मुख्य ख़बरें
- अपने मां बाप और कॉलोनी का नाम रोशन करने वालों को किया गया सम्मानित
- रामगढ के भाजपा नेता ने सैकड़ों पौधों का किया वितरण
- रोजगार हेतु अन्य राज्यों में
जाने वाले इक्छुक प्रवासी श्रमिकों से संबंधित सूचना
- वृक्ष लगाएं, पर्यावरण बचाएं : मुकेश सिन्हा
- दो ट्रकों की टक्कर से चालक हुआ घायल,अक्सर होती है इस सड़क पर घटनाएं।
- उपायुक्त संदीप सिंह ने किया पौधारोपण
- यामाहा मोटरसाइकिल की चोरी
- बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत जिप अध्यक्ष के
द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
- वार्ड नंबर 3 में झारखंड मुक्ति मोर्चा संगठन का किया गया
विस्तार
- राशि नियंत्रण लेने के चक्कर मे विकास कार्य ना
रुके:धनंजय कुमार पुटूस
- बीएमएस करेगा सरकार जगाओ सप्ताह का साप्ताहिक
आयोजन
- मुखिया द्वारा अतिक्रमित जमीन को लेकर वरीय
अनुभाग अभियंता रेलवे को आवेदन
- भाजपा नेता आन्नद बेदिया के बड़े भाई विनोद कुमार
का 55 वर्ष में हुआ निधन
ख़बरें विस्तार से
अपने मां बाप और कॉलोनी का नाम रोशन करने वालों को किया गया सम्मानित
रामगढ़। शहर के
जारा टोला स्थित शिवपुरी कॉलोनी के दसवीं के परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ
शिवपुरी कॉलोनी का नाम रोशन करने पर 4 बच्चों को शिवपुरी युवा मंच एवं उन्हीं बच्चों की शिक्षिका
रंजू सिंह द्वारा सोमवार को सम्मानित किया गया। श्रेयोशा गांगुली 93 प्रतिशत , अभिषेक कुमार 90 प्रतिशत, तनीषा 86 प्रतिशत , अश्विनी कुमार 70 प्रतिशत लाकर कॉलोनी का नाम रोशन किया। शिक्षिका रंजू सिंह ने कहा
कि बच्चों ने इतने अच्छे अंक लाकर अपने मां बाप के साथ उनका भी नाम रोशन किया।
उन्होंने बच्चों को 12वीं में दसवीं से
भी बेहतर परिणाम लाने के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान शिवपुरी युवा मंच के सदस्य
सुनील सोनी, संतोष कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, बबलू सिंह, रितेश पासवान, पप्पू पाण्डेय सहित
अन्य लोग मौजूद रहे। बच्चों को मिठाई एवं पेन देकर उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी
गई।
=====================================
रामगढ के भाजपा
नेता ने सैकड़ों पौधों का किया वितरण
बरसात के मौसम
में जल संचय एवं भूमि संरक्षण हेतु वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंगलवार को भाजपा
सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रंजन फौजी एवं रेलवे बोर्ड के सदस्य सह भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष बिरसा
हांसदा के नेतृत्व में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र सिकनी के नौजवानों के बीच विभिन्न प्रकार के पौधे का
वितरण किया गया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारा झारखंड हरा भरा वन क्षेत्रों
का प्रदेश है । हम सभी का यह दायित्व है कि पूर्वजों द्वारा दी गई इस हरी-भरी
विरासत को हम आगे बढ़ाएं एवं प्राकृतिक रूप से झारखंड को मनोरम बनाएं । इस
उद्देश्य के लिए वृक्षारोपण को बढ़ावा देना बहुत ही आवश्यक है । हमारा प्रयास
रहेगा कि रामगढ़ जिले के विभिन्न गांवों में हम लोग इस तरह का कार्यक्रम कर
वृक्षारोपण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने का कार्य करें । इस अवसर पर मुख्य
रूप से सीकनी गांव के विवेक कुमार, निशांत कुमार, संतोष कुमार महतो, सुरेंद्र ठाकुर, दिलीप हजाम, सोनू कुमार इत्यादि मौजूद थे।
==================================
रोजगार हेतु अन्य राज्यों में जाने वाले इक्छुक
प्रवासी श्रमिकों से संबंधित सूचना
रामगढ़। उपयुक्त रामगढ़
जिले के प्रवासी श्रमिक जो किसी भी कोटि ( अकुशल / अद्धकुशल / | कुशल / अतिकुशल )
के हैं , यदि वे राज्य के बाहर विभिन्न संस्थानों / कारखानों /
संगठनों में कार्य करने हेतु इच्छुक है तो सरकार के आदेशानुसार उन्हें आवश्यक
सहायता प्रदान की जायेगी । इसलिए वैसे सभी कोटियों के प्रवासी कामगारों से अनुरोध
है कि वे जिला नियोजनालय, रामगढ़, कार्यालय प्रखण्ड परिसर रामगढ़ में स्वयं अथवा विभागीय वेबसाइट
www.jharkhandrojgar.nic.in पर ऑनलाईन निबंधन शीघ्र करा लें। इससे नियोजनालय में दर्ज
विभिन्न कोटि के कामगारों को कार्य करने हेतु अवसर प्राप्त होने पर उन्हे नियोजित
कराने में सुविधा होगी। यदि कोई भी श्रमिक नियोजनालय में निबंधित होकर राज्य से
बाहर जायेगें तो उनका प्रवास सुरक्षित होगा तथा वे प्रताड़ित होने से भी बचेंगे ।
==============================
वृक्ष लगाएं, पर्यावरण बचाएं : मुकेश सिन्हा
रजरप्पा । वृक्ष लगाएं और
पर्यावरण बचाएं। हर व्यक्ति को हर वर्ष एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। ताकि पर्यावरण
सुरक्षित रह सकें यह बातें गिरिडीह लोकसभा के सांसद प्रतिनिधि मुकेश सिन्हा ने
कहा। मुकेश सिन्हा अपने 25 डिसमिल जमीन में कई फलदार वृक्ष लगाएं है। मुकेश सिन्हा
का कहना हैं कि लगातार पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण जैसे कार्यों को करता
हूँ और आगे भी करता रहूंगा। मंगलवार को सांडी में लगभग 50 फलदार वृक्ष लगाए। बता
दें की 25 डिसमिल जमीन में धान होता था। पर इस बार मुकेश सिन्हा के पिता बंधु महतो
ने यह संकल्प लिया कि इस बार धान नही बल्कि जमीन में वृक्षारोपण करेंगे। मौके पर रंजीत महतो, विश्वजीत महतो उर्फ छोटू, अमरेश चौधरी, अजय बंगाली, प्रवीण चौधरी, संतोष महतो, सिकंदर महतो, सरजू महतो, दिगम्बर चौधरी, जुली सिन्हा, अंजली सिन्हा, पूर्वी सिन्हा आदि थे।
=================================
दो ट्रकों की टक्कर से चालक हुआ घायल,अक्सर होती है इस सड़क पर घटनाएं।
चितरपुर । रांची-गोला-चारु पथ पर केंझिया घाटी में मंगलवार को सीमेंट ले जा
रहे दो एलपी ट्रक अनियंत्रित होकर आपस में भिड़ गए ।इस भिड़ंत में दोनों ट्रक के
चालक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल चालकों को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज कराया
गया। घटना के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। बाद में सूचना पर
रजरप्पा पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से सड़क जाम को हटाया। जानकारी के
अनुसार रांची की ओर से आ रहे एलपी ट्रक संख्या सीजी 14 एमजी 0 188 और विपरीत दिशा से आ रहे हैं एलपी ट्रक संख्या jh02 ए पी 3130 के बीच केंझिया घाटी में जोरदार टक्कर हो गई। घटना में घायल दोनों ट्रक के
चालकों को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इलाज कराया गया। बताया जाता है कि दोनों ट्रक
में सीमेंट लोड था। कांग्रेसी नेता अजय कुमार भोक्ता ने घटनास्थल पर पहुंच कर
रजरप्पा पुलिस को सूचित किया उसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और सड़क जाम को हटाया।
ज्ञात हो कि उक्त घाटी में गलत सड़क निर्माण एंव तीखे मोड़ के चलते आए दिन सड़क
दुर्घटना होती रहती है, जिससे जानमाल की भारी क्षति हो रही है।
==========================================
उपायुक्त संदीप सिंह ने किया पौधारोपण
रामगढ़। मंगलवार को उपायुक्त संदीप
सिंह ने स्थल निरीक्षण रामगढ़ परिसदन एवं निर्माणाधीन नगर परिषद कार्यालय के समीप जमीन समतलीकरण एवं साफ सफाई के प्रति
हो रहे कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद द्वारा
उपायुक्त को अब तक हुए कार्यों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। इस दौरान उपायुक्त संदीप सिंह, अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी कीर्तिश्री सहित अन्य अधिकारियों
ने रामगढ़ परिसदन के समीप पौधारोपण भी किया। अपर समाहर्ता ने उपायुक्त को बताया कि पूरे समाहरणालय
परिसर के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में कुल 2000 पौधे लगाए जाने हैं। जिनमें सभी 2000 पौधों को लगाने हेतु गड्ढे खुदाई का कार्य पूरा कर लिया गया है एवं पौधे लगाए
जा रहे हैं। इस संबंध में उपायुक्त ने
अधिकारियों को निर्देश दिया कि मॉनसून के मौसम को देखते ससमय सभी पौधों को लगाना
सुनिश्चित किया जाए। उक्त अवसर पर परियोजना
निदेशक आत्मा प्रवीण कुमार सिंह एडीएफ सुभ्रा सेन सहित अन्य उपस्थित थे।
=====================================
यामाहा मोटरसाइकिल की चोरी
रामगढ़ । कोरोना की वजह से एक तरफ सारा शहर लॉकडाउन की मार झेल रहा है वही शहर
में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा । कोठार एनएच के पास सोमवार को देर
शाम यामाहा एफजेड जेएच01 एएफ 0775 मोटरसाइकिल की चोरी हो गई । हुहुआ के पारडी गाँव के
रहने वाले प्रेम कुमार पिता स्वर्गीय मोहि लाल महतो अपना मोटरसाइकिल कोठार एनएच के
बगल में खड़ा कर कही चले गए थे थोड़ी देर बाद जब वापस आये तो उनकी मोटरसाइकिल वहां
नहीं मिली । आसपास के लोगों से पूछने पर कुछ पता नहीं चल पाया उसके बाद प्रेम
कुमार महतो ने रामगढ थाणे में आवेदन देकर चोरो को पकड़ने की गुहार लगाई । बीते कुछ
महीनों में चोरी की वारदात बढती ही जा रही है और रामगढ पुलिस के इस तरह की घटनाये
सर दर्द बांटी जा रही है।
==================================
बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत जिप अध्यक्ष के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
चितरपुर:दुलमी प्रखंड के ग्राम-पंचायत सिरु में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत
आम बागवानी कार्यक्रम का प्रारंभ जिप अध्यक्ष श्री ब्रहमदेव महतो एवं माण्डू जिप
सदस्य नरेश महतो के द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कर किया गया। इस अवसर पर जिप
अध्यक्ष ने कहा कि मनरेगा के फलदार पौधे की बागवानी योजना ग्रामीण किसान को बेकारी
एवं पलायन की समस्या से को दूर करेगा। साथ ही वृक्षारोपण से समाज को अनेकों फायदे
हैं जैसे फल,फूल लकड़ी,साथ ही इससे वातावरण भी शुद्ध होता है। मौके पर पंकज कुमार , दिलीप कु महतो, सूदन महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे।
=======================================
वार्ड नंबर 3 में झारखंड मुक्ति मोर्चा संगठन का किया गया विस्तार
आज बुधवार को रामगढ़ नगर के वार्ड नंबर 3 में झारखंड मुक्ति मोर्चा के बैठक रखा गया जिसका
अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सलीम खान व संचालन लाडला हुसैन ने किया जिसमें सर्व समिति
से वार्ड नंबर 3 का गठन किया गया वार्ड नंबर 3 का अध्यक्ष सफीक अहमद उपाध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर सचिव
रिशु नायक सह सचिव अमन खान कोषाध्यक्ष वसी अख्तर संगठन सचिव सोनू नायक सदस्य
अफरीदी खान सुजीत नायक बबलू नायक विकास नायक इरफान अली अतीक अहमद लाडला हुसैन
मोहम्मद रिजवान शाहनवाज आलम संजय कुमार अमित कुमार नासिर खान फरीद खान शमशेर आलम
इमरान खान अरुण कुमार अंजुम अली जावेद जी रोहन नायक बनाया गया
=======================================
राशि नियंत्रण लेने के चक्कर मे विकास कार्य ना रुके:धनंजय कुमार पुटूस
राज्य सरकार ने माननीय रघुवर दास जी के मुख्यमंत्रीत्व काल में ही राज्य ने
स्थानीय निकायों के ही तरह छावनी परिषद रामगढ़ को भी अनुदान देने का निर्णय लिया
था। लेकिन केंद्र के रक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित छावनी परिषद को राज्य सरकार
द्वारा सीधे अनुदान राशि देने में तकनीकी व्यवधान है। वर्तमान राज्य सरकार ने "दो करोड़" रुपए की
राशि छावनी परिषद को आवंटित की है, लेकिन इसे नगर परिषद रामगढ़ के माध्यम से विकास
कार्यो में खर्च किया जाना है। इसे लेकर छावनी परिषद के सदस्यों व
अधिकारी द्वारा राशि छावनी परिषद के खाते में देने की मांग की जा रही है। इस संबंध में
मेरा कहना है कि रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र का विकास हो तथा नागरिकों को सुविधाएं
मिले, इसका प्रयास किया जाना चाहिए। राशि नगर परिषद ही खर्च क्यों ना करें, लेकिन कार्य छावनी परिषद क्षेत्र में हो। छावनी परिषद से जुड़े लोगों का भी धेय विकास ही होना
चाहिए। ऐसे में मेरी
मांग है कि राज्य सरकार द्वारा जारी राशि के एवज में विकास कार्यों की सूची नगर
परिषद को दिया जाए ताकि कार्य होने पर छावनी परिषद क्षेत्र की जनता को सहूलियत मिल
सके। हां जो विकास
कार्य नगर परिषद द्वारा कराया जाए उस पर छावनी परिषद द्वारा निगरानी रखी जाए। कार्य कोई भी
करें, कार्य होना चाहिए। ऐसा ना हो की राशि अपने नियंत्रण में लेने के
चक्कर में कहीं आवंटित राशि लेप्स न हो जाए और इसका लाभ छावनी परिषद की जनता को ना
मिल पाए।
========================================
बीएमएस करेगा सरकार जगाओ सप्ताह का साप्ताहिक आयोजन
बरकाकाना।भारतीय मजदूर संघ आगामी 24 से 30 जुलाई तक सरकार जगाओ सप्ताह का साप्ताहिक कार्यक्रम
का आयोजन करेगा।सी सी एल कोलियरी कर्मचारी संघ के महामंत्री सह सेंट्रल कोलफील्ड
लिमिटेड के संयुक्त सलाहकार समिति के सदस्य मधुसूदन वर्मा ने बताया राष्ट्रीय स्तर
की बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 24 से 30 जुलाई तक पूरे देश भर के राज्यों की राजधानी, जिला मुख्यालय, तहसील सहित सभी मुख्य अधौगिक क्षेत्रों में आयोजित की जाएगी।एक सप्ताह तक
आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रतिदिन अलग अलग मुद्दों को लेकर कार्यक्रम
आयोजित की जायेगी।कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविका की समस्या से लेकर कोल् माइंस एवम
रेलवे के निजीकरण के मुद्दों की बात होगी।कार्यक्रम में कोरोना कार्यकाल में
चिन्हित किये गए पांच जवलंत मुद्दे जिसमें मजदूरों से जुड़े परेशानी, अप्रवासी मजदूरों की समस्या के साथ कार्यक्रम के तहत पूरे देश मे जमीनी स्तर
के कार्यकर्ताओं को भी शामिल किया जायेगा।
===================================
मुखिया द्वारा अतिक्रमित जमीन को लेकर वरीय अनुभाग अभियंता रेलवे को आवेदन
बरकाकाना।राँची रोड रेलवे स्टेशन के समीप रहने वाली बसंती देवी ने वरीय अनुभाग
अभियंता पूर्व मध्य रेलवे बरकाकाना को अतिक्रमण किये गए जमीन को लेकर आवेदन दिया
है।आवेदन के माध्यम से बसंती देवी ने बताया है कि वार्ड संख्या एक के मुखिया बेबी
प्रसाद व उनके परिवार द्वारा मेरे जमीन के सामने रेलवे के जमीन पर अवैध मकान बनाकर
भारा की उगाही करता है।साथ ही उन्होंने बताया उनके पति दीनानाथ प्रसाद शारिरिक रूप
से दिव्यांग है ,हमलोग जब भी मुखिया से कुछ कहते है वो अपनी दबंगई दिखाते हुए गाली गलौज एवम
जान से मारने की धमकी देता है।आवेदक ने आवेदन की प्रतिलिपि डीआरएम धनबाद, एडीआरएम बरकाकाना सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपते हुए अपनी सुरक्षा
की गुहार लगायी हैं।
=======================================
भाजपा नेता आन्नद बेदिया के बड़े भाई विनोद कुमार का 55 वर्ष में हुआ निधन
भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ जिला के वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष, प्रखण्ड बीस-सुत्री के अध्यक्ष रहे आन्नद बेदिया के बड़े भाई विनोद कुमार का 55 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने पर मेदिअचा में
इलाज के दौरान निधन हो गया । विनोद कुमार युनियन बैंक राँची के कचहरी चौक
शाखा में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे । इस दुखद घंटना की जानकारी मिलने के
बाद कई लोग ने उनके घर के परिवार के
सदस्यों को ढाढ़स बधाने पहुँचे । नगर अध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सिंह ने कहा कि विनोद
जी बहुत ही प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के धनी थे । बैंक में बड़े पद पर रहने के बाद
भी अहंकार से कोसो दूर रहें । विनोद कुमार जी के निधन पर भारतीय जनता पार्टी
रामगढ़ के कार्यकर्ताओं ने शोक संवेदना
व्यक्त किया । शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में प्रो आलोक कुमार , प्रेम विश्वकर्मा , राजीव रंजन प्रसाद,अजीत कुमार गुप्ता , संतोष कुमार साह ,अभय कुमार सिन्हा ,राम कुमार मल्लिक , संतराज पासवान,दीपक कुमार ।
No comments:
Post a Comment