आज के मुख्य ख़बरें
रामगढ़ ख़बर
- आरोग्य सेतु एप करें उपयोग एवं अपने आसपास के लोगों को उपयोग करने में करें मदद : जिला प्रशासन
- रोजगार दोबारा चालू करने के लिए पीएम स्वनिधि योजना के तहत मिलेंगे 10 हजार रु लोन
- आदिवासी जन परिषद का हुआ विस्तार
- जिला के 15वें उप विकास आयुक्त के रूप में नागेंद्र कुमार सिन्हा ने किया पदभार ग्रहण
- मृतक के श्राद्धकर्म के लिए दिया गया सहयोग
बरकाकाना ख़बर
- डीएवी बरकाकाना ने किया एनसीसी कैडेटों का ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित
गोला ख़बर
- जूता व कपड़े के दूकान अगले आदेश तक बंद
- गिरफ्तार अभियुक्तों को भेजा गया जेल
खबरें विस्तार से
आरोग्य सेतु एप करें उपयोग एवं अपने आसपास के लोगों को
उपयोग करने में करें मदद : जिला प्रशासन
रामगढ़। सूचना विभाग रामगढ़ द्वारा सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति
जारी करते हुए बताया गया कि जिले के सभी लोगों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप
डाउनलोड करना चाहिए ताकि कोविड-19 को रोक एवं इस से बच सकते हैं। इस ऐप के संबंध में एक खास
बात यह है कि जितने ज्यादा लोग इस ऐप को डाउनलोड करेंगे उतना ज्यादा ही यह एप
कारगर साबित होगा।
क्या है आरोग्य सेतु मोबाइल एप
आरोग्य सेतु एप कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के
उद्देश्य से बनाया गया है। आरोग्य सेतु एप लोगों को बताएगा कि आप किसी कोरोना
संक्रमित शख्स के संपर्क में आए हैं या नहीं। इसके अलावा इस एप से आप यह भी पता
लगा सकते हैं कि आपको कोरोना संक्रमण का कितना खतरा है।
ऐसे करता है काम
आरोग्य सेतु एप हिंदी, अंग्रेजी और मराठी समेत 11 भाषाओं में उपलब्ध है। इस एप में कोरोना वायरस
के रोकथाम के भी तरीके बताए गए हैं। इसके अलावा यह एप आपकी लोकेशन और ट्रैवल
हिस्ट्री के आधार पर बताएगा कि आपको कोरोना संक्रमण का खतरा है या नहीं।
==========================
रोजगार दोबारा चालू करने के लिए पीएम स्वनिधि योजना के तहत
मिलेंगे 10 हजार रु लोन
लाभुक ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
रामगढ़। प्रज्ञा केंद्र संचालन दिपक तिवारी ने बताया की इस
योजना को ठप्प पड़ चुके रोजगारों को दोबारा चालू करने के लिहाज से शुरू किया गया
है। योजना के अनुसार समय पर लोन चुकाने वालों को सरकार इसका फायदा भी देगी। इस स्कीम के तहत सरकार ने 5 हजार करोड़ रुपए
की मंजूरी दी है साथ ही आसान शर्तों के साल लोन दिया जाएगा। पीएम स्वनिधि योजना के
तहत स्ट्रीट वेंडर जो फल सब्जी या सड़क या फुटपात पे छोटे दुकान लगा कर अपना गुजर
बसर करते है वे 10 हजार का लोन का
लाभ उठा सकते है। उन्हें एक साल के भीतर किस्तो में इस लोन को वापस करना होगा। इस
लोन को समय पर चुकाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को ब्याज में छूट मिलेगी। समय पर
चुकाने वाले लोगों को 7 फीसदी सालाना की
ब्याज सब्सिडी भी मिलेगी। स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के अंतर्गत विभिन्न
क्षेत्रों में वेंडर,होकर,ठेले वाले,फेरी वाले फुटपात
दुकान को आत्मनिर्भर बनने में लाभ मिलेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि योजना का
आवेदन किसी भी प्रज्ञा केंद्रों में करवाया जा सकता हैं। रामगढ़ प्रखंड में अभी
सिर्फ अनुमण्डल प्रज्ञा केंद्र के द्वारा ही आवेदन ऑनलाइन किया जा रहा है,आवेदन
करने के लिए लाभुक के पास आधार कार्ड (जिसमें मोबाईल नंबर लिंक हो) एवं बैंक
एकाउंट की आवश्यकता पड़ती हैं।
==========================
आदिवासी जन परिषद का हुआ विस्तार
रामगढ़। सोमवार को आदिवासी जन परिषद की बैठक अरगड्डा में की
गई जिसकी अध्यक्षता युवा केंद्रीय अध्यक्ष सोमदेव करमाली एवं संचालन किशोर करमाली
ने किया। बैठक में कमेटी का विस्तार किया गया। जिसमें मूल रूप से पदभार केंद्रीय
उपाध्यक्ष अजय सागर, केंद्रीय महासचिव
किशोर करमाली, केंद्रीय सचिव
मनोज करमाली, रामगढ़ युवा
मोर्चा जिला अध्यक्ष अशोक कुमार बेदिया, रामगढ़ संगठन प्रभारी नागेंद्र करमाली को बनाया गया। बैठक
में सोमदेव करमाली ने बताया कि आदिवासी मूल निवासी सामाजिक आर्थिक सांस्कृतिक एवं
राजनीतिक संगठन को मजबूत बनाएंगे। आदिवासी जिला परिषद के केंद्रीय महासचिव सरकार
माली ने कहा कि अगर सरना स्थल से अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि में जो मिट्टी ले
जाने का कार्य किया जा रहा है वे संगठन से बिना पूछे मट्टी ना ले जाए। युवा
केंद्रीय अध्यक्ष सोमदेव करमाली ने कहा कि आज के समय गुणवत्ता शिक्षा तथा अपने
धरोहर को बनाए रखना बहुत ही आवश्यक है हमारी संस्कृति हमारी पहचान है। इस मौके पर बिरजू
नायक, सुरेंद्र करमाली, अनिल करमाली, आनंद , सुरेंद्र रजक, सुरेश राम, सूरज आदि
शामिल हुए।
==========================
जिला के 15वें उप विकास आयुक्त के रूप में नागेंद्र कुमार
सिन्हा ने किया पदभार ग्रहण
रामगढ़। सोमवार को जिला समाहरणालय के ब्लॉक बी में रामगढ़
जिला के 15वें उप विकास आयुक्त के रूप में नागेंद्र कुमार सिन्हा ने संजय सिन्हा
से विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। इस दौरान संजय सिन्हा ने उप विकास आयुक्त का
कार्यालय में कार्यरत पदाधिकारियों एवं कर्मियों से संक्षिप्त परिचय कराया। पदभार
ग्रहण के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने नागेंद्र कुमार सिन्हा एवं संजय
सिन्हा को फूलों का गुलदस्ता देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।
==========================
मृतक के श्राद्धकर्म के लिए दिया गया सहयोग
रामगढ़। दुलमी प्रखंड के दातू निवासी दान्दु मुंडा के पिताके
आस्मिक निधन पर स्थानीय विधायक ममता देवी के निर्देश पर कांग्रेस के युवा नेता सह
समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने सोमवार को शोकाकुल परिजनों से मिले व श्राद्ध कर्म के
लिए खाद्य सामग्री सहयोग किया। समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने कहा कि गरीबों की सेवा ही
सच्ची सेवा। मौके पर पप्पू महतो, करमू महतो, उतम कुमार, बंटी कुमार आदि लोग मौजूद
रहे।
==========================
डीएवी बरकाकाना ने किया एनसीसी कैडेटों का ऑनलाइन पेंटिंग
प्रतियोगिता आयोजित
एनसीसी कैडट्स देश के लिए राष्ट्र भावना से समर्पित है : डॉ
उर्मिला सिंह
बरकाकाना। डीएवी स्कूल बरकाकाना के एनसीसी के कैडेटों ने
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देश वीर के सपूतों को नमन किया।एनसीसी के छात्र और
छात्राओं के लिए ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें डीएवी बरकाकाना
के एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।पेंटिंग प्रतियोगिता में एक से एक
पेंटिंग कैडेटों ने बनाया।पेंटिंग प्रतियोगिता में निर्णायक भूमिका में संजय कुमार
एवम शांतनु दास गुप्ता के निर्णय अनुसार प्रथम स्थान पर अभिनव कुमार मिश्रा
द्वितीय अमृता रॉय तृतीय स्थान पर विष्णु राज विजेता बने।कार्यक्रम में मौजूद
हजारीबाग क्षेत्र डीएवी की रीजनल ऑफिसर सह प्राचार्य डॉ उर्मिला सिंह ने कहा कि
एनसीसी इस लॉकडाउन के समय भी देश वीर जवानों के लिए के लिए समर्पित है इस पेंटिंग
प्रतियोगिता में एनसीसी कैडेटों ने वीर जवानों की एक से एक पेंटिंग की कलाकृति
बनाई जो देश के वीर सपूतों के नाम समर्पित है। एनसीसी ऑफिसर संतोष कुमार गुप्ता ने
बताया कि आज पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई है और 28 जुलाई को हिंदी कविता
प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
==========================
जूता व कपड़े के दूकान अगले आदेश तक बंद
गोला। जिले में
कोविड 19 कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रसाशनिक अधिकारियों ने गोला
में जूते व कपड़े की दूकान को अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। इस
संबंध में सोमवार को प्रशासनिक सूचना दूकानदारों को लाउडस्पीकर से दिया गया।
अधिकारियों ने गोला रजरप्पा चौक से लेकर डीवीसी चौक तक एनाउंसमेंट कर दिया
है। यह यह आदेश कोरोना वाईरस से बचाव के लिये लिया गया है। थाना प्रभारी धनंजय
प्रसाद ने बताया कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ते जा रहा है।
जिस कारण सरकार ने भीड़-भाड़ वाले दूकानों व प्रतिष्ठानों को बंद करने का निर्णय
लिया गया है।
==========================
गिरफ्तार अभियुक्तों को भेजा गया जेल
गोला। बरलंगा थाना सोकला गांव निवासी निरंजन महतो, संदीप कुमार महतो, मनोज महतो, प्रतिमा देवी
उर्फ पृमिला देवी, शिशुपाल महतो उर्फ शिसो महतो, कोलानाथ महतो, जितेन्द्र महतो
को बरलंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
बताते चलें की भूमि विवाद को लेकर रविवार की सुबह दो पक्षों में जमकर मार पीट हुई
थी। जिसमे एक व्यक्ति देवानंद पटेल की मौत इलाज के क्रम में हो गई थी।
Chaman Kumar
No comments:
Post a Comment