हजारीबाग़ की जनता को अब झांसे में नहीं लाया जा सकता : भुनेश्वर मेहता - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Sunday, April 28, 2019

हजारीबाग़ की जनता को अब झांसे में नहीं लाया जा सकता : भुनेश्वर मेहता



तीसरी बार भी भाकपा ही भाजपा को हराएगी : भुवनेश्वर प्रसाद मेहता

         हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र वामदलों के समर्थित उम्मीदवार भुवनेश्वर प्रसाद मेहता रामगढ़ के काके बार , चेटर  गोसा ,गडके ,गोडातु ,डभातु सहित कई गांवों मे जनसंपर्क अभियान चलाया ।
              श्री  मेहता ने सँबोधीत करते हुये कहा कि हजारीबाग उनकी जन्म और कर्म स्थली है और  हजारीबाग के जनता के साथ उनके बावन वर्ष पुराने रिश्ते हैं  । साथ ही कहा की भाजपा को भाकपा ने ही दो बार हराया  है और तीसरी बार भी हराकर लाल परचम फहराने कि तैयारी हो चुकी है । भाजपा और काँग्रेस निशाना साधते हुए बोला की दोनो दलों ने पैसे का लालच दीखाकर वोट खरीदने कि तैयारी में हैं  मगर जनता को अब झांसे में नहीं लाया जा सकता ।
             इस दौरान भाकपा के महेन्द्र पाठक , मँगल ओहदार , डा. बीएन ओहदार , पीके पाण्डेय , अजय सिंह  ,प्रयाग महतो , चितरंजन महतो , आफताब आलम सहित कई लोग मौजूद थे ।

कोल इंडिया को बचाना  तो मोदी सरकार को हटाना ही होगा : महेन्द्र पाठक

             रामगढ के आस पास के गाँव में  जनसंपर्क अभियान चलाने के बाद सिरका और अरगाडा के कॉलोनीयों  मे सघन जनसंपर्क आभीयान चलाया गया |  यह अभियान  भाकपा नेता पीके पाण्डेय कि अध्यक्षता मे  चलाया गया।                 
            भाकपा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य महेन्द्र पाठक ने कहा कि भाजपा के नीतियों के कारन कोलीयरी बँद हो रही है और कई बँदी के कागार पर आ चुकी  है। कोल इंडिया को बचाना  तो मोदी सरकार को हटाना ही होगा । उन्होंने आगे बताया की मजदूरों  कि गाढी कमाई  पिएफ  के पैसों को कारपोरेट के हवाले करने के लिए  बेताब  है, इन्ही सब बातों को लेकर  कहा की किसान मजदूरों की  लडाई लडनेवाले भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ही सही विकल्प हैं । इस दौरान बैठक में  भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य महेन्द्र पाठक ,सुशिल  कुमार सिन्हा , बीजेनदर गोप , राजा खान सहित कई लोग मौजूद रहे  ।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us