मुख्य खबरें
रामगढ़ ख़बर
- मेडिकल पर सर्दी ,खांसी, बुखार का दवा लेने जाए तो अपना विवरण जरूर दें : उपायुक्त
- आरजीयू के द्वारा राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन
- ज्ञान महिला समिति के पहल पर मृतक के दशकर्म में किया गया सहयोग
- विधायक ममता देवी ने हिल हॉस्पिटल का किया उद्घाटन
दुलमी ख़बर
- जिप अध्यक्ष ने किया ट्रांसफॉर्मर का उदघाटन,बहुत दिन से अंधेरे में रह रहे लोगों को मिली बिजली की रोशनी
- समाजसेवी ने शोकाकुल परिवार को श्राद्धकर्म के लिए खाद्य सामग्री देकर की मदद
बरकाकाना ख़बर
- करणी सेना ने किया मेघावी छात्रों को किया सम्मानित, की उज्ज्वल भविष्य की कामना
गोला ख़बर
- सीएम के पैतृक आवास स्थित कुआं में समाजसेवी ने डाला ब्लिचींग का घोल
- अत्यधिक शराब सेवन से युवक की मौत
खबरें विस्तार से
मेडिकल पर सर्दी ,खांसी, बुखार का दवा
लेने जाए तो अपना विवरण जरूर दें : उपायुक्त
रामगढ़। जिले में कोरोना लक्षण (सर्दी, खाँसी, बुखार, सांस मे तकलीफ)
के लिए दवा खरीदने वाले व्यक्तियों की पहचान हो ताकि समय पर उनकी सही जॉच व कोरोना
वायरस संक्रमण से रोकथाम हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा सके। उक्त के आलोक में
उपायुक्त द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत प्रदत्त शक्तियों के आलोक में
निम्न आदेश दिया गया है।
रामगढ़ जिले के सभी मेडिकल स्टोर/दवा दुकान/फार्मासिस्ट
द्वारा उनके यहाँ कोई भी व्यक्ति कोरोना लक्षण(बुखार, सर्दी-खाँसी, सांस मे तकलीफ
आदि) से संबंधित दवा खरीदने के लिए आयें, तो उनकी
व्यक्तिगत जानकारी/सूचना लेने के बाद ही उन्हें दवा उपलब्ध कराया जाय। दुकानदार
ग्राहक का नाम, पिता/पति, मोबाईल, पता, दवा खरीदने की
तिथि, क्या गत 15 दिनों में राज्य की तिथि के बाहर से वापस लौटे
हैं की जानकारी फॉरमैट उपलब्ध कराएंगे। इसके लिए नोडल पदाधिकारी पुतली विलुंग, ड्रग्स
इन्सपेक्टर, रामगढ़ (मो 9431587832/7564903413) रहेंगीं। उक्त निदेशों का अनुपालन नहीं किये जाने की
स्थिति में एक वर्ष की सजा या जुर्माना या दोनों दिया जा सकता है अथवा निदेशों के
पालन नहीं किये जाने की स्थिति में प्रभावितों के जान-माल की क्षति होती है , तो दोषी सिद्ध
होने पर कारावास की अवधि दो वर्ष के लिए किये जाने का प्रावधान के तहत दण्डित किया
जा सकता है।
========================
आरजीयू के द्वारा राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन
आपका डेटा बेहतर सिक्योर हो इस पर विचार करना अत्यंत आवश्यक
: बीएन साह
रामगढ़ । राधा गोविन्द विश्वविद्यालय, रामगढ़ के कंप्यूटर
अनुप्रयोग विभाग द्वारा रविवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया
जिसका विषय मशीन लर्निंग एंड इनफॉरमेशन सिक्योरिटी रहा। उद्धाटन अभिभाषण में कुलाधिपति
बीएन साह ने सभी का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए वेबिनार को वर्तमान समय में मील
का पत्थर बताया जिसमें मशीन लर्निंग एंड इनफार्मेशन सिक्योरिटी पर जोर डालते हुए
श्री साह ने कहा कि आज के दौर में जहाँ लोग अपनी शारीरिक उपस्थिति दर्ज कराने में
असमर्थ हैं, वहाँ हम सभी
अपने-अपने घर से कहीं न कहीं मशीन से जुड़े हैं और
वर्तमान समय में हमारा और आपका डेटा बेहतर सिक्योर हो इस पर विचार किया जाना
अत्यंत आवश्यक है। मुख्य वक्ताओं के रूप में
डॉ चंद्रशेखर आज़ाद (सहायक प्राध्यापक, एन आई टी, जमशेदपुर) तथा डॉ दीनदयाल महतो(सहायक प्राध्यापक, आईटी विभाग, शास्त्रा डीम्ड
यूनिवर्सिटी, तमिलनाडु) ने अपनी
गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करायी। प्रख्यात वक्ता डॉ चंद्रशेखर आज़ाद ने बताया कि
वर्तमान दौर आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का है जिसमें इंटेलिजेंस सिस्टम मनुष्य जैसा
कार्य करे जिसके लिए मशीन लर्निंग बेहद जरूरी है। डॉ दीनदयाल महतो ने अपने
व्याख्यान में कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सिक्योरिटी बहुत जरूरी है। बहुत
सारा कार्य ऑनलाइन हो चुका है जिस कारण साइबर क्राइम भी बहुत बढ़ गया है। इसे रोकने
के लिए एक अच्छे सॉफ्टवेयर की आवश्यकता है जिसमें एक अच्छा अल्गोरिथम उपयोग में लाया
गया हो। इस वेबिनार में देशभर से 600 से अधिक
प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। स्वागत अभिभाषण विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ निर्मल कुमार
मंडल के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन विष्णु कुमार के द्वारा किया गया
एवं धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव डॉ रश्मि के द्वारा किया गया। इस मौके पर कुशल
समाजसेवी प्रियंका कुमारी,
डॉ संजय कुमार, डॉ अशोक कुमार एवं
अन्य व्याख्यातागण उपस्थित रहे।
=======================
ज्ञान महिला समिति के पहल पर मृतक के दशकर्म में किया गया सहयोग
रामगढ़। रविवार को ज्ञान महिला समिति के पहल पर रामगढ़ रोटरी
दामोदर वैली के अध्यक्ष अमित साहू के सौजन्य से वार्ड नंबर 6 के जारा बस्ती
में स्वर्गीय विनोद मुंडा की धर्मपत्नी व परिजन को दशकर्मा के लिए सहयोग दी गई। जिसकी
अध्यक्षता पवन महतो व संचालन पूनम देवी ने किया। ज्ञान महिला समिति के संस्थापक
विनोद जायसवाल ने कहा कि दशकर्मा जैसा प्रथा को खत्म करें ताकि गरीब परिवार कर्ज
से बच सकें। इस मौके पर सीमा देवी,पूनम
देवी, आरती देवी, गुड़िया देवी, चंपा देवी, पिंकी देवी, भानु देवी, सावित्री देवी,
राम तिवारी, पूजा देवी, सरस्वती देवी, लक्ष्मी देवी, चिंता देवी, रूबी देवी,
गुड़िया देवी, आरती देवी, शोभा देवी, किरण देवी, गुलाबो देवी, चमेली देवी, चंपा
देवी, सुगिया देवी, कलावती देवी, रूपा देवी, मंजू देवी मौजूद रही।
========================
विधायक ममता देवी ने हिल हॉस्पिटल का किया उद्घाटन
रामगढ़। रविवार को शहर के बिजुलिया रेलवे स्टेशन के समीप
नर्सिंग होम हिल हॉस्पिटल का उद्घाटन स्थानीय विधायक ममता देवी ने फीता काटकर एवं
नारियल फोड़कर किया। इस मौके पर विधायक ममता देवी ने बताया की यहां के
स्थानीय गरीबों का इलाज किफायती दरों पर की जाएगी एवं हॉस्पिटल में सारी
सुविधाएं उपलब्ध है और 24 घंटे हॉस्पिटल में सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इस मौके पर
हॉस्पिटल के प्रबंधक अक्षय कुमार ,डॉ मिथिलेश कुमार चौधरी, डॉ रमेश कुमार, डॉ विद्या
कुमारी, डॉ इम्तियाज आलम, मनंजय कुमार, मंगलेश लाल, बिहारी महतो, लेखराज महतो,
जिलानी खान, कृष्णा ठाकुर, अमित कुमार राम, कुमार महतो, मिथिलेश कुमार सिंह,
प्रमोद चौधरी सहित हॉस्पिटल के कर्मी मौजूद रहे।
======================
जिप अध्यक्ष ने किया ट्रांसफॉर्मर का उदघाटन,बहुत दिन से
अंधेरे में रह रहे लोगों को मिली बिजली की रोशनी
दुलमी। दुलमी प्रखण्ड के ग्राम हरहद कंडेर में रविवार को
रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष ब्रहमदेव महतो ने 100 केवीए के ट्रांसफॉर्मर का विधिवत नारियल फोड़कर एवं फीता
काटकर उदघाटन किया। इससे पूर्व स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की विगत कुछ दिनों से
ट्रांसफॉर्मर खराब था,जिसे जिप अध्यक्ष
के पहल पर ग्रामीणों को उपलब्ध कराया गया। ट्रांसफॉर्मर के उद्घाटन के मौके पर मुख्य रूप
से संजय सिंह ,अमित सिंह, अभय सिंह
विवेकानंद सिंह ,विनेश सिंह यमुना
सिंह राजेन्द्र महतो, सिकन्दर प्रजापति
,नितरंजन सिंह , चिंटू कुमार, हीरालाल मुंडा,कलेश्वर महतो
सहित अन्य लोग मौजूद थे।
========================
शोकाकुल परिवार को श्राद्धकर्म के लिए खाद्य सामग्री देकर
की मदद
दुलमी। दुलमी प्रखंड के कुल्ही पंचायत के कारो निवासी
महेंद्र भोक्ता एंव मोनिका देवी के आकस्मिक निधन पर स्थानीय विधायक ममता देवी के
निर्देश पर कांग्रेस नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने दोनो शोकाकुल परिवार के
परिजनों से मिलकर शोक जताया साथ ही श्राद्धकर्म के लिए खाद्य सामग्री देकर सहयोग
किया। समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने कहा कि गरीबों की सेवा ही सच्ची सेवा है। गरीब एंव
मजबूर लोगों की सेवा करना ही सच्चा धर्म है। जरूरतमंद लोगो की सेवा करनें से मन को
सुकून मिलती है। मौके पर मुकेश महतो, रुकेश महतो, अजय भोक्ता, भोला महतो सहित मृतक के परिवार जन मौजूद थे।
========================
करणी सेना ने किया मेघावी छात्रों को किया सम्मानित, की उज्ज्वल
भविष्य की कामना
बरकाकाना। नगर परिषद रामगढ के नयानगर घुटुवा में करणी सेना
के द्वारा मेघावी छात्रों को सम्मानित कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम की
अध्यक्षता सुनील वर्मा एवं संचालन आशीष मजूमदार ने किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम करणी
सेना के रामगढ़ जिला अध्यक्ष अजीत सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों का नागरिक अभिनंदन
किया गया। कार्यक्रम में मैट्रिक एवं बारहवीं कक्षा में बेहतर परिणाम लाने वाले
छात्रों को प्रतीक चिन्ह व उपहार देकर सभी छात्रों को सम्मानित किया गया। मौके पर
उपस्थित जिला अध्यक्ष अजीत सिंह ने बधाई के साथ छात्रों को बताया की मेहनत और
अच्छी लगन से किसी भी कार्य को करने से परिणाम अच्छा ही होता है। साथ ही उन्होंने
छात्रों को देश की धरोहर कहते हुए आगे भी बेहतर प्रदर्शन करने की सलाह दी। कार्यक्रम
के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने छात्रों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर
प्रदेश संगठन मंत्री नीकु सिंह, पवन सिंह, महेंद्र सागर, रामदेव सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
========================
सीएम के पैतृक आवास स्थित कुआं में समाजसेवी ने डाला ब्लिचींग का घोल
गोला। प्रखंड क्षेत्र के उलादाका गांव निवासी सह समाजसेवी पांडव कुमार महतो के नेतृत्व में रविवार को सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेमरा स्थित पैतृक आवास के कुआं में डाला ब्लिचींग का घोल। साथ ही नेमरा, रौ रौ, नरसिंहडीह, हेठबरगा आदि गांवों के दर्जनों कुओं में ब्लिचींग घोल डाला गया। इस दौरान उन्होने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों का पेयजल का साधन कुआं ही है। लोग कुएं के जल को ही उपयोग में लाते हैं और बरसात के दिनो में ये प्रदूषित हो जाता है। जिसको पीने से डायरिया, हैजा, दस्त समेत कई तरह की भयंकर बिमारियां होने की संभावना रहती है। इन्ही को देखते हुए समाजसेवी के पहल पर पहली बरसात में ही ब्लिचींग का छिड़काव किया जा रहा है। ताकि पेयजल को लेकर किसी को परेशानी ना उठानी पड़े। मौके पर मुख्यमंत्री की बहन रेखा सोरेन, पंकज महतो, लखिन्द्र मुंडा, राजकिशोर महतो कुणामि सोरेन, पंकज सोरेन, प्राणनाथ थानदार, जीतू थानदार, अनिल थानदार, बीरेंद्र टुड्डु, रुपेश महतो, रमेश हांसदा, अशोक हजाम आदि मौजूद थे।
========================
अत्यधिक शराब सेवन से युवक की मौतगोला।गोला थाना क्षेत्र के चोकाद गांव में अत्यधिक शराब का सेवन करने से एक युवक कि मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार मनेश्वर महतो का 18 वर्षीय पुत्र विजय महतो काफी अत्यधिक शराब के नशे में धुत रहता था। बीती रात को भी उसने काफी अधिक शराब पी रखी थी। रात में खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने गया। जब वह सुबह को नही निकला तो परिजनों ने आवाज लगाई। लेकिन कमरे से कोई जवाब नही मिला। इसके बाद घर का भेंटीलेटर तोड़ कर वहां प्रवेश किया तो वह अपनी बिस्तर पर ही बेसुध पड़ा हुआ था। बाहर निकाल कर देखा तो उसकी सांसे नही चल रही थी। शराब के अत्यधिक सेवन करने के कारण उसकी मौत सोने के क्रम में ही हो गई। युवक की शादी पिछले 25 जुन को हुई थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में कर अन्त्यपरीक्षण हेतू सदर अस्पताल रामगढ भेज दिया । घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Posted By
Chaman Kumar
No comments:
Post a Comment