#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (18 फ़रवरी 2021) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Thursday, March 18, 2021

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (18 फ़रवरी 2021)

 


मुख्य खबरे

रामगढ़ खबर

  • कोरोना के मद्देनजर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान
  • आजप युवा मोर्चा हजारीबाग व रामगढ़ के संगठन प्रभारी बने रोशन करमाली
  • भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रामगढ़ अनुमंडल कार्यालय के समीप किया बैठक
  • विशेष कोरोना टीकाकरण शिविर के संबंध में उपायुक्त ने की प्रेस वार्ता

चितरपुर खबर

  • दुलमी प्रखण्ड कार्यालय में कामकाज प्रभावित, स्थिति सुधारने को ले विधायक को सौंपा ज्ञापन

 

खबरे विस्तार से

 

कोरोना के मद्देनजर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान

रामगढ़। कोरोना के मद्देनजर उपायुक्त संदीप सिंह के निर्देश पर गुरुवार को रामगढ़ जिले के पतरातू एवं चितरपुर प्रखंड सहित अन्य प्रखंडों के विभिन्न क्षेत्रों में प्रखंड विकास पदाधिकारियों अंचल अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों द्वारा व्यापक रूप से मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना मास्क के वाहन चलाने वाले सभी लोगों को बिना मास्क लगाए वाहन ना चलाने एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर ना जाने के संबंध में कड़ी चेतावनी दी गई। इसके साथ ही सभी को कोरोना से बचने के उपायों के प्रति भी जागरूक किया गया।

=======================

आजप युवा मोर्चा हजारीबाग व रामगढ़ के संगठन प्रभारी बने रोशन करमाली

रामगढ़। आदिवासी जन परिषद युवा मोर्चा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अरगडा आवासीय कार्थालय में बैठक की। बैठक में आदिवासी जन परिषद युवा मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष सोमदेव करमाली ने कमेटी का बिस्तार करते हुए लपंगा कोलियरी निवासी रोशन करमाली को रामगढ व हजारीबाग जिला का आजप युवा मोर्चा का संगठन प्रभारी के पद पर मनोनित किया है । इस अवसर पर रोशनी करमाली ने संगठन प्रभारी बनते ही उन्होने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए इमानदारी पूर्वक क्षेत्र में करुँगा, साथ ही सदस्यता बनाने पर भी विशेष घ्यान दिया जाएगा। बैठक में सिकन्दर तुरी, गणेश तुरी, भवानी आदि मौजूद थे।

=======================

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रामगढ़ अनुमंडल कार्यालय के समीप किया बैठक

रामगढ़। गुरुवार को रामगढ़ अनुमंडल कार्यालय के समीप भारतीय जनता युवा मोर्चा रामगढ़ जिले के तत्वाधान में युवा विश्वासघात दिवस के रूप में एक दिवसीय महाधरना का कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने किया। ठाकुर ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में हेमंत सरकार ने चुनाव से पूर्व किए अपने किसी भी वादे को अभी तक पूरा करने का कार्य नहीं किया है। सरकार ने चुनाव से पूर्व वादा किया था कि सरकार गठन के दो साल के अंदर रहस्य के विभिन्न खाली पढ़े सरकारी पढ़ो पर झारखंड के युवाओं को रोजगार देने का कार्य करेगी। मौके पर मुख्य रूप से भाजपा रामगढ़ जिला अध्यक्ष परवीन मेहता, प्रदेश मंत्री पुपा सिंह, संजय सिंह, पूनम, नीरज झा, राजू कुशवाहा, प्रहलाद पांडे, लक्ष्मी देवी, संजय अग्रवाल, मनोज महतो सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

=======================

विशेष कोरोना टीकाकरण शिविर के संबंध में उपायुक्त ने की प्रेस वार्ता

रामगढ़। रामगढ़ जिले के अलग-अलग पंचायतों में आयोजित होने वाले विशेष कोरोना टीकाकरण शिविर के संबंध में गुरुवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने जिले के विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ प्रेस वार्ता की। इस दौरान उपायुक्त ने सभी प्रतिनिधियों को बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार रामगढ़ जिले के अलग-अलग पंचायतों में 3 चरणों में विशेष कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इनमें प्रथम चरण में 20 एवं 21 मार्च, दूसरे चरण में 23 एवं 24 मार्च  तथा तीसरे चरण में 26 एवं 27 मार्च को रामगढ़ जिले के लगभग सभी पंचायतों में जिला प्रशासन द्वारा विशेष कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाना है। इस दौरान 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्ग एवं 45 से 59 वर्ष के सभी व्यक्ति जिन्हें किसी भी प्रकार की बीमारी है या दवा ले रहे हैं को कोरोना का टीका दिया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा लगभग 140 सेशन साइट निर्धारित किए गए हैं ,जिन पर पर्याप्त संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों तथा कर्मियों द्वारा टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाएगा। उक्त प्रेसवार्ता के दौरान सिविल सर्जन रामगढ़ डॉ गीता सिन्हा मानकी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार, डीआरसीएचओ डॉ महालक्ष्मी प्रसाद, डीपीएम एनएचएम देवेंद्र भूषण श्रीवास्तव, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र, जिला जनसंपर्क कार्यालय से नीतीश कुमार पासवान, जिले के विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।

=======================

दुलमी प्रखण्ड कार्यालय में कामकाज प्रभावित, स्थिति सुधारने को ले विधायक को सौंपा ज्ञापन

चितरपुर। दुलमी कांग्रेस नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने स्थानीय विधायक ममता देवी से मिलकर दुलमी प्रखंड में बीडीओ सहित अन्य कर्मियों की कमी को लेकर ज्ञापन सौंपा एंव वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। ज्ञापन में लिखा है कि जल्द से जल्द प्रखण्ड में समुच्चय कर्मियों की बहाली की जाए। जिससे क्षेत्र की जनता को कार्यालय में कामकाज कराने में परेशानी ना उठाना पड़े। ज्ञात हो कि दुलमी प्रखंड कार्यालय में लगभग एक महीना से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के नहीं होने से कामकाज पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। प्रखण्ड क्षेत्र के लोग कई काम लेकर प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाकर वापस लौट रहे हैं। प्रखंड में मनरेगा योजना को छोड़कर सभी कल्याणकारी योजनाओं पर महीनों से विराम लग हुआ है। प्रखंड में एक लिपिक, बीपीओ सहित दो-चार कंप्यूटर ऑपरेटर मौजूद रहते हैं और इन्हीं के सहारे प्रखंड कार्यालय का कार्य किसी प्रकार कछुआ के चाल में चल रहा है। नवसृजित प्रखंड शुरू से ही कर्मियों की कमी झेल रहा है।जबकि एक प्रखंड में 10 सरकारी कर्मियों का पद होता है। वर्तमान में दो सरकारी कर्मी पदस्थापित हैं। एक लिपिक और दूसरा जनसेवक। बाकी तीन-चार ऑपरेटर अनुबंध वाले शामिल है। दस पंचायत वाले प्रखंड में मात्र तीन पंचायत सेवक कार्यरत है। प्रखंड में कार्यरत नाजिर और  आदेशपाल का निधन होने से दोनों का पद अबतक खाली पड़ा हुआ है। आदेशपाल ही प्रखंड से जिला व जिला से प्रखंड डाक पहुंचाता था। परंतु उसके मौत के बाद डाक लाने व ले जानेवाला कोई नहीं है। जिसके कारण महीनों से प्रखंड में जरूरी डाक सहित जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन पड़े रहते है। प्रतिदिन लोग प्रखंड अपना काम करवाने के लिए आते हैं। परंतु बीडीओ नहीं होने के कारण बैरंग वापस लौट जाते हैं। 15वें वित्त आयोग की राशि महीनों से पड़ी हुई है। लेकिन बीडीओ के अनुपस्थिति में योजना की स्वीकृति नहीं हो पा रही है। जिस कारण जनप्रतिनिधियों को कार्यकाल समाप्त होने का डर सताने लगा है। हालांकि दुलमी अंचल में कार्यरत अंचलाधिकारी किरण सोरेंग को बीडीओ का अतिरिक्त प्रभार देने की तैयारी चल रही है। परंतु दुलमी सीओ का भी रांची सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के रूप में ट्रांसफर हो चुका है। ऐसे में दुलमी सीओ भी बहुत दिन बीडीओ के अतिरिक्त प्रभार में पदस्थापित रहना संभव नहीं है। कांग्रेस नेता सुधीर मंगलेश ने बताया की सीओ किरण सोरेंग का ट्रांसफर रोककर बीडिओ का अतिरिक्त प्रभार देकर प्रखंड कर्यालय का कार्य सुचारू रूप से किया जा सकता है। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से समाजसेवी प्रदीप महतो, आनंद महतो, डबलू महतो, रविकांत कुमार, उतम कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Posted By:

Mahavir Mahto

 

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us