मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- रामगढ़ अंचलाधिकारी सुधीर कुमार ने संभाला पदभार
- जलवायु परिवर्तन से संबंधित उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता हुई बैठक
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला पर्यावरण समिति की बैठक
- स्वास्थ्यकर्मियों की पुर्नबहाली को लेकर सौंपा ज्ञापन
चितरपुर खबर
- कांग्रेसी नेता ने मंत्री सत्यानन्द भोक्ता से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याएं बताई
- प्रखण्ड में स्वीकृत पद पर अधिकारी नही होने से विकास कार्य हो रहे हैं प्रभावित : मंगलेश।
- पढाई के साथ साथ खेलकूद भी जरूरी : डॉ हेमन्त उपाध्याय
बरकाकाना खबर
खबरे विस्तार से
रामगढ़ अंचलाधिकारी सुधीर कुमार ने संभाला
पदभार
रामगढ़। मंगलवार को अंचल कार्यालय में पुराने अंचलाधिकारी
भोला शंकर महतो ने नए अंचलाधिकारी सुधीर कुमार को बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान
भोला शंकर महतो ने नए अंचलाधिकारी सुधीर कुमार को पद भार सौपा। वही पुराने अंचलाधिकारी
को विदाई दी गई। साथ ही सुधीर कुमार ने बताया कि वे जेपीएससी के चौथा बेच अधिकारी
हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास कोई भी लंबित
कार्य नहीं रहेगा मैं उसका निष्पादन जल्द से जल्द करने की कोशिश करूंगा और
जो न्याय संगत काम होगा वह भी जल्द होगा और हमारे पास अंचल से संबंधित कोई भी
कार्य के लिए लोग आएंगे, उन्हें निराश होकर नहीं लौट आऊंगा। मौके पर अंचल के सीआई अनिल कुमार गुप्ता, मंजू
प्रसाद, दुर्योधन प्रसाद, आनंद कुमार, दशरथ प्रसाद, सुखदेव कुमार, नागेंद्र गुप्ता,
विनीता सिंह, एनी रिंकू कुजुर, उमेश पांडे, कृष्ण कुमार, अनिल कुमार, चंद्रदेव
व भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री ऋषिकेश सिंह, संजय शाह, कमलेश गोस्वामी आदि
मौजूद रहे।
=========================
जलवायु परिवर्तन से संबंधित उप विकास आयुक्त की
अध्यक्षता हुई बैठक
रामगढ़। मंगलवार को उप विकास आयुक्त नागेंद्र
कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जलवायु परिवर्तन और इसके जीवन स्तर पर पड़ने वाले
दुष्प्रभावों के बारे में कार्यशाला का आयोजन जिला समाहरणालय सभागार में नाबार्ड
रामगढ़ के द्वारा किया गया। इसमे जिला स्तर के पदाधिकारी और स्वय सेवी संस्थाओं के
प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सर्व प्रथम नाबार्ड के डी डी एम ने कार्यशाला के
उद्देश्यों के बारे में बताया, जिसमे विभिन्न
हितधारकों में जलवायु परिवर्तन से संबंधित मुद्दों पर जागरूकता लाना, इससे संबंधित पहलुओं पर हितधारकों को जागरूक बनाना और क्षमता निर्माण
करना, प्रेजेंटेशन के माधायम से जलवायु
परिवर्तन के कारणो तथा दुष्परिणामों की विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रेजेंटेशन के
माध्यम से बताया गया कि किस तरह से हमारी बढ़ती जनसंख्या तथा इसकी जरूरतों को पूरा
करने के लिए किए जा रहे प्रयास तथा इन सभी की वजह से निकलने वाले ग्रीन हाउस गैसों
का उत्सर्जन बढ़ रहा है जिससे की पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा हैं और जलवायु में तेजी
से परिवर्तन आ रहा हैं। कार्यशाला के दौरान जलवायु परिवर्तन के कारण मुख्यतः जैव विविधिता का क्षरण, मानव समाज से संबन्धित खेती, पशुपालन, स्वास्थ्य, पानी, शहरी क्षेत्र में परिवहन, भवन, आर्थिक ढांचा
में ऊर्जा, आदि पर पड़ने
वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत चर्चा हुई।
=========================
उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला पर्यावरण
समिति की बैठक
रामगढ़। मंगलवार को जिला समाहरणालय सभागार में
उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक का आयोजन किया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सबसे पूर्व क्षेत्रीय पदाधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अशोक कुमार यादव से जिले के अलग-अलग औद्योगिक
क्षेत्रों में चल रहे कारखानों में प्रदूषण नियंत्रण हेतु सरकार द्वारा जारी किए
गए दिशा निर्देशों के अनुपालन की जानकारी ली। इस दौरान उपायुक्त ने कारखानों में
प्रदूषण नियंत्रण के उद्देश्य से प्रदूषण नियंत्रण उपकरण जैसे एयर क्वालिटी
मॉनिटरिंग सिस्टम, एयर क्वालिटी
डिसप्लेइंग मॉनिटर तथा सरकारी पोर्टल द्वारा सभी उपकरणों के ऑनलाइन मॉनिटरिंग के
सुविधाओं की जानकारी ली। अशोक कुमार यादव ने उपायुक्त को बताया कि जिले के सभी
कारखानों को निर्देश दिया गया है कि वे इन सभी उपकरणों को अनिवार्य रूप से कारखाने
में लगाना तथा इनका 24×7 संचालन
सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सामान्य शाखा प्रभारी राहुल वर्मा को
कारखानों के संचालन के संबंध में सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के
अनुसार चेक लिस्ट का निर्माण कर, जिले के सभी कारखानों
द्वारा चेक लिस्ट से संबंधित कंप्लायंस एफिडेविट के साथ जल्द से जल्द जिला
स्तर पर उपलब्ध कराने से संबंधित नोटिस अखबारों में प्रकाशित कराने का निर्देश
दिया। उपरोक्त के अलावा उक्त बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन
रामगढ़, जिला परिवहन
पदाधिकारी, जिला खनन
पदाधिकारी, कार्यपालक
पदाधिकारी नगर परिषद रामगढ़, कार्यपालक
अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग रामगढ़, सहायक
जनसंपर्क पदाधिकारी रामगढ़ सहित अन्य उपस्थित थे।
=========================
स्वास्थ्यकर्मियों की पुर्नबहाली को लेकर सौंपा
ज्ञापन
रामगढ़।
आजसू संघ के विनोबा भावे विश्वविद्यालय के प्रभारी राजेश कुमार महतो
के नेतृत्व में आजसू छात्र संघ व आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा नियुक्त
स्वास्थ्यकर्मियों का प्रतिनिधिमंडल ने रामगढ़ जिला के सिविल सर्जन को पुष्प गुच्छ
भेंट कर पदभार ग्रहण पर अभिनंदन किया व बधाई दी।इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल ने झारखंड
सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा नियुक्त 417 स्वास्थ्यकर्मियों में से दो सौ से अधिक
स्वास्थ्यकर्मियों का निलंबन किया गया है निलंबित स्वास्थ्यकर्मियों का निलंबन
समाप्त कर पुर्नबहाली को लेकर ज्ञापन
सौंपा।विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो ने सिविल सर्जन से मुलाकात में कहा कि
झारखंड सरकार ने स्वास्थ्य सेवा में सुधार को लेकर बजट जारी कर दिया है बावजूद
इसके अब तक आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा नियुक्त स्वास्थ्यकर्मियों की पुर्नबहाली की
कवायद शुरू नहीं की गई। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोनाकाल में
आपातकालीन सेवा दी है उनकी सुरक्षा और भविष्य की चिंता सरकार की नैतिक जिम्मेदारी
है।उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों की अविलंब पुर्नबहाली की मांग की है।उन्होंने कहा
कि निलंबित स्वास्थ्यकर्मियों की पुनः बहाली न किए जाने पर आजसू छात्र संघ गिरिडीह
सांसद श्री चंद्रप्रकाश चौधरी व समाजसेवी सुनीता चौधरी के निर्देशानुसार झारखंड
सरकार ,स्वास्थ्य विभाग
और आउटसोर्सिंग एजेंसी के विरुद्ध आंदोलनरत होगी। इस बाबत सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों के बेहतर भविष्य को
लेकर हम प्रयासरत हैं जल्द ही सकारात्मक
पहल किए जाएंगे। गौरतलब हो कि स्वास्थ्यकर्मियों के निलंबन के बाद आजसू छात्र संघ
ने सरकार, आउटसोर्सिंग
एजेंसी व रामगढ़ जिला स्वास्थ्य प्रबंधन समिति के विरुद्ध आक्रोश मार्च व धरना
प्रदर्शन किया था। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से विभावि उपाध्यक्ष मनोज कुमार, खेमलाल महतो, आउटसोर्सिंग
स्वास्थ्यकर्मी संघ जिला अध्यक्ष दीपक पटेल, सुदर्शन
महतो, उमेश कुमार, मुकेश कुमार, विनिता सिंह,रेखा कुमारी, नीतू देवी, विपिन कुमार पांडेय आदि शामिल थे।
=========================
कांग्रेसी नेता ने मंत्री सत्यानन्द भोक्ता से
मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याएं बताई
चितरपुर। दुलमी प्रखंड के कांग्रेस नेता सह
समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने रांची स्थित कार्यालय में सोमवार को मंत्री सत्यानंद
भोक्ता से मुलाकात किया। कांग्रेस नेता सुधीर मंगलेश ने क्षेत्र की विकास व कई
समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया। साथ ही क्षेत्र के फैक्ट्रीयो में काम करने
वाले श्रमिक और रोजगार से सबधित बात कही। मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने सभी समस्याओं
को गभीरंता से सुना और उन्होंने कहा कि जल्द ही रामगढ़ का दौरा करुंगा। मौके पर
युवा नेता उतम कुमार, मुकेश कुमार, संजय कुमार, रविकांत कुमार आदि
मौजूद रहे।
=========================
प्रखण्ड में स्वीकृत पद पर अधिकारी नही होने से
विकास कार्य हो रहे हैं प्रभावित
: मंगलेश।
चितरपुर। दुलमी प्रखंड
क्षेत्र के कांग्रेस नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने कहा कि 10 साल पहले रामगढ़ सदर प्रखंड से अलग कर 10 अत्यंत पिछड़े पंचायत को अलग करके दुलमी प्रखंड
मनाया गया था। बाकी विकास से कोसों दूर 10 पंचायत
के 39 गांव में तेजी से विकास कार्य हो सके
इसके लिए प्रखंड बनने के साथ ही कृषि बाहुल्य प्रखंड की जनता को प्रखंड बनने से
विकास की संभावनाएं जगी थी। लेकिन
प्रखड बनने के 10 साल बाद भी
दुलमी का अंचल कार्यालय में स्वीकृति पद आज तक भरा नहीं गया है। इस कारण दुलमी
प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में विकास योजनाएं धरातल पर उतारने में बिडिओ एवं अंचलाधिकारी
को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्वीकृत
पद अभी तक भरे नहीं जा सके ,वहीं स्थापित
कर्मियों का स्थानांतरण कर जनता का काम में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है मालूम
हो कि प्रखंड में कर्मियों के 4 पद स्वीकृत है
इसमें सिर्फ एक ही रह गया है कोई एक लिपिक एक बड़ा बाबू में सिर्फ एक लिपिक
प्रतिनियुक्ति पर है आपूर्ति पदाधिकारी अनुसेवक एक सफाई कर्मी प्रखंड शिक्षा
पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति पर है। वह अंचल कार्यालय में अधिकारी के अलावा एक लिपिक
एक अंचल निरीक्षक दो राजस्व कर्मचारी पदस्थापित है जबकि एक भी सुपरवाइजर नहीं है।
अंचल में कुल 4 राजस्व कर्मचारी
के पद स्वीकृत है जनता को दाखिल खारिज लगान रसीद दावा प्रतिवाद के हर रोज दर्जनों
मामले निपटाने में अधिकारियों को परेशानी होती है। कांग्रेस नेता सुधीर मंगलेश ने
कहा कि जल्दी रामगढ़ डीसी से मिलकर दूलमी प्रखंड कार्यालय और अंचल कार्यालय में
कर्मियों को बहाल करने की मांग रखेंगे।
=========================
पढाई के साथ साथ खेलकूद भी जरूरी : डॉ हेमन्त
उपाध्याय
चितरपुर। टीचर ट्रेनिंग मैदान चितरपुर में आजसू
छात्र संघ के तत्वावधान में आयोजित रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का
छट्ठा मैच लाखोलता 11 बनाम गोदाम मोहल्ला 11 चितरपुर के बीच खेला गया। मैच के मुख्य
अतिथि समाजसेवी डॉ हेमन्त उपाध्याय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर बॉल को
बल्ले से मार मुकाबले का उद्घघाटन किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुवे लाखोलता
11 की टीम ने 12 ओवर में 149 रन बनाया और इस लक्ष्य को हासिल करने उतरी गोदाम
मोहल्ला11 चितरपुर,की टीम ने 12 ओवर में 100 रन में ही सिमट गई और
लाखोलता 11 टीम ने 49 रनों के बड़े अंतर से
इस मैच को जीत हासिल कर लिया। वही मैन ऑफ़ दी मैच का खिताब पर जयदीप ने कब्जा
जमाया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते डॉ हेमन्त उपाध्याय ने कहा कि पढ़ाई
के साथ साथ खेलकूद भी बहुत जरूरी है, इस
तरह का आयोजन युवाओ को खेल के प्रति जागरूक करती है, खेल
से मानव जीवन मे अनुशासन व शारिरिक विकाश होता है। इस अवसर पर कमिटी संरक्षक
अनुराग भारद्वाज, अध्यक्ष सुबीन
तिवारी, सचिव राज कुमार
गिरी, उपाध्यक्ष सुमंत चौधरी,जयसूर्या,तबरेज,तौफीक,कुंवर महतो,अभिषेक पांडेय,जोगी महतो,कृष्णा महतो,प्रकाश गिरी,सचिन पांडेय,अनु,सुमित पांडेय,अमित पांडेय,आलोक पांडेय,अमित मालाकार,रोहन पांडेय,कुलदीप आदि लोग
उपस्थित थे।
=========================
मंदिर निर्माण के लिए दिया सहयोग
बरकाकाना। राम मंदिर निधि समपर्ण में अपना
सहयोग के लिए लोग बढ़चढ़ कर अपना सहयोग राशि सुनिश्चित कर रहे हैं। उसी कड़ी में
भाजपा के नगर परिषद के युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अनुपम आंनद ने अपने परिवार के
साथ निधि का समर्पण किया। दूसरी तरफ दुर्गी वस्ती के महिलाओं ने भी निधी समर्पण
में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। मौके पर नमिता देवी, पार्वती
देवी, सकुन्तला देवी, रैमिनी देवी, सोनी
देवी, सुलेखा
देवी, पानो
देवी, देवंती
देवी, अनीता
देवी, सुनीता
देवी, साईनाथ महतो, मूँगलाल करमाली, देवकी
चन्द्र चौधरी, सुनील महतो सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
Posted By:
Mahavir Mahto
No comments:
Post a Comment