#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (21 मार्च 2021) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Sunday, March 21, 2021

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (21 मार्च 2021)

 


मुख्य खबरे

रामगढ़ खबर

  • 23 मार्च को रामगढ़ सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित
  • सरहुल पूजा मनाने को लेकर आदिवासी छात्र संघ ने की बैठक
  • झारखंड भुइयां समाज विकास समिति ने एसपी व पतरातू थाना के अधिकारियों का आभार प्रकट  किया                               
  • कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत हो रहे कार्यों का उप विकास आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी ने लिया जायजा
  • विशेष कोरोना टीकाकरण अभियान
  • कोरोना से ठीक हुए 2 मरीजों को भेजा गया घर
  • राष्ट्रीय जल मिशन के तहत सभी प्रखंडों में हुआ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
  • समाज के लोगों ने पहुंचकर की मुनि श्री अगवानी

चितरपुर खबर

  • चुहाड विद्रोह के नायक वीर शहीद रघुनाथ महतो की जयंती मनाई गई
  • खेलकूद भविष्य में रोजगार के संग स्वास्थ्य के लिए बहुत ही जरूरी है : सुनीता चौधरी

 

खबरे विस्तार से

 

23 मार्च को रामगढ़ सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित

रामगढ़। भारतीय जानता युवा मोर्चो रामगढ जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने रविवार को बताया की अगामी 23 मार्च को रामगढ़ सदर अस्पताल  मे वीर भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव शहीद दिवस के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा रक्तदान शिविर लगाया जायेगा। जिसमे शहीदो के याद मे रामगढ के युवा रक्तदान करेगे। और श्रध्दांजलि देगे सैकड़ो युवाओ के द्रारा रक्तदान शिविर लगाया जायेगा। ठाकुर ने बताया की रामगढ के युवाओ से अपील है कि शहीदो की याद मे रक्तदान करे। और यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

===================

सरहुल पूजा मनाने को लेकर आदिवासी छात्र संघ ने की बैठक

रामगढ़। रविवार को आदिवासी छात्र संघ की बैठक रामगढ़ महाविद्यालय में की गई। जिसमें सरहुल पूजा को मनाने को लेकर निर्णय लिया गया। इसकी अध्यक्षता आदिवासी छात्र संघ के जिला अध्यक्ष सुनील मुंडा और संचालन प्रमोद मुंडा ने किया। इस बैठक में मुख्य रूप से आदिवासी छात्र संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष छोटेलाल करमाली मौजूद रहे। इस बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 2 मई को सरहुल महोत्सव को भव्य रुप से रामगढ़ शहर में जुलूस के साथ मनाने पर सफल आदिवासी छात्र संघ के लोगों ने एक स्वर में सहमति जताई और इस बैठक में 4 अप्रैल को तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन रामगढ़ महाविद्यालय में किया जाएगा। मौके पर पन्नालाल मुर्मू, सुनील करमाली, जगरनाथ मुंडा, शाशी करमाली, रमेश, सुमंत, राज विकास मुंडा, श्रीवास्तव मुंडा, रमेश बेदिया, अशोक मुंडा, राजा करमाली, राजेश मुंडा, लालदेव मुंडा, सोमदेव करमाली, अनिल मुंडा, संजय करमाली, विनोद मुंडा, प्रदीप मुंडा, तरुण मुंडा, अनिल करमाली, विकी मुंडा, विनोद मुंडा आदि दर्जनों मौजूद रहे।

===================

झारखंड भुइयां समाज विकास समिति ने एसपी व पतरातू थाना के अधिकारियों का आभार प्रकट  किया                               

रामगढ़। रविवार को झारखंड भुइयां समाज विकास समिति रामगढ़ के द्वारा जिला कमेटी की  बैठक अरगड्डा कम्युनिटी हॉल के प्रांगण में की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आजाद भुइयां व संचालन जिला सचिव गोविंद राम भुइयां जिला कोषाध्यक्ष गरीबा भुइयां ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में पतरातू थाना क्षेत्र के ग्रेवातांड वासी अनीता देवी पति स्वर्गीय राम दयाल भुइयां के हत्यारा बसल थाना क्षेत्र के हरिहर पुर गांव के धर्मवीर महतो व सुजीत महतो के गिरफ्तारी पर झारखंड भुइयां समाज विकास समिति रामगढ़ एसपी भदानी नगर  व पतरातू पुलिस पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया भुइयां समाज के जिला अध्यक्ष जिला सचिव वा जिला कोषाध्यक्ष ने कहा कि कानून से बड़ा कोई होता नहीं है चाहे हत्यारा कितने भी चलाकि कर ले भुइयां समाज कानून के साथ है बैठक में एक स्वर में कहा गया कि हत्यारा को फांसी की सजा दिया जाए। बैठक में गंगाराम भुइयां, सागर भुइयां, अर्जुन भुइयां, जगरनाथ भुइयां, नरेश भुइयां, अनिल भुइयां, विष्णु भुइयां, जगदीश भुइयां, विनोद भुइयां, रामप्रसाद भुइयां, राजेश राम भुइयां, पिंकू भुइयां, सोहराय भुइयां, पारी भुइयां, चंद्रिका भुईया, भूषण भुइयां, कारा भुइयां, रामू भुइयां, कोका भुइयां, महिला मोर्चा के अध्यक्ष मंजू जोशी, सुमन देवी, गीता देवी, प्रीति देवी, किरण देवी आदि मौजूद रहे।

===================

कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत हो रहे कार्यों का उप विकास आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी ने लिया जायजा

रामगढ़। जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा 20 एवं 21, 23 एवं 24 तथा 26 एवं 27 मार्च को विशेष कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों, 45 से 59 वर्ष तक की आयु के सभी व्यक्ति जिन्हें किसी भी प्रकार की बीमारी है या दवा ले रहे हैं का टीकाकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में विशेष टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा एवं अनुमंडल पदाधिकारी कीर्ति श्री ने पतरातू प्रखंड अंतर्गत भुरकुंडा, सयाल, पतरातू सदर सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा कर कोरोना टीकाकरण के तहत हो रहे कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा एवं अनुमंडल पदाधिकारी कीर्ति श्री ने केंद्र पर प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों को सामाजिक दूरी एवं मास्क से संबंधित दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए, सभी बुजुर्गों एवं 45 से 59 वर्ष तक की आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र पर आने वाले किसी भी योग्य व्यक्ति को बिना टीकाकरण किए वापस ना भेजने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी पतरातु एवं अंचल अधिकारी पतरातु से प्रखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में चल रहे विशेष कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत हो रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। उक्त अवसर पर प्रखंड कार्यालय कार्यालय के अधिकारियों, चिकित्सकों, केंद्रों पर प्रतिनियुक्त अधिकारियों, कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।

===================

विशेष कोरोना टीकाकरण अभियान

रामगढ़। विशेष कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत रामगढ़ जिले में बनाए गए विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर शनिवार को कुल 283 स्वास्थ्य कर्मियों तथा फ्रंट लाइन वर्कर्स को, 2559 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को, 859 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों कोमॉर्बिड को कोरोना के टीके का पहला डोज़,  एवं 249 स्वास्थ्य कर्मियों तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना के टीके का दूसरा डोज़ दिया गया। गौरतलब हो कि 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में अब तक रामगढ़ जिले के कुल 18206(5605 स्वास्थ्य कर्मियों, 4696 फ्रंट लाइन वर्कर्स, 6451 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों, 1454 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों(कोमॉर्बिड) को कोरोना के टीके का पहला डोज़ तथा 7070 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना के टीके का दूसरा डोज़ दिया जा चुका है।

===================

कोरोना से ठीक हुए 2 मरीजों को भेजा गया घर

रामगढ़। कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद शनिवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत 2 व्यक्तियों रामगढ़ प्रखंड  को डॉक्टर्स एवं अधिकारियों द्वारा स्पेशल कोविड हॉस्पिटल कोविड केयर सेंटर से उनके घर भेजा गया। घर जाने से पूर्व उन्हें होम क्वॉरेंटाइन, कोरोना संबंधित किसी प्रकार के लक्षण दिखने पर जिला नियंत्रण कक्ष, सदर अस्पताल  कंट्रोल रूम अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। घर जाने के बाद वे अनिवार्य रूप से 7 दिनों की होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे एवं जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी की मॉनिटरिंग की जाएगी।

===================

राष्ट्रीय जल मिशन के तहत सभी प्रखंडों में हुआ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

रामगढ़। राष्ट्रीय जल मिशन के तहत रामगढ़ जिले में 19 मार्च से 22 मार्च तक की अवधि के बीच विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को जल संरक्षण एवं जल के महत्व के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को रामगढ़ जिले के गोला, मांडू, पतरातु, दुलमी, रामगढ़ एवं चितरपुर प्रखंड कार्यालयों में जल शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों अंचल अधिकारियों द्वारा  सभी को पानी बचाने, उसके विवेकपूर्ण उपयोग करने, जल का समुचित उपयोग करने, पानी की हर एक बूंद का संचयन करने, कैच द रेन अभियान को बढ़ावा देने में पूरा सहयोग करने, पानी को अनमोल संपदा मानने और अनमोल संपदा मानते हुए ही उसका उपयोग करने, अपने परिवार जनों, मित्रों और पड़ोसियों को भी इसके विवेकपूर्ण उपयोग और उसे व्यर्थ नहीं करने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई।

===================

समाज के लोगों ने पहुंचकर की मुनि श्री अगवानी

रामगढ़। राष्ट्रसंत आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनि राज के परम प्रभावक शिष्य और  प्रखर वक्ता झारखंड राज्य अतिथि झारखंड गौरव मुनि 108 प्रमाण सागर जी महाराज झारखंड की धरती पर 6 वर्षों बाद चौपारण के पास बड़े ही धूमधाम से और गाजे-बाजे के साथ संपूर्ण झारखंड ही नहीं बल्कि भारतवर्ष के सभी जगह से समाज के लोगों ने पहुंचकर  मुनि श्री की अगवानी की। झारखंड सरकार के ओर से बादल ने अगवानी किया जैन समाज रामगढ़ से लगभग 45 श्रावक एवं श्राविकाओ ने इस कार्यक्रम में चौपारण में पहुंच कर शामिल हुए और इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने। मुनि श्री मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार होते हुए झारखंड की धरा पर शनिवार को प्रवेश हुआ। मौके पर समाज अध्यक्ष रमेश सेठी, सचिव विनोद जैन, ललित चूरिवाल, प्रदीप पाटनी, राजू पाटनी, पदम छाबरा, महावीर प्रसाद गंगवाल, जाम्बू जैन, पदम सेठी,शांतिलाल जैन आदि मौजूद रहे।

===================

चुहाड विद्रोह के नायक वीर शहीद रघुनाथ महतो की जयंती मनाई गई

चितरपुर। दुलमी प्रखंड के कुल्ही महतो होटल मे वीर शहिद रघुनाथ महतो महतो के 282वी जयंती मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश उपस्थित हुए। सभी लोगों ने वीर शहीद रघुनाथ महतो के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने कहा कि ब्रिटिश सरकार के खिलाफ झारखंड के आदिवासी मूलवासी ने वर्ष 1769 से 1805 के बीच बड़ा आन्दोलण किया गया था ,जिसके नायक थे रघुनाथ महतो ।उन्होंने सरकार के खिलाफ जनमानस को संगठित कर शस्त्र विद्रोह किया था। तत्कालीन जंगल महाल अंतर्गत मानभूम के एक छोटे से गांव घुटियाडीह जो अभी नीमडीह प्रखंड में है वहीं 21 मार्च 1738 को इनका जन्म हुआ था। गुरिल्ला युद्ध निति से अंग्रेजों के दांत खट्टे करने वाले इस विद्रोह स अंग्रेजों में भी दहशत फैल गया था।इस आन्दोलण को चुहाड विदेह या चुआड विद्रोह का नाम दिया गया था। रघुनाथ महतो के संगठन से अंग्रेज मेदिनीपुर से हजारीबाग रामगढ़ एवं बांकुड़ा से चाईबासा तक भयभीत रहते थे। विद्रोह की मुख्य वजह अंग्रेज शासकों द्वारा जल जंगल जमीन एवं अन्य बहुमूल्य खनिज संपदा को हड़पने का नियत रहता था। रघुनाथ महतो की सेना में टांगी फरसा तीर धनुष तलवार भाला आदि से लैस करीब पांच हजार लोग थे। ईस्ट इंडिया कपनी ने रघुनाथ महतो को जिंदा या मुर्दा पकडने के लिए ईनाम रखा। 5 अप्रैल 1778 की रात रघुनाथ महतो और उनके सहयोगी के लिए आखिरी रात साबित हुई। सिल्ली प्रखंड अंतर्गत लोटा पहाड़ के किनारे शस्त्र लूटने की योजना बना रहे रघुनाथ महतो की सेना को घेरकर अंग्रेजी फौज ने हमला कर मौत की नींद सुला दिया। मौके पर हेमंत महतो, मुकेश महतो, रविकांत महतो, लोबिन महतो, विनोद प्रजापति, उतम कुमार, रजित कुमार, पारसनाथ भोक्ता, सुरेंद्र केवट सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

===================

खेलकूद भविष्य में रोजगार के संग स्वास्थ्य के लिए बहुत ही जरूरी है : सुनीता चौधरी

चितरपुर। रविवार को दुलमी प्रखंड के भयपुर में स्वर्गीय रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धघाटन किया गया। उद्घाटन मैच सोसो बनाम दांतू के बीच खेला गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि रामगढ विधानसभा की समाजसेवी सुनीता चौधरी एवं विशिष्ठ अथिति रामगढ जीप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो उपस्थित हुए। उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से आजसू नेता राहुल महतो, शिशु महतो, छात्र नेता अनिल इग्नेश, सीडी महतो के अलावा आयोजन समिति के संरक्षक संतोष महतो, अध्यक्ष प्रदीप कुमार, सचिव सुनील कुमार,उपाध्यक्ष उपेंद्र कुमार, कमिटी के सदस्य पवन कुमार, रोहित कुमार, अर्जुन कुमार, गणेश कुमार, दिलीप कुमार, विवेक कुमार, सावन कुमार, मुकेश महतो, संदीप कुमार सहित खेल प्रेमी एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


Posted By:

Mahavir Mahto

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us