मुख्य खबरें
रामगढ़ ख़बर
- जिले में कोरोना से ठीक हुए 4 मरीज,कुल 259 केस
- ज़िले की लचर बिजली व्यवस्था पर चेंबर ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, कहा बिजली व्यवस्था नहीं सुधरी तो होगा आंदोलन
- दो सप्ताह न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे अधिवक्ता गण
- यूनिवर्सिटी कोचिंग ऑफ कॉमर्स के छात्रों ने लहराया परचम
चितरपुर ख़बर
- वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ,एक वृक्ष सौ पुत्र समान : उमाशंकर महतो
- रिझुनाथ चौधरी इंटर महाविद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक हुई सम्पन्न नए सत्र के नामांकन एवं शिक्षा शुल्क पर हुई चर्चा
- बढ़ते हुए संक्रमण को रोकने एंव प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने के लिए दवा का वितरण
गोला ख़बर
- गोला कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का रहा इंटर परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
खबरें विस्तार से
जिले में कोरोना से ठीक हुए 4 मरीज,कुल 259 केस
रामगढ़। कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद शनिवार को
रामगढ़ जिला अंतर्गत 4 व्यक्तियों एवं को
डॉक्टर्स एवं अधिकारियों द्वारा स्पेशल कोविड हॉस्पिटल से उनके घर भेजा गया। ठीक
हुए व्यक्तियों(2 पुरुष, 1 महिला एवं 1 बच्ची) में 1 पतरातू एवं 3 रामगढ़
प्रखंड से है। घर जाने से पूर्व उसे होम क्वॉरेंटाइन, कोरोना संबंधित
किसी प्रकार के लक्षण दिखने पर जिला नियंत्रण कक्ष, सदर अस्पताल
कंट्रोल रूम अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने के संबंध में विस्तार
पूर्वक जानकारी दी गई। घर जाने के बाद यह व्यक्ति अनिवार्य रूप से 7 दिनों की होम
क्वॉरेंटाइन में रहेगा एवं जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी की मॉनिटरिंग की जाएगी। बताते चलें कि शनिवार शाम 5 बजे तक जिले में अब तक कुल 259
कोरोना मरीज है जिसमें शनिवार को 4 सहित 148 ठीक हो चुके हैं। जिले में अब तक 111
करोना सक्रिय मरीज बचे हुए हैं, जिसमें गोला प्रखंड में 2, मांडू प्रखंड में
11, पतरातू प्रखंड 18, दुलमी में 3 एवं
रामगढ़ प्रखंड में 77 कोरोना सक्रिय मरीज है और चितरपुर प्रखंड में अभी एक भी
सक्रिय मरीज नहीं है।
=====================
ज़िले की लचर बिजली व्यवस्था पर चेंबर ने लिखा मुख्यमंत्री
को पत्र, कहा बिजली व्यवस्था नहीं सुधरी तो होगा आंदोलन
रामगढ़। बिजली विभाग की मनमानी को लेकर रामगढ़ चेंबर ऑफ
कॉमर्स इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विमल बुधिया ने शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
को लिखा पत्र। विमल बुढ़िया ने पत्र के माध्यम से बताया कि रामगढ़ जिला में बिजली
विभाग की मनमानी से व्यापारी वर्ग सहित आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़
रहा है। उन्होंने बताया कि बिजली काटने का ना कोई निर्धारित समय है एवं जब मर्जी
हो तब बिजली काट दिया जाता है। जिससे व्यापारियों को व्यापार करने में काफी
कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग द्वारा जरा सा भी
आंधी-पानी आने पर तुरंत बिजली काट दिया जाता है एवं कई घंटों के बाद शिकायत करने
पर बिजली का सप्लाई शुरू किया जाता है। जिससे आम जनता एवं व्यापारी वर्ग में बिजली
विभाग के प्रति काफी आक्रोश है। साथी रात में अचानक कहीं बिजली समस्या होती है तो
विभाग के द्वारा कोई भी मिस्त्री ठीक करने नहीं आता है। उन्होंने मुख्यमंत्री
हेमंत सोरेन से कहा कि जिले में सही से मीटर रीडिंग भी नहीं की जाती जिससे मनचाहा
बिजली बिल व्यापारी एवं आम जनता के पास भेज दिया जाता। बाद में कंजूमर ऑफिस का
चक्कर लगाते लगाते परेशान हो जाता है फिर भी समस्या का निदान नहीं हो पाता है।
विमल बुधिया ने बताया कि जिले के वरीय अधिकारी रामगढ़ में न रहकर रांची में रहते
हैं जिससे जनता को उनसे मिलने के लिए काफी परेशान होना पड़ता है। उन्होंने
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कहा उक्त समस्याओं पर उचित संज्ञान अगर नहीं लिया गया
तो रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज आंदोलन करने में बाध्य होगी।
=========================
दो सप्ताह न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे अधिवक्ता गण
रामगढ़। शनिवार को जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ की बैठक की गई
जिसमें रामगढ़ जिला में तेजी से बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव केसों एवं जिला अधिवक्ता
संघ में हो रही अत्यधिक भीड़ को देखते हुए साथ ही व्यवहार न्यायालय रामगढ़ के एक
कर्मी व दुकान के कंप्यूटर टाइपराइटर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण यह महसूस
किया गया कि यदि इसी तरह जिला अधिवक्ता संघ एवं व्यवहार न्यायालय के परिसर में
भीड़ रहेगी तो आने वाले दिनों में
अधिवक्ता साथी एवं कर्मी भी कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं। इस कारण से
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ के सभी अधिवक्ता दो
सप्ताह तक अपने आप को न्यायिक कार्य से अलग रखेंगे। इस संबंध में जिला अधिवक्ता
संघ द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामगढ़ से भी यह निवेदन किया गया कि दो
सप्ताह तक न्यायिक एवं गैर न्यायिक कार्यो को भी स्थगित रखा जाए ताकि व्यवहार
न्यायालय के कर्मी भी सुरक्षित रहें और उनके संपर्क में आने वाले अधिवक्ता भी
सुरक्षित रहे। जिला अध्यक्ष ने बताया की जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ के कोई भी नोटरी
किसी भी तरह का शपथ पत्र, एकरारनामा या अन्य कोई दस्तावेज दो सप्ताह तक
निष्पादित नहीं करेंगे एवं ना ही कोई अधिवक्ता इन दस्तावेजों पर स्वयं के
हस्ताक्षर करेंगे। बैठक में संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष झलक देव महतो,
महासचिव सीताराम, कोषाध्यक्ष हरकनाथ महतो, द्वारिका महतो, ज्योति कुमारी,
मदन शर्मा, सतीश पाठक, प्रकाश रंजन एवं अन्य उपस्थित रहे।
=====================
यूनिवर्सिटी कोचिंग ऑफ कॉमर्स के छात्रों ने लहराया परचम
रामगढ़। जैक इंटरमीडिएट कॉमर्स का परिणाम शुक्रवार को जारी
किया गया। परीक्षा में बिजुलिया तालाब रोड स्थित यूनिवर्सिटी कोचिंग सेंटर ऑफ
कॉमर्स के छात्र-छात्राओं ने परचम लहराते हुए संस्थान का नाम रोशन किया है। यूनिवर्सिटी
कोचिंग रामगढ़ जिला के प्लस टू विद्यालयों एवं महाविद्यालय को कॉमर्स के क्षेत्र
में विगत पांच वर्षों से देने का काम कर रही हैं। कोचिंग के छात्रों ने वाणिज्य
संकाय में शत प्रतिशत परिणाम हासिल किया। जिसमें शिवानी कुमारी (392),आरशी परवीन (382), अभिषेक कुमार (365),मोनी कुमारी (363),शनि कुमार (346),उषा कुमारी(340)
सहित पूनम कुमारी, तुषार शर्मा,श्रुति तांबा, कुमारी निर्मला, पुनम कुमारी, फरीदा परवीन, सविता कुमारी, पुष्पा कुमारी, राजू कुमार ,प्रेम कुमार
पुष्पा कुमारी ,दिपक मुण्डा आदि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कोचिंग संचालिका
प्रो शोभा राय ने बताया कि छात्रा शिवानी कुमारी कोचिंग टॉपर के
साथ साथ अपने कॉलेज रामगढ़ इंटर महिला महाविद्यालय की भी टॉपर रही। छात्रों के
बेहतर प्रदर्शन पर प्रो शोभा राय, लक्षमण
सर, ,गौतम कुमार महतो
आदि शिक्षको ने उज्जवल भविष्य की कामना की है।
=======================
वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ,एक वृक्ष सौ
पुत्र समान : उमाशंकर महतो
चितरपुर। सिकनी पंचायत के युवा समाजसेवी सह मुखिया
प्रत्याशी उमा शंकर महतो के नेतृत्व में सिकनी गांव के पुराना तालाब में शनिवार को
वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार के 51 फलदार एंव छायादार
पौधों का रोपण पुराना आहार (तलाब) के मेड़ पर किया गया । वृक्षारोपण के
दौरान उमाशंकर ने कहा कि आज के बदले हुए वातावरण में सभी को वृक्ष लगाना चाहिए।जहां
इससे पर्यावरण शुद्ध होता है वहीं हमे इन पौधौं से लकड़ी ,फल एंव जानवरों
के लिए चारा भी मिलता है।वृक्षारोपण में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया। कार्यक्रम
में विक्की कुमार, छोटे लाल महतो, प्रेम कुमार, अजय कुमार (अज्जू
भाई) भीम कुमार, अमरनाथ(कामू)विवेक
कुमार, पंकज कुमार, कुलदीप कुमार, प्रकाश कुमार आदि
लोग उपस्थित थे।
=======================
रिझुनाथ चौधरी इंटर महाविद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक हुई
सम्पन्न नए सत्र के नामांकन एवं शिक्षा शुल्क पर हुई चर्चा
चितरपुर। सिरु स्थित रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल इंटर
महाविद्यालय में महाविद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक में रामगढ़ जिला
परिषद अध्यक्ष सह प्रबंधन समिति के सचिव ब्रहमदेव महतो ,अध्यक्ष गंगाधर महतो, कोषाध्यक्ष
राजकिशोर महतो, महाविद्यालय के
प्राचार्य लोचनराम महतो, जनता उच्च
विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजनंदन महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे। बैठक में नए
सत्र ग्यारवीं में नामांकन एवं शिक्षा शुल्क संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा झारखण्ड अधिविद परिषद
रांची द्वारा जारी किए गए इंटरमीडिएट के तीनों संकाय में रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल
इण्टर महाविद्यालय सिरु का शानदार
प्रदर्शन रहा कॉलेज द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार आर्ट्स में 99.09 प्रतिशत, साइंस में 71.11 प्रतिशत तथा कॉमर्स में 100 प्रतिशत रिजल्ट रहा,आर्ट्स में कुल 111स्टूडेंट्स
परीक्षा में शामिल हुए जिसमें 28 प्रथम श्रेणी,80 द्वितीय श्रेणी, और 02 तृतीय श्रेणी से
उतीर्ण हुए साइंस में कुल 45 बच्चे परीक्षा
में शामिल हुए जिसमे 11 प्रथम श्रेणी,20 द्वितीय श्रेणी,1 तृतीय श्रेणी से
उतीर्ण हुआ जबकि कॉमर्स में कुल 4 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए औऱ चारो प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए। आर्ट्स टॉपर - राजू
महतो(357),होनिलाल कुमार(344),सीताराम
प्रजापति(340),सुनीता कुमारी(321) ।साइंस
टॉपर-पूजा कुमारी(401),तौसीफ अंसारी(358),आसुतोष कुमार(356),सोनाली कुमारी(347) ।कॉमर्स टॉपर
-राहुल कनवर(332),किरण कुमारी(325),बसंत कुमार(314),सुषमा कुमारी(300) ।सभी सफल छात्र
- छात्राओं को गिरिडीह सांसद माननीय चन्द्र प्रकाश चौधरी,अध्यक्ष गंगाधर
महतो,सचिव ब्रह्मदेव
महतो, कोशाध्यक्ष
राजकिशोर महतो,प्राचार्य लोचन
राम महतो सहित अन्य ने बधाई दी औऱ उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
=======================
बढ़ते हुए संक्रमण को रोकने एंव प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने के
लिए दवा का वितरण
चितरपुर। दुलमी प्रखंड के कुल्ही चौक में रामगढ़ विधायक ममता
देवी के सौजन्य से लोगो के बीच कांग्रेस नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने लोगो के
बीच रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने की दवा आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण किया। दवा
वितरण के दौरान सुधीर मंगलेश ने बताया कि होम्योपैथीक दवा शरीर के इम्यूनिटी पावर
बढाने में काफी सहायक सिद्ध होगा। यह दवा भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा
प्रमाणित है। कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए होम्योपैथिक दवा का इस्तेमाल
अवश्य करें। मौके पर हेमंत महतो, रितेश महतो ,मुकेश महतो, रुकेश महतो, अजय भोक्ता, निरज सिंह ,हरी कुमार, शाहेबराम महतो ,प्यारी मुंडा आदि लोग उपस्थित थे।
=======================
गोला कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का रहा इंटर परीक्षा में
शानदार प्रदर्शन
गोला। जिला के गोला प्रखण्ड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय
बालिका विद्यालय मुरपा की बच्चियां इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा में शत प्रतिशत अंक
लाकर शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल की छात्रा सुमन कुमारी बेदिया ने 369 अंक प्राप्त
कर स्कूल टॉप बने। वही रूपा कुमारी 362 अंक लाकर दूसरे स्थान पर व तृतीय स्थान पर अभीरीति
कुमारी (349) एवं चौथे स्थान पर जमजम कौसर
ने (345) अपनी जगह बनाई। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मुरपा, गोला की फिजिकल
टीचर पुष्पा कुमारी ने बताया इस बार हमारे विद्यालय से 38 बच्चियां इंटरमीडिएट की
परीक्षा दी थी, जिसमें से 35
बच्चियां प्रथम श्रेणी व 3 बच्चियां द्वितीय
श्रेणी से उत्तीर्ण हुई है। उन्होंने बताया की पिछले साल की अपेक्षा इस बार
इंटरमीडिएट की परीक्षा काफी ही गौरवान्वित रहा है। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका
विद्यालय के सभी शिक्षिकाओं के कड़ी मेहनत का परिणाम है।और इस तरह गोला कस्तूरबा
कि बच्चियां पढ़ाई में अव्वल हो रही है।
No comments:
Post a Comment