मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा पोषण के 5 सूत्रों के प्रति ग्रामीणों को किया गया जागरूक
- नमामि गंगे योजना के तहत उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक
- कोरोना टीकाकरण के संबंध में उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला टास्क फोर्स की बैठक
- बूथो की सशक्तिकरण को लेकर की गई समीक्षा बैठक
- लोहरा करमाली समाज समन्वय समिति के द्वारा निकाला गया जन आक्रोश रैली
चितरपुर खबर
- दुलमी में हुआ जलसे का आयोजन,रामगढ विधायक ममता देवी ने किया शिरकत
- स्व रिझुनाथ चौधरी फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन,सिख रेजिमेंट रामगढ़ की टीम ने जमाया खिताब पर कब्जा
- सोसो पंचायत में सैकड़ो लोगों ने आजसू पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया।
खबरे विस्तार से
आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा पोषण के 5
सूत्रों के प्रति ग्रामीणों को किया गया जागरूक
रामगढ़। मंगलवार को माण्डु प्रखंड अंतर्गत
विभिन्न क्षेत्रों में आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं द्वारा घर घर जाकर
महिलाओं, किशोरी बालिकाओं आदि को पोषण के प्रति जागरूक
किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं
द्वारा महिलाओं, युवतियों एवं अन्य ग्रामीणों को पोषण के पांच
पुत्रों जैसे पहले सुनहरे 1000 दिन गर्भावस्था 270 दिन, पहला वर्ष 365 दिन
एवं दूसरा वर्ष 365 दिन पौष्टिक आहार जैसे भोजन में अनाज, दालें, हरी
पत्तेदार सब्जियां, मेथी, चौलाई और सरसों, पीले
फल आदि का सेवन, एनीमिया की रोकथाम, डायरिया
का प्रबंधन एवं स्वच्छता और साफ-सफाई के विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए
उन्हें जागरूक करने का कार्य किया गया।
======================
नमामि गंगे योजना के तहत उप विकास आयुक्त की
अध्यक्षता में हुई बैठक
रामगढ़। नमामि गंगे योजना अंतर्गत मंगलवार को उप
विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बैठक
का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने नमामि गंगे
योजना के तहत सरकार द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में किए जा रहे कार्यो की
विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा श्री
विशाल कुमार ने उप विकास आयुक्त को बताया कि रामगढ़ जिले में 16 मार्च से 31 मार्च
तक नमामि गंगे योजना के तहत विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में विभिन्न प्रकार की
प्रतियोगिताओं, जिले के विभिन्न क्षेत्रों में श्रमदान, नुक्कड़
नाटक के माध्यम से लोगों को नमामि गंगे योजना के उद्देश्यों के तहत जागरूक करने
सहित अन्य कार्यक्रमों के आयोजन की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने उप विकास
आयुक्त को नमामि गंगे योजना के तहत 31 मार्च को विशेष कार्यक्रम के आयोजन हेतु की
जा रही तैयारियों की भी जानकारी दी। बैठक के दौरान नमामि गंगे योजना के
प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से वृक्षारोपण कार्यक्रम के आयोजन के
संबंध में उप विकास आयुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी कीर्ति के साथ विस्तार से चर्चा
की। इस दौरान उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में वृक्षारोपण कार्यक्रम
का आयोजन करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने जिला
जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार को अखबार, सोशल मीडिया
सहित अन्य माध्यमों का इस्तेमाल करते हुए ज्यादा से ज्यादा जिले वासियों को नमामि
गंगे योजना के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। उक्त बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, प्रभारी
पदाधिकारी विकास शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी
प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, डीएमएफटी
टीम लीड आदि उपस्थित थे।
======================
कोरोना टीकाकरण के संबंध में उपायुक्त की
अध्यक्षता में हुई जिला टास्क फोर्स की बैठक
रामगढ़। कोरोना टीकाकरण के संबंध में मंगलवार को
उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय सभाकक्ष में जिला टास्क
फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सरकार
द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में 20 एवं 21, 23 एवं 24 तथा
26 एवं 27 मार्च 2021 को रामगढ़ जिले के अलग-अलग पंचायतों में कोरोना टीकाकरण
शिविर लगाने हेतु उप विकास आयुक्त, अनुमंडल
पदाधिकारी, सिविल सर्जन सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड
विकास पदाधिकारियों एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को प्रखंड स्तरीय टास्क
फोर्स की बैठक कर कैंप के लिए केंद्रों का चयन करने एवं योजनाबद्ध तरीके से
टीकाकरण कार्य कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने डीपीएम
जेएसएलपीएस को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में
लोगों को कोरोना टिकाकरण के प्रति जागरूक करने एवं कैंप के दौरान कार्य करने के
संबंध में कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन
से अब तक रामगढ़ जिले में हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर, 60
वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग एवं लंबे समय से किसी बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से
अधिक आयु के लोगों को दिए गए कोरोना के टीके की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने
टीकाकरण की गति को तीव्र करने हेतु कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। बैठक
के दौरान उपायुक्त ने 20 मार्च से 27 मार्च तक चलने वाले विशेष शिविर के सफल
संचालन हेतु सभी अधिकारियों तथा कर्मियों को समय से टीकाकरण कार्य केंद्र पर शुरू
करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले के विभिन्न
संस्थाओं एवं गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से कोरोना टीकाकरण हेतु लोगों को
जागरूक करने का निर्देश दिया। उक्त बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, अनुमंडल
पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क
पदाधिकारी, डीपीएम एनएचएम, सभी प्रभारी
चिकित्सा पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहायक
जनसंपर्क पदाधिकारी, डीएमएफटी टीम के सदस्य, स्वास्थ्य
विभाग की टीम के सदस्यों सहित अन्य उपस्थित थे।
======================
बूथो की सशक्तिकरण को लेकर की गई समीक्षा बैठक
रामगढ़। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी रामगढ़
कैंट मंडल के वार्ड नं 03 शक्ति केन्द्र की बैठक चैती दुर्गा मंदिर परिसर में वार्ड
अध्यक्ष अमित ठाकुर के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में
वार्ड प्रभारी व मण्डल महामंत्री रिषीकेश सिंह उपस्थित थे। प्रदेश नेतृत्व के
निर्देशानुसार प्रत्येक माह के 15 तारीख को शक्ति केन्द्र की नियमित बैठक करनी है।
इसी निमित्त की बैठक में बुथों के सशक्तिकरण को लेकर समीक्षा की गई। और बीस तारीख
को बुथो पर होने वाली बैठक को लेकर वार्ड अध्यक्ष को दिशा-निर्देश दिए गए। मौके पर
वरिष्ठ भाजपा नेता सहदेव ठाकुर, मोहन पाण्डेय, ब्रजेश
पाठक, तरूण कुमार साव, संजु यादव, सुजीत
गांगुली, विवेक कुमार, मुकेश कुमार
सिन्हा, विक्की कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
======================
लोहरा करमाली समाज समन्वय समिति के द्वारा
निकाला गया जन आक्रोश रैली
रामगढ़। बरकाकाना थाना क्षेत्र के पोचरा निवासी दस
वर्षीय बालक हर्ष करमाली की हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस की विफलता के विरोध
में मंगलवार को लोहरा/करमाली समाज समन्वय समिति के तत्वधान में विरोध मार्च निकाला
गया। विरोध मार्च रामगढ़ शहर के थाना चौक स्थित अंबेडकर पार्क से निकलकर अंचल
कार्यालय परिसर में धरना में तब्दील हो
गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के केंद्रीय उपाध्यक्ष छोटेलाल करमाली और संचालन
प्रदेश प्रवक्ता पंचदेव करमाली एवं जिला सचिव निर्मल करमाली के द्वारा किया गया।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा उचरा निवासी जितेंद्र करमाली के
इकलौते पुत्र हर्ष करमाली 28 दिसंबर 2020 को लापता हुआ और 24 दिसंबर को पोचरा ओवर
ब्रिज के नीचे कुएं से उसका शव बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के
द्वारा 48 घंटे में हत्यारों को गिरफ्तार करने का लिखित आश्वासन दिया गया था।
हत्या के 3 महीने बीत जाने के बाद भी नामजद आरोपियों को पुलिस के द्वारा अभी तक
गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस के द्वारा यदि हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं की
जाएगी तो समिति के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। कार्यक्रम में समिति के प्रदेश
कार्यकारी अध्यक्ष प्रोफेसर जगदीश लोहरा, मंसाराम लोहरा, प्रदेश
सचिव बासुदेव करमाली, शंकर करमाली, जिला
अध्यक्ष जलेश्वर करमाली सहित हज़ारो की संख्या में लोहरा समाज के महिलाएं व पुरुष शामिल
रहे।
======================
दुलमी में हुआ जलसे का आयोजन,रामगढ
विधायक ममता देवी ने किया शिरकत
चितरपुर। दुलमी प्रखंड के सोसो में शाफि महशमार
कॉन्फ्रेंस नाम से जलसा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में स्थानीय
विधायक ममता देवी ने शिरकत किया। मौके पर मुख्य अतिथि ममता देवी ने कहा कि इस तरह
के कॉन्फ्रेंस एंव जलसा के आयोजन होने से देश में अमन शांति का पैगाम मिलता है। साथ
ही कुरान एवं हदीस की रोशनी में धर्म की बातें बताई जाती है। जिसे अपने जीवन में
आप लोगों को उतारने की जरूरत है। साथ ही आपस में भाईचारे के साथ प्रेम भाव से
मिलकर रहे, इस तरह के कॉन्फ्रेंस आयोजन होने से हम सभी को
एक दूसरे से मिलने का अवसर प्राप्त होता है। कॉन्फ्रेंस में कई जगह से आए मुस्लिम
मौलाना ने रात भर नातिया कलाम सुनाया। कार्यक्रम
में विशेष रूप से पूर्व पार्षद राजू महतो, भैरव ठाकुर, परमानंद
सिंह वैजयंती देवी, अयूब अंसारी, अशरफ अंसारी, मुबारक
अंसारी, शरीफ अंसारी, गुलाम सरवर, अब्बास
अंसारी, इदरीश अंसारी, हुसैन अंसारी
सहित सैकड़ों महिला-पुरुष मौजूद थे।
======================
स्व रिझुनाथ चौधरी फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ
भव्य समापन,सिख रेजिमेंट रामगढ़ की टीम ने जमाया
खिताब पर कब्जा
चितरपुर। रजरप्पा स्थित आवासीय कॉलोनी मैदान में
चल रहे स्व रिझुनाथ चौधरी फुटबॉल प्रतियोगिता
का रविवार को भव्य समापन किया गया। फाइनल मुकाबला सिख रेजिमेंट रामगढ़ बनाम सेनगढ़ा
हजारीबाग के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक दोनों टीमों ने कोई गोल नही कर पाई।
जिसके बाद ट्राइब्रेकर में सिख रेजिमेंट की टीम ने सेनगढ़ा की टीम को 5 - 4 से हराकर
खिताब पर कब्जा जमाया। इससे पूर्व फाइनल मैच का उदघाटन मुख्य
अतिथि के रूप में मौजूद गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व
विशिष्ट अतिथि रामगढ़ जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, आजसू के जिला
सचिव सह नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज महतो व रजरप्पा थाना प्रभारी बिपिन प्रसाद द्वारा
संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा
विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड व नगद एक लाख व 80 हजार देकर
पुरस्कृत किया। मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की
कोई कमी नही है, जरूरत है बस उन्हें उभारने की। उन्होंने आगे
कहा आजसू इन खिलाड़ियों को उभारने के लिए ही इस तरह के प्रतियोगिता आयोजित कर रही
है। ताकि खिलाड़ी बेहतर खेल का प्रदर्शन कर आगे बढ़ सके। इस दौरान बेहतर खेल के लिए विजेता टीम
के हरप्रीत सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। इससे पूर्व अतिथियों
के यहाँ पहुंचने पर उनका स्वागत आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा बुके देकर किया
गया। निर्णायक की भूमिका कैलाश महतो, उत्तम महतो, शिवलाल
महतो व संतोष महतो ने निभाया। मौके पर जिला एथलेटिक्स एशोसिएशन के सचिव सीडी सिंह, समाजसेवी
बिहारी चौधरी, पूरणचंद महतो, सुराली महतो, गौतम
सिंह बम, किशुनलाल साव, केदार महतो, किशोर
महतो, रामेश्वर महतो के अलावे आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रयाग
मांझी, सचिव रामु हांसदा, कोषाध्यक्ष अनिल टुडू, सावन
हांसदा, सुशील किस्कू, जीतन चौधरी आदि
मौजूद थे।
======================
सोसो पंचायत में सैकड़ो लोगों ने आजसू पार्टी का
सदस्यता ग्रहण किया
चितरपुर। दुलमी प्रखंड के ग्राम सोसो स्थित आजसू पार्टी के कार्यालय में सोसो
पंचायत का सदस्यता अभियान का शुरुआत किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने आजसू
पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया।सदस्यता अभियान के बैठक में बतौर मुख्य अतिथि दुलमी
प्रखण्ड अध्यक्ष बलराम महतो एवं सदस्यता प्रभारी के रूप में मूखिया प्रतिनिधि
नन्दू महतो एवं पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि हलधर महतो,आजसू
नेता तुनुलाल महतो ,उप मुखिया अनिजर कुमार रवि उपस्थित थे। मौके
पर दुलमी प्रखण्ड अध्यक्ष ने कहा की पार्टी का लक्ष्य है की 22 जून
तक पूरे राज्य भर में 1 लाख सक्रिय कार्यकर्ता एवं 10 लाख
साधारण कार्यकर्ता बनाया जाए। बैठक में मुख्य रूप से महिला मोर्चा की प्रखण्ड सचिव
विना देवी रेखा देवी, पंकज कुमार,विजय
महतो, तुलसी महतो, कुणाल सिंह गणेश साव, कामेशर
ठाकुर सहित अन्य पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता मौजूद थे।
Posted By:
Mahavir Mahto
No comments:
Post a Comment