मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- सदस्यता अभियान को ले नप क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक
- सरहुल मिलन समारोह मनाने को लेकर की गई बैठक
- यूनिट के सभी सदस्यों को बीमा का मिलेगा लाभ : दीपक कुमार
- रामगढ़ की बेहतरी के लिए काम करना ही हमारा उद्देश्य : पुटूस
- नक्सलवादियों और अपराधियों को झारखंड में मिली खुली छूट: राजेश ठाकुर
चितरपुर खबर
- ग्रामीण क्षेत्रों में टूर्नामेंट के आयोजन से प्रतिभा को मिलता है उचित मंच : रीना देवी
- भक्ति जागरण कार्यक्रम से लोगों को मिलता है सुकून,धर्म कर्म का होता है संचार : चन्द्रप्रकाश
- कांग्रेसी नेताओ ने नए एसडीपीओ से मिलकर दी बधाई
गोला खबर
दो लाख रुपये लूट कांड मामले में एसडीपीओ ने की
जांच
मचान में लगी आग, सारा पुआल जल कर
राख
चमोली में हुए हदसा मजदूरों का पुतला बनाकर किया अंतिम
संस्कार
खबरे विस्तार से
रामगढ़।
नगर परिषद क्षेत्र के रांची रोड आजसू कार्यालय में मांडू प्रखण्ड
अंतर्गत आने वाले नगर परिषद क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के बीच सदस्यता अभियान को
लेकर बैठक किया। जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष नरेश महतो और संचालन जयकिशोर
महतो ने किया। बैठक के मुख्य अतिथि नप उपाध्यक्ष सह प्रखण्ड
सदस्यता प्रभारी मनोज़ कुमार महतो उपस्थित हुए। बैठक में सभी कार्यकर्ता सदस्यता
अभियान को सफल बनाने के लिए अपने अपने मन्तव्य दिए। मौके पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते
हुए मनोज कुमार महतो ने कहा कि आजसू पार्टी का मुख्य उद्देश्य सदस्यता अभियान के
माध्यम से प्रखंड में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जोड़कर संगठन को मजबूत बनाना है। साथ
ही उन्होंने बताया कि आजसू पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता सदस्यता अभियान से जुड़कर पार्टी को सहयोग
देंगे एवं पार्टी की नीति एवं सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचाएंगे। सदस्यता
अभियान सुचारू रूप से चले इसके लिए प्रखण्ड प्रभारी के द्वारा मांडू प्रखण्ड
अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्ड के वार्ड सदस्यता प्रभारी नियुक्त किये
गए। बैठक
में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद चितु महतो, शंकर मिश्रा, अनिल
गुप्ता, तरुण गिरी, पवन यादव, शोमू
खान, सुशील
साव, अशोक
साव, अरुण
कुमार, विनोद
कुशवाहा, कुलदीप कुशवाहा, सोनू साव, मोनू
साव, संतोष
यादव, मनोज़
कुमार, विक्रम
सिंह, दिनेश
यादव, राजेश
कुमार, प्रभु
प्रसाद, दिनेश्वर कुशवाहा, प्रेमलाल
महतो, कैलाश
महतो, जानकी
यादव, विनोद
कुमार, जुगल
महतो, राजेश
साव, सुनील
साव, पिंटू
यादव, नीतीश
कुमार आदि मौजूद रहे।
==========================
सरहुल मिलन समारोह मनाने को लेकर की गई बैठक
रामगढ़। गुरुवार को अरगड्डा झोपड़ी में सरहुल
मिलन समारोह की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता
जगनारायण बेदिया और संचालन विनोद करमाली ने किया\ बैठक में निर्णय लिया गया
कि आगामी निर्णय लिया गया कि 19 अप्रैल को सरहुल मिलन समारोह मनाया जाएगा। जिसको
लेकर जोर शोर से तैयारी शुरू कर दी गई है। साथ ही कमेटी गठन किया गया जिसमें
अध्यक्ष काशीनाथ बेदिया, सचिव अमर मुंडा और कोषाध्यक्ष बेचन पहान
मनोनीत किया गया। मौके पर अशोक करमाली, दीपक
उरांव, सोमदेव
करमाली, रतू उरांव, जगनारायण करमाली, छोटू बेदिय, दीपक, पिटु, बिट्टू मांझी, अशोक बेदिया, जोगेंद्र मुंडा, गोपी,सुरज, विशाल, छोटू, राजू करमाली
पहान सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
==========================
यूनिट के सभी सदस्यों को बीमा का मिलेगा लाभ :
दीपक कुमार
रामगढ़। बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव
यूनियन के रामगढ़ यूनिट की बैठक का आयोजन रविवार को किया गया। इस बैठक में
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेशनल फेडरेशन ऑफ
सेल्स रिप्रेजेनटेटिव्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक कुमार, बिहार झारखंड के राज्य उपाध्यक्ष अमित
कुमार, बिहार झारखंड महामंत्री संत कुमार, बिहार -झारखंड संयुक्त सचिव मनिंदर
कुमार मनी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता राज्य उपाध्यक्ष
अमित कुमार ने किया ने किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2021 का
मेम्बरशिप और विभिन्न कंपनियों में चल रहे प्रोटेस्ट प्रोग्राम से था। राज्य
कार्यकारिणी सदस्य राजेश कुमार सिन्हा ने
यूनिट सचिव मिथलेश कुमार सिंह के माध्यम से यूनिट में चल रहे सदस्य्ता अभियान और प्रोटेस्ट प्रोग्राम
के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मनिंद्र कुमार मनी ने संगठन प्रदत्त बीमा सुरक्षा
योजना के व्यापक प्रभाव के बारे में बताते हुए इसे सभी एमआर बन्धुओ को सदस्य बना
कर लाभ लेने को प्रेरित कर सदस्य्ता बढ़ाने पर जोर दिया।सदस्य्ता अभियान को गति
देकर लक्षित लक्ष्य को प्राप्ति हेतु सदस्य्ता समिति का गठन किया गया। इस दौरान
राजा सुजीत कुमार को सदयता समिति का
संयोजक मनोनीत किया गया। दीपक कुमार ने विभिन्न्न कंपनियो में चल रहे प्रोटेस्ट
प्रोग्राम के बारे में सभी सदस्यो को विस्तारपूर्वक बताया। दीपक कुमार ने सरकार
द्वारा अप्रैल माह से लागू होने जा रहे नए श्रम कानूनों के प्रभाव से सभी सदस्यो
को अवगत कराया। यूनिट सचिव मिथलेश कुमार सिंह ने स्टेट कमिटी द्वारा
निर्धारित प्रोटेस्ट प्रोग्राम को शत प्रतिशत
लागू करने को भरोसा दिया।
==========================
रामगढ़ की बेहतरी के लिए काम करना ही हमारा
उद्देश्य : पुटूस
रामगढ़। रविवार को रामगढ़ पतरातू मार्ग वार्ड 07
स्थित पोचरा में सामाजिक संगठन रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति का सदस्यता कार्यक्रम
सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुमित कुमार और संचालन
शोनु कुमार ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामगढ़ बचाओ संघर्ष
समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस उपस्थित हुए। कार्यक्रम में सैकड़ो लोगो ने रामगढ़
बचाओ संघर्ष समिति के कार्यो से प्रभावित होकर संगठन की सदस्यता ग्रहण की एवं समाज हित मे कार्य करने का संकल्प
लिया। कार्यक्रम
को संबोधित करते हुए पुटूस ने कहा रामगढ़ के युवाओं में सकारात्मक परिवर्तन लाने की
पूरी शक्ति हैं, और युवा ही रामगढ़ की तस्वीर बदलेंगे। इसी
के तहत सदस्यता अभियान के पहले चरण में
वार्ड नम्बर 07 से पाँच सौ नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। मौके
पर महेंद्र प्रसाद ठाकुर, पीके महतो, कमलेश
कुमार, नितेश
कुमार, सुभाष
मुंडा, रौशन कुमार, राहुल कुमार, आकाश
विश्वकर्मा, अनिकेत कुमार, रामविलास यादव, विक्की
कुमार, कादिर
हुसैन, अमित
गुप्ता, वीरेंद्र कुमार, लालदीप यादव, अमित
कुमार, सन्नी
कुमार, आदर्श
राज आदि मौजूद रहे।
==========================
नक्सलवादियों और अपराधियों को झारखंड में मिली
खुली छूट: राजेश ठाकुर
रामगढ़। भाजयुमो ने झारखंड मे हो रहे आदिवासीयों
के नरसंहार के विरोध मे रविवार को कैंडल
मार्च निकाला। भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा झारखंड सरकार की विधि
व्यवथा चौपट होने के विरोध मे भाजपा लगातार आन्दोलन करेगी। झारखंड मे सरकार नाम की कोई चीज नही है। भाजपा युवा मोर्चा रामगढ
जिला अध्यक्ष के नेतृत्व मे कैङल मार्च निकाली गई। राजेश ठाकुर ने कहा की
नक्सलवादी ओर अपराधियों को इस सरकार में
खुली छूट मिली हुई है। झारखंड सरकार सिर्फ ट्रांसफर पोस्टिंग और अवैध वसूली मे लगी
हुई है। झारखंड की जानता त्राहिमाम कर रही है। इस कार्यक्रम मे भाजपा के जिला
अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने कहा कि झारखंड मे आपराधिक घटनाओं और नरसंहार को लेकर सरकार के खिलाफ भाजपा
सड़क से लेकर सदन तक आन्दोलन करेगी।
==========================
ग्रामीण क्षेत्रों में टूर्नामेंट के आयोजन से
प्रतिभा को मिलता है उचित मंच : रीना देवी
चितरपुर। टीचर ट्रेनिंग मैदान चितरपुर में आजसू
छात्र संघ के तत्वावधान में आयोजित रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का
चौथा मैच अंसार स्पोर्टिंग मायल बनाम मारगगमर्चा11 के बीच खेला गया । मैच के मुख्य
अतिथि चितरपुर पूर्वी के मुखिया रीना देवी एवं आजसू प्रखंड मीडिया प्रभारी भानु
प्रकाश महतो जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुकाबले का उद्घघाटन किया।मैच
में पहले बल्लेबाजी करते हुवे मायल की टीम
ने निर्धारित 12 ओवर में 174 रन बनाया और इस लक्ष्य को हासिल करने उतरी मारगमर्चा
की टीम ने 12 ओवर में 59 रन में ही सिमट
गई और मायल की टीम ने 106 रनों के बड़े अंतर से इस मैच को जीत लिया। इस अवसर पर
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुवे रीना देवी
जी ने कहा कि इस तरह का आयोजन युवाओ के प्लेटफार्म का काम करती है और खेल
के प्रती जागरूक करती है आजसू छात्र संघ की पहल काफी सराहनीय है और खेल तथा
खिलाड़ियों को बढ़ावा देने की जरूरत पड़ेगी हमेशा सहयोग के लिए खड़ी रहूंगी।इस अवसर पर
मुख्य रूप से आयोजन समिति संरक्षक अनुराग भारद्वाज, सुमंत चौधरी, राजू
गिरी,तनवीर आलम,प्रकाश गिरी, जोगी
महतो, कृष्णा महतो,बंटी राज,सोनू
कुमार,बंगाली कुमार, जयशुर्या,सोनू
कुमार, सिकन्दर महतो,राहुल कुमार,अमित
पांडेय,शिवम भगत,सुमित कुमार, आदि
उपस्थित थे।
==========================
भक्ति जागरण कार्यक्रम से लोगों को मिलता है
सुकून,धर्म कर्म का होता है संचार : चन्द्रप्रकाश
चितरपुर। चितरपुर प्रखंड के मायल में शनिवार रात्रि को
संत शिरोमणि रैदास जयंती के अवसर पर श्रद्धानंद क्लब द्वारा भक्ति जागरण कार्यक्रम
का आयोजन किया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद गिरिडीह सांसद
चंद्रप्रकाश चौधरी व विशिष्ठ अतिथि रामगढ़ विधानसभा की समाजसेवी सुनीता चौधरी, रामगढ़
नप उपाध्यक्ष मनोज महतो, आजसू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष
अमृतलाल मुंडा, चितरपुर पार्षद गोपाल चौधरी, पवन
शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर
कर किया। मौके पर मुख्य अतिथि ने सभी लोगों संत शिरोमणि
रैदास जयंती की बधाई देते हुए कहा कि लोग इस भाग दौड़ भरी
जिंदगी में थोड़ा सा समय निकालकर इस तरह कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं। जिससे
उन्हें काफी खुशियां व सुकून मिलती है। तत्पश्चात जागरण मंडली के कलाकारों द्वारा
एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया गया। जिससे श्रोतागण रातभर
भक्ति रस में गोता लगाते रहे। मौके पर मायल मुखिया टुशील देवी, चितरपुर
मुखिया दिलीप साव, आयोजन समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार दास, आजसू
नेता अनुराग भारद्वाज, सहित शिवशंकर राम, मनोज
राम, विष्णु राम, विजय राम, बिनोद
राम, राजेश राम, जयकिशन राम, संतु
राम, बालेश्वर राम, बासदेव राम, लालमोहन
राम, सूरज राम, ब्रह्मदेव राम, महेश
राम, राहुल, रोहित, अभिषेक, कृष्णा, अनूप, तपेश्वर, जुगनू, बजरंगी, हरिचरण
राम सहित कई मौजूद रहे।
==========================
कांग्रेसी नेताओ ने नए एसडीपीओ से मिलकर दी
बधाई
चितरपुर। दुलमी प्रखंड कांग्रेस के नेता समाजसेवी सुधीर
मंगलेश ने नए एसडीपीओ किशोर कुमार रजक से उनके कार्यालय में मुलाकात कर बुके देकर
स्वागत किया। सुधीर मंगलेश कहा कि नए एसडीपीओ जो कि काफी युवा एवं कर्मठ हैं। ऐसे
ऊर्जावान पदाधिकारी के आने से हम लोगों को काफी खुशी हो रही है। आशा है कि ऐसे
ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति के आने से यहां के आम जनता एवं पुलिस के बीच का सम्बंध बेहद मधुर होगा। इस
मौके पर एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने कहा की रामगढ़ से उनका नाता काफी पुराना है
यहां की भौगोलिक स्थिति से मै पुर्व से अवगत हूँ। उन्होने कहा की मेरी पहली
प्राथमिकता रामगढ़ के विधि व्यव्स्था को चुस्त दुरुस्त करना एवं पुलिस को पब्लिक
फ्रेंडली बनाना है। मौके पर प्रदीप महतो, उतम कुमार, रविकांत
कुमार आदि मौजूद रहे।
==========================
दो लाख रुपये लूट कांड मामले में एसडीपीओ ने की
जांच
गोला। बरलंगा थाना क्षेत्र के बरलंगा बस्ती में
इसी माह 14 फरवरी को नकाबपोश अपराधियों ने संदीप कुमार गुप्ता के घर से पलंग बॉक्स
में रखे दो लाख रुपए लूट कर भाग गए थे। इस मामले में संदीप ने अपना साला टीकर इचागढ
निवासी प्रकाश गुप्ता व एक अज्ञात अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। मामले
में संज्ञान लेते हुए नव-पदस्थापित एसडीपीओ मुख्यालय संजीव कुमार मिश्र ने शनिवार
को भुक्तभोगी के घर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल के साथ पूछताछ की गई। बताते
चलें घटना के दिन बाजार होने के कारण सभी लोग बाजार चले गए थे। नकाबपोश अपराधियों
ने मौका देख कर दो लाख रुपये लूटकर भाग गये थे। इसके बाद बरलंगा थाना में मामला
दर्ज किया गया था। मौके पर बरलंगा थाना प्रभारी संजय कुमार नायक व एएसआई वीरेंद्र
पासवान मौजूद थे।
==========================
मचान में लगी आग, सारा
पुआल जल कर राख
गोला। प्रखंड क्षेत्र के डुण्डीगाछी में रविवार
को दो मचानों में बिजली की शॉर्ट सर्किट के होने से आग लग गई। जिस कारण दोनों
मचानों का सारा पुआल जल कर राख हो गया। बताया जाता है कि कमलेश कुमार महतो व
गोबिंद महतो के मचान में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आगे की लपटें काफी तेजी
के साथ फैल गई। ग्रामीणों के द्वारा आग को बुझाने का भरपूर कोशिश किया गया। पर हवा
चलने के कारण आग को नही बुझा पाए। पीड़ित
किसानों के समक्ष अब जानवरों के चारे को लेकर कठिन समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं
समीप में कमलेश कुमार महतो का मुर्गी शेड है। वहां भी आग की लपटें पहुंच गई थी।
जिसे लोगों ने अथक प्रयास कर व मशीन से पानी की बौछार कर बुझा पाया।
==========================
चमोली में हुए हदसा मजदूरों का पुतला बनाकर किया अंतिम
संस्कार
गोला। उतराखंड जिला चमोली के तपोवन में 7
फरवरी को ग्लेशियर के फटने से आई आपदा में गोला प्रखंड क्षेत्र के चोकाद गांव के
तीन व सरलाखुर्द के एक मजदूर लापता हो गए थे। इन मजदूरों का लापता हुए 20
दिन बीत जाने के बाद भी पता नहीं चल पाया। इस स्थिति में 21वें
दिन चोकाद के दो मजदूरों का अंतिम संस्कार रविवार को कर दिया गया। परिजनों द्वारा
चमोली पहुंचे श्रमाधिक्षक दिगंबर महतो के आदेश पर दो दिन पूर्व मिथीलेश महतो व
बिरसाय महतो के परिजनों व सगे संबंधियों द्वारा अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया
गया। इसकी सूचना रामगढ़ विधायक ममता देवी व गोला बीडीओ अजय कुमार रजक को भी परिजनों
द्वारा दी गई। तत्पश्चात रविवार को दोनों मजदूरों का पुतला बनाकर हिंदू रिती रिवाज
से विधिवत सारे रस्मों को निभाते हुए अंतिम संस्कार गोमती नदी स्थित स्थानीय
मुक्तिधाम में कर दिया गया। मिथीलेश महतो को मुखाग्नि उनके पिता राजाराम महतो व
बिरसाय महतो को उनका कोई संतान नहीं होने की स्थिति में मुखाग्नि उसके बड़े भाई का
पुत्र उमेश महतो ने दी। सरलाखुर्द निवासी मजदूर मदन महतो का अंतिम संस्कार पिछले
शनिवार को ही कर दिया गया। शवयात्रा में सांसद प्रतिनिधि कुंटू बाबू उर्फ रणंजय
कुमार, समाजसेवी नवकुमार महतो, धनंजय महतो, खगेस
महतो, अंदूराम महतो, मिथीलेश महतो, बालेश्वर
महतो, सोनाराम महतो, नरेश महतो, विक्रांत
महतो, विनीत महतो, सुनील रजक, दिलेश्वर
महतो सहित सैकड़ो लोग शामिल हुए। कुलदीप का नहीं
हुआ अंतिम संस्कार- ऊक्त के लापता तीन मजदूरों में से एक मजदूर कुलदीप महतो का
अंतिम नहीं हो सका। बताया गया कि मजदूर कुलदीप का मामा ससुर उसके मिलने के आस में
अभी भी चमोली में ही आंखें बिछाये हुए हैं। कुलदीप का अंतिम संस्कार उनके मामा
ससुर के चोकाद लौटने के बाद किया जायेगा। गांव में मातम
दोनों अर्थियों को एक साथ देख सारे गांव में मातम छाया रहा। गांव के बच्चे, बुढ़े, महिला, पुरुष
के आखों में आंसू छलक रहे थे। सभी अर्थियों को नम आंखों से देख रहे थे।
No comments:
Post a Comment