मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- विधायक ने पाइप लाइन के माध्यम से जल आपूर्ति की मांग
- गर्मी के फसलों की खेती के संबंध में हुआ कार्यशाला का आयोजन
- झारखंड भुइयां समाज विकास समिति ने किया समीक्षा बैठक
चितरपुर खबर
- महाशिवरात्रि के अवसर पर डेली पैला में हुआ विशेष पूजा अनुष्ठान, जीप अध्यक्ष ने किया उद्घाटन
- खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन की जरूरत क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नही : युगेश बेदिया
खबरे विस्तार से
विधायक ने पाइप लाइन के माध्यम से जल आपूर्ति
की मांग
रामगढ़। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान
रामगढ़ विधायक ममता देवी ने प्रश्न के माध्यम से सरकार से पाइप लाइन के माध्यम से
शुद्ध पेयजल आपूर्ति की मांग की है। सरकार से वैसे सभी गांव जो पेयजल आपूर्ति हेतु
किए गए सर्वे में छूट गए हैं उन सभी गांवो टोला में पुन सर्वे कराकर पेयजल आपूर्ति
योजना का लाभ देने की मांग की। सरकार के द्वारा विधायक ममता देवी को
आश्वासन दिया गया कि सभी जगहों पर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कार्रवाई
की जाएगी। झारखंड
विधान सभा बजट सत्र के दौरान बुधवार को शून्यकाल के माध्यम से प्रखंड गोला तथा
दुलमी में कोल्ड स्टोरेज निर्माण की मांग की साथ ही चितरपुर प्रखंड में निर्मित
कोल्ड स्टोरेज को शुरू कराने की मांग की है।विधायक ममता देवी ने कहा कि रामगढ़
विधानसभा क्षेत्र में कोल्ड स्टोरेज नहीं होने की वजह से किसानों को दिक्कतों का
सामना करना पड़ रहा है कोल्ड स्टोरेज नहीं होने से कृषि उपज एवं फल सब्जी पैदा
करने वाले किसान अपनी उपज को सुरक्षित नहीं रख पा रहे हैं। उन्होंने सरकार से
अविलंब गोला तथा दुलमी में कोल्ड स्टोरेज निर्माण कर किसानों को राहत देने की मांग
की है।
====================
गर्मी के फसलों की खेती के संबंध में हुआ
कार्यशाला का आयोजन
रामगढ़। बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र मांडू
द्वारा रामगढ़ प्रखंड के गंडके में
टीएसपी योजना अंतर्गत गर्मी के फसलों की खेती पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का
आयोजन किया गया। प्रशिक्षक के रूप में केवीके माण्डु के डॉ इंद्रजीत ने गर्मी में
उगने वाले सब्जियों के उत्पादन करने की तकनीकी के बारे में गंडके के किसानों को
प्रशिक्षण दिया। गर्मी में फसलों को कीड़ों और गर्मी से कैसे
बचाया जाए इस पर किसानों द्वारा कई प्रकार
के प्रश्न पूछे गए जिसका जवाब डा इंद्रजीत द्वारा दिया गया। सब्जी उगाने में
किसानों की रूचि को देखते हुए डॉ इंद्रजीत ने कहा कि अगर सब्जी उत्पादन में
तकनीक की मदद किसान ले तो निश्चित ही
आमदनी में बढोतरी हो जायेगी ।कम पानी
में सब्जी की अधिक से अधिक उत्पादन कैसे
हो इस पर भी किसानों को जानकारी दी गयी।
प्रशिक्षण में 40 से ज्यादा किसानों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में कृषि
प्रौद्योगिकी अभिकरण आत्मा रामगढ के उप परियोजना निदेशक चंद्रमौली एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक नीरज कुमार
सिन्हा भी उपस्थित रहे।
====================
झारखंड भुइयां समाज विकास समिति ने किया
समीक्षा बैठक
रामगढ़। बुधवार को झारखंड भुइयां समाज विकास समिति रामगढ़ जिला कमेटी की बैठक
अरगड्डा समुदायिक भवन में समीक्षा बैठक किया गया बैठक के अध्यक्षता जिला अध्यक्ष
आजाद भुइयां वाह संचालन जिला सचिव गोविंद राम भुइयां जिला कोषाध्यक्ष गरीबा भुइयां
ने किया। बैठक
में 26 फरवरी 2021 को मनाया गया माता शबरी जयंती समारोह पर कार्यक्रम बाय बाय
खर्चा तथा कार्यक्रम भागीदारी पर समीक्षा बैठक किया गया सामूहिक रूप से निर्णय
लिया गया कि जिला समिति के विस्तार प्रखंड कमेटी के गठन पर चर्चा किया गया तथा
सदस्यता चलाने पर विचार विमर्श किया। बैठक में जिला प्रवक्ता गंगाराम भुईयां, सागर
भुईयां, जगरनाथ भुईयां, विष्णु भुइयां, चंद्रिका भुईयां, संतोष भुइयां, जगदीश
भुइयां, अर्जुन भुइयां, कोलेश्वर भुइयां, धर्मा भुईयां, अविनाश भुइयां, बाबू
भुइयां, विजय जगन, कारा भुइयां आदि शामिल
थे।
====================
महाशिवरात्रि के अवसर पर डेली पैला में हुआ
विशेष पूजा अनुष्ठान, जीप अध्यक्ष ने किया उद्घाटन
चितरपुर। दुलमी प्रखंड अंतर्गत गोडातु गाँव के
डेली पइला पर्वत धाम में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विशेष पूजा अर्चना की गई। इस
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भगवान शिव से अमन चैन की कामना करने पहुंचे जिप
अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो। ब्रह्मदेव महतो ने नारियल फोड़कर पावन पर्व का शुभ
उद्दघाटन किया और दुलमी प्रखंड सहित पूरे रामगढ़ जिला के सुख शांति के लिए शिव
भगवान से कामना करते हुए ब्रह्मदेव महतो ने कहा कि हिन्दू धर्म का आस्था का प्रतीक
है महाशिवरात्रि। इस त्योहार को खुशी पूर्वक मनाना चाहिए साथ ही अपना कामना को
साकार करने में सफल होते हैं सभी शिव भक्त। मौके पर उसरा मुखिया शैलेश कुमार चौधरी, आजसू
नेता ब्रजनन्दन महतो, सी डी महतो, शिवरात्रि
महोत्सव के अध्यक्ष मुखलाल महतो, सचिव वरूण महतो, कोषाध्यक्ष
मुकेश महतो, अरजलाल महतो, महावीर महतो, शीलू
महतो, अकलू बेदिया, पुष्कर महतो, कौलेश्वर
महतो, खिरोधर महतो सहित दर्जनों शिव भक्त प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
====================
खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन की जरूरत
क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नही : युगेश बेदिया
चितरपुर। टीचर ट्रेनिंग मैदान चितरपुर में चल रहे आजसू छात्र संघ रिझुनाथ
चौधरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का क्वाटर फाइनल का पहला मैच ड्रीम 11 माइल बनाम अंसार 11 माइल के बीच खेला गया। मैच के मुख्य अतिथि
रामगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं बॉल
को बल्ले से मार मुकाबले का उद्घघाटन किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुवे
अंसार 11 की टीम ने 11ओवर 2 बॉल में 120 रन बनाया और इस लक्ष्य को हासिल करने उतरी
ड्रीम11की टीम ने 11.1 ओवर में सिर्फ 102
रन पर ही ऑल आउट हो गयी।इस तरह अंसार सपोर्टिंग मायल ने 18 रनों से जीत हासिल कर के सेमीफाइनल में अपना
जगह सुरक्षित कर लिया। वही मैन ऑफ़ दी मैच का खिताब पर राहुल ने कब्जा जमाया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुवे
नगर परिसद अध्यक्ष युगेश बेदिया ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद भी बहुत जरूरी
है,इस तरह का आयोजन युवाओ को खेल के प्रति
जागरूक करती है,खेल से मानव
जीवन मे अनुशासन तथा शारिरिक एवं मानसिक विकाश होता है।आजसू छात्र संघ की पहल काफी
सराहनीय है। इस अवसर पर कमिटी संरक्षक अनुराग भारद्वाज, अध्यक्ष सुबीन तिवारी, उपाध्यक्ष
सुमंत चौधरी, आकाश कुमार, राज कुमार गिरी, देवेश कुमार
बादल, सिसुपाल, प्रवीण महतो, जीतन चौधरी, नरेश चौधरी, छोटेलाल महतो, अजय बेंगाली, जयसूर्या, तनवीर आलम, अभिषेक वर्मा, अभिषेक पांडेय, कृष्णा महतो, आदित्या सिंह, प्रकाश गिरी, कुणाल, सचिन पांडेय, अनु, सचिन पांडेय, अमित पांडेय, आलोक पांडेय, कुणाल दांगी, अमित मालाकार, रोहन पांडेय, आदि लोग उपस्थित
थे।
Posted By:
Mahavir Mahto
No comments:
Post a Comment