुक्रवार को नगर परिषद क्षेत्र के
अरगड्डा सुभाष नगर स्थित हनुमान मंदिर के वर्षगांठ पर आयोजित अखंड हरिकीर्तन के
दूसरे दिन भी मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी और विशिष्ट अतिथि
ब्रह्मदेव महतो, नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया, उपाध्यक्ष
मनोज़ कुमार महतो, मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो शामिल
रहे। अतिथियों ने हनुमान भगवान के सामने माथा टेककर
क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना किये। इसके पूर्व कमिटी के सदस्यों
द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। मौके पर सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी ने
कहा कि भक्ति धार्मिक आयोजन से लोगों के मन-मस्तिष्क को शांति मिलती है। धार्मिक
ग्रंथों के श्लोक सुनने से वातावरण में शुद्धि आती ही है। मन भी स्वच्छ हो जाता
है। धार्मिक ज्ञान से आत्मा शुद्ध होती है और बुरे विचार मन-मस्तिष्क से समाप्त हो
जाते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से गांव-घर और समाज में पवित्रता
आती है, जो सुख-शांति का आधार है। धार्मिक
ग्रंथों के ज्ञान को अपने जीवन में धारण करना चाहिए, ताकि
जीवन सफल हो सके। अखंड हरिकीर्तन में मुख्य रूप से आजसू
के वरिष्ठ नेता अमरलाल महतो, सत्येंद्र महतो, रंजीत
पासवान, वार्ड पार्षद संगीता देवी, विभावि
प्रभारी राजेश महतो, धनेश्वर महतो, गुड्डू
सिंह, जयकिशोर महतो, रणधीर
गुप्ता, अरविंद सिंह, बिहारी
सिंह, पंकज सिंह, राजेश
गुप्ता, नितेश नायक, राजेंद्र
पासवान, बंटी सागर आदि कीर्तन मंडली एंव
श्रद्धालु उपस्थित थे।
==========================
चितरपुर प्रखंड में हुआ प्रखंड स्तरीय
बैंकर्स कमिटी की बैठक
रामगढ़। शुक्रवार को चितरपुर प्रखंड के सभागार
में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक
की अध्यक्षता संयुक्त रुप से अग्रणी बैंक प्रबंधक रामगढ़ और प्रखंड विकास
पदाधिकारी चितरपुर के द्वारा की गई। बैठक में केसीसी लोन से संबंधित कठिनाइयों को
दूर करने हेतु कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। इसके साथ ही सभी किसानों को
केसीसी लोन से अच्छादित करने का निर्देश दिया। बैठक
में प्रधान सहायक बैजू करमाली, प्रखंड
समन्वयक कमल, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल महतो, प्रभारी
तकनीकी प्रबंधक कुमारी प्रभावती, सहायक तकनीकी प्रबंधक गजानंद सिंह, जनसेवक
सुमित कुमार सिन्हा, प्रकाश
कुमार महतो आदि सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
==========================
खाद्य कारोबारियों के अनुज्ञप्ति
पंजीकरण हेतु हुआ शिविर का आयोजन
रामगढ़। रामगढ़ जिले में खाद्य कारोबार से जुड़े
कारोबारियों के पंजीकरण और अनुज्ञप्ति देने के लिए 4
फरवरी से 5 तक
अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला खाद्य
सुरक्षा पदाधिकारी श्वेता अमृता लकड़ा
द्वारा शिविर में आने वाले सभी लोगों को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत विभिन्न प्रावधानों की जानकारी दी
गई। 2 दिनों के कैंप के दौरान कुल 97 आवेदन प्राप्त किए गए जिनमें 85 आवेदन कर्ताओं को पंजीकरण के उपरांत ऑन द
स्पॉट अनुज्ञप्ति प्रदान की गई। शिविर
के अलावा खाद्य कारोबार से जुड़े कारोबारी अन्य दिनों में अनुमंडल कार्यालय स्थित
खाद्य सुरक्षा शाखा में पंजीकरण एवं अनुज्ञप्ति के लिए संपर्क कर सकते हैं। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम
2006 के अंतर्गत प्रावधानों के अनुसार खाद्य
कारोबार करने से पहले अनुज्ञप्ति पंजीकरण
कराना अनिवार्य होता है। बिना अनुज्ञप्ति पंजीकरण के खाद्य कारोबार करना कानूनन
दंडनीय अपराध है एवं छह माह का कारावास तथा 500000 तक
के जुर्माने का प्रधान है।
==========================
विधायक ने ओवरब्रिज बनाने की रखी मांग
गोला। स्थानीय विधायक ममता देवी ने गोला चारु
पथ में रेलवे ओवर ब्रिज व फुट ओवब्रिज बनाने की मांग झारखंड विधानसभा के बजट सत्र
के दौरान शून्यकाल रखी। गोला चारु पथ में ओवर ब्रिज व 4 जगहों पर रेलवे फुट
ओवरब्रिज बनाने की मांग की विधायक ममता देवी ने रखा। कहा रामगढ़ विधानसभा स्थित
बड़की पोना मरार सिकनी विकास नगर के गौशाला चौक पर रेलवे लाइन पार करने के लिए
रेलवे फुट ओवरब्रिज की आवश्यकता है। रेलवे ओवरब्रिज नहीं होने की वजह से स्थानीय
लोगों को कई प्रकार की परेशानी होती है। साथ ही आज तक रेलवे लाइन पार करने के क्रम
में दर्जनों लोग तथा सैकड़ों पशुओं की जान
चली गई है। विधायक ने सरकार से अभिलंब सभी जगह पर रेलवे फुट ओवर ब्रिज निर्माण
कराकर स्थानीय लोगों को सुविधा देने की मांग की है।
==========================
ऋण माफी योजना का लाभ किसानों तक
पहुंचाने को लेकर हुई बैठक
गोला। प्रखंड मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को
कृषक मित्रों की बैठक किसान मित्र सह कृषक सलाहकार समिति के अध्यक्ष विजय कुमार
ओझा की अध्यक्षता में रखी गई। बैठक में मुख्य रूप से तकनिकी प्रबंधक मोहम्मद आफताब
आलम, तकनिकी प्रबंधक संजय कुमार समेत सभी किसान
मित्र शामिल थे। जहाँ अधिक से अधिक किसान केसीसी ऋण माफी योजना का लाभ उठा सके
जिसके बारे में विचार विमर्श किया गया। साथ ही किसानों को केवाईसी नजदीकी प्रज्ञा
केंद्रों में कराने को लेकर प्रेरित करने की बात कही गई।
==========================
आजसू ने चलाया बारीडीह पंचायत में
सदस्यता अभियान
बरकाकाना। आजसू पार्टी ने अपने सदस्यता अभियान
कार्यक्रम के तहत बारीडीह पंचायत के पंचायत भवन में सदस्यता अभियान आयोजित की गई। कार्यक्रम
की अध्यक्षता जुगेश बेदिया एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष बिन्देश बेदिया ने किया। कार्यक्रम
में मुख्य अतिथि बड़कागाँव विधानसभा प्रभारी रौशन लाल चौधरी उपस्थित हुए। उन्होंने
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी के सदस्य हमारे परिवार के समान
है आपके हर सुख दुख में पार्टी आपके साथ हर कदम मिलाकर चलेगी, आप सभी सक्रिय सदस्य अपने अपने टोला में घूम
घूम कर लोगो को पार्टी से जोड़कर आजसू पार्टी के हाथों को मजबूत करें। मौके पर जिलाध्यक्ष
हरीरत्नम साहू, नित्यानन्द
कुमार, अशोक पाठक, सुदामा बेदिया, कमलेश
बेदिया, गुलजार
अंसारी, मोहन
बेदिया, दिनेश
करमाली, नागेश्वर
बेदिया, सोहरलाल
बेदिया, मन्तोष
करमाली, मनोज़
बेदिया, टेकलाल
ठाकुर, रविन्द्र बेदिया, संतोष बेदिया, मनोज़
बेदिया, सरजू
बेदिया, किशोर
बेदिया, नरेश
बेदिया, श्यामलाल
ठाकुर, शिबू करमाली, शंकर बेदिया, राजेश
बेदिया, सुभाष
बेदिया, सावन
बेदिया, कामेश्वर
बेदिया, राजेन्द्र
करमाली, रामवृक्ष
करमाली, शंकर
बेदिया आदि पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
==========================
सांसद चन्द्र प्रकाश ने किया जॉनसन
कार्नर शोरूम का उद्धघाटन
चितरपुर। चितरपुर मेन रोड स्थित एनएच 23 के
रेलवे ओवरब्रिज के पास स्थित वैष्णवी कॉम्प्लेक्स में अवस्थित जॉनसन कार्नर शोरूम
का उद्धघाटन मुख्य अथिति गिरीडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी ने फीता काटकर किया। वही
विशिष्ठ अथिति रामगढ जीप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, जीप
सदस्य गोपाल चौधरी ,जिला
आजसू कार्यकारी अध्यक्ष अमृतलाल मुंडा सांसद प्रतिनिधि, मुकेश सिन्हा,
गुड्डू पंडा, विभावि
प्रभारी राजेश कु महतो जॉनसन शोरूम के मालिक पवन कुमार दांगी, मुकेश कुमार दांगी, सुराली महतो, देवकी
महतो सहित सैकड़ों गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।
==========================
चितरपुर में चचेरे भाई- बहन ने रचाई
शादी, आहत
पिता ने लड़की के पुतले का किया अंतिम संस्कार
चितरपुर। झारखंड के रामगढ़ जिले के चितरपुर
प्रखण्ड के लारी गांव से चौंकाने वाला वाक्या सामने आया है। यहां अपनी ही बेटी की
घिनौनी करतूत से शर्मसार एक परिवार ने जीते जी उसका अंतिम संस्कार कर दिया। पिता
ने अपनी बेटी का एक पुतला बनाया और श्मशान घाट में विधि-विधान के साथ उसकी चिता
सजाकर जलाई। इस पूरे घटनाक्रम की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। यहां युवती ने
भागकर अपने ही चचेरे भाई से शादी कर ली। इस युवती की शादी तय कर दी गई थी। बुधवार
को इसका तिलक समारोह होने वाला था। चचेरे भाई-बहन की शादी की पूरे इलाके में चर्चा
हो रही है। लड़की के पिता ने बाकायदा सिर भी मुड़ाया। मामला चितरपुर का है। जहां
एक युवती ने अपने चचरे भाई से विवाह रचा लिया। परिजनों ने दोनों को घर परिवार से
हमेशा के लिए अलग कर दिया।
Posted By:
Mahavir Mahto
No comments:
Post a Comment