मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- विधायक ने दामोदर और भेडा़ नदी पर उच्च स्तरीय पुल बनाने की मांग
- पेयजल की समस्या को ले नप उपाध्यक्ष ने कार्यपालक अभियंता के साथ किए बैठक
- अफवाहों पर ना ध्यान देकर निर्भीक होकर ले कोरोना का टीका : जिला जनसंपर्क पदाधिकारी
- जिले के व्यवसायों से लेवी वशूलने आये थे अपराधी : एसपी
- कोरोना टीकाकरण शिविर के तहत हो रही तैयारियों की उप विकास आयुक्त ने की समीक्षा
खबरे विस्तार से
विधायक ने दामोदर और भेडा़ नदी पर उच्च स्तरीय
पुल बनाने की मांग
रामगढ़। झारखंड विधानसत्भा के बजट सत्र के दौरान
शून्यकाल के माध्यम से रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक ममता देवी ने रामगढ़
जिला अंतर्गत चितरपुर प्रखंड के चिलम डूंगरी, गोमिया प्रखंड
के धवैया के बीच दामोदर नदी और दुलमी प्रखंड के होहद, गोला
प्रखंड के कमता के बीच भेड़ा नदी पर उच्च स्तरीय पुल बनाने की मांग की है। ममता
देवी ने कहा कि दामोदर नदी के उक्त स्थानों पर पुल नहीं होने की वजह से आम जनों को
कई किलोमीटर ज्यादा सफर तय कर यात्रा पूरी करनी पड़ती है। साथ ही यहां स्थित मंदिर
में आने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। भेड़ा नदी पर पुल नहीं
बनने के कारण यहां भी लोगों को भी दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि दामोदर नदी पर उच्च
स्तरीय पुल तथा भेड़ा नदी पर उच्च स्तरीय पुल बन जाने से दो प्रखंडों के बीच की
दूरी कम हो जाएगी एवं आमजनों को यातायात की बेहतर सुविधा मिलेगी।
=====================
पेयजल की समस्या को ले नप उपाध्यक्ष ने
कार्यपालक अभियंता के साथ किए बैठक
रामगढ। नगर परिषद क्षेत्र के कैथा, हुहुवा, गोबरदरहा, मुर्राम
कांकेबार,गोसा,कोठार, चेटर, नायक
टोला, बिरसा
कॉलोनी आदि गांवों में लगातार मिल रही पेयजल की समस्या को लेकर नगर परिषद कार्यालय
में उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो की अध्यक्षता में बैठक किया। जिसमे उन्होंने लगातर मिल रही पानी की
समस्या को देखते हुए पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता को पानी जल्द से जल्द मुहैया
करवाकर लोगो को पानी देने का निर्देश दिया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ गांव
में किसी कारण वश पानी का सप्लाई नही हो पा रहा है इसको भी जांच कर जल्द से जल्द
सप्लाई पानी भेजने का कार्य करें जिससे लोगों को पानी के लिए दिक्कत का सामना न
करना पड़े साथ ही जगह जगह पर खराब हुए पाइप को भी जांच कर दुरुस्त करने का कार्य
करें। बैठक
में मुख्य रूप से कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग राजेश रंजन, वार्ड
पार्षद देवधारी महतो, रौशन कुमार पार्षद प्रतिनिधि अरविंद
महतो, मनोज़
महतो, असिस्टेंट
इंजीनियर नगर परिषद लालबिहारी यादव, असिस्टेंट इंजीनियर पीएचडी विभाग बालखा
उरांव, जेई
निरंजन बेदिया एवं संवेदक मौजूद रहे।
=====================
अफवाहों पर ना ध्यान देकर निर्भीक होकर ले
कोरोना का टीका : जिला जनसंपर्क पदाधिकारी
रामगढ़। बुधवार को जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ
असीम कुमार ने सभी रामगढ़ जिले वासियों से किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना
देना एवं अनिवार्य रूप से अपना समय आने पर कोरोना का टीका लगवाने की अपील की। इस
दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है एवं वर्तमान में
सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुसार 60 वर्ष से अधिक आयु के
बुजुर्गों एवं लंबे समय से किसी बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का
टीकाकरण किया जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा जिले के अलग-अलग
क्षेत्रों में विभिन्न केंद्र बनाए गए हैं, जिसकी सूचना
नियमित रूप से सभी जिले वासियों को अखबारों, सोशल मीडिया
माध्यमों तथा रामगढ़ जिला के आधिकारिक वेबसाइट से दी जा रही है। इसी दौरान यह भी
सामने आया है कि कई लोग सोशल मीडिया माध्यमों का गलत उपयोग कर कोरोना टीकाकरण से
संबंधित अफवाहों को फैलाने का कार्य कर रहे हैं, ऐसे में हम सभी
को जागरूक रहने एवं कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए स्वयं सामने आकर टीकाकरण
कराने की जरूरत है। इसी संबंध में जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा 20
एवं 21, 23 एवं 24 तथा 26 एवं 27 फरवरी को जिले के विभिन्न पंचायतों में कोरोना टीकाकरण
अभियान चलाया जाएगा। ऐसे में एक बार फिर सभी जिले वासियों से अपील है कि जो
व्यक्ति 60 वर्ष की आयु से अधिक है एवं जो व्यक्ति लंबे समय से किसी बीमारी से
ग्रसित हैं और उनकी उम्र 45 वर्ष से ज्यादा है वे अपने नजदीकी केंद्र में पहुंचकर
निर्भीक रूप से कोरोना का टीका लेना सुनिश्चित करें।
=====================
जिले के व्यवसायों से लेवी वशूलने आये थे
अपराधी : एसपी
रामगढ़। पुलिस को दो अपराधियों को पकडने में
सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अपराधियों के पास से अवैध हथियार और जिंदा कारतूस भी
बरामद किया है। उक्त बातो की जानकारी मंगलवार को छतरमांडू स्थित पुलिस अधीक्षक
कार्यालय में एसपी प्रभात कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। एसपी प्रभात कुमार ने
बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो अपराधी रामगढ़ में किसी बड़ी वारदात को
अंजाम देने पहुचे है। जिसके तुरंत बाद एसपी प्रभात कुमार ने एक छापेमारी दल का गठन
किया। जिसमे रामगढ़ थाना प्रभारी विद्याशंकर अपने ससस्त्र बलो के साथ रांची रोड
स्थित इफिको गेट जाने वाली सड़क पर पीछा कर एक काला रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर
सवार दो कुख्यात अपराधी दीपक साव उर्फ पकौड़ी एवं राजेंद्र करमाली को पकड़ा। रामगढ़
पुलिस ने अपराधियों के पास से एक अवैध देसी पिस्तौल,
दो जिंदा कारतूस एवं तीन मोबाइल फोन व डोंगल तथा एक पल्सर मोटर
साइकिल को बरामद किया है। रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने पत्रकारों को बताया कि दोनो
अपराधियों द्वारा बरामद हथियार व जिंदा कारतूस से रामगढ़ के व्यवसायियों से
रंगदारी वसूलने डराने धमकाने व जान से मारने के लिए था। इस संबंध में रामगढ़ थाना
कांड संख्या 82/ 2021 की धारा 25 एबी 26/35 शस्त्र अधि0 अंकित कर कार्यवाही शुरू
की गई है। एसपी ने बताया कि पकड़े गए दोनो अपराधियों में दीपक साहू उर्फ पकौड़ी
साहू उम्र 30 वर्ष पिता स्वर्गीय महेश साव पता पारसौतिया, भेलवाड़ा थाना / जिला रामगढ़ रहने वाला है। वही दूसरा अपराधी
राजेंद्र करमाली उर्फ बाबू उम्र करीब 24 वर्ष पिता अर्जुन करमाली वर्तमान पता नगर
पंचायत सेवटा थाना कुज्जू ओपी जिला रामगढ़ निवासी हैं। छापामारी दल में शामिल पुलिस
निरीक्षक विद्याशंकर, अमित कुमार, सोनू कुमार साहू, सोनू कुमार रहे।
=====================
कोरोना टीकाकरण शिविर के तहत हो रही तैयारियों
की उप विकास आयुक्त ने की समीक्षा
रामगढ़। सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक
में पंचायत स्तर पर 20 एवं 21, 23 एवं 24 तथा
26 एवं 27 फरवरी को आयोजित किए जाने वाले विशेष कोरोना टीकाकरण शिविर के तहत हो
रही तैयारियों की बुधवार को उप विकास आयुक्त
नागेंद्र कुमार सिन्हा ने समीक्षा की। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने शिविर
के आयोजन हेतु सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा प्रखंड स्तरीय
टास्क फोर्स की बैठक के उपरांत उपलब्ध कराए जाने वाले कम्युनिकेशन प्लान की
वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जिन जिन प्रखंडों से अब तक
कम्युनिकेशन प्लान प्राप्त नहीं हुआ है को सख्त निर्देश देते हुए जल्द से जल्द
कम्युनिकेशन प्लान डीआरडीए कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक के
दौरान उप विकास आयुक्त ने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार को शिविर के
आयोजन एवं लोगों को अफवाहों से बचने तथा निर्भीक रूप से कोरोना टिकाकरण केंद्र
पहुंचकर अपना टीका लगवाने के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। इस दौरान
उन्होंने प्रचार प्रसार से संबंधित विभिन्न माध्यमों का उपयोग करने की बात कही। बैठक
के दौरान उप विकास आयुक्त में कोरोना टीकाकरण अभियान से संबंधित जागरूकता फैलाने
हेतु जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में लगाए गए पोस्टर बैनर आदि की भी जानकारी ली।
इसके साथ ही उन्होंने प्रचार वाहन के माध्यम से जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में
लोगों को टीकाकरण अभियान के प्रति जागरूक किए जाने की स्थिति की भी जानकारी ली। इन
सबके अलावा संबंधित तिथियों को कोरोना टीकाकरण शिविर के सफल संचालन हेतु उप विकास
आयुक्त ने कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। उक्त बैठक के दौरान
प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा, जिला जनसंपर्क
पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क
पदाधिकारी, डीएमएफटी टीम के
सदस्य, डीआरडीए कार्यालय के कर्मियों सहित
अन्य उपस्थित थे।
Posted By:
Mahavir Mahto
No comments:
Post a Comment