#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (07 मार्च 2021) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Sunday, March 7, 2021

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (07 मार्च 2021)

 


मुख्य खबरे

रामगढ़ खबर

  • एक ही परिवार में अब 2 नही 4 डॉक्टर होंगे : डॉ सविता वर्मा  
  • सिरका ओपन कास्ट माइंस में सुरक्षा नियमों की उड़ रही है धज्जियां

बरकाकाना खबर

  • जान माल की सुरक्षा और प्रदूषण को ले मल्हारो ने दिया थाना में आवेदन

 चितरपुर खबर 

  • मायल कब्रिस्तान विवाद में भामसं नेता अनिल प्रसाद दोष मुक्त
  • ग्प्रतिभा की कमी नही, जरूरत है उसे उभारने की,गांव के खिलाड़ी भी किसी से कम नही : चंद्रप्रकाश 

  • खेल से होता शारीरिक एवं मानसिक विकाश : पवन शर्मा

खबरे विस्तार से

 

एक ही परिवार में अब 2 नही 4 डॉक्टर होंगे : डॉ सविता वर्मा  

रामगढ़। महिला दिवस के अवसर पर रविवार को रामगढ़ के प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सविता वर्मा ने अपने जीवन के 25 वर्षों को मानवता की सेवा में शहर से दूर ग्रामीण क्षेत्रों में समर्पित किया। डॉ वर्मा ने उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी अपने पति डॉ एसपी सिंह जो पहले से ही ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवा दे रहे थे, उनके साथ साथ अपनी सेवा देने लगी जिसके कारण दूर-दूर के ग्रामीण अपना इलाज शहर ना जाकर मृतिका सेवा सदन अस्पताल में लाभ लेने लगे। डॉ सविता वर्मा ने स्वास्थ्य कैंप, जागरण अभियान कैंप एवं समाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना उनके दिन चार्य हो गया। इन्होंने सारे व्यवस्था के बावजूद अपने परिवार बच्चों पर विशेष ध्यान रखा। जिसके कारण इनके तीनों बच्चे एक डॉक्टर एम एस कर रहा है। दो बच्चे दिल्ली के मौलान आजाद मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत है। बच्चों ने डॉक्टर की पढ़ाई कर समाज में सेवा करने में मददगार होंगे, एक ही परिवार के 4 डॉ सामाजिक कार्य पर काफी सराहनीय रहा। कोराना काल में इनका आम मरीजों के साथ सामाजिक कार्य में भी काफी सहयोग रहा।

============================

सिरका ओपन कास्ट माइंस में सुरक्षा नियमों की उड़ रही है धज्जियां

रामगढ़। सिरका ओपीसी खदान में सुरक्षा नियमों की उड़ रही है धज्जियां इन दिनों सिरका कोलियरी की ओपन कास्ट माइंस में सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर उत्खनन कार्य किया जा रहा है। जो न्याय संगत नहीं है दूसरी ओर देखा जाए तो सिरका प्रबंधन अपने मनमानी ढंग से बिना माइनिंग स्टॉप ओवरमैन के बिना माइनिंग  कार्य करवा रही है। सिरका परियोजना पदाधिकारी से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन नहीं हो पाई। रविवार को भी बिना माइनिंग स्टाफ के ही उत्पादन कार्य किया गया जोकि सरासर अनुचित है अगर ऊपर के   अधिकारी इस पर संज्ञान नहीं लेते हैं तो भविष्य में बड़ी घटना होने की संभावना हो सकती है।  इससे कभी भी इनकार किया नहीं जा सकता है।

============================

जान माल की सुरक्षा और प्रदूषण को ले मल्हारो ने दिया थाना में आवेदन

बरकाकाना। नगर परिषद रामगढ़ के हेहल स्थित माँ छिन्मस्तिका सीमेंट व आयरन प्लांट द्वारा जहरीले प्रदूषण के खिलाफ बिरहोर व मल्हार परिवारों सहित स्थानीय लोगो का उग्र आंदोलन की गति अब तेज होती दिख रही है। दो दिन पूर्व बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद द्वारा प्लांट के नजदीक पहुँचकर प्लांट द्वारा जहरीले प्रदूषण फैलाने का परिदृश्य देखा था, साथ ही प्रदूषित वायु व जल से ग्रसित बिरहोर व मल्हार परिवार से मिलकर उनकी परेशानियों से अवगत होकर उनकी समस्याओं का समाधान की बात कही थी। इसी कड़ी में मल्हार परिवार के द्वारा बरकाकाना ओपी में आवेदन देकर अपनी जान माल एवम महिलाओं की सुरक्षा की गुहार लगायी गयी है। आवेदन के माध्यम से लोगो ने कहा है कि प्लांट के पदाधिकारियों व बिचौलियों के द्वारा मारपीट, ब्लात्कार व जान से मारने की धमकी की बात कहते हुए गर्भवती महिलाओं के प्रसवकाल में अस्पताल ले जाने के समय प्लांट प्रबंधन के द्वारा गेट बंद कर दिया जाता है।

============================

मायल कब्रिस्तान विवाद में भामसं नेता अनिल प्रसाद दोष मुक्त

चितरपुर।  भामसं से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय सचिव अनिल प्रसाद को 1995 में हुए कब्रिस्तान विवाद में एडिशनल शेषण जज 4 के द्वारा उन्हें दोष मुक्त घोषित किया गया। उनके विवाद से दोषमुक्त होने पर विभिन्न श्रम संगठन के नेताओं ने खुशी जाहिर किया। इस बाबत अनिल प्रसाद ने कहा कि मुझे भारतीय संविधान व न्यायालय पर पूरा भरोसा था। दोषमुक्त होने पर मुझे काफी खुशी हुई है। इसके लिए मैं अपने  शुभचिंतकों  व विभिन्न संगठनों नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं। इनके दोषमुक्त होने पर एजेकेएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष रोशन लाल चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद वर्मा, इंटक नेता किशोरी प्रसाद, राजेंद्र नाथ चौधरी, आरपी सिंह, सीटू नेता सुख सागर सिंह, कर्मा मांझी, एटक के अरुण कुमार चौधरी, झांकोमयु के महेंद्र मिस्त्री, सोहन मांझी, कोफीमयू के चंदेश्वर सिंह, सुरेश तुरी के अलावे अमरनाथ वर्मा, विशाल कुमार, सीएस सिंह, मनीष पांडे, अर्जुन दास महंत, पियूष तिवारी, आदित्य सिंह आदि ने  बधाई दी है।

============================

ग्प्रतिभा की कमी नही, जरूरत है उसे उभारने की,गांव के खिलाड़ी भी किसी से कम नही : चंद्रप्रकाश 

चितरपुर। रजरप्पा स्थित आवासीय कॉलोनी मैदान में रविवार को स्व रिझुनाथ चौधरी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद   गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व विशिष्ट अतिथि रजरप्पा जीएम आलोक कुमार, रामगढ़ जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, आजसू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अमृतलाल मुंडा द्वारा संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नही है, जरूरत है बस उन्हें उभारने की। उन्होंने आगे कहा आजसू इन खिलाड़ियों को उभारने के लिए ही इस तरह के प्रतियोगिता आयोजित कर रही है। ताकि खिलाड़ी बेहतर खेल का प्रदर्शन कर आगे बढ़ सके। इससे पूर्व अतिथियों के यहाँ पहुंचने पर उनका स्वागत आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा बुके देकर किया गया।  तत्पश्चात उदघाटन मुकाबला घाटों व चाईबासा के बीच खेला गया। जिसमें  घाटों की टीम ने चाईबासा की टीम को 1 -0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया।  मौके पर सीसीएल रजरप्पा के उप प्रबंधक कार्मिक पीएन मिश्रा, जिला एथलेटिक्स एशोसिएशन के सचिव सीडी सिंह, जगदीश महतो, चंद्रशेखर महतो, सुराली महतो, गौतम सिंह बम, किशुनलाल साव, केदार महतो, किशोर महतो, रामेश्वर महतो के अलावे आयोजन समिति के अध्यक्ष  प्रयाग मांझी, सचिव रामु हांसदा, कोषाध्यक्ष अनिल टुडू , सावन हांसदा, सुशील किस्कू, जीतन चौधरी आदि मौजूद थे। 

============================

खेल से होता शारीरिक एवं मानसिक विकाश : पवन शर्मा

चितरपुर। टीचर ट्रेनिंग मैदान चितरपुर में आजसू छात्र संघ के तत्वावधान में आयोजित रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का सातवां मैच चितरपुर11 बनाम सिकनी 11 के बीच खेला गया। मैच के मुख्य अतिथी चितरपुर दक्षणी के जिला परिषद सदस्य पवन शर्मा जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं बॉल को बल्ले से मार मुकाबले का उद्घघाटन किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुवे सिकनी 11 की टीम ने 12 ओवर में 128 रन बनाया और इस लक्ष्य को हासिल करने उतरी चितरपुर 11की टीम  ने 11.4 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। वही मैन ऑफ़ दी मैच का खिताब पर विक्की ने कब्जा जमाया।  इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुवे पार्षद पवन शर्मा ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद भी बहुत जरूरी है,इस तरह का आयोजन युवाओ को खेल के प्रति जागरूक करती है,खेल से मानव जीवन मे अनुशासन तथा शारिरिक एवं मानसिक  विकाश होता है।आजसू छात्र संघ की पहल काफी सराहनीय है। इस अवसर पर कमिटी संरक्षक अनुराग भारद्वाज, अध्यक्ष सुबीन तिवारी,रंजय तिवारी, सचिव राज कुमार गिरी, उपाध्यक्ष सुमंत चौधरी, छोटेलाल महतो, आकाश कुमार, देवेश बदल, तनवीर आलम, जयसूर्या, अभिषेक पांडेय, जोगी महतो, कृष्णा महतो, प्रकाश गिरी, सचिन पांडेय, अनु,सुमित पांडेय, अमित पांडेय, आलोक पांडेय, अमित मालाकार, रोहन पांडेय आदि लोग उपस्थित थे।


Posted By:

Mahavir Mahto

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us