#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (06 मार्च 2021) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Saturday, March 6, 2021

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (06 मार्च 2021)

 


मुख्य खबरे

रामगढ़ खबर

  • उप विकास आयुक्त ने लिया कोरोना के टीके का दूसरा डोज़
  • 14वें और 15वें वित्त आयोग के तहत हो रहे कार्यों की उप विकास आयुक्त ने की समीक्षा
  • 7 मार्च को जिले के 4 केंद्रों पर होगा टीकाकरण का कार्य
  • कोयला के अवैध उत्खनन स्थल को किया गया डोजरिंग
  • उपायुक्त ने किया सूचना भवन स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

चितरपुर खबर

  • चितरपुर,रजरप्पा के पत्रकारों का होली मिलन समारोह 28 मार्च को  मनाया जाएगा।

बरकाकाना खबर

  • घर में आग लगने से हजारों का नुकसान, लोग सुरक्षित

खबरे विस्तार से

उप विकास आयुक्त ने लिया कोरोना के टीके का दूसरा डोज़

रामगढ़। कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को जिले के उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने सदर अस्पताल रामगढ़ में कोरोना के टीके का दूसरा डोज लिया। इस दौरान उन्होंने सभी जिले वासियों से टीकाकरण संबंधित किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना देने एवं अपना समय आने पर कोरोना का टीका लगवाने की अपील की।

======================

14वें और 15वें वित्त आयोग के तहत हो रहे कार्यों की उप विकास आयुक्त ने की समीक्षा

रामगढ़। जिला समाहरणालय के ब्लॉक बी स्थित उप विकास आयुक्त कार्यालय में शुक्रवार को उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने जिले में 14वें एवं 15वें वित्त आयोग के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान सबसे पूर्व उप विकास आयुक्त ने जिला परियोजना प्रबंधक, ई पंचायत, जिला परिषद  चंचल लिंडा से 14वें एवं 15वें वित्त आयोग अंतर्गत पूर्ण योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने प्रखंड वार सभी प्रखंड समन्वयको तथा प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने मौजूद सभी अधिकारियों तथा कर्मियों को विभिन्न वित्त आयोग योजनाओं के तहत पूर्व में पूर्ण हुई योजनाओं, अधीसंरचनाओं, सामग्रियों आदि को लोक संपत्ति मोबाइल एप्लीकेशन में प्रविष्ट कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने जिले के अलग-अलग पंचायतों में विघटन के पूर्व मुखियाओं द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित प्रतिवेदन जल्द से जल्द जिला स्तर पर पंचायती राज कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने 14वें वित्त आयोग के तहत जिले के विभिन्न पंचायतों में निर्मित सॉक पिट से संबंधित प्रतिवेदन भी जल्द से जल्द पंचायती राज कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उपरोक्त के अलावा बैठक के दौरान सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रामगढ़, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारीयों, प्रखंड समन्वयकों, प्रधान लिपिक जिला पंचायती राज कार्यालय रामगढ़ सहित अन्य उपस्थित थे।

======================

7 मार्च को जिले के 4 केंद्रों पर होगा टीकाकरण का कार्य

रामगढ़। सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग एवं 45 वर्ष से अधिक आयु के वैसे व्यक्ति जो कि लंबे समय से बीमार हैं अथवा किसी रोग से ग्रसित हैं वे अब कोरोना का टीका ले सकते हैं। इसके लिए जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा 7 मार्च 2021 के लिए 4 केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें सदर अस्पताल रामगढ़,  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातु एवं द होप हॉस्पिटल(निजी) रांची रोड रामगढ़ शामिल है। इन 4 केंद्रों में से 3 केंद्रों पर सभी को निशुल्क रूप से कोरोना का टीका दिया जाएगा। जबकि द होप हॉस्पिटल(निजी) रांची रोड रामगढ़ पर कोरोना का टीका लेने के लिए व्यक्ति को ₹250 का भुगतान करना होगा केंद्र पर आने वाले 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को अपने मोबाइल नंबर के साथ पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड आदि लाना होगा, जबकि 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति जो कि लंबे समय से किसी बीमारी से ग्रसित है को अपने मोबाइल नंबर के साथ रोग से संबंधित चिकित्सक द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र तथा उपरोक्त दर्शाए गए पहचान पत्रों में से किसी एक के साथ केंद्र पर आना होगा।

======================

कोयला के अवैध उत्खनन स्थल को किया गया डोजरिंग

रामगढ़। शनिवार को सीसीएल सिरका कोलियरी के सुरक्षा प्रभारी के द्वारा व रामगढ़ पुलिस के जवानों की देखरेख में सिरका कोलियरी के पडारू नाला के आसपास हो रहे कोयला के अवैध उत्खनन स्थल  को सीसीएल के सुरक्षा गार्ड व पुलिस होमगार्ड के जवानों के द्वारा अवैध  मुहाना  को पेलोडर के माध्यम से बंद कराया। इस कार में लगे सिरका के सुरक्षा प्रभारी रमेश राऊत और जीएम यूनिट सुरक्षा प्रभारी राजकुमार महतो और सीसीएल गार्ड आतिश संजीत कुमार, शंकर होमगार्ड जवान राइफल पार्टी, सिद्धू देवगन, असम गोप, बुधन सिंह, सिरका कोऑर्डिनेटर मनोकामना सिंह, सीसीएल सिरका ओवरमैन संतोष कुमार सिंह, सिरका सहायक सुरक्षा प्रभारी पूरण मुंडा आदि मौजूद रहे।

======================

उपायुक्त ने किया सूचना भवन स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

रामगढ़। शनिवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में उपायुक्त  संदीप सिंह ने सूचना भवन स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता डॉ. मोहम्मद आबिद हुसैन ने उपायुक्त को सूचना भवन स्थित स्ट्रांग रूम के सुरक्षा प्रोटोकॉल के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस दौरान उपायुक्त ने स्ट्रांग रूम में मौजूद सीसीटीवी कैमरें, अग्निशमन व्यवस्था, कुल कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट एवं वीवीपैट मशीन के संबंध में जानकारी ली। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र, जिला निर्वाचन विभाग के  अन्य अधिकारियों, कर्मियों, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित अन्य मौजूद रहे।

======================

चितरपुर,रजरप्पा के पत्रकारों का होली मिलन समारोह 28 मार्च को  मनाया जाएगा।

चितरपुर। चितरपुर प्रखंड के होटल वसुंधरा वाटिका में शनिवार को प्रेस क्लब रजरप्पा के सदस्यों द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता रजरप्पा प्रेस क्लब के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप बर्मन और संचालन वरिष्ठ पत्रकार राजेश गोल्डी ने किया। इस बैठक में सभी सदस्यों द्वारा विचार विमर्श के पश्चात सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष 2021 में होली के पूर्व संध्या पर 28 मार्च को NH 23 रामगढ़-बोकारो मार्ग पर स्थित चितरपुर के मोटल राजलक्ष्मी होटल परिसर में धूमधाम से होली मिलन समारोह मनाया जायेगा। मौके पर क्लब के सदस्य पत्रकार राजेश पांडे, निरंजन महतो जयप्रकाश वर्मा, मनोहर लहरी रामविलास महतो, तारकेश्वर महतो, सत्य प्रकाश उर्फ बिट्टू आदि मौजूद रहे।

======================

घर में आग लगने से हजारों का नुकसान, लोग सुरक्षित

बरकाकाना। बीते रात दुर्गी बस्ती के बगीचा में घर में आग लगने से हजारों का सामान जल कर हुआ राख। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गी बस्ती बगीचा में रबीना खातून पति स्वर्गीय असमोहम्मद के घर बीते रात आग लग जाने से घर में रखे सामान व बर्तन जल कर हुए राख। बताया जाता है कि पीड़ित महिला अपने बच्चों के साथ नजदीक के एक शादी समारोह में गयी थी लेकिन वहाँ पहुचने के बाद घटना की जानकारी प्राप्त हुई। पीड़िता जब तक अपने घर पहुँची तब तक घर के अंदर के सामान व जरूरी कागजात जल गए। बताते चलें कि पीड़िता का ससुराल राजस्थान के अलवर जिले में है। पति के देहांत के बाद वो अपने चार बच्चों के साथ मायके में रहती हैं और पति के देहांत के बाद परिवार की आर्थिक साथ दयनीय है। किसी प्रकार से देहारी मजदूरी कर अपना भरण पोषण करती है। घटना की जानकारी मिलने पर दुर्गी के मुखिया मुन्नी देवी ने मदद के तौर पर अनाज और कंबल दिया। वही घटना की खबर पाकर समाजसेवी पंकज महतो ने घटना स्थल पहुँचकर घटना की जानकारी ली एवम अनाज मुहैया कराया। पीड़ित महिला ने बरकाकाना ओपी में आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है।

 

Posted By:

Mahavir Mahto

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us