मुख्य खबरें
- जिले के दोनों कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को नईसराय अस्पताल में कराया गया भर्ती
- उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने किया पतरातू के चैनगड्ढा पंचायत में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण
- पुलिस ने स्कूल की पंखा चोरी में सम्मिलित सभी अपराधियों को किया गिरफ्तार
- कोरोना काल मे पत्रकारों को भी बीमा कवर सहित आर्थिक पैकेज दिया जाए : ममता देवी
- प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण का रिजल्ट घोषित करने की मांग
- कोरोना काल में बेहतर कार्य करने पर युवा नेता को किया गया सम्मानित
खबरें विस्तार से
जिले के दोनों कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को नईसराय अस्पताल में कराया गया भर्तीरामगढ़। रविवार की शाम रामगढ़ जिले में दो व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों व्यक्तियों को नई सराय में स्पेशल कोविड हॉस्पिटल के रूप में चिन्हित सीसीएल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। दोनों व्यक्तियों में से एक पतरातू प्रखंड के चैनगड्ढा एवं एक व्यक्ति मांडू के कीमो पंचायत से है। जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए जाने वाले मांडू के कीमो पंचायत के व्यक्ति को सरकारी क्वॉरेंटाइन में रखा गया था। जबकि पतरातू के चैनगड्ढा से मिले संक्रमित व्यक्ति को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा चैनगड्ढा पंचायत को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है एवं पूरे क्षेत्र को सील करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।
===============================
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने किया पतरातू के चैनगड्ढा पंचायत में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण
रामगढ़। रविवार को रामगढ़ जिला में दो व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद से जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को उपायुक्त संदीप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने जिले के अन्य अधिकारियों के साथ पतरातू प्रखंड अंतर्गत चैनगड्डा पंचायत में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कंटेनमेंट जोन को सील करते हुए आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कंटेनमेंट जोन अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर ना निकले एवं सभी लोगों को अति आवश्यक सेवाएं जैसे राशन सब्जी दवा आदि उनके घरों तक उपलब्ध कराई जाए। श्री सिंह ने प्रचार वाहन के माध्यम से कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को जागरुक करने एवं उन तक सूचना पहुंचाने का भी निर्देश।
मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने पूरे क्षेत्र का जायजा लेते हुए पुलिस अधिकारियों को कंटेनमेंट जोन के सभी एंट्री/एग्जिट प्वाइंट पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया। मौके पर उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी कृतिश्री, अंचल अधिकारी पतरातु निर्भय कुमार सहित जिले के अन्य प्रशासनिक, पुलिस एवं स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।
===============================
पुलिस ने स्कूल की पंखा चोरी में सम्मिलित सभी अपराधियों को किया गिरफ्तार
रामगढ़। पिछले दिनों अज्ञात अपराधियों के द्वारा राजकीय मध्य विद्यालय अरगड्डा से 5 पंखा चोरी किया गया था। जिसकी छानबीन करने पर रामगढ़ थाना के द्वारा रविवार को भारतीय स्टेट बैंक सिरका के पास अन्य कांडो के अपराधी मुकेश राम उर्फ झबरा को पकड़कर पूछताछ करने पर अपने सहयोगी जीतू मुंडा एवं श्यामू कुमार के साथ मिलकर विद्यालय से पांच पंखों की चोरी करने की बात स्वीकार की। तत्पश्चात मुकेश राम को गिरफ्तार करके उसके बयान पर चोरी की गई पांचो पंखा साथियो के घर से बरामद की गई। उक्त तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के पश्चात क्षेत्र में छोटे-मोटे चोरी की घटनाओं में कमी होने की संभावना है।
===============================
कोरोना काल मे पत्रकारों को भी बीमा कवर सहित आर्थिक पैकेज दिया जाए : ममता देवी
रामगढ़। पिछले दिन झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स रामगढ़ जिला के अध्यक्ष जयंत कुमार महासचिव आकाश शर्मा, मनोज कुमार मिश्रा,जितेंद्र कुमार तथा सुजीत कुमार सिन्हा से संयुक्त रूप से स्थानीय विधायक ममता देवी के द्वारा को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आवेदन दिया गया था जिसे ममता देवी ने सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आवेदन दिया। आवेदन के माध्यम से ममता देवी ने कहा की वैश्विक महामारी कोविड-19 जैसे आपातकाल में चिकित्सक ,सुरक्षाकर्मी, सफाई कर्मी आदि काम कर रहे है। वैसे ही लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया से जुड़े पत्रकार आवश्यक सूचनाओं को संकलन एवं प्रसार जैसे महत्व सेवा में लगे है। हमारे पड़ोसी राज्य उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, हरियाणा एवं दिल्ली सरकार ने इस महामारी के दौरान पत्रकारों के लिए बीमा कवर आर्थिक राहत पैकेज मुक्त स्वस्थ जांच आदि सुविधाओं प्रदान करने का सराहनीय कार्य किया है। हमारे झारखंड राज्य में भी पत्रकारों के लिए इस संकट की घड़ी में कुछ ठोस निर्णय लिया जाय। ममता देवी ने मुख्यमंत्री से इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने की बात कही।
===============================
प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण का रिजल्ट घोषित करने की मांग
रामगढ़ । योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड के उपाध्यक्ष मनीष अभीर ने जैक से प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण (14-16),(15-17),(17-19) सत्र का रिजल्ट जल्द से जल्द घोषित करने की मांग किया है। इस बाबत उनका कहना है कि जैक द्वारा परीक्षा का आयोजन नवंबर महीने में किया गया था। उसका रिज़ल्ट आज छः महीने बीत जाने के बाद भी प्रकाशित नहीं किया गया है। जिससे हज़ारों छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। और वो किसी भी अन्य महाविद्यालय मे प्रवेश लेने से वंचित है,इसलिए छात्रों के रिज़ल्ट को जल्द से जल्द प्रकाशित किया जाए। और उनके भविष्य की चिंता की जाए। साथ ही साथ उन्होंने झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो से भी इस मामले में हस्तछेप करने की माँग की है। ताकि छात्रों का भविष्य बेहतर हो सके।
===============================
कोरोना काल में बेहतर कार्य करने पर युवा नेता को किया गया सम्मानित
रामगढ़। दुलमी प्रखंड क्षेत्र के कांग्रेस युवा नेता सुधीर मंगलेश को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु बेहतर कार्य करने को लेकर फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस इरबा रांची द्वारा उन्हें अवार्ड के रूप में सम्मानित किया गया। कोविड-19 सम्मान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों के सुख दुख में साथ ही सच्ची सेवा है । वहीं सम्मान मिलने पर सुधीर मंगलेश ने क्षेत्र के लोगों का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment