मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- सामूहिक विवाह समारोह की तैयारी पूरी 35 जोड़ो की होगी शादियां
- दैनिक वेतन भोगी की समस्या को ले महाप्रबंधक से उचित कार्रवाई करने की मांग
- खतियानी जमीन को भू-माफियाओं द्वारा जबरन कब्जा करने को लेकर हरिजन परिवार ने उपायुक्त को सौंपा आवेदन
- धूमधाम से सरहुल मिलन समारोह मनाने का लिया निर्णय
खबरे विस्तार से
सामूहिक विवाह समारोह की तैयारी पूरी 35
जोड़ो की होगी शादियां
रामगढ़। सामूहिक विवाह की तैयारियां पुरी हो
चुकी है। रामगढ़ शहर के गुरुनानक ऑडोटोरियम हाल भव्य शोभा यात्रा एवं रंगारंग
सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन। भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा के
सानिध्य में शनिवार को गुरुनानक ऑडिटोरियम में होने जा रहे 35 जोड़ों
का सामूहिक विवाह समारोह तैयारियां पूरी हो चुकी है, उक्त बातो की
जानकारी सामूहिक विवाह समारोह के प्रेस सह मीडिया प्रभारी अमित साहू ने दी है।
उक्त जानकारी देते हुए अमित साहू ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से गिरिडीह सांसद
चंद्र प्रकाश चौधरी, भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री
सुरेश जैन एव वरिष्ठ समाजसेवी हरिप्रसाद बुधिया समेत अनेकों समाजसेवी इस सामूहिक
विवाह समारोह में शिरकत करेंगे। साहू ने बताया कि सभी 35 जोड़ों
का आगमन प्रातः 9 बजे तक गुरुनानक ऑडिटोरियम मे हो जाएगा। उसके
बाद प्रातः11 बजे सभी 35 जोड़े सामूहिक
शोभायात्रा रामगढ़ नगर का भ्रमण करते हुए वापस गुरुनानक ऑडिटोरियम पहुंचेगा।
अपराहन 1 बजे कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की जाएगी। उसके
बाद भव्य सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। साहू ने बताया कि इस
सामूहिक विवाह को सफल करने में रामगढ़ के वरिष्ठ समाजसेवियों ने अपनी महती भूमिका
निभाते हुए अपूर्वभुत योगदान दिया है। और इस पुण्य कार्य के लिए रामगढ़ के सभी
वरिष्ठ समाजसेवी साधुवाद के पात्र हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारत
विकास परिषद रामगढ़ शाखा के अध्यक्ष गोविंद मेवाड़, सचिव रंजीत
चौधरी, कार्यक्रम संयोजक रमेश
बौदिया, उमेश राजगढ़िया, सुनील बंसल, विजय
मेवाड़, धीरज सिंह, रामधन शर्मा, जगदीश
शर्मा, सुशील गर्ग, अमित अग्रवाल, सचिन
अग्रवाल, किशोर जाजू, अशोक अग्रवाल, आनंद
सर्राफ, विकास अग्रवाल, हरीश चौधरी सहित
सभी वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।
=====================
दैनिक वेतन भोगी की समस्या को ले महाप्रबंधक से
उचित कार्रवाई करने की मांग
रामगढ़। शनिवार को अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ
के जीएम यूनिट के सचिव देव कुमार बेदिया ने प्रेस बयान जारी कर कहा है। कि सीसीएल
अरगड्डा के क्षेत्रीय वित्त प्रबंधन विभाग की उदासीनता कार्यशैली के कारण जीएम
युनिट में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का फरवरी माह के वेतन का भुगतान नहीं हो सका। जबकि
सीसीएल कंपनी मुख्यालय के निर्देशानुसार समस्त कर्मचारियों को प्रत्येक माह के एक
से लेकर दस तारीख के भीतर मासिक वेतन का भुगतान किया जाना निधारित है। संबंधित
विभाग की उदासीनता के कारण दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों में आक्रोश है। मजदूर नेता
देवकुमार बेदिया ने बताया कि आगामी 14 मार्च तक सभी बैंक बंद हैं। ऎसी स्थिति में
अब दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को 14 मार्च के बाद ही भुगतान हो सकेगा। जिस कारण
उन्हें आथिर्क संकट का सामना करना पड़ेगा। बेदिया ने इस मामले में अरगड्डा
महाप्रबंधक से मिलकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
=====================
खतियानी जमीन को भू-माफियाओं द्वारा जबरन कब्जा
करने को लेकर हरिजन परिवार ने उपायुक्त को सौंपा आवेदन
रामगढ़। मरार निवासी वासुदेव तुरी, सुरेश
तुरी व ओमप्रकाश तुरी तीनों के पिता स्वर्गीय बढ़न तुरी व राजदेव तुरी, हौडा
तुरी के पिता स्वर्गीय शनिचारा तुरी की खतियानी जमीन का खाता नं-200, प्लॉट
नं-270, 271 है। इन सभी के पूर्वजों के नाम से खतियान
है, जो रामगढ़ शहर के गोलपार वार्ड नंबर 2 में स्थित है। जिनकी गिद्ध
दृष्टि भू-माफियाओं की नजर में पड़ी है। भू माफियाओं द्वारा जालसाजी करते हुए उनके
पूर्वजों की खतियानी जमीन को विक्रय पत्र दिखाते हुए जबरन हड़पना चाहती है। इसे
लेकर हरिजन परिवार के खतियानी लोगों ने उपायुक्त को आवेदन देकर खतियानी जमीन को
भूमाफियाओं के चंगुल से बचाने की गुहार लगाई है। आवेदन में उन्होंने कहा कि भू
माफियाओं द्वारा उनकी जमीन पर कब्जे की नीयत से ईट, बालू गिरवा कर
काम चालू करने का प्रयास किया जा रहा है। जब हम लोगों ने उक्त भूमि पर कार्य
रुकवाने का प्रयास किया गया तो भू माफियाओं द्वारा जातिसूचक शब्द कहकर मारपीट करते
हुए भगा दिया जाता है। मामले की लिखित सूचना एसटीएससी थाना रामगढ़ को दी गई, लेकिन
अभी हम लोगों को प्रशासन से कोई मदद मिली और ना ही हमारे भूमि से संबंधित किसी
मामला का निपटारा किया गया। फिर हम लोगों ने समस्त परिवार मिलकर घटनास्थल पर जाकर
भू माफियाओं से हाथ जोड़कर आग्रह किया कि हमारे भूमि को छोड़ दी जाए, लेकिन
भू माफियाओं ने फिर हमारे साथ धक्का-मुक्की और जमीन में गाड़ने की धमकी दी गई, फिर
हम लोगों ने एसटीएससी थाना गए और घटना की सूचना थाना प्रभारी को दी गई। उन्होंने
हमें कहा कि आप लोगों घर जाइए, हम इस विषय पर भूमाफियाओं को बुलाकर
पूछताछ करेंगे। सुबह हमलोग भूमि पर पहुंचे तो देखा कि मामले पर किसी प्रकार का कोई
कार्रवाई नहीं किया गया, भूमाफिया जबरन हमारी जमीन पर कब्जा
करने का मंसूबा बनाए हुए हैँ। आवेदन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, पुलिस
महानिदेशक, पुलिस महा निरीक्षक, उपमहानिरीक्षक
हजारीबाग, पुलिस अधीक्षक रामगढ़, एसडीपीओ
रामगढ़, मुख्य अधिशासी अधिकारी रामगढ़ कैंट बोर्ड, अंचलाधिकारी
रामगढ़ को भेजी गई है।
=====================
धूमधाम से
सरहुल मिलन समारोह मनाने का लिया निर्णय
रामगढ़। शनिवार को सिरका पुराना फुटबॉल ग्राउंड मे
सरहुल मिलन समारोह को लेकर बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता जगनारायण बेदिया और संचालन रतु उरांव ने किया। निर्णय लिया गया
है कि 16 अप्रैल को सरहुल मिलन समारोह को मनाने को लेकर बैठक की गजलें समाज के
लोगों ने सरवन मिलन समारोह को धूमधाम से मनाने
का निर्णय लिया मिलन समारोह सरहुल मिलन समारोह श्रमिक स्टेडियम
अरगड्डा में किया जाएगा और सभी आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे। निर्णय लिया गया
कि प्रचार-प्रसार किया जाएगा। मौके पर दीपक उरांव, काशीनाथ
बेदिया, अमर मुंडा, छोटू बेदिया, मोहन उरांव,छोटू आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment