मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- रामगढ़ विधायक ममता देवी ने जर्जर तार पोल को बदलने की मांग
- 27 मार्च को किया जाएगा मैराथन का आयोजन
- गंगा क्वेस्ट में ले हिस्सा पंजीकरण हुई शुरुआत
- विशेष कोरोना टीकाकरण अभियान
- कोरोना टीकाकरण शिविर के तहत किसी भी प्रकार की जानकारी के ले जिला नियंत्रण कक्ष से करें संपर्क
बरकाकाना खबर
- मस्जिद ए आइसा की आधारशिला कार्यक्रम सम्पन
- राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग करेगा जागरूकता कार्यक्रम
खबरे विस्तार से
रामगढ़ विधायक ममता देवी ने जर्जर तार पोल को
बदलने की मांग
रामगढ़। झारखंड विधान सभा के बजट सत्र के दौरान
रामगढ़ विधायक ममता देवी ने रामगढ़ जिला के गोला, चितरपुर, दुलमी
तथा रामगढ़ प्रखंड के सभी जर्जर तार पोल को बदलने की मांग की है। उन्होंने
कहा कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में तार पोल की स्थिति अत्यंत जर्जर
है, जिसके कारण हमेशा दुर्घटना घटने की संभावना रहती है। विभागीय
अधिकारियों को जब इसकी सूचना दी जाती है तो अधिकारियों द्वारा समस्याओं को
नजरअंदाज कर दिया जाता है। ऐसी अव्यवस्था के कारण आम जनों को असुविधा हो रही है। अधिकारियों
का यह रवैया काफी निराशजनक है। अधिकारी जनप्रतिनिधियों की बातों को भी नजरअंदाज कर
रहे हैं, जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है। सरकार
से अविलंब सभी जर्जर तार पोल को बदलने तथा अधिकारियों को आमजनों की समस्या के
प्रति संवेदनशील होकर कार्य करने का निर्देश देने की मांग की है।
===================
27 मार्च को किया जाएगा मैराथन का आयोजन
रामगढ़। ईट राइट इंडिया के अभियान के तहत जिला
प्रशासन रामगढ़ द्वारा जिलेवासियों को स्वास्थ्य एवं पौष्टिक आहार लेने तथा अन्य
स्वास्थ्य मानकों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 27 मार्च को मैराथन का आयोजन किया जाएगा। मैराथन का आयोजन
सुभाष चौक रामगढ़ से थाना चौक होते हुए सिदो कान्हू मैदान तक किया जाएगा। मैराथन
में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी को पुरस्कृत किया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्रथम 100 लोगों को जिला प्रशासन द्वारा टी शर्ट एवं कैप
उपलब्ध कराया जाएगा। मैराथन से संबंधित जानकारी के लिए कोई भी व्यक्ति दूरभाष
संख्या 06553 222 005 पर संपर्क कर सकते हैं।
===================
गंगा क्वेस्ट में ले हिस्सा पंजीकरण हुई शुरुआत
रामगढ़। नमामि गंगे योजना अंतर्गत सभी
देशवासियों के बीच गंगा और उसकी सहायक नदियों तथा अन्य नदियों को स्वच्छ रखने के
प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से गंगा क्वेस्ट 2021 क्विज प्रतियोगिता के लिए
पंजीकरण शुरू हो गया है। 10 वर्ष की अधिक आयु के सभी बच्चे, युवा, व्यक्ति, बुजुर्ग, इस
क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। गंगा क्वेस्ट 2021 का आयोजन ऑनलाइन
माध्यम से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर किया जा रहा है। कोई भी
व्यक्ति पंजीकरण कराने हेतु www.gangaquest.com पर जा सकते हैं।
इसके साथ ही अगर उन्हें पंजीकरण में किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो वे
दुरभाष संख्या +91 88262 76004 पर भी संपर्क कर सकते हैं। गंगा क्वेस्ट 2021 के लिए पंजीकरण 22
मार्च 2021 से शुरू हो चुका है, जिसके तहत क्विज प्रतियोगिता की शुरुआत
7 अप्रैल 2021 से होकर 8 मई 2021 तक चलेगी। लाइव क्विज का आयोजन 5 जून 2021 को
किया जाएगा एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 20 जून 2021 को होगा।
===================
विशेष कोरोना टीकाकरण अभियान
रामगढ़। कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत रामगढ़
जिले में बनाए गए विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर रविवार को कुल 366 स्वास्थ्य
कर्मियों तथा फ्रंट लाइन वर्कर्स को, 2953 60 वर्ष से
अधिक आयु के बुजुर्गों को, 1451 45 वर्ष से अधिक आयु के
लोगों(कोमॉर्बिड)को कोरोना के टीके का पहला डोज़, एवं 94 स्वास्थ्य कर्मियों तथा
फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना के टीके का दूसरा डोज़ दिया गया। गौरतलब हो कि 16 जनवरी से शुरू हुए
टीकाकरण अभियान में अब तक रामगढ़ जिले के कुल 23016 (5662 स्वास्थ्य कर्मियों, 5005
फ्रंट लाइन वर्कर्स, 9404 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों, 2945
45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों(कोमॉर्बिड) को कोरोना के टीके का पहला डोज़ तथा 7164
स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना के टीके का दूसरा डोज़ दिया जा चुका है।
===================
कोरोना टीकाकरण शिविर के तहत किसी भी प्रकार की
जानकारी के ले जिला नियंत्रण कक्ष से करें संपर्क
रामगढ़। रामगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में
20 एवं 21, 23 एवं 24 तथा 26 एवं 27 मार्च को 60 वर्ष से
अधिक आयु के बुजुर्ग एवं 45 से 59 वर्ष तक की आयु के सभी व्यक्ति जिन्हें किसी भी
प्रकार की बीमारी है या दवा ले रहे हैं के लिए विशेष कोरोना टीकाकरण शिविर का
आयोजन किया जा रहा है। टीकाकरण शिविर के सफल संचालन हेतु जिला प्रशासन रामगढ़
द्वारा जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है। जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति जिला
नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या 06553 261 522 अथवा 89874 64100 पर संपर्क कर
शिविर से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं अथवा शिकायत दर्ज
करा सकते हैं।
===================
मस्जिद ए आइसा की आधारशिला कार्यक्रम सम्पन
बरकाकाना। नगर परिषद रामगढ़ के अम्बा टांड़ में
मस्जिद-ए-आइसा की आधारशिला कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज मजहर
ने कुरान-ए-पाक के तिलावत से किया गया।कार्यक्रम में मुफ्ती अब्दुल कुदुस मिस्वाही
सहित अन्य वक्ताओं ने तकरीर पेश किया।तकरीर के दौरान ने बताया कि जो भी मस्जिद
बनाने में ताउन करता है उसे अल्लाह ताला जन्नत में महल अदा फरमाता है। कार्यक्रम
के दौरान इक्कीस कॉलम, चौदह ईंट व छः
कड़ाही बोली लगाई गई। मौके पर शमीम अंसारी, मो
कासिम, मो कुर्बान, शाहिदा बेगम, जलीमुन निशा,शाकिर अंसारी, आतिफ मजीद, अब्दुल सत्तार, मौलाना सिदिकुल
कादरी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
===================
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग करेगा जागरूकता
कार्यक्रम
बरकाकाना। झारखंड आदिम जनजाति विकास समिति के
प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनोज अगरिया ने प्रेस बयान कर बताया है कि राष्ट्रीय अनुसूचित
जनजाति आयोग के सहायक निदेशक सह कार्यालय प्रमुख मीनाक्षी शर्मा दो दिवसीय दौरे पर
24 व 25 मार्च को रामगढ़ आ रही है। शर्मा अपने विभागीय दौरा मे रामगढ़ उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित अनुसूचित जनजाति के प्रतिनिधियों और जिले के
वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक जागरूकता कार्यक्रम में अपना योगदान देंगी। शर्मा
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सेविका, समाजसेवी तथा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक के माध्यम से अनुसूचित जनजाति
के प्रति आयोग की भूमिका पर लोगो को जागरूक किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment