मुख्य खबरें
रामगढ़ ख़बर
- कोरोना मरीज मिलने पर कोठार ओवर ब्रिज के समीप कन्टेनमेंट ज़ोन घोषित
- कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए राज्य में एक बार पुनः संपूर्ण लॉकडाउन की जरूरत : भुवनेश्वर
- सुरक्षित दादा-दादी, नाना-नानी अभियान के तहत हुआ वेबीनार का आयोजन
- युवाओं की ताकत को सकारात्मक दिशा में लगाना चाहिए : सुनील सोनी
- आयुष डॉक्टर ने आशीष गुप्ता का जाना हाल-चाल, जल्द स्वस्थ होने की कामना की
चितरपुर ख़बर
- रामगढ़ की बेटी आस्था ने बंगाल में लहराया परचम, सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में बनी स्टेट
टॉपर एवं देशभर में दूसरा स्थान
- समाजसेवी द्वारा कुआं में ब्लीचिंग पाउडर का किया गया छिड़काव
बरकाकाना ख़बर
- महिला सशक्तिकरण के लिए नाबार्ड द्वारा सम्मानित हुई वार्ड पार्षद गीता
गोला ख़बर
- प्रज्ञा केंद्रों में 10वीं तक के स्कूली छात्र - छात्राओं को अब निशुल्क प्राप्त होगा साइबर सुरक्षा का प्रशिक्षण
- मैट्रिक परीक्षा में पंचायत टॉपर को यूवा नेता ने किया सम्मानित
खबरें विस्तार से
कोरोना मरीज मिलने पर कोठार ओवर ब्रिज के समीप कन्टेनमेंट
ज़ोन घोषित
रामगढ़। उपायुक्त संदीप सिंह के निर्देश पर कोविड 19 के तहत
सदर अस्पताल रामगढ़ में सैम्पल जाँच कराये जाने के उपरान्त कोठार ओवर ब्रिज रामगढ़
के समीप पॉजिटीव मरीज मिलने के फलस्वरूप संक्रमित व्यक्ति के निवास स्थान को केन्द्र
बिन्दु मानकर शुक्रवार को मरीज के मकान से सटे 5 मकानों की परिधि को कन्टेनमेंट
ज़ोन के रूप में चिन्हित किया गया है।इसके साथ ही संक्रमित व्यक्ति के निवास स्थान
को केंद्र बिंदु मानकर मरीज के मकान के
आसपास के कुल 5 मकानों की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है।उपयुक्त अंकित
क्षेत्रों में किसी भी व्यक्ति एवं वाहन(जिला प्रशासन द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति
एवं वाहन को छोड़कर) के आवागमन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। किसी के द्वारा भी
उल्लंघन किए जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की
सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।
======================
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए राज्य में एक बार
पुनः संपूर्ण लॉकडाउन की जरूरत : भुवनेश्वर
रामगढ़। भाकपा के राज्य सचिव सह हजारीबाग के पूर्व सांसद
भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने शुकवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर कहा कि
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से सलाह है कि राज्य हित मे एक बार संपूर्ण लॉकडाउन
की जरूरत लोग महसूस कर रहे हैं। उन्होंने पत्र में लिखा है कि महामारी के रोकथाम
में लगे मंत्री, विधायक,अधिकारी, डॉक्टर्स, नर्स, पुलिसकर्मी, पत्रकार सहित कई
लोग महामारी से ग्रसित हो चुके हैं। लगातार राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या
बढ़ रही है। लोग यह भी महसूस कर रहे हैं कि राज्य की आर्थिक हालात अच्छी नहीं है। आम
जनता भी आर्थिक मामले में त्राहि-त्राहि महसूस कर रही है। बावजूद राज धर्म को पालन
करने के लिए सख्ती की आवश्यकता है। जिस तरह से आपने महामारी रोकने का के लिए हर हथकंडे
को अपनाते हुए प्रयास किया है। इस
परिस्थिति में सभी तरह की राजनीति से ऊपर उठकर महामारी को रोकने के लिए,महामारी पर काबू
पाने के लिए राज्य हित में,
जनहित जन हित में
एक बार पुनः15 दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन की जरूरत है।
====================
सुरक्षित दादा-दादी, नाना-नानी अभियान के तहत हुआ वेबीनार
का आयोजन
रामगढ़। सुरक्षित दादा दादी नाना नानी अभियान के तहत गुरुवार
को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नचिकेता मिश्रा की अध्यक्षता में वेबीनार का आयोजन
किया गया। वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक करने व उनकी सुरक्षा
सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सुरक्षित दादा-दादी, नाना-नानी अभियान की शुरुआत की
गई है। रामगढ़ जिले में नीति आयोग द्वारा संचालित सुरक्षित दादा दादी नाना नानी
अभियान के अंतर्गत जिले की सभी छह सीडीपीओ, महिला सुपरवाइजर, वॉलिंटियर्स आदि
को वेबीनार के माध्यम से सुरक्षित दादा दादी नाना नानी अभियान के तहत किए जाने
वाले कार्यों के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।वेबीनार के दौरान श्रीमती नचिकेता
मिश्रा ने कहा सुरक्षित दादा दादी नाना नानी अभियान के सफल संचालन हेतु एक गूगल
फॉर्म बनाया गया है जिसके माध्यम से
आंगनवाड़ी सेविकाएँ, सहायिकाएं, वॉलिंटियर्स आदि
जिला अंतर्गत बुजुर्गों से संबंधित जानकारी भरेंगे।वेबीनार के दौरान सुरक्षित दादा
दादी नाना नानी अभियान के तहत मदर एनजीओ के रूप में चुने गए भविष्य किरण एनजीओ के
श्री संजीव झा, डिविजनल फैसिलिटेटर पीरामल फाउंडेशन सह नीति आयोग श्री
सरकार मेहंदी, सभी सीडीपीओ, लेडी सुपरवाइजर
सहित अन्य उपस्थित थे।
=======================
युवाओं की ताकत को सकारात्मक दिशा में लगाना चाहिए : सुनील
सोनी
रामगढ़। शहर के द्वारा टोला स्थित शिवपुरी कॉलोनी में
शिवपुरी युवा मंच के कार्यालय का उद्घाटन नीलम देवी एवं उनके पति सुनील सोनी के
हाथों फीता काटकर किया गया। इस दौरान कॉलोनी के कई लोग मौजूद रहे। शिवपुरी युवा मंच
के लोगों का कहना है कि इस मंच की शुरुआत
शिवपुरी एवं आसपास की कॉलोनी की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए बनाया
गया है। सुनील सोनी ने कहा कि इस तरह के मंच से लोगों के बीच एकता का भाव पैदा
होता है और अच्छे या बुरे वक्त पर लोगों को एक दूसरे का साथ मिलता है। मंच के
सदस्य राजेश कुमार ने बताया कि कार्यालय में एक कैरम बोर्ड भी लाया गया है ताकि
कॉलोनी के लोगों का मनोरंजन होता रहे और इसी बहाने लोग एकजुट होते रहे। इस दौरान
आसपास के लोगों ने कहा कि यह एक बहुत अच्छी शुरुआत है और हर कॉलोनी में इस तरह के
युवा मंच का निर्माण होना चाहिए। इन वजहों से कॉलोनी के युवाओं को सकारात्मक तरीके
से समाज के बारे में सोचने की प्रेरणा मिलती है।
======================
आयुष डॉक्टर ने आशीष गुप्ता का जाना हाल-चाल, जल्द स्वस्थ होने
की कामना की
रामगढ़ l दहेज मुक्त
झारखंड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता की शुक्रवार को हाल-चाल लेने पहुंचे
जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, संस्था के प्रदेश मीडिया प्रभारी नीरज मंडल, जिला युवा
अध्यक्ष अंकित सिंह l बताते चले की कुछ दिन पूर्व आशीष गुप्ता की कोठार ओवरब्रिज
के समीप में कार दुर्घटना होने के कारण होप हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था l जो की गुरुवार
को उनको डिस्चार्ज किया गया l सभी ने आशीष
गुप्ता को जल्द स्वस्थ होने की कामना की। मौके पर उपस्थित आशीष गुप्ता की मां आरती
गुप्ता , पिता अशोक कुमार गुप्ता , छोटा भाई मोहित
गुप्ता मौजूद थे l
======================
रामगढ़ की बेटी आस्था ने बंगाल में लहराया परचम, सीबीएसई की दसवीं की
परीक्षा में बनी स्टेट टॉपर एवं देशभर में दूसरा स्थान
चितरपुर। रामगढ़ जिले के सुकरीगढ़ा लारी निवासी डॉ कैलाश
प्रसाद वर्मा की पुत्री आस्था वर्मा ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में 498 अंक
(99.6 फीसदी) प्राप्त कर वेस्ट बंगाल की स्टेट टॉपर बनी। वह पूरे नेशनल लेवल पर भी
बेहतर प्रदर्शन करते हुए सेकंड टॉपर हुई है। रामगढ़ जिले के इस बेटी के इस उपलब्धि
पर पूरे जिले के लोग गौरव महसूस कर रहे हैं। आस्था कोलकाता के बिरला भारती स्कूल
से सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में शामिल हुई थी। बुधवार को जारी 10 वीं की रिजल्ट
में आस्था ने 498 अंक (99.6 फीसदी) प्राप्त कर पश्चिम बंगाल टॉपर बनी। आस्था को गणित में 100, सामाजिक विज्ञान
में 100, आईटी (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) में 100, विज्ञान में 99, हिंदी में 99, अंग्रेजी में 99
अंक प्राप्त की है।
दक्षिण पूर्व रेलवे गार्डेन रीच कोलकाता में वरीय चिकित्सा
पदाधिकारी के रूप में कार्यरत है आस्था के पिता
सुकरीगढ़ा लारी निवारी आस्था के पिता पेशे से डॉक्टर हैं।
पिता डॉ कैलाश प्रसाद वर्मा फिलहाल दक्षिण पूर्व रेलवे गार्डेन रीच कोलकाता में
वरीय चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में कार्यरत है। जबकि मां अर्चना वर्मा गृहणी है।
छात्रा के पिता ने बताया कि 499 अंक लाने वाले देश के टॉपर बने है। जबकि मेरी बेटी
498 अंक लाकर देश में दूसरा स्थान प्राप्त की है. छात्रा की इस उपलब्धि से परिजनों
और सुकरीगढ़ा लारी गांव में हर्ष का माहौल है।
छात्रा के बड़े पिता विनोद प्रसाद वर्मा ने आस्था को बधाई दी है। उन्होंने
आस्था के सफलता पर अपने मित्र और परिजनों के बीच मिठाई का वितरण भी किया।
अपने प्रदर्शन से खुश है आस्था, इंजीनियर बनने की
चाहत
आस्था ने बातचीत के दौरान बताया कि वह अपने प्रदर्शन से
काफी खुश हैं। मन में चाहत थी कि वह नेशनल टॉपर बने परंतु यह प्रदर्शन भी कम नहीं
है। आस्था के अनुसार, फिलहाल आईआईटी की
तैयारी कर रही हूं। मन में इंजीनियर बनने की चाहत है। आस्था ने अपनी सफलता का
श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दी है।
==========================
समाजसेवी द्वारा कुआं में ब्लीचिंग पाउडर का किया गया
छिड़काव
चितरपुर। दुलमी
प्रखंड के सिरु पंचायत में शुक्रवार को स्थानीय विधायक ममता देवी के सौजन्य से
दर्जनों कुआँ मे ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी
सुधीर मंगलेश के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान सुधीर मंगलेश ने बताया कि बारिश
शुरू हो गया ऐसे मे मौसमी बीमारियों के फैलने कि संभावना बढ जाती हैं। जगह जगह जल
जमाव कीचड और गंदगी के कारण कई जानलेवा बीमारियां जैसे मलेरिया, हैजा ,डायरिया
घातक बीमारी फैल जाती हैं। ऐसे घातक बीमारियों से बचने के लिए गांव की नालियों व
दुसरे गंदगी जगहों पर ब्लीचिंग पाँउडर का छिडकाव किया गया। साथ ही उन्होंने लोगो
से अपील किया आसपास मे साफ सफाई पर ध्यान दें व गरम पानी पिये। मौके पर लिलेशवर
महतो, युगलकिशोर महतो, उतम कुमार, करमू महतो, रामप्रसाद महतो, ताहिर अंसारी सहित
अन्य लोग मौजूद रहे।
======================
महिला सशक्तिकरण के लिए नाबार्ड द्वारा सम्मानित हुई वार्ड
पार्षद गीता
बरकाकाना। महिला सशक्तिकरण में अहम भूमिका
निभाने पर नाबार्ड के द्वारा सम्मानित हुई वार्ड पार्षद गीता देवी।प्राप्त जानकारी
के अनुसार नगर परिषद रामगढ के वार्ड संख्या 21 के वार्ड पार्षद
गीता देवी के द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर सदैव महिलाओं को महिला हेल्प
ग्रुप के माध्यम महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने एवम स्वावलंबी बनाने का प्रयास
करते रहती है। पार्षद के द्वारा
किये गए कार्यो की समीक्षा के उपरांत नाबार्ड के द्वारा रामगढ़ में आयोजित
कार्यक्रम में एलडीएम एवम डीडीएम की उपस्थिति में वार्ड पार्षद को प्रतीक चिन्ह
एवम प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।सम्मान पाकर पार्षद बताती हैं मैं वार्ड
पार्षद बनने के पूर्व से ही महिलाओं के उत्थान एवम सशक्तिकरण के लिए कार्य किया
करता हूँ जिससे महिला भी समाज मे अपनी अलग पहचान बना सके।उन्होंने बताया ये सम्मान
मुझे औऱ भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।सम्मान मिलने पर नगर परिषद
के पदाधिकारियों सहित अन्य वार्ड पार्षदों ने गीता देवी को बधाई देते हुए उज्ज्वल
भविष्य की कामना की है।
=====================
प्रज्ञा केंद्रों में 10वीं तक के स्कूली छात्र - छात्राओं
को अब निशुल्क प्राप्त होगा साइबर सुरक्षा का प्रशिक्षण
गोला। आज के समय में हर कार्य इंटरनेट पर किया जा रहा है
चाहे वह सरकारी या निजी कंपनी का काम काज हो या फिर कोई मोबाइल इंटरनेट यूजर का
निजी डाटा, यानी हर प्रकार के डाटा का आदान प्रदान किसी न किसी रूप में
इंटरनेट पर हो रहा है। यूजर की डिवाइस जैसे कंप्यूटर, मोबाइल फोन, सर्वर एवम अन्य
स्मार्ट डिवाइस इंटरनेट पर कनेक्ट रहती है। इसके साथ ही डाटा की सुरक्षा पर खतरा
बढ़ता जाता है। आये दिन इंटरनेट पर धोखाधड़ी, हैकिंग, डाटा लीक, साइबर ठगी की
घटनाएं सामने आती है। साइबर सेक्युरिटी पर प्रशिक्षण प्राप्त कर इन सब खतरों से
बचा जा सकता है।
कैसे प्राप्त करें प्रशिक्षण -
प्रज्ञा केंद्रों में साइबर सुरक्षा से संबंधित ऑनलाइन
कोर्स चलाए जाते हैं। जिसकी शुल्क 1180 रू है। सीएससी एसपीवी के द्वारा 12 जुलाई
से 12 अगस्त तक सीएससी सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसमें विशेष ऑफर
के तहत शैक्षणिक कौशल को बढावा देने एवं
स्कूली छात्रों में साइबर सिक्योरिटी पर जागरूकता लाने के लिए सीएससी सेंटर के
माध्यम से साइबर सिक्योरिटी का ऑनलाइन प्रशिक्षण
निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
निशुल्क प्रशिक्षण के लिए कराना होगा रजिस्ट्रेशन सीएससी
सेंटर में जाकर 10वीं तक के स्कूली बच्चों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके
लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों को अपनी विवरणी के
साथ मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी उपलब्ध कराना होगा। छात्रों का रजिस्ट्रेशन होने के
बाद सीएससी संचालक के द्वारा आईडी और पासवर्ड प्रदान किया जाएगा। निबंधित छात्र
कंप्यूटर या स्मार्टफोन पर आईडी और पासवर्ड के साथ वेबसाइट पर लॉग इन कर ऑनलाइन
प्रशिक्षण प्राप्त कर परीक्षा देंगे एवम उत्तीर्ण होने पर उन्हें प्रमाण पत्र
प्राप्त होगा। यह सुविधा रामगढ़ जिला
के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो के सभी सीएससी सेंटर पर प्राप्त होगी। सभी प्रज्ञा
केन्द्र संचालकों को अपने स्तर से स्कूली छात्रों को जागरूक कर साइबर सिक्यरिटी
कोर्स में पंजीकृत कर प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया गया है। सीएससी के जिला
प्रबंधक शिवा प्रसाद,राज कुमार एवं जिला शिक्षा सलाहकार दीपक कुमार ने
बताया कि साइबर सिक्योरिटी प्रशिक्षण से आम लोगों में जागरूकता पैदा होगी एवं
साइबर अपराध के मामलों को कम किया जा सकता है ।
===================
मैट्रिक परीक्षा में पंचायत टॉपर को यूवा नेता ने किया
सम्मानित
गोला। प्रखंड क्षेत्र के ब्याँग गांव निवासी सह अखिल भारतीय
युवा कांग्रेस वर्कर्स कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मेहता मुरली ने एसएस प्लस टु उच्च
विद्यालय परिसर गोला में मैट्रिक की परीक्षा में हुप्पू पंचायत टॉपर खोखा निवासी
सोहराय महतो के पुत्र अभिषेक कुमार को डायरी व मेडल पहना कर सम्मानित किया। साथ ही
मिठाई खिला कर बधाई दी। बताया गया कि इन्होने 402 अंक लाकर हुप्पू पंचायत का मान बढ़ाया है। इस दौरान मेहता मुरली ने कहा
कि अभिषेक ने बेहतर परिणाम लाकर पूरे क्षेत्र को गौरान्वित किया है। आगे भी बेहतर
कर सके जिसकी मैं कामना करता हूँ। साथ ही छात्र को पठन पाठन में कोई परेशानी ना हो
जिसे लेकर हमारी ओर से हरसंभव मदद की जाएगी। मौके समाजसेवी मुकेश कुमार, मनीष कुमार, अमजद आदि मौजूद
थे।
Posted By
Chaman Kumar
No comments:
Post a Comment