मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- कोरोना टीकाकरण के तहत हो रहे कार्यों की सांसद ने ली जानकारी
- प्रदूषण नियंत्रण मानकों अनुपालन के संबंध में जिला प्रशासन ने की झारखंड इस्पात की जांच
- फ्लोरोसिस के संबंध में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया गोला प्रखंड अंतर्गत सोसोकला क्षेत्र का भ्रमण
- कोलियरी की समस्याओं को ले युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष से मिले- सोमदेव
चितरपुर खबर
- असामाजिक तत्वों ने जलाया गरीब का झोपड़ा,नुकसान के मुआवजे को ले प्रशासन से लगाई गुहार
- आजसू पार्टी का सिरु पंचायत में सदस्यता अभियान का हुआ शुरुआत
- राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए राशि संग्रह करने वाले राम भक्तों का किया गया सम्मान
बरकाकाना खबर
- श्रमिक नेता फौजी की माता का देहांत, लोगो ने दिया श्रदांजलि
खबरे विस्तार से
कोरोना टीकाकरण के तहत हो रहे कार्यों की सांसद
ने ली जानकारी
रामगढ़। सांसद हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र जयंत
सिन्हा ने रामगढ़ के सदर अस्पताल में कोरोना टीकाकरण के तहत हो रहे कार्यों की
जानकारी ली। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ गीता सिन्हा मानकी ने सांसद
को रामगढ़ जिले में अब तक कोरोना टीकाकरण के तहत हुए कार्यों की जानकारी दी। इस
दौरान उन्होंने बताया कि अब तक रामगढ़ जिले में 13000 के लगभग
स्वास्थ्य कर्मियों फ्रंटलाइन वर्कर 60 वर्ष से अधिक
आयोग के बुजुर्ग तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के वैसे व्यक्ति जो
किसी बीमारी से ग्रसित हैं को कोरोना के टीके का पहला डोज़ दिया जा चुका है। इसके
साथ ही सिविल सर्जन ने सांसद को बताया कि
रामगढ़ जिले में लोगों को कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया तथा इससे जुड़ी भ्रांतियों
के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से दो प्रचार वाहनों के माध्यम से लगातार
प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके साथ ही पर्याप्त संख्या में पोस्टर तथा बैनर
भी जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों तथा प्रमुख चौक चौराहों पर लगाए गए हैं। इस
दौरान सांसद ने सिविल सर्जन से कोरोना टीकाकरण
के तहत सामने आ रही दिक्कतों की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया
प्लेटफॉर्म तथा अन्य माध्यमों का इस्तेमाल करते हुए लोगों को टीकाकरण के प्रति
जागरूक करने का निर्देश दिया। इस दौरान डीआरसीएचओ डॉक्टर महालक्ष्मी
प्रसाद, डीपीएम एनएचएम
देवेंद्र भूषण श्रीवास्तव, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर
मिश्र सहित अन्य उपस्थित थे।
=======================
प्रदूषण नियंत्रण मानकों अनुपालन के संबंध में
जिला प्रशासन ने की झारखंड इस्पात की जांच
रामगढ़। प्रदूषण नियंत्रण मानकों के अनुपालन के
संबंध में कार्यपालक दंडाधिकारी रजनी रेजिना इंदवार, क्षेत्रीय
पदाधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण परिषद एवं अंचल अधिकारी
रामगढ़ द्वारा रामगढ़ औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत झारखंड इस्पात कारखाने की जांच की
गई। इस
दौरान उनके द्वारा झारखंड इस्पात में कार्य के दौरान प्रदूषण नियंत्रण मानकों के अनुपालन
की जानकारी ली गई। मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी
रजनी रेजिना इंदवार ने झारखंड इस्पात में लगे प्रदूषण नियंत्रण उपकरणों की
जांच करते हुए केंद्र एवं राज्य द्वारा प्रदूषण नियंत्रण के संबंध में जारी दिशा
निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश दिया।
=======================
फ्लोरोसिस के संबंध में स्वास्थ्य विभाग की टीम
ने किया गोला प्रखंड अंतर्गत सोसोकला क्षेत्र का भ्रमण
रामगढ़। स्वास्थ्य विभाग रामगढ़ द्वारा रामगढ़
जिले के विभिन्न क्षेत्रों में एनपीपीपीएफ कार्यक्रम के तहत
लोगों के यूरिन में फ्लोरीन की मात्रा पता करने से संबंधित जांच में जिन
क्षेत्रों में लोगों के यूरिन में ज्यादा फ्लोरीन पाया गया है, में
से एक गोला प्रखंड के सोसोकला क्षेत्र का स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा भ्रमण
किया गया। इस
दौरान लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा फ्लोरोसिस बीमारी एवं इससे बचाव के
संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों को
बताया गया कि कैसे अपने खानपान में परिवर्तन कर इस बीमारी से बचा जाए। इस दौरान
उन्होंने सभी लोगों को हरि सब्जियां एवं फल के खाने है एवं किन चीजों में फ्लोरीन
की मात्रा अधिक है आदि की जानकारी दी। जो परिवार क्लोरोसिस से पीड़ित है
उन्हें सीएचओ के द्वारा कैल्शियम टेबलेट उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही क्षेत्र के
अन्य लोगों को भी फ्लोरोसिस की मात्रा पता करने हेतु अपने यूरिन का जांच कराने के
प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी
डॉ केएन प्रसाद, एनपीपीसीएफ की जिला कंसलटेंट डॉक्टर पल्लवी
कौशल, डीपीए, बीपीएम गोला तथा संबंधित हेल्थ एंड वैलनेस
सेंटर के सी एच ओ सहित अन्य उपस्थित थे।
=======================
कोलियरी की समस्याओं को ले युवा इंटक के प्रदेश
अध्यक्ष से मिले- सोमदेव
रामगढ़। युवा इंटक के प्रदेश सचिव सोमदेव करमाली
ने रविवार को प्रदेश अध्यक्षख कुमार रौशन से रांची स्थित आवासीय कार्यालय में
मुलाकात कर अपने क्षेत्र की जन समस्याओं से अवगत कराया। प्रदेश सचिव ने सीसीएल के
अरगड्डा, सिरका, कुजू आदि
क्षेत्रों में बेरोजगारी और पानी की समस्या के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने की
मांग की। साथ ही बंद पड़े सीसीएल खदानों के सीटीओ क्लीयरेंस में आ रही अड़चनों को
दूर करने के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर कांग्रेस के संदीप कुशवाहा, किशोर
नायक, इस्लाम अंसारी, भवानी शंकर गुप्ता, अशोक
बेदिया सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
=======================
असामाजिक तत्वों ने जलाया गरीब का झोपड़ा,नुकसान
के मुआवजे को ले प्रशासन से लगाई गुहार
चितरपुर। दुलमी प्रखंड के पोटमदगा तुंबाटांड
स्थित झोपड़ी नुमा होटल को असामाजिक तत्वों के द्वारा शनिवार की रात में आग लगा दी
गई। जिससे झोपड़ी मालिक को हजारों की क्षति हुई है। होटल मालिक पोटमदगा निवासी दसई
प्रजापति ने बताया कि इस आगजनी से नब्बे हजार रुपए की क्षति हुई है। दशरथ प्रजापति
ने बताया कि झोपड़ीनुमा होटल को चलाकर अपना जीवन यापन कर रहे थे, लेकिन
असामाजिक तत्वों के द्वारा होटल जला देने से मेरे स्थिति अब खराब होगी क्योंकि 1
साल पहले भी मेरा होटल को जला दिया गया था। उस समय भी हजारों की क्षति हुआ था, लेकिन
सरकार के तरफ से कोई सहायता नहीं मिला साथ ही रजरप्पा थाना में एफआईआर दर्ज कराए
थे, लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल पाया कि किन लोगों ने आग लगाया था। इस
आगजनी से भुक्तभोगी के समक्ष रोजी रोटी को लेकर विकट स्थिति उत्पन्न हो गई। इसकी
सूचना मिलते ही कांग्रेस नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश घटनास्थल पहुंचे और जायजा
लिया। पूरे घटना की सुचना रजरप्पा थाना को दे दिया गया है साथ ही दुलमी सीओ से
मुआवजे की मांग की गई है। मौके पर प्रदीप महतो, रुकेश कुमार, रविकांत कुमार, उतम
कुमार आदि लोग मौजूद थे।
=======================
आजसू पार्टी का सिरु पंचायत में सदस्यता अभियान
का हुआ शुरुआत
चितरपुर। दुलमी प्रखंड के सिरु बुध बाजार स्थित
आजसू पार्टी के प्रधान कार्यालय में सिरु पंचायत का सदस्यता अभियान का शुरुआत किया
गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने आजसू पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया। पार्टी का लक्ष्य
है 22 जून तक पूरे राज्य भर में 1 लाख सक्रिय कार्यकर्ता एवं 10 लाख साधारण
कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य है। बैठक में मुख्य रूप से दुलमी उपप्रमुख रिझु महतो, सिरु
मुखिया हरिवंश महतो, जिला संगठन सचिव राजकिशोर महतो, जिला
सचिव ब्रजनंदन महतो, जिला उपाध्यक्ष मिथलेश महतो, सदस्यता
प्रभारी राहुल महतो, पंकज कुमार, दिलीप कुमार
महतो, निरंजन महतो, अभय पदमराज, सीडी
महतो, नईमुद्दीन अंसारी, सुनील महतो, अर्जुन
महतो, सुजीत महतो, रामवृक्ष महतो, वासुदेव महतो, एवं
आजसू नेता तुलसी महतो अर्जुन महतो, सागिर अंसारी, मनेशर
महतो, लालदास महतो, जितेंद चौधरी, आनंद
कुमार, गौतम कुमार, राहुल आयान, बालकृष्ण
महतो, पवन
महतो, प्रताप चौधरी, करम महतो सहित अन्य भारी संख्या में
पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता मौजूद थे।
=======================
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए राशि संग्रह
करने वाले राम भक्तों का किया गया सम्मान
चितरपुर। रविवार को चितरपुर महादेव मण्डा मे
श्री राम जन्मभुमि तीर्थ क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मान सामारोह किया गया। जिसमे
चितरपुर खण्ड के प्रभारी हृतिक सोनी ने भाग लिया , मौके पर हृतिक सोनी ने बताया कि
चितरपुर खंड से कुल राशी 13,61,015 लाख रु,रसीद
10, 9,171,100, 2075,1000 का 117,सादा
रसीद से 62,200रु चेक से 8,82,605
रु प्राप्त किया गया। सभी का रसीद की प्राप्ति राममंदिर मे संकल्प
किया गया। इस
बैठक में चितरपुर खण्ड के 13 पंचायत के संयोजक एवं सहसंयोजक उपस्थित हुए, मौके
पर सभी राशि संग्रह करने वाले राम भक्तों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर विशेष
रूप से दीपक कुमार दांगी, प्रवीन पोदा्र, आयुष
कुमार, विक्रम
चौधरी, प्रेम
कुमार, काली
चौधरी, खिरेन्द्
कुमार, सुमित
पाण्डे, अमन कुमार, पवन वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
=======================
श्रमिक नेता फौजी की माता का देहांत, लोगो
ने दिया श्रदांजलि
बरकाकाना। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के
राष्ट्रीय महामंत्री रामेश्वर सिंह फौजी की माता का देहांत अहले सुबह हो गया। राष्ट्रीय
महामंत्री फौजी की माता पच्चासी वर्षीय कस्तूरन देवी ने अपने पैतृक निवास बंदोखर, हसपुरा
जिला औरंगाबाद में आखिरी सांस ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार माता का अचानक तबियत
बिगड़ने की खबर आई जिसे औरंगाबाद के निजी अस्पताल में ले जाया गया जहाँ इलाज के
दौरान उनकी मौत हो गई थी। श्रमिक नेता के माता के निधन की खबर से बरकाकाना के लोग
मर्माहत है। दूसरी तरफ राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने
दुख की बेला में अपनी संवेदना व्यक्त की है। श्रद्धांजलि प्रकट करने वाले अमर सिंह, संतोष
सिंह, राकेश सिंह, राकेश प्रसाद, जय
प्रकाश, शिवराज, छोटू सहित
दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Posted By:
Mahavir Mahto
No comments:
Post a Comment