मुख्य खबरें
रामगढ़ खबर
- बिना चेहरे को ढके घर से बाहर निकलने पर है पूर्ण रूप से प्रतिबंध
- कोरोना से ठीक हुए 9 मरीजों को भेजा गया घर
- लॉक डाउन के नियम का पालन न करने पर मोबाइल दुकान को किया गया सील
- शहर के न्यू कॉलोनी बगीचा में कोरोना मरीज मिलने पर कन्टेनमेंट ज़ोन घोषित
- छावनी परिषद क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विधायक ममता देवी ने नगर विकास विभाग के सचिव से की मुलाकात
- कोरोना महामारी के दौरान पूरे विश्व ने सराहा मोदी सरकार को : रंजीत पांडे
- रामगढ़ की बेटी ने दिल्ली में लहराया परचम
- लॉक डाउन ई-पाठशाला के माध्यम से घर बैठे छात्रों को मिल रही शिक्षा
- अरगड्डा दामोदर नदी छठ घाट के मामले को लेकर सुभाष चौक पर किया गया धरना प्रदर्शन
बरकाकाना खबर
- डीएवी बरकाकाना के विद्यार्थियों ने विद्यालय व जिले का मान बढ़ाया,दिया शत प्रतिशत रिजल्ट
चितरपुर खबर
- यूनियन नेता को छेड़छाड़ मामले में ढाई साल की सजा
- ओबीसी महासभा छात्र मोर्चा ने नौकरी में आरक्षण को लेकर उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन
खबरें विस्तार से
बिना चेहरे को ढके घर से बाहर निकलने पर है पूर्ण रूप से
प्रतिबंध
किसी के भी द्वारा उल्लंघन करने पर आईपीसी की धारा 188 के
तहत होगी कार्रवाई
रामगढ़। जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा कोविड-19 को रोकने एवं इसके उपचार हेतु हर
संभव प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में किसी भी व्यक्ति के घर से बाहर निकालने
हेतु पूर्व में ही दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अनुसार -
सभी व्यक्तियों को घर से बाहर निकलते वक्त अनिवार्य रूप से
अपने चेहरे को ढककर ही बाहर निकलना है। चेहरे को ढकने हेतु बाजार में उपलब्ध थ्री
लेयर मास्क अथवा घरों में मौजूद रुमाल, गमछा, दुपट्टा आदि का प्रयोग मास्क के रूप में किया जा सकता है।किसी
भी सरकारी कार्यालय/ अस्पताल/ बाजार/ रोड/ पीडीएस दुकान सहित अन्य किसी भी स्थल पर
बिना मास्क के प्रवेश पूर्णत वर्जित है।इसके साथ ही सरकारी अथवा खुद के निजी
वाहनों पर चढ़ते समय भी सभी को अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग किया जाना है।
इस आदेश का अनुपालन नहीं करने एवं बिना मास्क के घर से बाहर
निकलने वाले व्यक्तियों पर आईपीसी की धारा 188 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
======================
कोरोना से ठीक हुए 9 मरीजों को भेजा गया घर
रामगढ़। कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मंगलवार
को रामगढ़ जिला अंतर्गत 9 व्यक्तियों को डॉक्टर्स एवं अधिकारियों द्वारा स्पेशल
कोविड हॉस्पिटल(7) एवं रिम्स(2) से उनके घर भेजा गया। ठीक हुए मरीजों में 2 पतरातू, 2 मांडू एवं 5
रामगढ़ प्रखंड से है। घर जाने से पूर्व उसे
होम क्वॉरेंटाइन, कोरोना संबंधित किसी प्रकार के लक्षण दिखने पर
जिला नियंत्रण कक्ष, सदर अस्पताल कंट्रोल रूम अथवा नजदीकी स्वास्थ्य
केंद्र में संपर्क करने के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। घर जाने के
बाद यह व्यक्ति अनिवार्य रूप से 7 दिनों की होम क्वॉरेंटाइन में रहेगा एवं जिला
प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी की मॉनिटरिंग की जाएगी।
======================
लॉक डाउन के नियम का पालन न करने पर मोबाइल दुकान को किया
गया सील
रामगढ़। कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु
पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा कोविड-19
को रोकने हेतु सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन
रामगढ़ द्वारा पूर्व में ही जिला अंतर्गत सभी दुकानदारों के लिए निर्देश जारी किए
गए थे। जिसके अनुसार किसी भी दुकानदार को बिना मास्क लगाए आने वाले किसी भी ग्राहक
को अपने दुकान में ना आने देने की अनुमति एवं अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का
पालन करते हुए ही दुकान का संचालन करना था। इस निर्देश की अवमानना करते हुए रामगढ़ के
चट्टी बाजार स्थित सेंट्रल मार्केट के एक दुकानदार ने बिना उक्त निर्देशों का पालन
किए दुकान का संचालन करना जारी रखा। इस संबंध में जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा
कार्रवाई करते हुए उसके दुकान को सील कर दिया गया है।गौरतलब हो कि जिला अंतर्गत
सभी दुकानदारों को अनिवार्य रूप से मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित जिला
प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन करना है।
======================
शहर के न्यू कॉलोनी बगीचा में कोरोना मरीज मिलने पर कन्टेनमेंट
ज़ोन घोषित
रामगढ़। उपायुक्त संदीप सिंह के निर्देश पर कोविड-19
के तहत सदर अस्पताल रामगढ़ में सैम्पल जाँच कराये जाने के उपरान्त न्यू कॉलोनी
बगीचा, छावनी परिषद वार्ड नं 3 में पॉजिटीव मरीज मिलने के फलस्वरूप
संक्रमित व्यक्ति के निवास स्थान को केन्द्र बिन्दु मानकर मरीज के मकान से सटे 2
मकानों की परिधि को कन्टेनमेंट ज़ोन के रूप में चिन्हित किया गया है। इसके साथ ही
संक्रमित व्यक्ति के निवास स्थान को केंद्र बिंदु मानकर मरीज के मकान के आसपास के
कुल 13 मकानों की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है। उपयुक्त अंकित क्षेत्रों
में किसी भी व्यक्ति एवं वाहन(जिला प्रशासन द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति एवं वाहन को
छोड़कर) के आवागमन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। किसी के द्वारा भी उल्लंघन किए
जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं
के तहत कार्रवाई की जाएगी।
====================
छावनी परिषद क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विधायक ममता देवी
ने नगर विकास विभाग के सचिव से की मुलाकात
रामगढ़। छावनी परिषद अंतर्गत आने वाला क्षेत्र विगत कई
सालों से विकास से कोसों दूर रहा है। रामगढ़ की विधायक ममता देवी ने छावनी परिषद
क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन,रांची में नगर
विकास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे से मुलाकात की एवं छावनी परिषद क्षेत्र की
समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान की मांग की। स्थानीय जनता की शिकायत रही है की
छावनी परिषद अपने क्षेत्र में कोई विकास कार्य जैसे- सड़क, बिजली, पानी, नाली, पुलिया, कल्वर्ट आदि का
भी निर्माण नहीं करवा रहा है, जिससे जनता को काफी परेशानी हो रही है। इसकी
मुख्य वजह परिषद के पास पर्याप्त फण्ड का उपलब्ध नहीं होना बताया जाता है। विदित
हो कि छावनी परिषद,रामगढ़ रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के
ग्रांट के भरोसे जो विगत 3-4 वर्षों से बहुत कम मात्रा में प्राप्त हुआ है। छावनी
परिषद, रामगढ़ को वित्तीय सहायता हेतु वर्ष 2015 में झारखंड
कैबिनेट द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया है। प्रस्ताव पारित किया गया है की छावनी
परिषद, रामगढ़ को नगर निकायों के भारत सरकार सुविधा प्राप्त करेगी।
यही नहीं, नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड सरकार
द्वारा 2 करोड़ 58 लाख के लगभग राशि दो किस्तों में छावनी परिषद को विकास कार्यों
के लिए मुहैया कराया गया परंतु दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है की छावनी परिषद, रामगढ़ का अभी तक
पीएल खाता एवं डीडीओ कोड नहीं खुला है जिसकी वजह से यह राशि छावनी परिषद को नहीं
मिल पा रही है। इस गम्भीर समस्या के समाधान हो जाने से छावनी परिषद खुद सक्षम होकर
अपनी योजनाएं स्वीकृत करवाकर क्रियान्वित कर सकेगा। रामगढ़ विधायक ममता देवी के इस
प्रयास से छावनी परिषद क्षेत्र में रहने वाले लगभग एक लाख लोगों को फायदा
पहुंचेगा। विधायक ममता देवी का प्रयास है कि रामगढ़ जिला राज्य का सबसे विकसित एवं
सुविधा संपन्न जिला बने।
====================
कोरोना महामारी के दौरान पूरे विश्व ने सराहा मोदी सरकार को
: रंजीत पांडे
रामगढ़। ब्लॉक के समीप भाजपा कार्यालय में मंगलवार को प्रेस
वार्ता का आयोजन कर जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी एवं जिला महामंत्री राजीव पांडे
ने बताया कि 2014 में भाजपा की सरकार बनने के बाद ऐसे कई निर्णय
लिए गए जिसका सीधा असर भारत के लोगों पर हुआ। भारत की जनता ने प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताते हुए 2019 में दोबारा पहले से भी अधिक बहुमत से सरकार बनवाया।
चंद्रशेखर चौधरी ने कहा इन बातों से यही कहा जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी के कार्यकाल में भारत की जनता लाभान्वित हुई है। उन्होंने आगे कहा कि विगत
कुछ महीनों से कोरोनावायरस फैलने के बाद भारत की सरकार के द्वारा ऐसे कई कदम
समय-समय पर उठाए गए जिसके वजह से पूरे भारत में कोरोना का विस्तार अन्य देशों के
मुकाबले कम हुआ। जिला महामंत्री ने कहा कि भारत सरकार देश और देशवासियों के प्रति
बड़ी ही संवेदनशील है इसी वजह से अंतिम पायदान में बैठे व्यक्ति भी देश के
संसाधनों का उपयोग कर पाने में सक्षम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की
इच्छाशक्ति की वजह से कई बहुप्रतीक्षित निर्णय लिए गए जैसे वन रैंक वन पेंशन हो , सवर्ण समाज को 10 प्रतिशत का आरक्षण हो, कश्मीर का 370 और 35ए का मामला हो या फिर मुसलमान समुदाय की महिलाओं
के लिए तीन तलाक से आजादी का मामला हो मोदी सरकार ने भारत की जनता का ही देखते हुए
निर्णय लिया। करोना काल में भी भारत सरकार में भारत को आत्मनिर्भर बनाने का निर्णय
लेकर अद्भुत कार्य किया है। ऐसे समय में हर गरीब के घर तक अनाज पहुंच सके और लोकल
को वह कल बनाकर भारत देश को सशक्त करने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि
कोरोनावायरस से निपटने के लिए पूरे विश्व
ने भारत के तरीके को सराहा। प्रेस वार्ता
के दौरान वरुण सिंह ऋषिकेश सिंह संतराज पासवान आदि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते
हुए मौजूद रहे।
======================
रामगढ़ की बेटी ने दिल्ली में लहराया परचम
रामगढ़। रामगढ़ की बेटी पलक सिंह ने सीबीएसई की बारहवीं
परीक्षा में दिल्ली के आरके पुरम डीपीएस स्कूल में 98.5 प्रतिशत लाकर अपने
विद्यालय में टॉप किया है,और साथ ही पूरी दिल्ली में टॉप फाइव पर पहुंचकर
कीर्तिमान हासिल किया है। इससे पहले रामगढ़ के डीएवी बरकाकाना में क्लास 10वीं में
96 प्रतिशत लाकर सेकंड टॉपर रही थी। बताते चले की सेंट्रल हॉस्पिटल रामगढ़ में उनके
माता-पिता डॉ भरत सिंह व डॉ प्रियंका प्रियदर्शी दोनों डॉक्टर के पद पर है।
=====================
लॉक डाउन ई-पाठशाला के माध्यम से घर बैठे छात्रों को मिल
रही शिक्षा
रामगढ़। कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु
पूरे देश को लॉक डाउन किया गया है। इस मुश्किल घड़ी में सुचारू रूप से सभी छात्र
एवं छात्राओं को घर बैठे शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा
लॉक डाउन ई पाठशाला कार्यक्रम शुरू किया गया है।
गौरतलब हो कि किसी भी व्यक्ति, छात्र-छात्रा आदि
को लॉक डाउन ई -पाठशाला कार्यक्रम का लाभ लेने हेतु यूट्यूब पर जाकर लॉक डाउन ई
पाठशाला, डीसी रामगढ़ सर्च करना होगा। जिसके बाद कोई भी विद्यार्थी
चैनल पर अपलोड की गई सामग्री का लाभ ले सकते हैं। इसके साथ ही चैनल को सब्सक्राइब
और नोटिफिकेशन ऑन करते हुए कोई भी नयी वीडियो की सूचना भी प्राप्त कर सकते हैं।
=====================
अरगड्डा दामोदर नदी छठ घाट के मामले को लेकर सुभाष चौक पर
किया गया धरना प्रदर्शन
रामगढ़। रामगढ़ स्थित अरगड्डा दामोदर नदी पर बनाए जा रहे छठ
घाट का मामला थमने का नाम ही नही ले रहा। मंगलवार को शहर के सुभाष चौक स्थित
दुर्गा माता के मंदिर के सामने गांव वालों को अनसुना कर छठ घाट का निर्माण उचित
स्थान पर नहीं करने के विरोध में आमरण अनशन करते दिखाई दिए। अनशन करने वाले
ग्रामीणों का कहना है कि जिस स्थान पर छठ घाट का निर्माण होना चाहिए था उस स्थान
से 25 फिट पीछे छठ घाट का निर्माण किया जा रहा है। अनशन में शामिल अभय ने कहा कि
जिस उद्देश्य से छठ घाट का निर्माण किया जा रहा है। उस उद्देश्य की पूर्ति ही अगर
नहीं होगी तो फिर इस तरह से सरकारी पैसों की बर्बादी क्यों की जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन भी गांव वालों को बरगला कर संवेदक के अनुसार ही
काम कर रही है। उन्होंने कहा की सहायक अभियंता लाल बिहारी यादव ने ग्रामीणों को
लिखित आश्वासन देने के बावजूद संवेदक को काम शुरू करने का आदेश दे दिया गया। उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर रामगढ़ के
उपायुक्त संदीप सिंह को आवेदन दिया गया है साथ ही यही आवेदन झारखंड के मुख्यमंत्री,
नगर विकास मंत्री, हजारीबाग सांसद, रामगढ़ की विधायक सहित कई लोगों को भेजा गया है।
मगर अब तक कोई समाधान नहीं निकाला गया। इसी वजह से अंततः उन लोगों को यहां आमरण
अनशन पर बैठना पड़ा। आमरण अनशन के दौरान अभय कुमार के साथ सूरज कुमार एवं सोनी
कुमारी मौजूद रहे। समर्थन के लिए रिंकू, टिक्की पासवान, कृष्णा पासवान, रितु सागर, रानी कुमारी, मोहन भुइयाँ, शूरवीर सिंह एवं आनंद सागर भी मौजूद रहे।
====================
डीएवी बरकाकाना के विद्यार्थियों ने विद्यालय व जिले का मान
बढ़ाया,दिया शत प्रतिशत
रिजल्ट
मानविकी में शोयबा एवं वाणिज्य में वीणा बनी जिला टॉपर
96 छात्र हुए थे
परीक्षा में शामिल,
सभी ने लाया 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक
बरकाकाना। सीबीएसई की बारहवीं परीक्षा में डीएवी बरकाकाना
के सभी विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत परिणाम एवम उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय
सहित पूरे रामगढ जिले का मान सम्मान बढ़ाया है। प्राप्त परिणाम के अनुसार बारहवीं
मानविकी में शोएबा हुसैन 97.6 प्रतिशत, वाणिज्य में बीना
कुमारी 97 प्रतिशत अंक
लाकर बनी जिला टॉपर वही विज्ञान में राजश्री 95.2 के साथ बनी विद्यालय टॉपर।ऑल इंडिया सीनियर सेकेंडरी
परीक्षा का परिणाम के अनुसार परीक्षा में डीएवी बरकाकाना से 96 विद्यार्थियों
ने परीक्षा दी,जिसमें सभी
परीक्षार्थियों ने सफलता अर्जित की। तीनों संकाय में सभी बच्चों को स्थान 70 प्रतिशत से
ज्यादा रहा जो कि क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण है।वाणिज्य संकाय में बीना कुमारी 97,श्रेया मुखर्जी 96.4 तथा माधवी सिंह 95.8 प्रतिशत अंको के
साथ प्रथम तीन स्थानों पर रहे। वहीं विज्ञान संकाय के प्रथम तीन स्थानों पर
राजश्री वर्मा 95.2, प्रियांशु सिंह 95 ,मानस ऋषि तथा
श्रेया कुमारी 96.2 प्रतिशत अंक
प्राप्त किया।
विज्ञान में कक्षा औसत 89.46,वाणिज्य में 87.01,एवम मानविकी में कक्षा औसत 89.3 रहा। विद्यालय की
प्राचार्या डॉ उर्मिला सिंह ने परीक्षाफल से संतुष्ट दिखी एवं उत्कृष्ठ बताते हुए
कहा की यह बच्चों और शिक्षकों के लगन और मेहनत का परिणाम है। उन्होंने बच्चों के
उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस परिणाम से हमारे विद्यालय को राज्य
एंवम राष्ट्र के स्तर पर भी स्थान मिलेगा।
==================
यूनियन नेता को छेड़छाड़ मामले में ढाई साल की सजा
चितरपुर। रजरप्पा
प्रोजेक्ट कोलियरी के डंपर ऑपरेटर तथा राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के
क्षेत्रीय सचिव रमेश विश्वकर्मा को छेड़छाड़ मामले में सोमवार को रामगढ़ व्यवहार न्यायालय द्वारा ढाई साल की
सजा सुनाई गई है। साथ ही पांच हजार का जुर्माना भी लगाया,जुर्माना नही
देने पर तीन महीने अतिरिक्त कारावास की सजा काटनी पड़ेगी। जानकारी के अनुसार
रजरप्पा थाना में यह मामला दर्ज किया गया था। इसमे रमेश विश्कर्मा की भवाहू चिंता
देवी पति सखी गोपाल ने इस पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया था। मामले में धारा 354 के तहत केस दर्ज
किया गया था। रामगढ़ व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम ने दोंनो पक्षों की बहस सुनने के
बाद रमेश विश्कर्मा को यह सजा सुनाया। हालांकि,न्यायालय ने आरोपी को जमानत देते हुए एक महीने के अंदर ऊपरी
न्यायालय में अपील करने का समय दिया है।
=======================
ओबीसी महासभा छात्र मोर्चा ने नौकरी में आरक्षण को लेकर
उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन
चितरपुर। ओबीसी महासभा छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनिल
कुमार इगनेश के नेतृत्व में मंगलवार को उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं
राष्ट्रपति को संख्या के अनुपात में सरकारी और प्राइवेट नौकरी में आरक्षण देने के
लिए ज्ञापन सौपा। अनिल कु इग्नेश ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अनुराग आनंद के आदेश
पर ओबीसी महासभा पूरे देश में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को जिला उपायुक्त के
माध्यम से ज्ञापन दे रही है। मौके पर जिला उपाध्यक्ष पंचम कुमार प्रजापति, जिला
महासचिव आयुष पटेल,रवि कुमार एवं
अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment