#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (16 जुलाई 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Thursday, July 16, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (16 जुलाई 2020)


मुख्य खबरें

रामगढ़ ख़बर
  • उपायुक्त ने ऑनलाइन की कोविड-19 के प्रति हो रहे कार्यों की समीक्षा,कहा मास्क ना पहनने वालो पर करें करवाई
  • अपराधी प्रवृत्ति का आदमी कांग्रेस का सदस्य हो ही नहीं सकता : शहजादा अनवर
  • अनुमंडल पदाधिकारी ने किया भुरकुंडा बाजार में फ्लैग मार्च,बिना मास्क पहने लोगों से फाइन भी वसूला
  • मिशन मोदी अगेन पीएम रामगढ़ जिला की हुई वर्चुअल बैठक
  • सीबीएसई दसवीं में जिले में अव्वल रजनी रानी को आजसू छात्र संघ ने किया सम्मानित
  • विद्यार्थियों को परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर किया गया सम्मानित

बरकाकाना ख़बर
  • डीएवी बरकाकाना ने टॉपर को किया सम्मानित, प्रतीक चिन्ह भेंट कर की उज्जवल भविष्य की कामना

चितरपुर ख़बर
  • सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा में होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एलबम 30  का वितरण
  • रामगढ़ जिला टॉपर को समाजसेवी ने किया समान्नित, किया उज्ज्वल भविष्य की कामना

खबरें विस्तार से

उपायुक्त ने ऑनलाइन की कोविड-19 के प्रति हो रहे कार्यों की समीक्षा,कहा मास्क ना पहनने वालो पर करें करवाई
रामगढ़। गुरुवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने ऑनलाइन जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना के विरुद्ध हो रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सबसे पहले सभी अधिकारियों से समाहरणालय में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मियों के कोरोना जांच के संबंध में हुए कार्यों की समीक्षा की इस दौरान उन्होंने अब तक हुए जांच की संख्या एवं जल्द से जल्द सभी की कोरोना जांच कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने तक सभी अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन के नियमों का पालन करें। उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर, सिविल सर्जन कार्यालय, सदर अस्पताल सहित अन्य सभी विभागों को नियमित अंतराल पर सैनिटाइज करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सिविल सर्जन से प्रतिदिन किए जा रहे कोरोना जांचों की संख्या एवं अन्य कार्यों पर विस्तार पूर्वक जानकारी ली।उपायुक्त ने अधिकारियों को पूरे जिले में अनिवार्य रूप से लॉक डाउन का पालन कराने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि सभी सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो एवं बिना मास्क लगाए आने पर किसी भी ग्राहक को दुकान में ना आने की अनुमति दी जाए एवं किसी प्रकार का कोई सामान ना दिया जाए। इन सबके अलावा भी उपायुक्त ने कई अन्य विषयों पर अधिकारियों के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
======================
अपराधी प्रवृत्ति का आदमी कांग्रेस का सदस्य हो ही नहीं सकता : शहजादा अनवर

रामगढ़। भोला दांगी के सोशल मीडिया एवं अखबारों के माध्यम से अपने आप को कांग्रेस का नेता कह कर रामगढ़ पुलिस पर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया। इस बात को लेकर पूर्व जिला अध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भला दांगी कभी भी कांग्रेस का सदस्य रहा ही नहीं है। मामला बढ़ता देख गुरुवार को शहर के मेन रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बगल में एक भवन में प्रेस वार्ता की गई जिसमें झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शहजादा अनवर ने कहा कि भोला दांगी कभी भी कांग्रेस का सदस्य रहा ही नहीं है बल्कि अपनी आपराधिक गतिविधि को छुपाने के लिए कांग्रेस का नाम लेकर अपने आप को बचाना चाहता है। रामगढ़ पुलिस के किसी भी गतिविधि सहित कांग्रेस को कोई आपत्ति नहीं है और किसी भी अपराधी तत्व के लोगों के साथ कांग्रेस नहीं खड़ी हो सकती। उन्होंने कहा कि प्रशासन बेधड़क इस तरह के अपराधियों पर अपनी कार्रवाई करें कांग्रेस कभी भी बाधक नहीं बनेगी। प्रेस वार्ता में मौजूद शांतनु मिश्रा ने भी भोला दांगी पर कहा कि इस तरह के हिस्ट्रीशीटर अपने आप को कांग्रेस के साथ जोड़कर कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं और वे लोग कभी भी इस साजिश में सफल नहीं हो सकते। वर्तमान जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान ने बताया कि विधानसभा  भोला दांगी जैसा अपराधी कांग्रेस का सदस्य कभी हो ही नहीं सकता। उन्होंने यह भी कहा कि जिला पुलिस प्रशासन के साथ रामगढ़ कांग्रेस का कभी भी मतभेद नहीं रहा है यद्यपि रामगढ़ कांग्रेस प्रशासन के सहयोग के के सदैव खड़ी रहेगी। इस प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश प्रवक्ता शहजादा अनवर, जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के क्षेत्रीय संयोजक शांतनु मिश्रा,पूर्व जिला अध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष पंकज तिवारी,नगर अध्यक्ष संजय साव, रामगढ़ प्रखंड अध्यक्ष समशुद खान,दूलमी प्रखंड अध्यक्ष मंटू करमाली शामिल रहे।
======================
अनुमंडल पदाधिकारी ने किया भुरकुंडा बाजार में फ्लैग मार्च,बिना मास्क पहने लोगों से फाइन भी वसूला
रामगढ़। गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी कीर्तिश्री ने अंचल अधिकारी पतरातू निर्भय कुमार सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ पतरातू प्रखंड अंतर्गत भुरकुंडा के भुरकुंडा बाजार में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च दौरान अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी को कोरोना से बचाव हेतु जारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया गया। फ्लैग मार्च के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा भुरकुंडा बाजार अंतर्गत दुकानों के दुकानदारों को जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देश का अनुपालन करने एवं किसी ग्राहक के बिना मास्क लगाए दुकान में आने पर उसे दुकान के अंदर ना आने देने का निर्देश दिया गया। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करने एवं चेहरे को ढक कर ही घर से बाहर निकलने की बात कही। इसके साथ ही किसी भी सार्वजनिक स्थल पर अन्य किसी भी व्यक्ति से कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाए रखने की भी जानकारी सभी को दी गई। इसके साथ ही भुरकुंडा बाजार मास्क चेकिंग अभियान भी चलाया गया। जिसके दौरान बिना मास्क लगाए अथवा चेहरे को ढके के घर से बाहर निकलने वाले लोगों से कुल 13500 रुपय की फाइन वसूली गई। उक्त अवसर पर अंचल अधिकारी पतरातू, एसडीपीओ पतरातू, पुलिस निरक्षक पतरातू थाना, थाना प्रभारी भुरकुंडा थाना, सहित अन्य उपस्थित थे।
======================
मिशन मोदी अगेन पीएम रामगढ़ जिला की हुई वर्चुअल बैठक

रामगढ़। गुरुवार को मिशन मोदी अगेन पीएम रामगढ़ जिला की वर्चुअल मीटिंग की गई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय ओझा ने की। मीटिंग में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष सुमति कच्छप, प्रदेश संरक्षक सौम्य मिश्र, प्रदेश मंत्री पहलाद मिश्र, महेंद्र प्रजापति सहित प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज मिश्र, प्रदेश मीडिया प्रभारी बृजेश पाठक मौजूद रहे। सभी ने मिशन मोदी अगेन पीएम के बारे में विस्तार से अपनी बातों को रखा एवं प्रदेश अध्यक्ष ने मिशन मोदी अगेन पीएम के कार्यों एवं उद्देश्यों के बारे में बताते हुए कहा कि देश को उन्नति के रास्ते में ले जाने वाले प्रधानमंत्री मोदी ही  है एवं भारत को विश्व गुरु बनाने को लेकर मोदी जी को प्रधानमंत्री बने रहना होगा। इसलिए हम सभी को इस मिशन में देश के सभी लोगों को जोड़ना पड़ेगा। जिसे लेकर हम सभी को हर नागरिक के पास जाना होगा एवं मोदी जी के कार्यों को लेकर जनता को जागरूक करना पड़ेगा। प्रदेश मंत्री महेंद्र प्रजापति ने रामगढ़ जिला टीम की घोषणा करने तथा रामगढ़ मॉडल जिला के रूप में जाना जाए इसके लिए विजय ओझा को हर संभव सहायता देने की बात कही। मीटिंग में ऋषिकेश सिंह, रवि हाजरा, नवल मिश्र ,कुणाल दास ,रमेश, विवेक गुप्ता ,पुनीत ठाकुर ,जलेश्वर महतो ,रूपा कुमारी, श्याम किशोर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
======================
सीबीएसई दसवीं में जिले में अव्वल रजनी रानी को आजसू छात्र संघ ने किया सम्मानित
रामगढ़। दुलमी प्रखंड के होन्हें ग्रामवासी मनोज कुमार महतो के पुत्री रजनी रानी गुरूनानाक पब्लिक स्कूल रामगढ़ से सीबीएसई बोर्ड दसवीं में 489 अंक लाकर रामगढ़ जिले में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। उनकी सफलता की जानकारी पाकर गुरुवार को आजसू विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो व देवा महतो ने रजनी रानी को उपहार देकर सम्मानित किया। साथ ही उनके माता-पिता व परिजनों की उपस्थिति में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर राजेश कुमार महतो ने कहा कि रजनी रानी मेधावी छात्रा है। इनकी सफलता पर न केवल इनके परिजनों को अपितु समूचे रामगढ़ जिला को गर्व है।राजेश कुमार महतो ने बताया की लॉकडाउन उपरांत आजसू छात्र संघ के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर झारखंड बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड व आईसीएसई बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के ज़िला भर में अव्वल स्थान प्राप्त छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर विभावि वरीय उपाध्यक्ष देवा महतो, सचिव अमित दास, अनूप कुमार, खेमलाल महतो, रामकुमार शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।
======================
विद्यार्थियों को परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर किया गया सम्मानित
रामगढ़। गुरुवार को श्री कृष्ण विद्या मंदिर के प्रांगण में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कक्षा दशम एवं कक्षा द्वादश विज्ञान एवं वाणिज्य के विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, समिति के सभी सदस्य, प्रशासक एसपी सिन्हा, प्राचार्य जॉर्ज माइकल निस, एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को उनके बेहतर प्रदर्शन पर बधाइयां दी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर द्वादश विज्ञान की छात्रा अनामिका कुमारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों विद्यालय प्रशासक प्राचार्य एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को अपनी उपलब्धि का श्रेय देते हुए सब का आभार व्यक्त किया। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों  के उज्जवल भविष्य के लिए उनका मार्गदर्शन किया।
======================
डीएवी बरकाकाना ने टॉपर को किया सम्मानित, प्रतीक चिन्ह भेंट कर की उज्जवल भविष्य की कामना
परिणाम जो भी हो लेकिन माता पिता प्रोत्साहित करें बच्चों को : महाप्रबंधक
बरकाकाना। डीएवी बरकाकाना स्कूल में बारहवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों के लिए सम्मानित समारोह आयोजित की गई।समारोह में सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बरका सयाल के महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम में त्याग की प्रतिमूर्ति माताओं एवं विभिन्न संकायों में अव्वल रहने वाले बच्चों को महाप्रबंधक एवम प्राचार्या डॉ उर्मिला सिंह द्वारा उपस्थित माताओं को शॉल प्रदान कर एवं बच्चों को उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले अभिभावकों में वर्ग द्वादश मानवीकी संकाय में 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली सोएबा हुसैन की माता, वाणिज्य संकाय में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली वीणा की माता व विज्ञान संकाय मे 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली राजश्री की माता शामिल है साथ ही डीएवी बरकाकाना में चतुर्थवर्गिय कर्मी योगेंद्र ठाकुर के पूत्र पप्पु कुमार जिसने विज्ञान संकाय में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है उन्हे भी शॉल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही वर्ग दशम् में अव्वल रहने वाले प्रियांशु रंजन जिसने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया, उसे भी सम्मानित किया गया।समारोह के दौरान अपने संबोधन में महाप्रबंधक ने अनुशासन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरू कुम्हार शिष्य कुंभ है, गढ़ी गढ़ी काढ़े खोट, अंतर हाथ सहार दे, बाहर मारे चोट। महाप्रबंधक ने उपस्थित अभिभावकों से अपील की की परिणाम जो भी हो वो अपने बच्चों को प्रोत्साहित करें।उन्होने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ हर संभव मदद करने की बात कही।
======================
सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा में होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एलबम 30  का वितरण

चितरपुर। वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर जारी है। इससे सुरक्षित रहने के विभिन्न उपायों के बीच आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने लोगों से आयुर्वेदिक काढ़े या होम्योपैथिक दवा-आर्सेनिक एलबम-30 का प्रयोगकर अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की सलाह दी है। इस आलोक में विद्या विकास समिति, झारखण्ड के द्वारा आर्सेनिक एलबम-30  को सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर के माध्यम से मुफ्त वितरण की व्यवस्था की गई है। इसी कड़ी में गुरुवार को सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा प्रोजेक्ट में अभिभावकों के बीच दवा वितरण की गई।
 प्राचार्य महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रोग प्रतिरोध क्षमता विकसित करने की दृष्टि से प्रत्येक बच्चों के परिवार में दवा दिया जाए,इसकी व्यवस्था की गई। अभिभावक मास्क पहनकर,  शारीरिक दूरी बनाते हुए निर्धारित समय पर विद्यालय आकर दवा ले। दवा वितरण व्यवस्था में उप प्राचार्य अनिल कुमार सिंह की देख रेख में आचार्य परमानन्द चौधरी, दुर्गा प्रसाद महतो, लखन , लाल करमाली, चितरंजन लाल खन्ना, अनिल कुमार त्रिपाठी, देवकुमार, अमरदीप प्रसाद, पूनम कुमारी ,शंभुशरण मिश्रा ,कर्मचारी सुरेंद्र करमाली ने सहयोग दिया।
======================
रामगढ़ जिला टॉपर को समाजसेवी ने किया समान्नित, किया उज्ज्वल भविष्य की कामना
चितरपुर । रामगढ़ गुरुनानक पब्लिक स्कूल की छात्रा रजनी रानी महतो सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में जिला टॉपर बनी। दुलमी प्रखंड के होनहे निवासी रजनी 500 में से 489 अंक लाकर बेस्ट प्रदर्शन कर अपने माता पिता के साथ साथ अपने क्षेत्र का नाम भी की रोशन। जिसे स्थानीय विधायक ममता देवी निर्देश पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने गुरुवार को रामगढ़ ब्लॉक स्थित आवास पहुंचकर रजनी रानी महतो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं उपहार देकर सम्मानित किया। रजनी ने भविष्य में डॉक्टर बन कर आम लोगों की सेवा करने की इच्छा जाहिर की। रजनी ने सफलता का श्रेय गुरुओ के अलावा माता-पिता को दिया साथ ही रजनी रानी ने बच्चों से सोशल मीडिया और मोबाइल गेम से दूरी बनाने का आग्रह किया। बधाई देने वाले रविकांत महतो, सिकंदर महतो, अर्जुन महतो, सोनू कुमार, उत्तम कुमार ,करमू कुमार,शत्रुंजय करमाली, लिलेश्वर महतो, देवेंद्र महतो, महेंद्र ओहदर, युगलकिशोर महतो रहे।


Posted By
Chaman Kumar 





No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us