#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (20 जुलाई 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Monday, July 20, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (20 जुलाई 2020)


मुख्य खबरें

रामगढ़ ख़बर  
  • गौ तस्करी कर रहे हैं 2 गाड़ियों से 50 गायों को को बचाया गया
  • जिले में 24 घंटा में 6 कोरोना मरीज मिला, कुल एक्टिव मरीजो की संख्या 119 हुई
  • अपर समाहर्ता के साथ बैठक कर उपायुक्त ने की राजस्व सहित अन्य मामलों की समीक्षा
  • प्रवीण मेहता बने रामगढ़ जिलाध्यक्ष, बोलें - पार्टी ने जो मुझे दायित्व सौंपा है उस पर शत-प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा
  • झारखंड में समस्त सत्र के छात्रों का भविष्य दांव पर : जितेंद्र मिश्रा
  • नप अध्यक्ष युगेश बेदिया,उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने किया शेड एवं नाली का शिलान्यास
  • सिरका परियोजना में पीट मीटिंग का किया गया आयोजन
  • अपने मां बाप और कॉलोनी का नाम रोशन करने वालों को किया गया सम्मानित
  • कस्तूरबा इंटर महिला कॉलेज का शासी निकाय की अध्यक्ष के रूप में ममता देवी मनोनीत

चितरपुर ख़बर
  • रामगढ़ के नए भाजपा जिलाध्यक्ष को लोगों ने दी शुभकामनाएं
  • सिरु बुध बाजार में जिप अध्यक्ष ने किया ट्रांसफॉर्मर का उदघाटन

बरकाकाना ख़बर
  • कॉपरेटिव सोसायटी में एक वर्ष बाद भुगतान हुआ शुरू,कर्मचारियों के चेहरे पर लौटी मुस्कान
  • महाकाल सेना ने तीसरी सोमवारी के अवसर पर किया महाभोग का वितरण

खबरें विस्तार से

गौ तस्करी कर रहे हैं 2 गाड़ियों से 50 गायों को को बचाया गया
गाड़ी के अंदर दबे रहने से तीन गायों की हुई मौत, ड्राइवर गिरफ्तार
रामगढ़। राज्य में गौ तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। इसी बीच रविवार की रात गोला थाना के अधिकारियों ने 50 गायों की तस्करी करते हुए दो गाड़ियों को पकड़ा। इनमें से एक वाहन गोला टोलगेट एवं जैना मोर टोलगेट को तोड़कर भागने का प्रयास कर रहा था जिसे गोला थाना की गाड़ी ने पीछा करते हुए पकड़ा। दूसरी गाड़ी गोला में ही पकड़ ली गई। पकड़ी गई गाड़ियों में एक गाड़ी का ड्राइवर एवं खलासी भाग गया वहीं दूसरी गाड़ी का ड्राइवर पकड़ा गया जिसका नाम इम्तियाज बताया जा रहा है। दोनों गाड़ियों से 50 गाय निकाले गए उनमें से तीन गाय गाड़ी में ही दबे रहने की वजह से की मृत्यु हो चुकी थी। गोला थाना प्रभारी धनंजय प्रसाद ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि पकड़े गए युवक को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है और जांच पड़ताल जारी है। घटना की सूचना मिलते ही बजरंग दल के रामगढ़ जिला सह संयोजक भागीरथ पोद्दार भी थाना पहुंचे जहां घटना की जानकारी ली। भागीरथ पोद्दार ने सरकार से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही और गौ तस्कर पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने को कहा।
=====================
जिले में 24 घंटा में 6 कोरोना मरीज मिला, कुल एक्टिव मरीजो की संख्या 119 हुई
रामगढ़। जिले में कुछ हफ्तों से लगातार कोरोना महामारी का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। इसी क्रम में पिछले 24 घंटा में जिले में 6 कोरोना मरीज की बढ़ोतरी हुई है जिससे अब सोमवार शाम 5 बजे तक जिले में कुल 276 केस आ चुके हैं ,जिसमें 156 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं। जिले में कुल 119 सक्रिय कोरोना मरीज बचे है और एक की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है।
======================
अपर समाहर्ता के साथ बैठक कर उपायुक्त ने की राजस्व सहित अन्य मामलों की समीक्षा
रामगढ़। सोमवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में अपर समाहर्ता जुगनू मिंज के साथ बैठक कर राजस्व, अतिक्रमण, आपदा प्रबंधन, कोविड-19 सहित अन्य मामलों के प्रति हो रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने अपर समाहर्ता से जिले में अतिक्रमण संबंधित मामलों के विस्तार पूर्वक जानकारी लेते हुए संबंधित मामलों पर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने अपर समाहर्ता से जिले में बीते दिनों हुए ओलावृष्टि के कारण किसानों को हुए नुकसान के संबंध में जानकारी लेते हुए उन्हें सरकार द्वारा दिए जाने वाले लाभ के संबंध में भी चर्चा की। इसके साथ ही उपायुक्त ने अपर समाहर्ता से कोविड-19 से बचाव के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं इसकी वर्तमान स्थिति के संबंध में भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन कराने का निर्देश दिया।
===========================
प्रवीण मेहता बने रामगढ़ जिलाध्यक्ष, बोलें - पार्टी ने जो मुझे दायित्व सौंपा है उस पर शत-प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा
रामगढ़। भाजपा रामगढ़ जिला के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता का सोमवार को रामगढ़ जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि श्री मेहता एक निष्ठावान, ऊर्जावान, संघर्षशील भाजपा के वरिष्ठ नेता है प्रवीण मेहता के बनने पर पार्टी को अवश्य लाभ और संगठन को मजबूती प्रदान मिलेगी। मौके पर श्री मेहता ने रामगढ़ के सभी कार्यकर्ताओं एवं शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं बूथ स्तर से संगठन का कार्य करता आ रहा हूँ और पार्टी ने जो मुझे दायित्व सौंपा है उसे मैं प्रयास करूंगा कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास को कायम रखते हुए संगठन को आगे ले जाऊं।  मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, राजू चतुर्वेदी, महेंद्र प्रजापति, जागेश्वर प्रजापति, आनंद बेदिया, रंजीत सिन्हा, राजीव रंजन, दिवाकर प्रसाद सिंह, इंद्रदेव साहू, जगदीश शर्मा, अभय सिंह, सुरेंद्र शर्मा, मनोज सिंह, दिलीप सिंह, शिव कुमार महतो,धनंजय कुमार पुटूस, महेश चौधरी, विनोद मिश्रा, अनिल सोनी, नीरज प्रताप सिंह, प्रवीण कुमार सोनू, मणि शंकर ठाकुर, गणेश वर्मा ,अर्जुन वर्मा, संतोष साहू, रवि सिन्हा, सत्यजीत चौधरी, प्रेम विश्वकर्मा, जितेंद्र साहू,रमेश महतो,भीमसेन चौहान,मनोज गिरी, रामप्रसाद मलिक,विजय जयसवाल, रोबिन गुप्ता, धीरज साहू, सुशांत पांडे,रंजीत कुमार, जय किशोर ठाकुर,गणेश सिंह, संतोष कुमार, शिव कुमार गुप्ता आदि लोग मौजूद थे।
=======================
झारखंड में समस्त सत्र के छात्रों का भविष्य दांव पर : जितेंद्र मिश्रा
रामगढ़। हिंदू समाज पार्टी के छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जहां एक ओर देश के अन्य राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों और विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष के लाखों छात्रों के सुरक्षा को देखते हुए कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा की बजाय इंटरनल असेसमेंट और पूर्व सेमेस्टर के प्रदर्शन के आधार पर रिजल्ट जारी करने की तैयारी हो रही है या छात्रों को उनके पिछले परीक्षा में किए गए प्रदर्शन के मूल्यांकन के आधार पर प्रोमोट कर उनका भविष्य सवारने की कोशिश कर रहे हैं वही झारखंड सरकार की अनदेखी और लापरवाही से झारखंड राज्य के समस्त संकाय के समस्त सत्र विशेषकर अंतिम सत्र के विद्यार्थियों का भविष्य दांव में लग गया है। अंतिम सत्र के छात्रों का कहना है कि सरकार चाहे तो जल्द परीक्षा ले या फिर अन्य राज्य के छात्रों की तरह छात्रों के भविष्य को देखते हुए प्रमोट कर आगे बढ़ाया जाए ताकि हमारा समय बर्बाद ना हो और हम अपने आगे की पढ़ाई और तैयारियों के बारे में सोच सकें। श्री मिश्रा ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर छात्रों के हित मे जल्द फैसला लेने को कहा अन्यथा छात्रहितों में आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।
======================
नप अध्यक्ष युगेश बेदिया,उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने किया शेड एवं नाली का शिलान्यास
रामगढ़। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 17 चैनगड़ा में दामोदर नदी से लेकर गरेवाटाँड तक फेवर्स ब्लॉक एंव पक्का नाली और वार्ड नं 20 में केलुवा पत्रा कब्रिस्तान में शेड एवं चापाकल निर्माण साथ ही वार्ड नं 25 तेलियातु में पक्का नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास सोमवार को संयुक्त रूप से नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया, उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो के द्वारा विधिवत रूप से नारियल फोड़ कर किया गया। मौके पर लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत रहने वालों लोगो को बेहतर सुविधा देना हमारा प्रयास है। इस दिशा में नगर परिषद की ओर से काम किया जा रहा है। उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने कहा कि सभी गांवो को मुख्य सड़क से जोड़ना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सड़क क्षेत्र के विकास का पैमाना होता है सड़क, बिजली और पानी से जुड़ी सारी समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है। शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद अखिलेश महतो,फातमा खातून,अन्नू विश्वकर्मा,हरिरत्नम साहू,राजेन्द्र महतो,हरेश राय,द्वारिका महतो,गिरीशंकर,कुलदीप,उमेश महतो,भुनेश्वर महतो,बंधन,संजय महतो,सिधेश्वर,संजय,विशेषश्वर महतो,नरेश महतो संजय करमाली,धर्मवीर,पिंटू,चूरन,कारू महतो आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
=======================
सिरका परियोजना में पीट मीटिंग का किया गया आयोजन
रामगढ़। सोमवार को सिरका कोलियरी में एनसीओईऐ की ओर से पीट मीटिंग का आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता नागेश्वर महतो ने किया पीठ मीटिंग में यूनियन के जगनारायण बेदिया, देवनाथ महली, बिंदेश्वरी सिंह, अरुण कुमार सिंह ने मजदूरों को संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि अरगडा क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं का ख्याल एवं अरगडा क्षेत्र को बचाने को लेकर आगामी 24 जुलाई को अरगड्डा महाप्रबंधक कार्यालय में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रबंधन को 9 सूत्री मांग पत्र सौंपा जाएगा।  जिसमें मजदूरों की उपस्थिति ज्यादा से ज्यादा हो इसके लिए प्रचार प्रसार की जरूरत है और एकजुटता का परिचय दे। इस अवसर पर भिखारी मुखिया, नेपाल महतो, सुशील कुमार, पोख लाल महतो, रामशरण राम, कृष्णा महतो, सबीर अंसारी, रामकुमार, किशोर वर्मा, जागेश्वर धाम ,दीनानाथ साह, बलराम शर्मा, मनोज कुमार सहित अन्य नेता व मजदूर उपस्थित थे।
=====================
अपने मां बाप और कॉलोनी का नाम रोशन करने वालों को किया गया सम्मानित
रामगढ़। शहर के जारा टोला स्थित शिवपुरी कॉलोनी के दसवीं के परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ शिवपुरी कॉलोनी का नाम रोशन करने पर 4 बच्चों को शिवपुरी युवा मंच एवं उन्हीं बच्चों की शिक्षिका रंजू सिंह द्वारा सोमवार को सम्मानित किया गया। श्रेयोशा गांगुली 93 प्रतिशत , अभिषेक कुमार 99 प्रतिशत, तनीषा 86 प्रतिशत , अश्विनी कुमार 70 प्रतिशत  लाकर कॉलोनी का नाम रोशन किया। शिक्षिका रंजू सिंह ने कहा कि बच्चों ने इतने अच्छे अंक लाकर अपने मां बाप के साथ उनका भी नाम रोशन किया। उन्होंने बच्चों को 12वीं में दसवीं से भी बेहतर परिणाम लाने के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान शिवपुरी युवा मंच के सदस्य संतोष कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, बबलू सिंह, रितेश पासवान,  शैलेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। बच्चों को मिठाई खिलाकर एक पेन देकर उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।
======================
कस्तूरबा इंटर महिला कॉलेज का शासी निकाय की अध्यक्ष के रूप में ममता देवी मनोनीत
रामगढ़। सोमवार को शहर के कस्तूरबा इंटर महिला महाविद्यालय की गठित शासी निकाय की बैठक की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक ममता देवी मौजूद रही। जिसकी अध्यक्षता अचार्य रूमा सिंह के द्वारा किया गया। बैठक में सर्वप्रथम प्रस्ताव पारित करके विधायक ममता देवी को शासी निकाय की अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया। जिसके बाद कॉलेज के सभी कर्मचारियों को वेतन भुगतान पर भी चर्चा की गई एवं महाविद्यालय में विकास कर्म करने पर भी विचार किया गया। बैठक में विधायक ममता देवी के अलावा शिक्षाविद डॉ शारदा प्रसाद, परिषद प्रतिनिधि डॉ देवनाथ सिंह, महाविद्यालय सचिव शंकर चौधरी, प्रभारी प्राचार्य रूमा सिंह, शिक्षक प्रतिनिधि डॉ उमा सेन गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।
=====================
रामगढ़ के नए भाजपा जिलाध्यक्ष को लोगों ने दी शुभकामनाएं
चितरपुर। झारखंड प्रदेश भाजपा द्वारा रामगढ़ के नए जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता को नियुक्त किया गया है। इनके लिए चितरपुर मंडल भाजपा के तरफ से बधाई व्यक्त किया गया है। ।मौके पर चितरपुर मंडल के नेताओं ने कहा कि प्रवीण मेहता एक निष्ठावान,ऊर्जावान, संघर्षशील, भाजपा के वरिष्ठ नेता है। श्री मेहता के जिलाध्यक्ष बनने पर पार्टी को अवश्य लाभ मिलेगी ओर संगठन मे मजबूती प्रदान मिलेगी। बधाई देने वालो मे भाजपा चितरपुर मंडल अध्यक्ष रामकृष्ण दुबे, चितरपुर प्रखंड सांसद प्रतिनिधि दीनबंधु पोद्दार, महामंत्री अजय पटवा, उपाध्यक्ष युवा मोर्चा वासुदेव प्रजापति,  प्रकाश प्रसाद, प्रयाग साव, मदन साव, किशोरी प्रसाद,  जयंत पोद्दार, अनिल अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल शामिल थे।
====================
सिरु बुध बाजार में जिप अध्यक्ष ने किया ट्रांसफॉर्मर का उदघाटन
चितरपुर। सिरु बुध बाजार में सोमवार को रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष ब्रहमदेव महतो ने 63 केवीए का नया ट्रांसफॉर्मर विधिवत नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर उदघाटन किया। पूर्व में 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर था ,जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था,जिसे देखते हुए जिप अध्यक्ष ने पहल करते हुए लोगों को अधिक पावर का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया। मौके पर दुलमी उप प्रमुख रिझु महतो, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष नईमुद्दीन अंसारी, आजसू नेता पंकज कुमार , प्रदीप महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे।
======================
कॉपरेटिव सोसायटी में एक वर्ष बाद भुगतान हुआ शुरू,कर्मचारियों के चेहरे पर लौटी मुस्कान
बरकाकाना। सीसीएल कर्मचारियों के द्वारा संचालित सीसीएल कर्मचारी साख सहकारी समिति लिमिटेड के द्वारा भुगतान का कार्य आरंभ किया गया है, भुगतान की सुरुवात से कर्मचारियों के चेहरे पर लौटी मुश्कान। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष अगस्त माह से कॉपरेटिव सोसायटी में विवाद चल रहा था जिसके कारण कर्मचारियों में भुगतान का कार्य भी रुका हुआ था लेकिन न्यायालय के द्वारा मामले का निदान कर देने पर पुनः सचिव पद पर संजय शर्मा को पदभार दिया गया एवम सचिव की मेहनत रंग लाई जिससे जल्द ही लोगो को वेतन व ऋण का भुगतान सम्भव हो पाया। भुगतान के समय सचिव संजय शर्मा ने बताया पद ग्रहण करने के बाद भी बैंको से पैसों की निकासी एक बड़ी चुनौती थी जिसे वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग से बैंको का जमा भुगतान प्रारंभ किया गया है जिसके कारण ही सोसायटी के कर्मचारियों को वेतन भत्ता एवम सी सी एल कर्मचारियों को ऋण का पुनः भुगतान करने में समर्थ हो पाया हूँ।साथ ही उन्होंने कहा आने वाले दिनों में कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए समर्पित भाव से कार्य करूँगा।भुगतान के पहले दिन सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए लगभग एक सौ लोगों को ऋण की राशि का वितरण किया गया।मौके पर सैकड़ों सी सी एल कर्मी एवम अन्य लोग मौजूद रहे।
======================
महाकाल सेना ने तीसरी सोमवारी के अवसर पर किया महाभोग का वितरण
बरकाकाना। सावन की तीसरी सोमवारी के अवसर पर घुटुवा थाना चौक के समीप बजरंग बली मंदिर के समीप महाकाल सेना के लोगों ने महाभोग प्रसाद का वितरण किया।मौके पर उपस्थित महाकाल सेना के वरिष्ठ पदाधिकारी राजू सिंह ने बताया सावन के प्रत्येक सोमवार को महाकाल सेना के लोगो के द्वारा महाभोग प्रसाद का वितरण किया जाता है जिससे बरकाकाना छेत्रो में शुख शांति बरकरार रहे एवम कोरोना महामारी के प्रकोप से रामगढ़ जिला बचा रहे।मौके पर नागेन्द्र सोनी,मनीष सिंह, अनुपम आनंद,श्याम सिंह,छोटू,बबलू सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।


Posted By
Chaman kumar


No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us