मुख्य खबरें
रामगढ़ ख़बर
- जिले में राज्य के बाहर से आने वाले व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से करना होगा कोरोना जाँच : डीसी
- रामगढ़ के प्रसिद्ध डॉक्टर शरद जैन के पुत्र ने दसवीं में लाया 98.8% अंक
- भोला दांगी कर रहे हैं कांग्रेस को बदनाम, वह कभी कांग्रेस में थे ही नहीं : बेदी
- रोटरी दामोदर वैली के अध्यक्ष ने जरूरतमंद परिवार को किया मदद
- कोरोना मरीज मिलने के बाद सीओ ने किया मांडू प्रखंड अंतर्गत तोपा पंचायत का निरीक्षण
- सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में श्री कृष्ण विद्या मंदिर का शानदार प्रदर्शन
बरकाकाना ख़बर
- बरकाकाना की बेटी अणिमा ने लाया झारखण्ड में चतुर्थ स्थान,डॉक्टर बनने की चाहत
चितरपुर ख़बर
- सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा के सीबीएसई दशम बोर्ड में श्यामप्रकाश पाठक 94.6 प्रतिशत अंक लाकर बने विद्यालय टॉपर
खबरें विस्तार से
जिले में राज्य के बाहर से आने वाले व्यक्तियों को अनिवार्य
रूप से करना होगा कोरोना जाँच : डीसी
रामगढ़। कोरोना के वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह आवश्यक हो
गया है कि झारखण्ड राज्य के बाहर कहीं से भी रामगढ़ जिला में आने वाले लोगों का
कोविड- 19 संक्रमण हेतु विधिवत जाँच की जाय। इस हेतु बुधवार को उपायुक्त, रामगढ़ ने निम्न
आदेश दिये है।जिसमे कहा गया की झारखण्ड राज्य के बाहर से रामगढ़ आने वाले सभी
लोगों को , रामगढ़ जिला की सीमा में प्रवेश करने के बाद रामगढ़ स्थित
अपने गंतव्य स्थान जाने के पहले अनिवार्य रूप से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य
केन्द्र जाकर कोरोना संक्रमण की जाँच हेतु
सैम्पल देना होगा व स्वास्थ्य केन्द्र के निर्देशानुसार सरकारी जाँच रिपोर्ट आने
तक उन्हें सरकारी क्वारंटीन में रहना होगा। उन्होंने बताया की रामगढ़ प्रखण्ड/रामगढ़
नगर परिषद क्षेत्र /रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र/दुलमी प्रखण्ड/चितरपुर प्रखण्ड के
निवासियों के लिए कोरोना जॉच हेतु स्वास्थ्य केन्द्र - सदर अस्पताल रामगढ़ है। माण्डू
प्रखण्ड के निवासियों के लिए कोरोना जाँच हेतु - माण्डू सामुदायिक स्वास्थ्य
केन्द्र एवं गोला
प्रखण्ड के निवासियों के लिए गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पतरातू प्रखण्ड के
निवासियों के लिए पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में करा सकते है कोरोना जाँच। किसी अन्य जिले से आये लोगों के संबंध में
क्वारंटाइन पूरा किये बिना रामगढ़ जिला में प्रवेश की सूचना प्राप्त होती है , तो आपदा प्रबंधन
अधिनियम - 2005 के प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।
=====================
रामगढ़ के प्रसिद्ध डॉक्टर शरद जैन के पुत्र ने दसवीं में
लाया 98.8 प्रतिशत अंक
रामगढ़। सीबीएसई बोर्ड के द्वारा दसवीं की रिजल्ट बुधवार को
घोषणा की गई। जिसमें रामगढ़ के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ शरद जैन एवं डॉ सौम्या जैन के
पुत्र पुलक जैन ने दसवीं कक्षा में 98.8 प्रतिशत ला कर अपने
माता-पिता का नाम रोशन किया। पुलक जैन भुवनेश्वर के साईं इंटरनेशनल रेजिडेंशियल
स्कूल से दसवीं की परीक्षा दिया था। जिसमें साइंस, मैथ और सोशल साइंस में है
शत-प्रतिशत अंक लाया। पुलक से बात करने पर पुलक ने कहा कि अपने माता पिता के जैसे
ही भविष्य में वह भी एक प्रसिद्ध चिकित्सक बनकर लोगों की सेवा करना चाहते हैं।
पुलक ने कहा कि प्लस टू के लिए वह बायोलॉजी लेने का मन बना रहे हैं ताकि भविष्य
में मेडिकल की पढ़ाई के लिए उन्हें मदद मिल सके और मां-बाप के सपनों को साकार कर
सकें।
===================
भोला दांगी कर रहे हैं कांग्रेस को बदनाम, वह कभी कांग्रेस
में थे ही नहीं : बेदी
रामगढ़। रामगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बलजीत सिंह बेदी ने
बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पिछले 2 दिनों से अखबारों और सोशल मीडिया में
वायरल हो रही खबरों का खंडन करते हुए कहा कि भोला दांगी जो अपने आप को कांग्रेस
नेता कह रहा है वह कभी कांग्रेस में था ही नहीं। उन्होंने कहा कि भोला दांगी
द्वारा यह झूठ फैलाया जा रहा है की रामगढ़ पुलिस कांग्रेस के नेताओं को परेशान कर
रही है। जबकि कांग्रेस एक अनुशासित पार्टी है और कांग्रेस का अपना संविधान है किसी
भी तरह का बयान कांग्रेस प्रवक्ता की ओर से आना चाहिए जबकि ऐसा नहीं किया जा रहा।
भोला दांगी अपने निजी फायदों को देखते हुए कांग्रेस का नाम लेकर कांग्रेस को बदनाम
करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा
कि अगर वह कांग्रेसी थे तो उन्हें इसकी
जानकारी कांग्रेस कार्यालय में देना चाहिए था मगर उन्होंने इसकी जानकारी देना उचित
नहीं समझा। उन्होंने कहा कि भोला दांगी द्वारा गोला थाना इंस्पेक्टर और डीएसपी
मुख्यालय पर मामला दर्ज करने की बात कही गई है जिसकी जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी
एवं प्रखंड कांग्रेस कमेटी को नहीं दी गई है एवं इन सभी मामलों से कांग्रेस पार्टी
का कोई लेना देना नहीं है। बताते चलें कि
बलजीत सिंह बेदी पूर्व में रामगढ़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके हैं। रामगढ़ नगर
अध्यक्ष संजय साहू से बात करने पर उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए ममता
देवी के समर्थन में भोला दांगी जरूर आए थे मगर उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता कभी
नहीं ली।
=====================
रोटरी दामोदर वैली के अध्यक्ष ने जरूरतमंद परिवार को किया
मदद
रामगढ़। रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के बंगावार बाघादौहर में सुकर
महतो की धर्मपत्नी लीलावती बीमारी और इलाज के अभाव पर 10 दिन पूर्व मृत्यु हो गई
थी। उसी को लेकर ज्ञान महिला समिति के पहल पर बुधवार को रामगढ़ रोटरी दामोदर वैली
के जिला अध्यक्ष अमित साहू के सौजन्य से 25 किलो चावल, 25 किलो आटा, चूड़ा, गुड़ दशकर्म
के लिए सहयोग के रूप में दिया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से आजसू मांडू विधानसभा
प्रभारी तिवारी महतो, आजसू मीडिया प्रभारी जयकिशोर -महतो,वार्ड पार्षद हेमनी देवी
मौजूद रहे। मौके पर तिवारी महतो ने कहा कि ज्ञान महिला समिति के द्वारा मांडू विधानसभा
में गरीबों को आर्थिक मदद व सहयोग कर रही है। इसके लिए आजसू पार्टी आभार प्रकट
करती है साथ ही हर संभव मदद ज्ञान महिला समिति को किया जाएगा।
=====================
कोरोना मरीज मिलने के बाद सीओ ने किया मांडू प्रखंड अंतर्गत
तोपा पंचायत का निरीक्षण
रामगढ़। कोरोना मरीज मिलने के बाद अंचल अधिकारी मांडू राकेश
कुमार श्रीवास्तव के द्वारा बुधवार को तोपा पंचायत अंतर्गत बनवार गांव का निरीक्षण
किया गया। निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी द्वारा गांव वालों से पॉजिटिव मरीज के
संपर्क में आए लोगों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी ली गई। इस दौरान
उन्होंने बनवार गांव के मुखिया को पूरे क्षेत्र को अपने नेतृत्व में सैनिटाइज
कराने एवं अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का निर्देश दिया। इस
दौरान उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति सुनिश्चित करें कि वे अनिवार्य रूप से घर के
अंदर रहे एवं बेहद जरूरी कार्य होने पर घर से बाहर निकलते वक्त मास्क पहनकर अथवा
चेहरे को ढक कर कि बाहर निकले। अंचल अधिकारी ने बनवार गांव के मुख्य को निर्देश
दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि गांव में किसी अन्य राज्य से आने वाले व्यक्ति की
जानकारी तुरंत प्रशासन को दी जाए ताकि ससमय उसकी स्वास्थ जा की जा सके।
====================
सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में श्री कृष्ण विद्या मंदिर का
शानदार प्रदर्शन
रामगढ़। सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में श्री कृष्ण विद्या मंदिर
ने शानदार प्रदर्शन किया। शिवम शंकर 93.4 प्रतिशत अंक
लाकर विद्यालय के टॉपर बने एवं विद्यालय का नाम रोशन किया। कुल 147 बच्चों में 53 बच्चे प्रथम
श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। 11 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक
अंक प्राप्त किया जिनके नाम क्रमशः शिवम शंकर (93.4), अंकिता गांगुली (89), सुरभि कुमारी (87.4), विवेक कुमार (86.6), आदित्य कुमार (85.8), सचिन सिंह (84.6), पियूली मुखर्जी (83.6), सुहानी कुमारी (83.6), अमित कुमार (83.2), कृति सिंह 82.4 एवं रवि कुमार 81.2 प्रतिशत है। विषयवार
सर्वोच्च अंक क्रमशः अंग्रेजी में 92, हिंदी में 92, संस्कृत में 87, गणित स्टैंडर्ड
में 99, गणित बेसिक में 95, विज्ञान में 94 तथा समाज
शास्त्र में 98 रहा तथा विशिष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या
क्रमशः अंग्रेजी में 29, हिंदी में 28, संस्कृत में 8, गणित में 12, विज्ञान में 9 तथा समाज
शास्त्र में 63 रही। विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत होने पर विद्यालय
प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (वरिष्ठ अधिवक्ता), उपाध्यक्ष बजरंग
लाल अग्रवाल, सचिव विमल किशोर जाजू, सह सचिव अशोक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रमेश
अग्रवाल, सम्मानित सदस्य महावीर अग्रवाल, विमल बुधिया, शिवकुमार अग्रवाल, महेश अग्रवाल, अभिभावक
प्रतिनिधि अनुज गुप्ता, विद्यालय प्रशासक एसपी सिन्हा, प्राचार्य जॉर्ज
माइकल निस एवं विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने सभी उत्तीर्ण छात्र
-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
=====================
बरकाकाना की बेटी अणिमा ने लाया झारखण्ड में चतुर्थ स्थान,डॉक्टर बनने की
चाहत
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अणिमा को किया सम्मानित
प्राइवेट स्कूल हो या सरकारी मन मे दृढ़संकल्प हो तो हर
मुकाम सम्भव : अणिमा
बरकाकाना। सीबीएसई की बारहवीं परीक्षा में शामिल बरकाकाना
की अणिमा ने लाया झारखंड में चौथा स्थान। अणिमा डीएवी बरकाकाना से दशम करने के बाद
बेहतर पढ़ाई के लिए डीपीएस राँची में बारहवीं के विज्ञान में नामांकन कराया साथ ही
आकाश इंस्टीट्यूट का सहयोग प्राप्त किया,जहाँ अपनी लगन और
मेहनत से स्कूल में तृतीय व झारखंड में चतुर्थ स्थान पाया। अणिमा ने भौतिक विज्ञान
एवं रासायनिक विज्ञान में सौ में सौ अंक लाया बल्कि कुल अंक 98.6 लाकर झारखंड स्तर
पर चौथा स्थान पाकर बरकाकाना ही नहीं बल्कि पूरे रामगढ जिले का नाम रौशन किया। अणिमा
के पिता अशोक अग्रवाल, माता रजनी कुसुम सहित परिवार के सभी सदस्य अणिमा के परिणाम
से प्रफुल्लित है। अणिमा अपने परिणाम का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरुजनों को
देते हुए कहती है कि स्कूल सरकारी हो या प्राइवेट मन मे लगन और मेहनत की जाय तो हर
काम आसान हो जाता है। अणिमा अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए भविष्य में डॉक्टर बनकर लोगों
की मदद करना चाहती है।अणिमा के परिणाम की जानकारी होने के बाद परिजनों, मुहल्ले वासी
सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा अणिमा को सम्मानित करने का दौर शुरू हो गया
है।समाजसेवी फरीद अंसारी के नेतृत्व में अणिमा को पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह
भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। मौके पर अणिमा के चाचा पारस अग्रवाल, कौसर हसन,जितेन्द्र मुंडा,मो मकसूद, मो सुल्तान सहित
कई अन्य लोग मौजूद रहे।
======================
सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा के सीबीएसई दशम बोर्ड में श्यामप्रकाश
पाठक 94.6 प्रतिशत अंक लाकर बने विद्यालय टॉपर
चितरपुर। सीबीएसई कक्षा-दशम बोर्ड में सरस्वती विद्या मंदिर
रजरप्पा प्रोजेक्ट का शानदार प्रदर्शन रहा। श्यामप्रकाश पाठक 94.6 प्रतिशत अंक
लाकर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया, जबकि तनीषा
कुमारी 92.8 प्रतिशत अंक , सुजल कुमार 90.6 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का
मान बढ़ाया। विद्यालय के शुभम कुमार (88.6), प्रथम कुमार (86.8),रिशुराज सोनी (86.2),प्रगति पांडे (85),
मिलाप कु.बेदिया (84.8), नमिता कुमारी (84.6), व्यूटी दास (83.4), प्रभात कुमार (83.2), चन्द्रदीप कुमार (81.6),स्नेहा कुमारी (81), सात्विक कुमार
80.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। कुल 122 छात्र-छात्रा परीक्षा में सम्मिलित हुए
थे। इनमें 55 प्रथम स्थान एवं 30 द्वितीय स्थान प्राप्तकर बेहतर प्रदर्शन किया। प्राचार्य
महेंद्र कुमार सिंह, उप प्राचार्य अनिल कुमार सिंह, प्रबन्ध समिति के
सचिव पीएन. मिश्रा ने उनकी शानदार सफलता पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल
भविष्य की कामना की।
No comments:
Post a Comment