#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (28 जुलाई 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Tuesday, July 28, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (28 जुलाई 2020)


आज के मुख्य खबरें

रामगढ़ ख़बर
  • भाजपा रामगढ़ का नवनिर्मित जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन
  • भाकपा माले के संस्थापक चारू मजूमदार की मनाई गई शहादत दिवस
  • मेघदूत एप्प के माध्यम से किसानों को दी जा रही मौसम पूर्वानुमान एवं खेती संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां
  • कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों का किया जा रहा है स्क्रीनिंग का कार्य
  • वार्ड 6 की समस्याओं से अवगत हुए धनंजय कुमार पुटूस
  • कोरोना से ठीक होने पर नागरिकों ने पूरे परिवार को पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

दुलमी ख़बर
  • सरकारी पैसा का ठेकेदार व विभाग के मिली भगत से बदरबाट किया जा रहा है : सुधीर मंगलेश

गोला ख़बर
  • हत्या मामले में एक और गिरफ्तार
  • जिप अध्यक्ष ने किया पंचायत सचिवालय का उद्घाटन


बरकाकाना ख़बर
  • बरकाकाना पुलिस ने किया वाहन जाँच,लगाया 25000 का जुर्माना


खबरें विस्तार से


भाजपा रामगढ़ का नवनिर्मित जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन
कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
रामगढ़। जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में देखी गई खुशी की लहर,और क्यों ना हो क्योंकि मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झारखंड प्रदेश के 8 जिलों का नवनिर्मित जिला कार्यालय का उद्घाटन किया उसमें रामगढ़ जिला भी शामिल है। भाजपा का नवनिर्मित जिला कार्यालय रांची पटना मुख्य मार्ग फोरलेन समीर दिग्वार कुज्जू में स्थित है जो करोड़ों रुपए की लागत से बना है। उद्घाटन से पूर्व भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कार्यालय को पूरी तरह रंगीन लाइटें तथा फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया। उद्घाटन से पूर्व कार्यालय में नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता,मांडू विधायक जेपी पटेल एवं दर्जनों कार्यकर्ताओं उपस्थिति में पूजन कार्यक्रम किया गया। उसके पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा के द्वारा ऑनलाइन उद्घाटन किया गया। हज़ारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने भाजपा झारखण्ड के 8 नवनिर्मित कार्यालयों और खासकर भाजपा रामगढ़ के कार्यालय का उद्घाटन करने हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े संगठन के कार्यकर्ता इतने संकल्पित हैं कि वे हर परिस्थिति में कार्यरत रहते हैं। इन आधुनिक कार्यालयों के आने से हमारी कार्यक्षमता दस गुना हो जाएगी। अंत्योदय का लक्ष्य और भारत को विश्व गुरु बनाने के संकल्प में हम दस गुना ऊर्जा से जुट जायेंगे।  आधुनिक सुविधाओं से लैस, हरियाली से घिरा हुआ यह कार्यालय की नींव हमारे कार्यकर्ता हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व में गृह मंत्री अमित शाह ने अपने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यकाल के समय इस कार्यालय की नींव रखी गयी थी और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने इससे मूर्त रूप दिया है।इस मौके पर जिला कार्यालय में जिले के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
==============================
भाकपा माले के संस्थापक चारू मजूमदार की मनाई गई शहादत दिवस
रामगढ़। मंगलवार को भाकपा माले के संस्थापक महासचिव चारू मजूमदार की शहादत दिवस एवं पार्टी का 46वीं वर्षगांठ के अवसर पर भाकपा माले के रामगढ़ प्रखंड सचिव सरयू बेरिया की अध्यक्षता में फैसला के महुआटांड़ में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चारू मजूमदार एवं पार्टी और कम्युनिस्ट आंदोलन के सभी दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी को अपने आखिरी संदेश में चारू मजूमदार ने अपने कार्यकर्ताओं से पार्टी को जीवित रखने और जनता के हित को ही पार्टी का हित मानते हुए जनता की सेवा करने का आवाहन किया था। सभी ने कहा कि लव डाउन का फायदा उठाते हुए मोदी सरकार ने भारत की जनता संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ एक तरह से युद्ध छेड़ दिया है। कारपोरेट को सभी संसाधनों को हड़पने की खुली छूट दे दी गई है तथा एक के बाद एक लगातार हमारे अधिकार छीने जा रहे हैं और इस तरह हर मुमकिन तरीके से हमारे देश को कमजोर किया जा रहा है। मौके पर भाकपा माले जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया, एक्टू के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बेदिया, राजू विश्वकर्मा, करमचंद उरांव, लालदेव करमाली, लालकुमार बेदिया, रसीद अंसारी, आलोक ठाकुर, फूलचंद करमाली, देवनारायण बेदिया, छोटेलाल बेदिया, भुजा बेदिया एवं चंद्रिका राम शामिल हुए।
==============================
मेघदूत एप्प के माध्यम से किसानों को दी जा रही मौसम पूर्वानुमान एवं खेती संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां
रामगढ़। किसानों को खेती से जुडी समस्याओं के निदान तथा मौसम पूर्वानुमान की जानकारी मेघदूत मोबाइल एप्लीकेशन के से उनके मोबाइल पर ही मिल रही है। इसके साथ ही कृधि विज्ञान केन्द्र के द्वारा ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के तहत किसानों को इस तरह की जानकारी हफ्ते में दो बार विभिन्न माध्यमो से निरंतर दी जा रही है जिससे किसान काफी लाभान्वित हो रहें है। अब इस प्रक्रिया को और भी सरलता के साथ तथा किसानों को डिजिटल इंडिया की ओर अग्रसर करने के उद्देश्य से मेघदूत मोबाइल एप्प की शुरुआत की गई है। यह एप्लीकेशन मूल रूप से हर मंगलवार और शुक्रवार को किसानों के मोबाइल पर अगले पाँच दिनों का मौसम का पूर्वानुमान और पिछले हफ्ते में मौसम की क्या स्थिति थी यह भी दिखाता है। इसके साथ ही खेती से जुडी हर तरह की जानकारियां जैसे फसलों की उन्नत प्रजातियाँ, बीज तथा खाद की अनुशंसित मात्रा, उत्पादक सस्य क्रियाएं, समेकित कृषि प्रबंधन आदि भी समाहित हैं इसके इस्तेमाल से किसान मौसम के पूर्वानुमान के आधार पर समयानुसार प्रभावशील कृषि प्रबंधन कर सकेंगे और कृषि विज्ञान के अन्तर्गत प्रयोगशाला में विकसित हो रहे नए तकनीकों और फसलों की उन्नत किस्मों की जानकारी किसानों तक आसानी से पहुँच सकेगी।
==============================
कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों का किया जा रहा है स्क्रीनिंग का कार्य
रामगढ़। उपायुक्त संदीप सिंह के निर्देश पर रामगढ़ जिला अंतर्गत वैसे क्षेत्र जहां से कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी क्रम में मंगलवार को रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बनाए गए कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्य विभाग के फ्रंटलाइन वर्सेस की टीम के द्वारा लोगों का स्क्रीनिंग का कार्य किया गया।टीम के द्वारा स्क्रीनिंग के दौरान लोगों से लोगों से हाल के दिनों में उनके अन्य राज्यों से संबंधित यात्राएं, तापमान जांच, कोरोना संबंधित लक्षणों आदि सहित कई अन्य विषयों पर जानकारी ली गई एवं जिनमें भी कोरोना संबंधित लक्षण पाए गए उनके कोरोना जांच हेतु आगे की कार्रवाई की गई।जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा स्क्रीनिंग कार्य में लगे सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स, कर्मी आदि को पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट आदि उपलब्ध कराया गया है।
==============================
वार्ड 6 की समस्याओं से अवगत हुए धनंजय कुमार पुटूस
जल्द हो नाली निर्माण,नही तो करेंगे आंदोलन
रामगढ़। छावनी परिषद वार्ड 6 स्थित रानीबाग में विगत कई वर्षों से नाली की समस्या से यहां के नागरिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इसके लिए यहां के ग्रामीणों ने जिला के उपायुक्त व छावनी परिषद को भी आवेदन दिया, लेकिन कोई ठोस परिणाम नज़र नही आया। अंततः यहां के ग्रामीणों ने प्रदेश भाजपा नेता सह रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस को सारी समस्या से अवगत कराया। जिसको लेकर मंगलवार को श्री पुटूस ने समस्या वाले स्थान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात धनंजय कुमार पुटूस ने कहा की वार्ड 6  रानीबाग के नागरिकों की मांग बिलकुल जायज है,नाली की समस्या बहुत भयावह हो गयी है इसका समाधान अति आवश्यक है। पूर्व में भी कई बार छावनी परिषद व जिला परिषद को इस समस्या से अवगत कराया गया था लेकिन सकारात्म रुख देखने को नही मिला और स्थिति पूर्व की ही तरह बनी हुई है। अगर जल्द नाली की इस समस्या का समाधान नही किया गया तो कई प्रकार की बीमारी फैल जाएगी। संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर जल्द ही नाली निर्माण करवाने के लिए प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा अगर जल्द नाली निर्माण नही कराया जाता है तो लॉक डाउन के बाद ग्रामीणों के साथ आंदोलन किया जायेगा।
==============================
कोरोना से ठीक होने पर नागरिकों ने पूरे परिवार को पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
रामगढ़। मंगलवार को वार्ड नंबर 6 की मुखिया पुरनी देवी सहित विकास नगर के प्रबुद्ध लोगों ने करोना से संक्रमित हुए एक व्यक्ति के ठीक होकर घर वापसी पर पूरे परिवार पर पुष्प  वर्षा कर स्वागत किया। मुखिया ने बताया कि इस परिवार ने काफ़ी संयम और समझदारी के साथ करोना पर विजय पाया है। और वहीं परिवार के लोगों ने प्रशासन और मेडिकल स्टाफ का बहुत आभार जताया। जिन्होंने इतनी बड़ी महामारी में भी उन जैसे हज़ारों लोगों का सहयोग किया। साथ हीं जनता से ये अपील भी कि है की करोना संक्रमित व्यक्ति या उनके परिवारजनों से लोगों को सहयोग करना चाहिए क्योंकि अक्सर से देखने को मिलता है कि संक्रमित व्यक्ति या परिवार के लोगों को अज्ञानता से कुछ लोग फल,दूध,सब्ज़ी इत्यादि जैसी जरूरी वस्तुएं पहुंचाने में आनाकानी करते हैं जिससे पीड़ित परिवारजनों को काफ़ी तकलीफ़ होती है।  बीमारी से ज्यादा उन परिवारों को समाज की इस अज्ञानता और असहयोग से जूझना पड़ता है। करोना छूने से फैलता है दूरी बनाकर जरूरी वस्तुएं दी जा सकती है जिससे प्रशासन को भी मदद मिलेगी। इस स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुखिया पति रमेश महतो,दीपक मिश्रा,सत्यजीत चौधरी,दिलीप गुप्ता,मोहन,मंजू देवी,रेखा देवी इत्यादि अनेक लोग मौजूद थें।
==============================
सरकारी पैसा का ठेकेदार व विभाग के मिली भगत से बदरबाट किया जा रहा है:सुधीर मंगलेश
दुलमी । दुलमी प्रखंड के गोडातू मे घर घर पानी सप्लाई के लिए पूर्व में पाईपलाइन बिछाया हुआ है,इसके बावजूद फिर से पानी सप्लाई के लिए पाईप बिछाया जा रहा है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक ममता देवी से किया था।शिकायत मिलने के बाद विधायक  के निर्देश पर गोडातू पहुचे कांग्रेस नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने कहा कि सरकारी पैसा का ठेकेदार व विभाग के मिली भगत से बंदरबाट किया जा रहा है।आगे उन्होंने कहा कि गोडातू गांव में पहले से पानी टंकी एंव पाइप लाइन का निर्माण हुआ है,साथ ही तीन साल पानी भी सप्लाई हुआ है।इस तरह का धोखाधड़ी वाला काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।पूरे मामले की जानकारी से विधायक जी को अवगत करायेंगे। मौके पर मुखलाल महतो, रामघृत महतो, युगलकिशोर महतो ,पप्पू महतो, रुकेश महतो, बंटी कुमार, करमू कुमार, उतम कुमार आदि उपस्थित थे।
=============================
हत्या मामले में एक और गिरफ्तार
गोला। बरलंगा थाना क्षेत्र के सोकला गाँव में रविवार को जमीन विवाद में हुई हत्या मामले में पुलिस ने मंगलवार को एक और आरोपी संतोष कुमार महतो डिमरा निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया गया कि दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में  देवानंद पटेल की मौत हो गई थी। इस मामले में 15 लोगो के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज किया गया है। जिसमे कारवाई करते हुए पुलिस ने पूर्व में ही सात आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। वहीँ फरार आरोपियों की गिरफ्तारी  के लिए छापामारी चल रही है।
=============================
जिप अध्यक्ष ने किया पंचायत सचिवालय का उद्घाटन
गोला। प्रखण्ड क्षेत्र के सरगडीह पंचायत में जिला परिषद् मद से नवनिर्मित पंचायत सचिवालय भवन का विधिवत उद्घाटन मंगलवार को जिला परिषद अध्यक्ष ब्रहमदेव महतो एवं विशिष्ट अतिथि प्रमुख जलेश्वर महतो,  उप प्रमुख प्रकाश प्रभाष सिंह के द्वार फीता काट कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष ने कहा कि पंचायत सचिवालय भवन बन जाने से पंचायत के लोगों को काफी सहूलियत एवं सुविधा मिलेगी। जरूरत है इसके बेहतर देखभाल की है। जिप अध्यक्ष ने उपस्थित पदाधिकारियों को पंचायत के विकास के लिए हर तरह के कार्यक्रमों का निष्पादन इसी भवन से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।मौके पर आजसू छात्र संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डब्लू महतो,कुलदीप महतो, महेश महतो, ठाकुरदास महतो, सुरेन्द्र महतो,दामोदर महतो,सत्येंद्र कुमार, अमरलाल महतो,ब्रजेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे। इधर रकुवा में भी जिप अध्यक्ष के द्वारा एक ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया गया। साथ ही निर्माणाधीन डाक बंगला भवन का निरिक्षण किया।


=============================
बरकाकाना पुलिस ने किया वाहन जाँच,लगाया 25000 का जुर्माना

बरकाकाना। पुलिस अधीक्षक रामगढ प्रभात कुमार के निर्देश पर बरकाकाना ओपी ने कराया हेलमेट व वाहन के कागजात जाँच अभियान। मौके पर उपस्थित बरकाकाना ओपी प्रभारी हरनारायण साह ने बताया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जाँच अभियान चलाया जा रहा है जिसमें हेलमेट के साथ साथ वाहन के कागजात,ड्राइविंग लाइसेंस सहित मास्क की जाँच की गई।बताते चलें कि बरकाकाना पुलिस द्वारा थाना चौक घुटुवा में इसी माह में चौथी बार वाहन के जाँच अभियान चलाकर दर्जनों गाड़ियो को पकड़ा गया जिसमें कइयों को हिदायत देकर छोड़ा गया।वाहन जाँच से कई सीसीएल कर्मी नाराज दिखे,कर्मचारियों का कहना था कि आवासीय परिसर के दो मुख्य द्वार बंद कर थाना द्वार के समीप जाँच करना कर्मचारियों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है।दूसरी तरफ कुछ मोटरसाइकिल सवार आपातकालीन कार्यो से अस्पताल जाते दिखे जिसे पुलिस कर्मियों ने मानवता का परिचय देते हुए उसे छोड़ा।मौके पर पुलिस पदाधिकारी अंजन सिंह,प्यारे हसन,जितेन्द्र टुडू,अनिल हेम्ब्रम, प्यारे हसन सहित कई पुलिस बल मौजूद रहे।


Posted By
Chaman Kumar

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us