#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (09 मार्च 2021) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Tuesday, March 9, 2021

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (09 मार्च 2021)

 


मुख्य खबरे

रामगढ़ खबर

  • आजसू के कार्यकर्ताओं ने तिलेश्वर साहू की पुण्यतिथि मनाई
  • उपायुक्त ने की राजस्व संबंधित कार्यों की समीक्षा
  • महिलाओं के अधिकार के लिए करना होगा संघर्ष - आरती
  • अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में नावाजारा में आयोजित कार्यक्रम
  • उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला गंगा समिति की बैठक
  • अरगड्डा कोलियरी के अवैध उत्खनन स्थल को  किया गया डोजरिंग

चितरपुर खबर

  • दुलमी प्रखण्ड में आजसू पार्टी की सदस्यता अभियान को लेकर आवश्यक बैठक हुई सम्पन्न
  • महिलाओं को स्वावलंबी बनाना आजसू की प्राथमिकता : सुनीता चौधरी
  • खेल एवं खिलाड़ियों की करूँगा हरसंभव मदद : बिहारी चौधरी

बरकाकाना खबर

  • केक काटकर मनाया अंतराष्ट्रीय महिला दिवस,महिलाओं को किया सम्मानित

 

खबरे विस्तार से

 

आजसू के कार्यकर्ताओं ने तिलेश्वर साहू की पुण्यतिथि मनाई

रामगढ़। आजसू जिला कार्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आजसू पार्टी के पूर्व केंद्रीय महासचिव तिलेश्वर साहू की पुण्यतिथि मनाई गई। मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो के द्वारा संयुक्त रूप से पुष्प अर्पित कर एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया गया। मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया ने कहा कि तिलेश्वर साहु गरीब, पिछड़ों एवं दलितों के लिए हमेशा संघर्षरत रहे एवं महिलाओं के उत्थान में बढ़ चढ़ कर योगदान किया। साथ ही उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो ने कहा कि स्वर्गीय तिलेश्वर साहू ने समाज के विकास के लिए काफी बेहतर कार्य किया था उनके द्वारा किए गए सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता। मौके पर मुख्य रूप से दिलीप दांगी, पिंकू चौधरी, संजय कुमार महतो, उत्तम पासवान, दिनेश कुशवाहा, अभिमन्यु प्रसाद कुशवाहा, बबलू मोदी, गिरधारी महतो, रामसेवक यादव, तजेंद्र बेदिया, सुरेंद्र साव, प्रदीप बेदिया, धीरज साव, कैलाश रजक, रूपेश कुमार आदि पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

===========================

उपायुक्त ने की राजस्व संबंधित कार्यों की समीक्षा

रामगढ़। मंगलवार को जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त  संदीप सिंह ने जिले के अलग-अलग अंचलों में हो रहे राजस्व संबंधित कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सबसे पूर्व डिजिटाइजेशन हेतु अंचल वार क्विक चेक 1 के उपरांत क्विक चेक 2 के तहत हुए कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिन अंचलों में अब तक क्विक चेक 2 के तहत संतोषजनक कार्य नहीं किया गया है, उन्हें विशेष रुप से ध्यान देते हुए जल्द से जल्द कार्य संपन्न कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अंचलों में म्यूटेशन के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को सरकार द्वारा  जारी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए ससमय म्यूटेशन संबंधित मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को पूर्व में अंचल कार्यालयों में संधारित लगान रसीद को जल्द से जल्द जिला स्तर पर अभिलेखागार में जमा कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने अपर समाहर्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी के साथ जिले में सेंट्रलाइज्ड किचन के निर्माण हेतु जमीन चिन्हित करने हेतु अब तक हुए कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने अंचल अधिकारी रामगढ़ तथा अंचल अधिकारी मांडू को जल्द से जल्द सेंट्रलाइज किचन हेतु जमीन चिन्हित करने एवं अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उक्त बैठक के दौरान अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, मैनेजर आईटी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी अंचलों के अंचल अधिकारियों, अंचल निरीक्षकों सहित अन्य उपस्थित थे।

===========================

महिलाओं के अधिकार के लिए करना होगा संघर्ष - आरती

रामगढ़। सोमवार को ग्राम टोंगी के पंचायत भवन मैं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम  की अध्यक्षता जगमनी देवी संचालन  रेखा देवी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिला नेत्री सह डांडी प्रखंड की डीलर संघ के अध्यक्षा आरती देवी व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी शंकर बेदिया थे मुख्य अतिथि आरती देवी व विशिष्ट अतिथि शंकर बेदिया को पुष्पगुच्छ माला पहनाकर व पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया है मुख्य अतिथि  आरती देवी ने कहां के महिलाओं को अपने  अधिकार लेने के लिए एवं जागरूक करने के लिए एकजुट होना होगा और करना होगा संघर्ष तभी हम समाज में आगे बढ़ेंगे और सभी महिलाओं को हाथ से हाथ मिला कर समाज के लिए अच्छा कार्य करना होगा तभी समाज का कल्याण होगा कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुर्गा मनी देवी, सुनीता देवी, सुशीला देवी, रीना देवी, लक्ष्मी देवी, अरुणा बेदिया, लक्ष्मी देवी, जितेंद्र बेदिया ने विचार रखे  कार्यक्रम में लीला देवी, रीता कुमारी , कुंती शांति, सविता, झुनवा, किरण देवी, फुल कुमारी जसोदा देवी, बंधनी देवी लखमणि देवी आदि लोग मौजूद थे।

===========================

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में नावाजारा में आयोजित कार्यक्रम

रामगढ़। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में संत अन्ना सोशल सर्विस सेंटर नावाजारा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ विधायक ममता देवी शामिल हुईं। कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर विधायक का स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक ने उपस्थित महिलाओं से कहाँ कि आज के समय में महिलायें भी किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है आज हर क्षेत्र में महिलायें अपने आप को स्थापित कर रही हैं चाहें वह सामाजिक क्षेत्र हो या फिर राजनीतिक क्षेत्र हो। आज जो महिला गाँव में रहतीं हैं उन्हें भी हमारी सरकार जेएसएलपीएस के द्वारा गाँव में रोजगार से जोड़ने का काम कर रही हैं। विधायक ममता देवी का जिस गर्म जोशी से स्वागत किया गया उससे विधायक  काफी खुशी दिखीं। मौके पर जनरल काउंसलर सिस्टर निर्मला, सिस्टर सजीता प्रोविंशल , फादर टामी, सर अलेक्जेंडर केरकेट्टा, नावाजारा सेंटर की निदेशक गैनी चाको, फादर रोमानुस,फादर करमा,सिस्टर मैरी, संजय प्रसाद, ज्ञानी मुण्डा, एतवा मरांडी, बजरंग महतो, गौरी शंकर महतो, मानिक पटेल, तसलीम अंसारी, शंभू महतो, ज्वाकिम तिर्की, संजय महथा, संतोष महतो सहित सैकड़ों महिला एवं पुरूष उपस्थित थे।

===========================

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला गंगा समिति की बैठक

रामगढ़। मंगलवार को जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में नमामि गंगे योजना अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन हेतु जिला गंगा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त में नमामि गंगे योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नमामि गंगे योजना के तहत गंगा एवं उसकी सहायक नदियों को साफ करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। रामगढ़ जिले में गंगा की सहायक नदी के रूप में दामोदर नदी एवं रजरप्पा के समीप भैरवी तथा दामोदर नदी के संगम को चिन्हित किया गया है, पूर्व में नमामि गंगे योजना के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन जिले में किया जा चुका है। इसी क्रम में इस वर्ष भी अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। बैठक के दौरान उपायुक्त ने वन प्रमंडल पदाधिकारी रामगढ़ एवं अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ के साथ नमामि गंगे योजना के तहत विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन करने के संबंध में चर्चा की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद रामगढ़ को छावनी क्षेत्र अंतर्गत दामोदर नदी के विभिन्न तटों को चिन्हित करने एवं साफ सफाई सहित अन्य कार्यक्रमों के आयोजन की बात कही। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले के विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में नमामि गंगे योजना से संबंधित डिबेट, पेंटिंग, स्लोगन राइटिंग सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करने का निर्देश दिया। उक्त बैठक के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी, मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद रामगढ़, अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रदूषण नियंत्रण, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

===========================

अरगड्डा कोलियरी के अवैध उत्खनन स्थल को  किया गया डोजरिंग

रामगढ़। सोमवार को सीसीएल  सिरका कोलियरी के सुरक्षा प्रभारी के द्वारा व  रामगढ़ पुलिस के जवानों की देखरेख अरगड्डा कोलियरी के बीसिम खदान के अगल-बगल मे हो रहे अवैध कोयला उत्खनन स्थल के आसपास   सीसीएल के सुरक्षा गार्ड व पुलिस होमगार्ड के जवानों के द्वारा अवैध  मुहाना  को पेलोडर के माध्यम से बंद कराया गया।  इस कार में लगे  सिरका के सुरक्षा प्रभारी रमेश राऊत और जीएम यूनिट सुरक्षा प्रभारी राजकुमार महतो और सीसीएल गार्ड आतिश संजीत कुमार शंकर होमगार्ड जवान राइफल पार्टी और सिद्धू देवगन असम गोप और बुधन सिंह सिरका कोऑर्डिनेटर मनोकामना सिंह सीसीएल सिरका ओवरमैन संतोष कुमार सिंह, शंकर कुमार, भानुदास आतिश होमगार्ड के जवान बुधन सिंह सहायक सुरक्षा प्रभारी  पूरण मुंडा आदि लोग शामिल थे।

===========================

दुलमी प्रखण्ड में आजसू पार्टी की सदस्यता अभियान को लेकर आवश्यक बैठक हुई सम्पन्न

चितरपुर। दुलमी प्रखण्ड के सिरु बुध बाजार स्थित पार्टी के प्रधान कार्यालय में सदस्यता अभियान को लेकर आवश्यक बैठक हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष ब्रहमदेव महतो एवं दुलमी प्रखण्ड के सदस्यता प्रभारी लालचन्द महतो मुख्य रूप से उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष बलराम महतो व संचालन दिलीप महतो ने किया। बैठक में संगठन को मजबूत बनाने एवं ज्यादे-ज्यादे सक्रिय सदस्य बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही सदस्यता अभियान के तहत दुलमी प्रखण्ड के सभी पंचायतों में सर्वसम्मति से पंचायत प्रभारी नियुक्त कर सदस्यता का तिथि तय किया गया। प्रभारियों की सूची व तिथि-सिकनी पंचायत प्रभारी- योगेंद्र महतो, किलस महतो, नेमधारी महतो, विक्की वर्मा, प्रशांत महतो, संतोष महतो जगह- शिवालय मंदिर 12 मार्च, 12 बजे, होनहे पंचायत प्रभारी- बिहारी महतो, राजीव मेहता, बालकृष्ण ओहदार, दामोदर महतो, प्रकाश रंजन, बैजनाथ ओहदार, विजय कुमार,  जगह- पंचायत भवन 11 मार्च, 10 बजे।सिरु पंचायत प्रभारी- राहुल महतो, पंकज कुमार,हरिवंश महतो, रामवृक्ष महतो, दिलीप महतो, सीडी महतो, बासुदेव महतो, मनोज महतो, नईमुद्दीन अंसारी, अर्जुन महतो,सुजीत महतो, संजय महतो, निरंजन महतो। जगह- प्रधान कार्यालय सिरु, 14 मार्च 11 बजे।पोटमदगा पंचायत प्रभारी- रिझु महतो, रमेश बेदिया, तुलसी महतो, मृत्युंजय महतो, प्रकाश महली। जगह- पंचायत भवन, 15 मार्च, 12 बजे।कुल्ही पंचायत प्रभारी- रामकिशुन भोगता, जगरनाथ महतो, देवेंद्र महतो,आकाश कुमार, देवधारी महतो,राजेश महतो, कोलेश्वर महतो,सुधीर भोगता जगह- आजसू कार्यालय कुल्ही, 14 मार्च, 1 बजे।दुलमी प्रखण्ड प्रभारी- राजकिशोर महतो, योगेंद्र महतो जगह सीआईडी चौक, 17 मार्च, 10 बजे।इचातु पंचायत प्रभारी- तपेश्वर महतो, जसपाल महतो, सुदलनाथ महतो, भुनेश्वर महतो, अरुण महतो,सत्येंद्र चौधरी, देवानंद महतो। जगह- शिवालय मंदिर, 11 मार्च, 12 बजे।उसरा पंचायत प्रभारी- शैलेश चौधरी, वरुण महतो, कोलेश्वर महतो,सुरेश पटेल, विशेश्वर महतो, कन्हाई सिंह। जगह- शिवालय मंदिर उसरा,15 मार्च, 12 बजे।सोसो पंचायत प्रभारी- नंदू महतो, अनिजर कु रवि, तुनुलाल महतो, कुणाल सिंह, शीतल महतो, शिवचरण महतो, जीतू महतो। जगह- पार्टी कार्यालय सोसो, 16 मार्च, 11 बजे।जामीरा पंचायत प्रभारी- दयासागर महतो, मनोज महतो, बिरेन्द्र महतो, शिवनारायण महतो। जगह - पंचायत भवन, 13 मार्च को आयोजित होगा।

===========================

महिलाओं को स्वावलंबी बनाना आजसू की प्राथमिकता : सुनीता चौधरी

चितरपुर। कुंदरूकलां स्थित पंचायत भवन में सोमवार को दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत रामगढ़ आजीविका महिला संकुल संगठन के द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस सह वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। इसका उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रामगढ़ विधानसभा की समाजसेवी सुनीता चौधरी व विशिष्ट अतिथि गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि धनेश्वर महतो, मुखिया शीला देवी व रामगढ़ पार्षद शोभा देवी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा महिलाओं को स्वावलंबी बनाना आजसू की पहली प्राथमिकता है। इसके लिए आजसू द्वारा महिलाओं को आगे बढाने के लिए सिलाई कढ़ाई, कंप्यूटर प्रशिक्षण सहित कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है। ताकि वे आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने आगे कहा आज महिलाएं किसी से कम नही है। हर क्षेत्र में वे आगे बढ़ रही है। जरूरत है उन्हें दिशा दिखाने की। जिससे वे आत्मनिर्भर बन सके। ताकि वे अपना और अपने परिवार भरण पोषण कर सके। इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले महिला समूहों को मुख्य अतिथि द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व अतिथियों के यहाँ पहुचने पर उनका स्वागत माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ देकर किया गया। साथ ही उपस्थित महिलाओं द्वारा स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन जेएसएलपीएस की आईपीआरपी उर्मिला देवी ने किया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि किशुन राम मुंडा जेएसएलपीएस से प्रीति टोप्पो, मोनिका कुमारी, संदीप कुमार, प्रेम प्रजापति, कंचन देवी,निशा देवी, रेखा देवी बैंक सखी आशा देवी के अलावे गुलाबी देवी, रेखा देवी, श्यामली देवी, अरुणा देवी, सुशीला देवी, पिंकी देवी, पूनम देवी सहित कई मौजूद थे। 

===========================

खेल एवं खिलाड़ियों की करूँगा हरसंभव मदद : बिहारी चौधरी

चितरपुर। टीचर ट्रेनिंग मैदान चितरपुर में आजसू छात्र संघ के तत्वावधान में आयोजित रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का सातवां मैच कंगारू11 बनाम जीतन 11 के बीच खेला गया। मैच के मुख्य अतिथि समाजसेवी बिहारी चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं बॉल को बल्ले से मार कर मुकाबले का उद्घघाटन किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुवे जीतन  11 की टीम ने 12 ओवर में 154 रन बनाया और इस लक्ष्य को हासिल करने उतरी कंगारू 11 की टीम  11.5 ओवर में 100 रन पर ही ऑल आउट हो गयी। जीतन 11 ने 54 रन के बड़े अंतर से मैच जीत लिया । वही मैन ऑफ़ दी मैच का खिताब पर मनीष ने कब्जा जमाया।  इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुवे समाजसेवी बिहारी चौधरी  ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद भी बहुत जरूरी है,इस तरह का आयोजन युवाओ को खेल के प्रति जागरूक करती है,खेल से मानव जीवन मे अनुशासन तथा शारिरिक एवं मानसिक विकाश होता है।आजसू छात्र संघ की पहल काफी सराहनीय है। इस अवसर पर कमिटी संरक्षक अनुराग भारद्वाज, अध्यक्ष सुबीन तिवारी,उपाध्यक्ष सुमंत चौधरी, सचिव राज कुमार गिरी, जयसूर्या, प्रकाश गिरी, अभिषेक पांडेय,जोगी महतो, कृष्णा महतो, प्रकाश गिरी, सचिन पांडेय, अनु, अमित पांडेय, अमित मालाकार,रोहन पांडेय,राहुल कुमार, पिंटू मुंडा, माखन कुमार, आयुष गबरू, जड्डू कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

===========================

केक काटकर मनाया अंतराष्ट्रीय महिला दिवस,महिलाओं को किया सम्मानित

बरकाकाना। नगर परिषद रामगढ़ के वार्ड संख्या बीस के वार्ड पार्षद के कार्यालय में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद गीता देवी मौजूद रही।कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि व अन्य महिलाओं ने केक काटकर मनाया महिला दिवस।महिला दिवस पर सभी महिलाओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां बाटी।मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा महिलाएं अब किसी की मुहताज नहीं, इच्छाशक्ति में पुरुषों से कही आगे है महिलाएं।कार्यक्रम में बिभिन्न क्षेत्रों से चिन्हित किये गए महिलाएं जो महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने व नारी सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।मौके पर सुनीता देवी,अनिता देवी,रानी देवी,पिंकी कुमारी, सुष्मिता देवी, शुष्मा देवी, मुन्नी देवी, आशा देवी सहित दर्जनों महिलाएं मौजूद रहे।

 

Posted By:

Mahavir Mahto

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us